प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुझे कारण बताओ नोटिस भेजा है. लेकिन, मैं इसे पढ़ने की भी जहमत नहीं उठाऊंगा : रोशन बेग

अभ हाल ही में कांग्रेस नेता रौशन बेग ने मीडिया को संबोधित करते हुए यहां कहा, ‘‘यदि राजग सरकार में लौटता है तो मैं विनम्रता से मुस्लिम भाइयों से अनुरोध करता हूं कि वे परिस्थिति से समझौता करें.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इसका मतलब मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिला लेना चाहिये, बेग ने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो जरूर. कांग्रेस ने राज्य में सिर्फ एक मुसलमान को टिकट दिया है.

नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस के नेता और विधायक रोशन बेग पार्टी द्वारा नोटिस दिए जाने पर एक बार फिर से भड़क गए. रोशन बेग ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुझे कारण बताओ नोटिस भेजा है. लेकिन, मैं इसे पढ़ने की भी जहमत नहीं उठाऊंगा क्योंकि मुझे पता है कि ये आदेश उन लोगों द्वारा ही दिया गया है, जिनकी अक्षमताओं को मैंने बताया था. दरअसल, रोशन बेग ने मंगलवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव, पूर्व सीएम सिद्धारमैया और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल पर गंभीर आरोप लगाए थे.

रोशन बेग के बयान के बाद कांग्रेस महासचिव वेंकटराव वाई घोरपड़े ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता रोशन बेग के पार्टी छोड़ने को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. उन्‍होंने सोमवार को कांग्रेस पर मुस्लिमों को नजरअंदाज करने आरोप भी लगाया था. उन्‍होंने कहा था, ‘कर्नाटक में कांग्रेस ने ईसाइयों को एक भी सीट नहीं दी, मुस्लिमों को सिर्फ एक सीट पर टिकट दिया गया. उनको नजरअंदाज किया गया है. मैं इस सबको लेकर परेशान हूं. हमारा इस्‍तेमाल किया गया है.’ बेग से जब यह पूछा गया था कि क्‍या आने वाले कुछ दिनों में आप कांग्रेस छोड़ सकते हैं? तो उनका कहना था कि अगर आवश्‍यक हुआ तो जरूर ऐसा होगा.

अब उनकी व्यथा का विश्लेषण करते हैं, बेग अपनी पार्टी यानि कांग्रेस के बड़े नेता और मुस्लिम चेहरा हैं। बार बार पिछले 55 सालों का हिसाब मांग रहे लोगों की आवाज़ सुन उन्हे झटका लगा, दीख पड़ा की म्सलमान पिछले 70 सालों से मात्र एक “वोट बैंक” बन कर रह गया है। उन्हे कभी सांप्रदायिक ताकतों का डर दिखाया जाता है तो कभी खुद उन पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगा दिया जाता है। आज़ादी के बाद ही से कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते उनका इस्तेमाल तो बहुत किया लेकिन उन्हे उनके हक कभी न दिए। आज हिंदुस्तान की सबसे तेज़ बढ़ती आबादी यदि है तो वह मुसलमानों की है। और दलितों के बाद यदि कोई पिछड़ा वर्ग है तो वह भी मुसलमानों का है। कांग्रेस ने हमेशा भाजपा का डर दिखाया जो पिछले 5 सालों में खत्म तो नहीं हुआ हाँ कम ज़रूर हो गया है। अब बेग साहब कहते हैं की कांग्रेस के साथ जुड़े रह कर धोखा खाने से बेहतर उस कमल को थाम लो जो मुसलमानों के साथ तुष्टीकरण की नीति नहीं अपनाता, जब बैंक खाते खुलते हैं तो वह जात पात देख कर नहीं खुलते, जनधन योजना सिर्फ कुछ हिंदुओं तक सीमित नहीं है उसी तरह भाजपा झूठी उम्मीद भी नहीं बँधाती।

रविवार को एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को झटका लगने के बाद रोशन बेग ने सोमवार को ही कांग्रेस छोड़ने संबंधी बात का हवा दी थी. उन्‍होंने मुस्लिमों से अपील की थी अगर एनडीए सत्‍ता में वापस आता है तो हालातों से समझौता कर लें. ऐसे हालात में मुस्लिम बीजेपी और एनडीए से हाथ मिला लें. हम किसी एक पार्टी के लिए वफादार नहीं रह सकते.

पंचकूला पुलिस ने काबू किया एक गैंगस्टर, दूसरे की तलाश जारी

पंचकूला- चंडीगढ़ -सोमवार की शाम पंचकूला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।जब उत्तर प्रदेश में एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पंचकूला क्षेत्र में एंटर किये दो में से एक गैंगस्टर को काबू कर लिया

पंचकूला सोमवार की शाम पंचकूला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।जब उत्तर प्रदेश में एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पंचकूला क्षेत्र में एंटर किये दो में से एक गैंगस्टर को काबू कर लिया।इसका एक साथी फरार है और उसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार हुआ ऐसे की दोनों गैंगस्टर जैगुआर कार जिसपर चंडीगढ़ का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला है, में GH 79 के सामने से करीब 5.45 बजे बहुत तेज रफ़्तार से गाड़ी चलते हुए मोड़ पर डिविडेंड से टकरा गए।कार इतनी तेज थी कि पलट कर सेक्टर 21 की रोड की तरफ जा गिरी। संयोग से कोई राह चलता इस कार की चपेट में नहीं आया वरना जानलेवा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, इन दोनों गैंगस्टर के बारे में पंचकूला पुलिस को सूचना थी और पुलिस पीछे लगी हुई थी।

पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी और इसी चक्कर में दोनों गैंगस्टर बहुत तेज रफ़्तार से जैसे तैसे पंचकूला से बाहर भागने की फ़िराक में थे।इसी बीच इनकी कार पलट गई।
राह चलते कुछ लोगो ने मदद कर कार को सीधा किया।
दोनों गैंगस्टर कार से निकलकर पैदल ही भाग निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक गैंगस्टर के हाथ में पिस्तौल के जैसा असला था। जिसे उन्होंने पुलिस की घेराबंदी को देखते हुए सेक्टर 21 अलकेमिस्ट हॉस्पिटल की तरफ सड़क के किनारे फेंक दिया और भाग निकले जिनमे से एक को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।
बहरहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।

Police File Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 21.05.2019:

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 20.05.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Outrage Modesty of Women

        A lady resident of Chandigarh alleged that Mohit Chadha R/o # 1085, Sunny Enclave Kharar, Distt.- Mohali, Punjab who followed complainant, stopped her way, stolen her mobile, beaten & tried to outrage her modesty near # 90, Sector- 11/A, Chandigarh on 19.05.2019. A case FIR No. 83 U/s 341, 354, 354-D, 323, 382 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Later on accused person (age-yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

पत्रकारिता के पितृ परूष की जयंती पर विशेष

मेरे मत में पत्रकारिता, पाखंड की पीठ पर चुनौती का चाबुक है और देवर्षि नारद इधर-उधर घूमते हुए जो पाखंड देखते हैं उसे खंड-खंड करने के लिए ही तो लोकमंगल की दृष्टि से संवाद करते हैं :
– अजहर हाशमी

शास्त्रों में उल्लेख के अनुसार ‘नार’ शब्द का अर्थ जल है। ये सबको जलदान, ज्ञानदान करने एवं तर्पण करने में निपुण होने की वजह से नारद कहलाए। अथर्ववेद में भी अनेक बार नारद नाम के ऋषि का उल्लेख है। प्रसिद्ध मैत्रायणी संहिता में नारद को आचार्य के रूप में सम्मानित किया गया है। कुछ स्थानों पर नारद का वर्णन बृहस्पति के शिष्य के रूप में भी मिलता है।

अविरल भक्ति के प्रतीक और ब्रह्मा के मानस पुत्र माने जाने वाले देवर्षि नारद का पुराणों में विस्तार से बारम्बार वर्णन आता है। आम आदमी नारद को भिड़ाऊ और कलह- विशेषज्ञ मानता है, परंतु इनकी यह छवि सर्वथा असत्य है क्योंकि नारद का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक भक्त की पुकार भगवान तक पहुंचाना है।

सृष्‍टि के प्रथम संदेशवाहक देवर्षि नारद नाम सुनते ही इधर-उधर विचरण करने वाले व्यक्तित्व की अनुभूति होती है। आम धारणा यही है कि देवर्षि नारद ऐसी ‘विभूति’ हैं जो ‘इधर की उधर’ करते रहते हैं। प्रायः नारद को चुगलखोर के रूप में जानते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। मेरा मत है कि नारद इधर-उधर घूमते हुए संवाद-संकलन का कार्य करते हैं। इस प्रकार एक घुमक्कड़, किंतु सही और सक्रिय-सार्थक संवाददाता की भूमिका निभाते हैं और अधिक स्पष्ट शब्दों में कहें तो यह कि देवर्षि ही नहीं दिव्य पत्रकार भी हैं नारद।

महर्षि वेदव्यास विश्व के पहले संपादक हैं- क्योंकि उन्होंने वेदों का संपादन करके यह निश्चित किया कि कौन-सा मंत्र किस वेद में जाएगा अर्थात्‌ ऋग्वेद में कौन-से मंत्र होंगे और यजुर्वेद में कौन से, सामवेद में कौन से मंत्र होंगे तथा अर्थर्ववेद में कौन से? वेदों के श्रेणीकरण और सूचीकरण का कार्य भी वेदव्यास ने किया और वेदों के संपादन का यह कार्य महाभारत के लेखन से भी अधिक कठिन और महत्वपूर्ण था।

देवर्षि नारद दुनिया के प्रथम पत्रकार या पहले संवाददाता हैं, क्योंकि देवर्षि नारद ने इस लोक से उस लोक में परिक्रमा करते हुए संवादों के आदान-प्रदान द्वारा पत्रकारिता का प्रारंभ किया। इस प्रकार देवर्षि नारद पत्रकारिता के प्रथम पुरुष/पुरोधा पुरुष/पितृ पुरुष हैं। जो इधर से उधर घूमते हैं तो संवाद का सेतु ही बनाते हैं। जब सेतु बनाया जाता है तो दो बिंदुओं या दो सिरों को मिलाने का कार्य किया जाता है।

दरअसल देवर्षि नारद भी इधर और उधर के दो बिंदुओं के बीच संवाद का सेतु स्थापित करने के लिए संवाददाता का कार्य करते हैं। इस प्रकार नारद संवाद का सेतु जोड़ने का कार्य करते हैं तोड़ने का नहीं। परंतु चूंकि अपने ही पिता ब्रह्मा के शाप के वशीभूत (देवर्षि नारद को ब्रह्मा का मानस-पुत्र माना जाता है। ब्रह्मा के कार्य में पैदा होते ही नारद ने कुछ बाधा उपस्थित की। अतः उन्होंने नारद को एक स्थान पर स्थित न रहकर घूमते रहने का शाप दे दिया।) नारद को इधर से उधर (इस लोक से उस लोक में) घूमना पड़ता है तो इसमें संवाद की जो अदला-बदली हो जाती है उसे लोगों ने नकारात्मक दृष्टि से देखा और नारद को ‘भिड़ाने वाले’ या ‘कलह कराने वाले’ किरदार के फ्रेम में फिट कर दिया। नारद की छवि को इस प्रकार प्रस्तुत किया कि वे ‘चोर को कहते हैं कि चोरी कर और साहूकार को कहते हैं कि जाग।’ लेकिन यह सच नहीं है। सच तो यह है कि नारद घूमते हुए सीधे संवाद कर रहे हैं और सीधे संवाद भेज रहे हैं इसलिए नारद सतत सजग-सक्रिय हैं यानी नारद का संवाद ‘टेबल-रिपोर्टिंग’ नहीं ‘स्पॉट-रिपोर्टिंग’ है इसलिए उसमें जीवंतता है।

अजहर हाशमी मत में पत्रकारिता, पाखंड की पीठ पर चुनौती का चाबुक है और देवर्षि नारद इधर-उधर घूमते हुए जो पाखंड देखते हैं उसे खंड-खंड करने के लिए ही तो लोकमंगल की दृष्टि से संवाद करते हैं। रामावतार से लेकर कृष्णावतार तक नारद की पत्रकारिता लोकमंगल की ही पत्रकारिता और लोकहित का ही संवाद-संकलन है। उनके ‘इधर-उधर’ संवाद करने से जब राम का रावण से या कृष्ण का कंस से दंगल होता है तभी तो लोक का मंगल होता है। अतः देवर्षि नारद दिव्य पत्रकार के रूप में लोकमंडल संवाददाता हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिये मतगणना संबंधी दिशा निर्देश

चंडीगढ़, 20 मई- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन ने कहा कि कोई भी सांसद, विधायक, जिला परिषद व ब्लॉक समिति चेयरमैन या ऐसा व्यक्ति जिसे सरकार की और से सुरक्षा प्रदान की गई हो वह मतगणना एजेंट नहीं बन सकते।
श्री रंजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सभी मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। सरकारी डयूटी पर तैनात कर्मचारियों, उम्मीदवार, मतगणना एजेंटों व निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत पत्रकारों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन करते हुए मतगणना के कार्य को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ करें। सभी मतगणना सुपरवाइजर, सहायक और माईक्रो पर्यवेक्षक अपने कार्य को पूरी तरह से आश्वस्त होकर करें तथा जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें।
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तरह के मतगणना स्टाफ को पहचान पत्र जारी किया जाए। इसके साथ ही खाना व जल-पान पहुंचाने वाले बाहरी व्यक्तियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी पहचान पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि मतगणना डयूटी पर तैनात स्टाफ को भी मोबाईल सहित कोई भी सामान साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना केंद्र में पैन, पेंसिल, मोबाइल फोन , चाबी-छल्ला, चाकू या बीड़ी-माचिस, बेल्ट अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण या अन्य वस्तुएं लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में प्रवेश से पूर्व ये सभी वस्तुएं बाहर ही रखवा ली जाएंगी। कर्मचारियों को पेंसिल व कागज जैसी जरूरी सामग्री मतगणना केंद्र के भीतर ही दी जाएंगी।
श्री रंजन ने कहा कि वीवीपैट की गणना के लिए कम से कम 2 टीमें अवश्य लगाएं। इस टीम में बैंक के कैशियर की डयूटी लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा, एक अलग गणना टीम को रिजर्व में भी रखें। वीवीपैट की अलग-अलग गणना करें। उन्होंने कहा कि गणना के बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें 45 दिनों तक स्ट्रॉंग रूम में ही रहेंगी। स्ट्रॉंग रूम की पूरी तरह से सुरक्षा रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में किसी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतगणना देर तक चलेगी। इसलिए मतगणना केंद्र पर नागरिकों की भीड़ एकत्रित न होने दें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मतगणना का परिणाम वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एपलिकेशन पर डाला जाएगा। इसके साथ-साथ results.eci.gov.in वेबसाइट पर भी परिणाम घर बैठे आसानी से देखें जा सकेंगे

आज का राशिफल

Aries

21 मई 2019: आज आप अपने आस-पास सहयोगी व अच्छा वातावरण देखकर प्रसन्न होगे। जिससे काम काजी जीवन में मन लगा होगा। आज आपको समाजिक जीवन में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर होगे। किन्तु निजी संबंधों में आप किसी बात पर अचानक ही नाराज होगे। नौकरी क्षेत्रों में आज आपको कामों पूरा करने का दबाव होगा।

Taurus

21 मई 2019: आज आप अपने आस-पास सहयोगी व अच्छा वातावरण देखकर प्रसन्न होगे। जिससे काम काजी जीवन में मन लगा होगा। आज आपको समाजिक जीवन में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर होगे। किन्तु निजी संबंधों में आप किसी बात पर अचानक ही नाराज होगे। नौकरी क्षेत्रों में आज आपको कामों पूरा करने का दबाव होगा।

Gemini

21 मई 2019: आज आप अपने दिन को कई कामों के लिए उपयुक्त देखकर प्रसन्न होगे। आज अच्छे उत्पादन व विक्रय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप पहले से अधिक सक्रिय होगे। अपने अधीन काम करने वाले को आज कार्मिक लक्ष्य देगे। परिवार के साथ आज आप अधिक समय देने के विचार में होगे। किन्तु भूमि के विवाद होगे।

Cancer

21 मई 2019: आज आप नौकरी पेशा के क्षेत्रों में दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने का रूख कर लेगे। हालांकि आपको इन कामों में आज लाभ होगा। किन्तु प्रवास व यात्रा में आपको अधिक धन व्यय करना होगा। यदि कोई कानूनी विवाद हैं, तो उसमें आपकी अच्छी स्थिति होगी। हालांकि आपकी सेहत और अच्छी बनी हुई होगी।

Leo

21 मई 2019: आज का दिन आपके लिए धन लाभ के अच्छे अवसरों से युक्त होगा। हालांकि आपके लाभ का स्तर आपके संसाधानों व देशकाल के अनुसार ही होगा। यदि आप अधिक सक्रिय होगे तो अतिरिक्त लाभ की स्थिति होगी। निजी संबंधों में साथी के साथ प्रसन्नता होगी। आज संतान पक्ष से प्रसन्न होगे। किन्तु किराये के मामलों में तनाव होगे।

Virgo

21 मई 2019: आज स्थानीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने की पुरजोर कोशिश में होगे। आप अपने साथी कर्मचारियों को भी इस तरफ सहायता देने के लिए कह सकते हैं। जिससे आज अच्छे विक्रय व उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। आज आपकी सेहत अच्छी होगी। जिससे खुश होगे। किन्तु बच्चों को लेकर परेशान होगे।

Libra

21 मई 2019: आज आप अपने कार्मिक व व्यवसायिक कामों की समीक्षा में लगे होगे। आप ऐसी बातों पर ध्यान देगे जिन्हें सुधारने की जरूरत होगी। जिससे आने वाले समय में आप कुछ और लाभ प्राप्त कर लेगे। हालांकि आप अपने घर-परिवार के साथ घुले-मिले हुए होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में तनाव जैसी स्थिति होगी।

Scorpio

21 मई 2019: आज आप अपने किसी करीबी रिश्तेदार से मिलने के लिए रवाना होगे। इस दौरान आप उनसे कुछ उपयोगी बातों की चर्चाओं को उठा देंगे। हालांकि आपको कुछ कामों को पूरा करने के लिए और समय व धन देना होगा। धन निवेश में लाभ होगा। किन्तु सेहत में चर्म रोगों से परेशानी की स्थिति होगी। जिससे उपचार लेना होगा।

Sagittarius

21 मई 2019: आज आपका प्रयास उलब्ध संसाधनों को मजबूत बनाने का होगा। आज आप किसी संस्था के साथ परस्पर लाभ के समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। जिससे कामों में प्रगति की स्थिति होगी। हलांकि आप आज कुछ नियुक्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए होगे। किन्तु भूमि के मामलों में विवादों की स्थिति होगी।

Capricorn

21 मई 2019: आज आप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने कार्मिक व व्यापारिक लक्ष्यों को साधने में तत्पर होगे। परिणामस्वरूप आज आपको अच्छा लाभ होगा। आज अपने किसी रिश्तेदार के आमंत्रण में वहाँ जाने को तैयार होगे। हालांकि निजी संबंध झगड़े से युक्त होगे। जिससे आपको मानसिक पीड़ा होगी।

Aquarius

21 मई 2019: आज आप अपने बीते हुए कल से सीखते हुए समय की कीमत को समझते हुए कामों को तेजी देगे। हालांकि आपको आज धन लाभ होना तय है। प्रेम संबंधों में आप साथी की बातों अहमित देगे। उन्हें सुनने के लिए उत्साहित होगे। जिससे संबंध अच्छे होगे। अध्ययन व क्रीड़ा क्षेत्रों में प्रगति के अवसर होगे।

Pisces

1 मई 2019: आज आपको जहाँ काम-काजी जीवन में बढ़त की स्थिति होगी। वहीं उधार दिया गया धन पुनः प्राप्त होने के संकेत देगा। जिससे आप अपने संसाधनों को जुटाने व कामों को तेज करने में व्यस्त होगे। आज आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। निजी संबंधो को लेकर आप कुछ परेशान होगे। धैर्य जरूरी होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 21 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया रात्रि 01.41 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः मूल रात्रि 03.31 तक, 

योगः सिद्ध प्रातः 10.23 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः05.31, 

सूर्यास्तः07.04 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।