कैलाश खेर ने मोदी की प्रचंड जीत पर राष्ट्र को समर्पित किया एक गीत

लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी को म‍िली जीत पर बॉलीवुड से भी बधाइयां म‍िल रही हैं. बीजेपी के इस प्रचंड बहुमत पर गायक कैलाश खेर ने देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए एक गाना उन्हें समर्पित किया है. कैलाश ने पहले भी मोदी को समर्पित गीत गाये हैं जो बहुत पसंद ईईए गए हैं।

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव 2019 में मि‍ली शानदार जीत पर उन्‍हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं. बॉलीवुड भी इसमें पीछे नहीं है. सभी बॉलीवुड सितारे उन्‍हें इस जीत पर अपने अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं. बीजेपी के इस प्रचंड बहुमत पर गायक कैलाश खेर ने देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए एक गाना उन्हें समर्पित किया है. इस गीत को कैलाश खेर ने खास तौर पर ज़ी न्यूज़ के साथ साझा किया है.

कैलाश खेर का मानना है कि देशवासियों ने देश का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्तित्व के हाथों में सौंपा है, जिसके बाद देश उन्नति की तरफ बढ़ेगा. वह कहते हैं कि‍ पीएम मोदी ने भारतवर्ष को एक नई ऊर्जा से भर दिया है. देश प्रेम, राष्ट्रप्रेम का भाव हर जनमानस के मन में है. यही वजह है कि ऐसे महान भारतवर्ष और भारतवासियों का आभार व्यक्त करते हुए मोदी जी के समर्थन में, उनका स्वागत करते हुए कैलाश खेर ने इस गाने को तैयार किया है, जिसके बोल इस प्रकार हैं.

है भारत का त्यौहार, त्यौहार देश का
दिल की गहराई से है, आभार देश का
गुणगान क्या करूँ मैं, जनता विशेष का
धन्यवाद, शुक्रिया, आभार देश का

जनता जनार्दन ने किया क्षीर सागर मंथन
अश्वमेध राजसूय महायज्ञ सम्पन्न
नतमस्तक कोटि कोटि जन जन को नमन
पुनरापी हो रहा है सतयुग का आगमन
मेरे राष्ट्र का उपहार उद्ग़ार देश का

ये ध्यान तप  समाधि का प्रभाव दिख रहा है
शिव स्वरूप साक्षात केदार दिख रहा है
निकला  गुफा से शंभू साकार दिख रहा है
सन्मार्ग प्रशस्त करता अवतार दिख रहा है
भारत का होता अब बेड़ा पार दिख रहा है

कैलाश खेर ने कहा, मैं मोदी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मोदी जी भारत को एक नई ऊंचाइयों तक जरूर पहुंच जाएंगे. 

गायब कम्प्युटर बाबा की बढ़ी मुश्किलें

ख़ालिस राजनीतिज्ञ की भांति आचरण करने वाले कम्प्युटर बाबा कभी साधावी प्रज्ञा के लिए देशद्रोही शब्द का प्रयोग करते हैं, कभी चुनाव आयोग को ललकारते हैं और कभी च्नावोन में बंगाल से मोदी को खदेड़ने के लिए ममता का साथ देने की बात करते हैं। यह बात ओर है कि दिग्विजय सिंह की जीत के लिए 5 क्विंटल मिर्ची से यज्ञ करने वाले महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी महाराज इन दिनों गायब चल रहे हैं. बाबा गायब हैं फिर भी निरंजिनी अखाड़े ने उन्हे आहाड़े से बाहर आर दिया है। साथ ही सोशल मीडिया में एनएसई जल समाधि लेने के बाबत भी पूछा जा रहा है। सनद रहे की बाबा ने डिग्गी राजा के हारने पर जल समाधि लेने की बात कही थी।

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह के पक्ष में प्रचार करने वाले संत पर निरंजनी अखाड़े ने गाज गिराई है. निरंजनी अखाड़े ने महामंडलेश्वर वैराज्ञानंद गिरी को अखाड़े से बाहर कर दिया.

हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े के सचिव रविन्द्र पुरी ने बताया, महामंडलेश्वर वैराज्ञानंद गिरी ने दिग्विजय सिंह के नहीं जीतने पर समाधि लेने का दावा किया था. साथ ही, दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए 5 क्विंटल मिर्ची का हवन भी किया गया था. बाबा ने यह भी दावा किया था कि भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ही जीतेंगे. अगर भोपाल में कोई अन्य प्रत्याशी जीतता है तो वह जल समाधि ले लेंगे.

