शपथ समारोह में BIMSTEC को न्योता

बिमस्टेक में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान देश शामिल हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाएंगी.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को शाम 7 बजे होगा. 30 मई को प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री भी राष्‍ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इन सबके बीच सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ‘बे ऑफ़ बंगाल इनिशिएटिव फ़ॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकनॉमिक कोऑपरेशन (BIMSTEC)’ यानी बिमस्टेकके नेता भी शामिल होंगे.

सूत्रों की मानें तो, बिमस्टेक में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान देश शामिल हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाएंगी. शेख हसीना के शामिल न हो पाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, उनके स्थान पर बांग्लादेश सरकार के कोई बड़े मंत्री आ सकते हैं. वहीं, सबसे बड़ी खबर ये है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं दिया गया है.

भारत की ओर से किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और शंघाई सहयोग संगठन के अध्यक्ष सूरोनबे जीनबेकोब को भी न्योता भेजा गया है. इसके साथ ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्राविन्द जगन्नाथ को भी न्योता भेजा गया है. प्राविन्द जगन्नाथ इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के दूसरे सप्ताह में एससीओ समिट में शामिल होने के लिए किर्गिस्तान का दौरा करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में अपने शपथ ग्रहण में सार्क देशों के सभी राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया था.  

प्रधानमंत्री गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मेहमानों के आने की आधिकारिक पुष्‍ट‍ि अभी नहीं हुई है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह राष्‍ट्रपति भवन में होगा. केंद्रीय मंत्र‍ियों में कितने सदस्‍य होंगे, इस बारे में भी अभी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई सरकार के गठन का दावा पेश करने के लिए शनिवार रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री रात करीब आठ बजे राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे थे. इससे पहले शाम सात बजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) के नेता महामहिम से मिल थे. लोकसभा चुनाव में एनडीए बड़े बहुमत के साथ वापस लौटा है और बीजेपी ने अकेले 303 सीटें हासिल की हैं. 543 में से 542 सीटों पर चुनाव हुए थे. वेल्लोर लोकसभा सीट पर धन के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग ने मतदान निरस्त कर दिया था.

आज का राशिफल

Aries

28 मई 2019: आज आप आजीविका के क्षेत्रों में प्रगति अर्जित करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। हालांकि आपको आज कुछ दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा करनी होगी। व्यवसायिक जीवन में वृद्धि हेतु और समय देना होगा। धन निवेश में लाभ होगा। निजी संबंधों में साथी को आप कुछ ऐसी बाते कह देंगे। जिससे साथी को तनाव होगा।

Taurus

28 मई 2019: आज आप अपने अध्ययन के क्षेत्रों में अधिक तेजी से सक्रिय होगे। आपकी समझदारी में इजाफा होगा। परिणामतः आप तेजी से आगे बढ़ने में सक्रिय होगे। यदि व्यवसायी व सेवा प्रदाता हैं, तो आज आपको लाभ होना तय है। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु उधार में विवादों की स्थिति होगी। जिससे आप परेशान होगे।

Gemini

28 मई 2019: आज आपकी घर-गृहस्थी सुख-सुविधाओं से भरपूर होगी। नौकरी पेशा के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ने कि स्थिति होगी। आपको किसी उच्च पद हेतु नामित किए जाने की स्थिति होगी। किन्तु इतना सब कुछ होते हुए भी बडे़ भाई की नाराजी बनी हुई होगी। जिससे आप परेशान होगे। आप उन्हें हालांकि मनाने का प्रयास कर सकते हैं।

Cancer

28 मई 2019: आज रोजगार परक विषय में अध्ययन हेतु आप पहले से अधिक उत्साहित होगे। हालांकि आपको आज कुछ अध्ययन परक साम्रागी को प्राप्त करने में परेशानी होगी। व्यवसायिक जीवन में बढ़त की स्थिति होगी। धन निवेश व विदेश में लाभ होगा। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में आपको कुछ चिंताएं होगी। आप असंतुष्ट होगे।

