एजेएटी ने पंचकुला में पथरी के मुफ्त आपरेशन का कैंप लगाया

पुरनूर, पंचकूला:

अग्रवाल जन आरोग्य ट्रस्ट, पंचकूला की अोर से रविवार को किडनी और गॉल ब्लेडर की पथरी का लेज़र लेप्रोस्कोपी दूरबीन से फ्री ऑपरेशन का कैम्प आयोजित किया गया। इसमें ट्रस्ट की तरफ से 100 ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन संस्था के पास 200 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी हैं। ट्रस्ट ने सभी लोगों का ऑपरेशन कराने का फैसला किया है।
कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत संघ चालक पवन जिंदल, पंचकूला के विधायक व राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता, अम्बाला विधायक असीम गोयल, डॉक्टर पुष्पा मोहन गर्ग, एमएल गर्ग, प्रोफेसर एमके गुप्ता विशेष अतिथि रहे।

ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह ट्राइसिटी का पहला ऐसा निशुल्क ऑपरेशन कैम्प लगाया गया है । इसमें क्वालीफाइड डॉक्टरों की टीम की अाेर से लेज़र, लेप्रोस्कोपी से ऑपरेशन किए जाएंगे। ये सभी ऑपरेशन ओजस अस्ताल, पारस अस्पताल, धवन अस्पताल, गोकुल अस्पताल, अमरावती अस्पताल में किए जाएंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के अनुसार अस्पताल आवंटित किए जाएंगे। ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट का नींव पत्थर 40 दिन पहले ही रखा गया है जिसका उद्देश्य मरीजों को गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए उनको आर्थिक मदद देना है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, मनोज लाहोरीवाला, कोषाध्यक्ष अशोक जिंदल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, संरक्षक विनोद बंसल, राम अवतार बंसल, महासचिव नितिन अग्रवाल, संयोजक अमित जिंंदल, तकनीकी सलाहकार संजय राय, कानूनी सलाहकार सीए संजय अग्रवाल, आरोग्य सलाहाकार डॉ. पवन गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य विठल रूंगटा, बालकृष्ण बंसल, सज्जन जिंदल, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, रोहित अग्रवाल, केशव अग्रवाल, पूर्णिमा अग्रवाल, ईश्वर जिंदल, किशोरी लाल जिंदल आदि मौजूद रहे।

Police File, Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 27.05.2019

Four arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03 & I.T Park, Chandigarh against three persons who was arrested while consuming liquor at public place on 26.05.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested with stolen activa scooter while applying fake number

Chandigarh Police arrested Harwinder Singh R/o # 424, Village- Mauli jagran, Chandigarh from naka near Civil Hospital, Sector- 45, Chandigarh while he was using fake Registration number HR-02-1625 (original No. is HR-03X-9671) on stolen activa scooter which was stolen from Indst. Area, Phase-2, distt.- Panchkula, Haryana. In this regard, a case FIR No. 118, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS- 34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Varinder Kumar R/o # 4776, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-03R-9053 while parked near his residence on 19.05.2019. A case FIR No. 67, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Feroz Chhabra R/o # 1708, Sector- 34, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s cash and jewellery after breaking  grill of kitchen window from his residence in between 22.05.2019 to 26.05.2019. A case FIR No. 117, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sachin Sharma R/o # 3001, Sector- 37/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s cash Rs. 35,000/-, 01 LPG Gas Cylinder, 20 silver coins and 02 wrist watches from complainant’s residence on 25.05.2019. A case FIR No. 145, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Ramesh Kumar R/o # 610/A, Sector- 47/A, Chandigarh reported that 02 unknown persons occupant of motor cycle sped away after snatching complainant’s mobile phone near Sector- 46/47 Small Chowk, Chandigarh on 26.05.2019. A case FIR No. 155, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Baljit Singh R/o # 750/1, Dera Sahib, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away 05 mobile phones, 01 R/C, some cash & documents from complainant’s residence few days ago. A case FIR No. 68, U/S 380 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 54, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Udham Singh R/o village- Jawaharpur, Tehsil- Derabassi, Distt.- Mohali, Punjab who alleged that driver of Honda Amaze car No. PB-10HB-6381 namely Neeraj Manchanda R/o # 1235/2, Sector- 34/C, Chandigarh who hit to motor cycle No. PB-11BH-9451 near Sector- 44/51 dividing road towards Sector- 51, Chandigarh on 26.05.2019. Driver of motor cycle namely Inderjit Singh R/o village- Gurditpura, Tehsil- Rajpura, Distt.- Patiala, Punjab got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पुनर्निर्वाचित होने पर कटारिया पहली बार पत्रकारों के रु-ब-रु हुए