लाल घेरे में डिग्गी राजा बाबा के साथ यज्ञ में भाग लेते हुए

बता दें बाबा भोपाल में लोकसभा चुनाव संपन्न होने से पहले यहां आए थे और दिग्विजय सिंह की जीत के लिए उन्होंने मिर्ची का यज्ञ किया था. स्वामी वैराग्यानंद ने इस हवन के माध्यम से दिग्विजय सिंह के जीत की कामना की थी. साथ ही यह संकल्प भी लिया था कि अगर दिग्विजय सिंह भोपाल में हारे तो वह जल समाधि ले लेंगे. अब जब लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं तो बाबा कहीं गायब हो गए हैं.

कंप्यूटर बाबा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला
इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में हठयोग व साधुओं को रोड शो में शामिल कराने के मामले में नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. कंप्यूटर बाबा पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार में राज्यमंत्री थे. कुछ दिनों बाद नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

भाजपा की ओर से कंप्यूटर बाबा के हठयोग और रोड शो की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई थी. इस पर संज्ञान लेते हुए आयोग की ओर से कंप्यूटर बाबा को नोटिस जारी किया गया. बाबा का जवाब आने के बाद थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि कंप्यूटर बाबा इन दिनों भोपाल में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए कंप्यूटर बाबा ने न्यू सेफिया कॉलेज के मैदान में हठयोग किया था और साधुओं के साथ रोड शो भी किया था, जबकि उन्होंने चुनाव आयोग से संत समागम के लिए अनुमति ली थी.

सीएम विंडों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर करें निपटान- उपायुक्त

पुरनूर , 24 मई- उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम विंडों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित अवधि में निपटान करें। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का अवलोकन मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त समय समय पर स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा भी किया जाता है और शिकायतों के निपटान में अनावश्यक देरी पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेवार मानकर कार्यवाही भी अमल में लाई जाती हैं। उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सीएम विडों की शिकायतों की निपटान प्रक्रिया की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटान के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समय सीमा तय की गई है और उस अवधि के दौरान समस्या का समाधान करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं के निपटान में अधिक समय लगने की संभावना है, उसके लिये पोर्टल पर अंतरिम जवाब अवश्य डालें और अतिरिक्त समय की मांग करें।  उन्होंने कहा कि कार्यालय को प्राप्त होने वाली ऐसी शिकायतों जो संबंधित अधिकारी के कार्यालय के अधिकार क्षेत्र की नहीं है, उन्हें संबंधित अधिकारियों को समय से स्थानांतरित कर दें ताकि वे इसका निपटान विशेष प्राथमिकता के आधार पर कर सके।  डाॅ0 बलकार सिंह ने विभिन्न कार्यालयों द्वारा इस सुविधा के तहत निपटाई गई समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भविष्य में नियमित तौर पर इसकी समीक्षा की जायेगी और सभी अधिकारी इन शिकायतों का निपटान प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यस्त होने के कारण जिन कार्यालयों में यह शिकायतें अधिक सख्या में लम्बित है वे इस कार्य को जल्द निपटाए और इसके लिये अतिरिक्त समय दें। उन्होंने यह भी कहा जिन शिकायतों का निर्धारित समय पूरा हो चूका है उनका समाधान विशेष प्राथमिकता पर करें।  इस अवसर पर नगराधीश गगनदीप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त नूपूर बिश्नोई, जी.एम रोडवेज भंवरजीत सिंह सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।फोटो कैप्सन- लघु सचिवालय में सी.एम विन्डों विषय पर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अघ्यक्षता करते हुए उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह।

हत्या व लूट के दो आरोपियो को गिरफ्तार

पुलिस प्रक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सै0-26, पंचकुला की टीम द्वारा बडी कामयाबी हासिल करते हुए हत्या व लूट के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

