Wednesday, January 15
ख़बर विडियो और फोटो : कपिल नागपाल

अभी काश्मीर में हुए जधन्य अपराध की रिपोर्ट की सियाही सूखी भी नहीं थी कि पंचकुला से वैसी ही एक शर्मनाक घटना की हबर आ गयी। यहाँ भी 5 साल की मासूम को मरने से पहले वैसी ही तकलीफ से गूज़रना पड़ा।

मौके पर मौजूद पुलिस ।

5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद कि निर्ममता से की हत्या।


जानकरी के मुताबिक पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल के सामने बसीं झुग्गियों में रहने वाली पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदे ने रेप कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी|फिलहाल पुलिस ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपी को दबोच लिया है| पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी|