हरियाणा लोकसभा 2019
साध्वी प्रज्ञा दिग्विजय से आगे
पंचकुला हरियाणा से कटारिया 285 से आगे
अमेठी से राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं
आज 17वी लोकसभा छुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं शुरुआती रुझानों में भाजपा 135 पर बढ़त बनाए हुए है
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के शुरुआती रुझान 8 बजे से आने लगे हैं. इन सबके बीच हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हरियाणा की कुल 10 लोकसभा (Haryana Lok Sabha) सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी. हरियाणा में आज 223 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस और इनेलो (INLD) को हराकर हरियाणा में 7 सीटें जीतीं. राज्य में कुल 10 संसदीय सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस केवल एक सीट जीतने में सफल रही, जबकि आईएनएलडी (Indian National Lok Dal) ने बाकी की दो सीटों पर कब्जा जमाया. हरियाणा में 2014 के लोकसभा चुनाव 10 अप्रैल को हुए थे. बीजेपी को 39,93,527 वोट मिले, जो कुल वोटों का 34.84 प्रतिशत था. जबकि कांग्रेस 22.99 प्रतिशत वोटों के साथ राज्य में 26,34,905 वोट हासिल करने में सफल रही थी. INLD को 24.43 फीसदी वोट शेयर के साथ 27,99,899 वोट मिले.
बीजेपी की सहयोगी एचजेसी (HJC) ने सीट साझा समझौते के अनुसार दो सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 7,03,698 वोट (6.14 प्रतिशत) मिले. हालांकि, पार्टी ने चुनावों में उसके प्रमुख कुलदीप बिश्नोई अपनी ही सीट से चुनाव हार गए.
आपको बता दें कि सात चरणों में लोकसभा चुनाव (lok sabha elections 2019) 19 मई को समाप्त होने के बाद आज (23 मई) नतीजों का दिन है. कहा जा रहा है कि ईवीएम-वीवीपीएटी पर्चियों के मिलान की वजह से रिजल्ट की घोषणा में कुछ घंटों की देरी हो सकती है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!