         कमलदीप गोयल ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने जानकारी देते हूए बतलाया कि हत्या व लूट मे वांछित दो आरोपियान को इंचार्ज अपराध शाखा सै0-26, पंचकुला अमन कुमार व उनकी टीम द्वारा गुप्त सूत्रों की सहायता व अपनी सूझबुझ से अभियोगांक संख्या 13/19 धारा 394, 395, 397 भा0द0सं0 व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना सै0-20 पंचकुला मे वांछित आरोपियान 1. हेमन्त कन्सल उर्फ लाला पुत्र सतीश कन्सल वासी # 90-ए, सैनी विहार, फेस-4, बलटाना, थाना जिरकपुर, जिला SAS नगर, मोहाली, पंजाब 2. नवीन पुत्र स्व0 धर्मपाल वासी मूंगामाजरा, थाना बहादुरगढ़, जिला झज्जर हाल किरायेदार # 92, सैक्टर-25, पंचकुला  दोनो को उनके घर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी हत्या व लूट के मामले मे वांछित थे । ज्ञात हो की दिनांक 30.01.2019 को पंचकूला के सेक्टर-20 की मार्किंट में प्रोपर्टी व फाइनेंस कंपनी में कुछ अज्ञात युवकों ने घुस कर फायरिंग की थी और लाखों रुपए कैश व कई मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये थे । गोली लगने से दीपक नामक शख्स जख्मी हो गया था जबकि दूसरे सन्नी ने शोरूम से नीचे छलांग लगा कर अपनी जान बचाई थी । लुटेरे कैश और मोबाइल फोन लूट कर मोटरसाइकिलों पर सवार हो कर फरार हो गए थे । गोली लगने से घायल युवक की हस्पताल मे मौत हो गई थी ।

         आगे जानकारी देते हुए कमलदीप गोयल ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने बतलाया कि दोनो आरोपियान का पांच दिन का रिमाण्ड लिया गया है । जिस दौरान आरोपीयो से लुटी गयी नगदी वा वारदात मे प्रयोग किये गये हथियार बरामद किये जायेगे ।

5th Day of 7 Days Workshop on Qualitative Research Methods in Social Sciences

Purnoor, Chandigarh May 24, 2019

            The fifth day of the seven days National workshop on Qualitative Research Methods in Social Sciences organised by Centre for Academic Leadership & Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University, Chandigarh focused on various techniques of qualitative research and the data analysis process involved in it.

            The first session started with an interactive session by Prof. Narender Kumar from JNU, New Delhi on discourse  and content analysis with focus on Exclusion Equity and Social justice where the speaker developed quite profoundly, on the nuances that differentiate discourse analysis from content analysis. He dwelled further comprehensively on the scope and steps of both methods to be pursued by the researchers.

            The followed two sessions of the day were taken by Prof. Sudarshan C. Panigrahi from MS University, Baroda where he clarified the fundamental differences underlying the ontological and epistemological assumptions of qualitative and quantitative research that leads to distinct views of reality. In the last session he explicated with examples on data analysis techniques specifically in social sciences.

            The sessions concluded with questions from the participants which added value to the sessions.

            Earlier, Dr. Kuldeep Kaur, the program coordinator introduced the speakers of the day.

सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

पुरनूर, पंचकूला, 24 मई:

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आज राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आईटीआई और कांवड संघ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 35 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

  जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने बताया कि इस शिविर में रक्त संग्रह के लिये राजकीय सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 के चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया। श्री जोशी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति के शरीर पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि दान में दिया गया रक्त 48 घंटे की अवधि में बिना किसी अतिरिक्त खुराक  के स्वयं पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना जरूरी है क्योंकि घायल लोगों व मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर अमूल्य जीवन बचाया जा सकता हैं। 

पंचकूला में 26 मई को 33 परीक्षा केंद्रों पर होगी नायब तहसीलदार पद के लिये परीक्षा- उपायुक्त

पुरनूर, पंचकूला, 24 मई:

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 26 मई को पंचकूला जिला में 33 परीक्षा केंद्रों पर नायब तहसीलदार के पद के लिये लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में 9216 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।

  उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में इस परीक्षा के आयोजन के लिये बुलाई गई जिला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को नकल रहित और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिये पुख्ता सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। प्रत्येक अभ्यार्थी को तलाशी के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जायेगी और परीक्षा में नकल को रोकने के लिये सभी परीक्षा केंद्रो पर जैमर व सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे। प्रत्येक अभ्यार्थी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी लगाई जायेगी।

  उन्होंने कहा कि शौचालय का प्रयोग करने की आड़ में नकल जैसी संभावना को रोकने के लिये शौचालय जाने वाले प्रत्येक अभ्यार्थी की प्रवेश से पहले और बाहर आने पर तलाशी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यार्थी होने की स्थिति में तलाशी की जिम्मेदारी महिला कर्मी को सौंपी जायेगी। उन्होंने उन सभी संस्थानों, जिनमें परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये है, के प्रचार्यों अथवा नोडल कर्मियों को निर्देश दिये कि वे परीक्षा केंद्रों के साथ साथ शौचालयों की भी सही प्रकार से तलाशी लें। इसके अलावा, जिस कमरे में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है, उसकी दीवारों पर कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए, यदि ऐसा है तो उसे समय से साफ करवा दें। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिये 9 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाये गये है, जो पुलिस की सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पंहुचायेंगे और परीक्षा के बाद सुरक्षा में ही उत्तर पुस्तिका जमा करवायेंगे।