अम्बाला लोक सभा सीट से लोक सभा चुनावो में भारी मतों से जीत हासिल करने वाले बीजेपी सांसद  रतन लाल कटारिया आज चुनाव जितने के बाद पहली बार रूबरू हुए।  इस अवसर पर पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता और बीजेपी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  सांसद  रतन लाल कटारिया ने बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओ से बैठक करने के बाद मीडिया से बातचित की। इस अवसर पर रतन लाल कटरिया ने कहाकि लोक सभा क्षेत्र अम्बाला की जनता से  किये सभी वायदों को वह पूरा करेंगे।  उन्होंने कहाकि वह अपने लोक सभा मे उद्योग, रोजगार पर विशेष धयान देंगे और अम्बाला लोक सभा मे इंडस्ट्रियल हब, ट्रांसपोर्ट हब ओर अन्य पहलुओ पर काम किया जाएगा।

अम्बाला से संसद रतन लाल कटारिया ने कहाकि वह  अपने लोक सभा क्षेत्र में  उद्योग ,रोजगार पर धयान देंगे।  उन्होंने कहाकि पंचकुला में पर्यटन को लेकर विशेष प्रयास करूँगा-उन्होंने कहाकि अम्बाला लोक सभा मे इंडस्ट्रियल हब, ट्रांसपोर्ट हब ओर अन्य पहलुओ पर काम किया जाएगा। 

लोक सभा चुनावो में बीजेपी की जित पर बोलते हुए कहाकि  चुनाव नतीजों के स्पष्ट किया कि अहंकार के लिए कही जगह नही , उन्होंने कहाकि कहा कांग्रेस अहंकार में मोदी के खिलाफ अश्लील भाषा व गलियों का प्रयोग कर रही थी,

केंद्र में हरियाणा के सांसदो को मंत्री पद दिए जाने के सवाल पर बोलते हुए कहाकि  इस बारे केंद्र सरकार सोचेगी। उन्होंने कहाकि अम्बाला लोक के सभी अनुसूचित जाति क्षेत्र में उसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और उनके मुद्दों को संसद में उठाएंगे।उन्होंने कहाकि कालका में मौजूद एचएमटी की भूमि पर कुछ नया करेगे,रेलवे प्रोजेक्ट पर सरकार विचार करे इसका भी  प्रयत्न करूँगा-गुमथला गांव द्वारा लोक सभा चुनावों में मतदान का बहिष्कार पर कटारिया ने कहाकि वह   गुमथला गांव में जायेगे ओर बात करेंगे ओर समस्या का हल करेगे

लोक सभा चुनावो में हरियाणा के नतीजों पर बोलते हुए पंचकूला के विधायक ज्ञान चाँद गुप्ता ने कहाकि हरियाणा में परिवारवाद और जातिवाद को जनता ने नकारा है ।

अमेठी हत्याकांड में जांच जारी है…

अमेठी के सुरेन्द्र सिंह हत्या कांड की जांच के चलते नामजद आरोपियों में से 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 2 अभी फरार हैं, पर ऐसा प्रतीत होता है की पुलिस किसी दूसरी theory पर ही काम करना चाहटी है, गांवों के खड़ंजे जैसे साधारण विवाद पर सुरेन्द्र सिंह जैसी शख्सियत की ह्त्या गाँव के किसी व्यति द्वारा हो जाना कुछ अजीब लग रहा है, सूत्रों की मानें तो, मृतक बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह का करीब 15 दिन पहले गांव के खड़ंजे को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसके साथ ही गांव की जमीन को लेकर भी उसका विवाद चल रहा था. इन दोनों विवादों के बारे में पुलिस जानकारी हासिल करने की कोशिश कर जांच कर रही है.

अमेठी: अमेठी में भाजपा सांसद स्मृति ईरानी के करीबी और बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस चुनावी रंजिश के साथ ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बीते दिनों किसी और से तो सुरेंद्र प्रताप सिंह का विवाद नहीं हुआ था. 

सूत्रों के अनुसार, मृतक बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह का करीब 15 दिन पहले गांव के खड़ंजे को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसके साथ ही गांव की जमीन को लेकर भी उसका विवाद चल रहा था. इन दोनों विवादों के बारे में पुलिस जानकारी हासिल करने की कोशिश कर जांच कर रही है. 

एफआईआर में प्रधानी चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनों में हुए विवाद का जिक्र किया गया है. इसपर भी पुलिस जांच कर रही है. मृतक के परिवार ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, 7 अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा  रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी रामचंद्र कांग्रेस का समर्थक है और प्रधानी के चुनाव लड़ने की तैयारी में है. 

सुरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि पीड़ित परिवार ने वसीम, नसीम, गोलू, धर्मनाथ और बीडीसी सदस्य (ब्लाक डेवलपमेंट कमेटी-क्षेत्र विकास समिति) रामचंद्र के खिलाफ सुरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में धारा 302 (हत्या) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. रामचंद्र बीडीसी सदस्य एवं कांग्रेस नेता है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नसीम, वसीम और गोलू पर गोली मारने का आरोप है. प्रथमदृष्टया मामला लोकसभा चुनाव और पूर्व में पंचायत चुनाव के दौरान हुई रंजिश का होने की आशंका है .

आपतो बता दें कि रविवार को स्मृति ईरानी दोपहर बाद बरौलिया गांव पहुंचीं और सुरेन्द्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं. स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढाये. इस दौरान वह काफी भावुक हो गईं. स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. इससे पहले वह सिंह के परिवार वालों से मिलीं और उन्हें ढांढस बंधाया.

कांग्रेस -जेडीएस की चिंता उनका घटता जनादेश नहीं आपितु जनादेश के खिलाफ जा कर हासिल की हुई सत्ता को बचाने की है

कर्णाटक में कांग्रेस जेडी-एस गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ताज़ा मिली करारी हार के बाद भी उन्हे समझ नहीं आ रहा की प्रदेश में कौन सी बयार बह रही है। विधान सभा चुनावों में भी भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी। तब एक दूसरे के विरुद्ध लड़े कांग्रेस जेडी-एस ने सत्ता के लालच में चुनाव पर्यंत गठबंधन कर कर्णाटक की जनता द्वारा दिये जनादेश को धता बता दी थी। आज भी लोकसभा चुनावों जब में जनादेश उनके बिलकुल विपरीत है, जनता ने कांग्रेस – जेडीएस को एक बार फिर नाकार दिया है कर्णाटक की 28 सांसदीय क्षेत्रों में से 18.4% वोटों की बढ़ोतरी के साथ 26 सीटें भाजपा की झोली में डाल दीं कांग्रेस-जेडीएस को मात्र 2 सीटें ही मिलीं हैं।

अभी भी कांग्रेस -जेडीएस की चिंता उनका घाटता जनादेश नहीं आपितु जनादेश के खिलाफ जा कर हासिल की हुई सत्ता है। दोनों दल बस उसी सत्ता को बचाने की कवायद में हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक के सत्तारूढ़ गठबंधन में बढ़ती चिंता के बीच उसके घटक कांग्रेस ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए बुधवार को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की करारी हार और कांग्रेस में बढ़ते असंतोष के बीच यह बैठक होने जा रही है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने विधानपरिषद, लोकसभा और राज्य सभा के सदस्यों और पार्टी विधायकों को लिखे पत्र में कहा कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए यहां 29 मई को शाम छह बजे एक होटल में बैठक होगी.

पत्र में कहा गया है,‘सभी विधायकों को बैठक में जरूर उपस्थित रहना चाहिए और बहुमूल्य सुझाव देना चाहिए.’ उसमें कहा गया है कि बैठक में उपमुख्यमंत्री जी परमेशवर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव भी मौजूद रहेंगे.

लोकसभा में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन 
कर्नाटक में पार्टी के अब तक सबसे खराब प्रदर्शन के तहत कांग्रेस ने एक ही लोकसभा सीट मिली. वह 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जेडीएस को भी एक ही सीट मिली, वह सात सीटों पर उतरी थी. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, वीरप्पा मोइली और के एच मुनियप्पा समेत गठबंधन के कई बड़े नेता हार गये. 

कांग्रेस से यह आवाज उठने लगी कि इस खराब प्रदर्शन के लिए जेडीएस के साथ साझेदारी जिम्मेदारी है, इसलिए इस गठबंधन को खत्म किया, इस पर कुमारस्वामी ने इस्तीफे की पेशकश कर डाली. हालांकि शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई और उनके नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त किया गया और कहा गया कि गठबंधन जारी रहेगा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी के अंदर असंतोष गहरा रहा है. पार्टी विधायक रमेश जारकिहोली कुछ समय से भाजपा के साथ जाने की बात कह रहे हैं रहे हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद कुछ विधायकों के साथ इस्तीफा भी देने की धमकी दी है.

आज का पांचांग

पंचांग 27 मई 2019

विक्रमी संवत्ः2076,

शक संवत्ः1941,

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी प्रातः 11.16 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रःशतभिषा सांय 04.13 तक है, 

योगः वैधृति प्रातः 12.56 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालःप्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.29, 

सूर्यास्तः07.08 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।