Leo

28 मई 2019: आज आप कुछ कीमती वस्त्राभूषणों की खरीद में उत्साहित होगे। नौकरी पेशा के क्षेत्रों में लगातार वृद्धि अर्जित करने में लगे होगे। हालांकि कुछ कामों में और सक्षम अधिकारियों से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद होगा। सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको दवा लेनी होगी।

Virgo

28 मई 2019: आज का दिन आपको कई कामों में उत्साहित करने वाला होगा। क्योंकि आज आप अच्छे स्वास्थ्य से युक्त होगे। उत्पादन व विक्रय लक्ष्य को प्राप्त करने में पूरे दिल से लगे हुए होगे। जिससे आपको फायदा होगा। दाम्पत्य जीवन में समांजस्य बना हुआ होगा। किन्तु अदालती मामलों में चिंता होगी।

Libra

28 मई 2019: आज आप अपने धन निवेश व विदेश के कामों को पूरा करने में पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज आपके कई ऐसे प्रयास सफल होगे। जो बाहर के कामों से संबंधित हैं। आज आप अपने धन व समय के सही प्रयोग में लगे होगे। किन्तु स्वास्थ्य के मामलों में आपको चिंता होगी। निजी संबंधों में चिंताएं होगी।

Scorpio

28 मई 2019: आज आपको शैक्षिक क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। आपके पिछले प्रयासों के अच्छे परिणाम होगे। व्यवसायिक जीवन में आज धन लाभ होना तय है। आपकी सक्रियता के बढ़िया परिणाम हासिल होगे। निजी संबंधों में साथी की भावनाओं को भी महत्व देगे। किन्तु ननिहाल पक्ष की आपको चिंताएं होगी।

Sagittarius

28 मई 2019: आज आप जहाँ कामों की गति बनाये रखने में लगे होगे। वहीं कुछ कामों की समीक्षा में व्यस्त होगे। गृहस्थ जीवन में आपको सुख-शांति का अहसास होगा। आप पत्नी व बच्चों की इच्छा का ध्यान रखते हुए कुछ वस्तुओं की खरीद में व्यस्त होगे। किन्तु तकनीक ज्ञान को अर्जित करने की आपको चिंता बनी हुई होगी।

Capricorn

28 मई 2019: आज आप रोजगार के अवसरों से लाभान्वित होगे। इन अवसरों के भरपूर लाभ हेतु तत्पर होगे। घर परिवार में आप जहाँ कुछ कामों को करने के लिए तैयार होगे। वहीं परिवार के लोगों को सहयोग देने की मंशा होगी। आप किसी धर्म लाभ की यात्रा में होगे। हालांकि आपका स्वास्थ्य कुछ प्रतिकूल होगा। उपचार की जरूरत होगी।

Aquarius

28 मई 2019: आज आप कुछ लोगों से सम्पर्क बढ़ाते हुए अपने कामों को और तेजी से करने में लगे हुए होगे। धन निवेश मे लाभ की स्थिति होगी। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। हालांकि स्वास्थ्य संदर्भों में आपको कुछ सांस व रक्त पीड़ाओं की स्थिति होगी। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा। धैर्य व साहस जरूरी होगा।

Pisces

28 मई 2019: आज आप नौकरी पेशा के जीवन में तेजी से आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होगे। आप कुछ कामों को वरीयता के क्रम में करने में लगे होगे। जहाँ से आपको लाभ होगा। आज का दिन अच्छे स्वास्थ्य की सौगात आपको देने वाला होगा। जिससे आप क्षमताओं के साथ अपने कामों को करने में लगे होगे। किन्तु भूमि के मामलों में चिंता होगी

आज का पांचांग

पंचांग 28 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 01.31 तक, 

वारः मंलवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी सांय 06.58 तक है, 

योगः विष्कुम्भक दोपहर 01.45 तक, 

करणः गर,

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29,

सूर्यास्तः 07.08 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।