  बैठक में नगराधीश गगनदीप सिंह, शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, जिला के अन्य संबंधित अधिकारी तथा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Police File

Purnoor, Chandigarh 24.05.2019

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 23.05.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested 1) Ankit R/o village- Kalot Kalan, Distt.- Jhunjunu, Rajasthan (age- 22 yrs) 2) Lakshman Shah R/o Village- Moraghat, Distt.- Khagaria, Bihar (age- 25 yrs) (3) Manoj Shah R/o Village- Hathoben, PS- Alauli, Distt.- Khagaria, Bihar (age- 25 yrs) from near Cable Factory, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on 23.05.2019 while they illegally possessing 534 boxes of English wine loaded in Eicher truck No. HR-03ND-8993 on 23.05.2019. A case FIR No. 118, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Later they bailed out. Investigation of the case is in progress.

02 arrested for Assault/Arms Act

A case FIR No. 52, U/S 308, 323, 506, 34 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Kunal Behal R/o # 2955/2, Sector- 49/D, Chandigarh who alleged that Anmol Diwan R/o # 306/A, Sector- 51/D, Chandigarh, Tushar Sharma R/o # 967, Guru Nanak Enclave, Dhakoli, Zirakpur, Punjab and Abhinav R/o Dhakoli, Zirakpur, Punjab beaten and threatened to complainant and his friend namely Vikas Rawat R/o # 2759/3, Sector- 49/B, Chandigarh near Verka Booth, Sector- 49/D, Chandigarh on 23.05.2019. Accused were also having one country made pistol with them. 02 accused persons namely Anmol Diwan R/o # 306/A, Sector- 51/D, Chandigarh (age- 20 yrs) and Tushar Sharma R/o # 967, Guru Nanak Enclave, Dhakoli, Zirakpur, Punjab (age- 18 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress. 

Theft

Gurdayal Singh R/o # 90, Khuda Ali Sher, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 80,000/- from donation box at Gurudwara Dukh Niwaran Sahib, village- Khuda Alisher, Chandigarh on 23.05.2019. A case FIR No. 86, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pankaj Kumar R/o village- Kansal, PO-Naya Gaon, Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Samsung mobile and cash Rs. 7,000/- from his activa scooter No. PB-65AK-7635 while parked near Sector- 7/26 light Point, Chandigarh on 22.05.2019. A case FIR No. 117, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Manjit Singh R/o village- Julana, Distt.- Jind, Haryana reported that unknown person stolen away rods (35 pieces) of his cable installation machine from Sector- 38, Chandigarh on 15.05.2019. A case FIR No. 140, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 50, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Subhash R/o # 159 T.F, village- Burail, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-01BK-6699 namely Rajeev Bajaj R/o # 37, Sector- 11, Chandigarh who hit to TVS Moped No. CH-01BP-5970 near Sector- 49/50 light point, Chandigarh on 21.05.2019. Driver of TVS Moped namely Baljinder R/o Block No. 14, Sector- 32, Chandigarh (age- 52 yrs) got injured andadmitted in GMCH-32, Chandigarh. Later he taken to Metro Hospital, Distt.- Mohali, Punjab by his family members. Investigation of the case is in progress.  

आज का राशिफल

Aries

24 मई 2019: स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा बना हुआ होगा। किन्तु उत्पादन व विक्रय के क्षेत्रों में बढ़त बनाने के लिए आपको किसी उपकरण को अर्जित करने की चिंता होगी। यदि आप क्रीड़ा के  क्षेत्रों से संबंधित हैं, तो आज आपको प्रतिस्पर्धी से कड़ी टक्कर होगी। प्रेम संबंधों में चिंता जनक स्थिति होगी। जिससे आप निजी चिंता मान लेगे।

Taurus

24 मई 2019: आज का दिन आपको समाजिक जीवन में तेजी से बढ़ने के अवसर देने वाला होगा। आप इन अवसरों का भरपूर प्रयोग करते हुए अपनी स्थिति को और अच्छी बनाने में व्यस्त होगे। आज आपको घर परिवार से साथ सहयोग प्राप्त होगा। आप अपने ज्ञान को और बढ़ाने को उत्साहित होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में कुछ तनाव होगे।

Gemini

24 मई 2019: आज का दिन आपको जहाँ कुछ कामों को पूरा करने के लिए अवसरों से युक्त होगा। वहीं कुछ कीमती वस्तुओं की खरीद होगी। आज आप अपने परिवार के साथ कुछ बातों को साझा करते हुए अपनी स्थिति को स्पष्ट कर देगे। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन दांत, कान, कंधे के रोग देने वाला होगा।

Cancer

24 मई 2019: आज आप अपने कारोबार के क्षेत्रों में और उत्साहित होगे। जिससे आपको आने वाले समय में अच्छा फायदा होगा। हालांकि आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। जिसके अच्छे परिणाम आपको आज जरूर प्राप्त होगे। किन्तु आपकी दिनचर्या कुछ अव्यावस्थित होगी। जिससे मनोरंजन का समय नहीं होगा।

Leo

24 मई 2019: आज आप अपने कारोबार को और अच्छा बनाने के लिए किसी संभावित बाजार में कुछ किराएं के भवन के तलाश में होगे। जिससे आपको कुछ धन और समय व्यय करना होगा। आप इस बात की सही जानकारी लोगों से जुटाने के प्रयास में होगे। हालांकि निवेश में लाभ हेागा। किन्तु सेहत में पीड़ाओं की स्थिति होगी।

Virgo

24 मई 2019: आज आप अपने कारोबार को और अच्छा बनाने के लिए किसी संभावित बाजार में कुछ किराएं के भवन के तलाश में होगे। जिससे आपको कुछ धन और समय व्यय करना होगा। आप इस बात की सही जानकारी लोगों से जुटाने के प्रयास में होगे। हालांकि निवेश में लाभ हेागा। किन्तु सेहत में पीड़ाओं की स्थिति होगी।

Libra

24 मई 2019: आज का दिन आपको कई मामलों में अनुकूल बना हुआ होगा। आप अपने कामों में जहाँ अधिक सक्रिय होगे। वहीं कुछ लोगों से सम्पर्क में आकर आप उनसे कुछ सेहत संबंधी लाभ प्राप्त कर लेगे। हालांकि आपको आज किसी बड़े पद के लिए चुने जाने की स्थिति बनी हुई होगी। किन्तु निजी संबंधों में चिंता होगी।

Scorpio

24 मई 2019: आज आपके काम व साहस को संबंधित अधिकारियों द्वारा सराहे जाने की स्थिति होगी। आज कुछ जरूरी सूचना व संवादों को जुटाने में तत्पर होगे। आज उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़त बना लेगे। हालांकि कड़ी मेहनत जरूरी होगी। आज आपको भवन व वाहन के मामलों में कुछ धन व्यय करना होगा।

Sagittarius

24 मई 2019: आज आप अपने किसी स्थान को किराये में देने के तैयार होगे। आज आपको कुछ बड़े अवसर होगे। नौकरी के क्षेत्रों में पहले से अधिक अच्छे अवसर होगे। किन्तु आपको अपने बढ़े हुए खर्चों को कुछ रोकना पड़ सकता है। आप अपने परिवार के लागों से इस बात का कह देगे। हालांकि सेहत में कुछ पीड़ाएं होगी।

Capricorn

24 मई 2019: आज आप अपने किसी स्थान को किराये में देने के तैयार होगे। आज आपको कुछ बड़े अवसर होगे। नौकरी के क्षेत्रों में पहले से अधिक अच्छे अवसर होगे। किन्तु आपको अपने बढ़े हुए खर्चों को कुछ रोकना पड़ सकता है। आप अपने परिवार के लागों से इस बात का कह देगे। हालांकि सेहत में कुछ पीड़ाएं होगी।

Aquarius

24 मई 2019: आज आप अपनी भावी योजनाओं को तय समय से पूरा करने के लिए अनुभवी व्यक्ति की सेवाएं लेने के लिए तैयार होगे। आप कुछ ऐसा प्रबंधन कर देगे। जिससे आपको आने वाले दिनों में फायदा होगा। धन निवेश में लाभ होगा। यदि आप कानून व कमीशन के कामों से जुडे़ है तो लाभ होगा। किन्तु स्वास्थ्य में पीड़ाएं होगी।

Pisces

24 मई 2019: आज का दिन आपको वित्तीय कामों में प्रसन्नता देने वाला होगा। आपको पहले से अधिक लाभ होगा। जिससे आप अपने व्यापारिक जीवन में अच्छी ख्याति अर्जित कर लेगे। हालांकि इस हेतु आपको पहले से अधिक काम करना होगा। अध्ययन के क्षेत्रों में सफलता होगी। किन्तु किसी निकट व्यक्ति से तनाव होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 24 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी (तिथि की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 6.26 तक है) 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा (नक्षत्र की वृद्धि है जो शुक्रवार को प्रातः 07.31 तक है) 

योगः शुक्ल प्रातः 10.14 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.30, 

सूर्यास्तः  07.06 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।