Saturday, December 21

अजीब हैं रहुल गांधी, चौकीदार को चोर कहते हैं ओर साथ ही दावा करते हैं की वह इन्हे प्यार करते हैं। प्रधान मंत्री को नीच कहलवाते हैं, इनके सिपहसालार जन सभा में कहते हैं की मोदी को ज़ोर से मारो की वह पाकिस्तान में जा कर मरे, और राहुल उन्हे यानि मोदी को प्यार लौटाएँगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को भी राजीव गांधी पर निशाना लगाना जारी रखा और कांग्रेस को चुनौती दी कि वह ‘‘बोफोर्स के आरोपी’’ पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाये.

सन 1984 भारतवर्ष के लिए बहुत ही दुखद एवं विनाशारी था। जून 84 में ओपेराशन ब्ल्यू स्टार अक्तूबर 84 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की हत्या। फिर सिक्ख नरसंहार और अंत में भोपाल गैस त्रासदी।

अब बात करें राजीव गांधि की, राजीव गांधी के प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद पहले भाषण में एक बड़े पेड़ के गिरने पर धरती के कांपने की बात करते हैं। इनकी प्रधानमंत्री की कुर्सी की नींव कई हज़ार सिखों के नरसंहार पर टिकी है। यही राजीव गांधी जो सिक्खों की हत्या को न्यायसंगत ठहराते हैं। फिर दिसंबर में भोपाल त्रासदी हुई। इस त्रासदी के मुख्यारोपी Warren Anderson को रातों रात गिरफ्तार किया गया लेकिन सिर्फ बचाने के लिए। से रातों रात देश से बाहर भेज दिया गया। भेजने वाले थे राजीव गांधी। और इनके जीवन का अद्भुत मोड अभी आना बाकी था वह था बोफोर्स घोटाला।

Rajiv Gandhi allowed Warren Anderson to flee in a quid-pro-quo pact with US: Sushma Swaraj

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का सियासी पारा गर्मी के साथ ही लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए हैं. इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने सोमवार को कहा कि भले ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनके पिता राजीव गांधी का अपमान किया, किन्तु प्रधानमंत्री के लिए उनके मन में केवल प्यार है. राहुल ने दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, ‘‘पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक शहीद (राजीव गांधी) का अपमान किया है. मेरे परिवार के लिए भले ही वह कितनी भी घृणा करें, मैं उन्हें केवल प्यार करता हूं.’’ उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को निशाना बनाया था. प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘आपके पिता को उनके दरबारी ‘‘मिस्टर क्लीन (श्रीमान् स्वच्छ)’’ कहते थे किंतु उनका जीवन ‘‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’’ की तरह पूरा हुआ.’’ पीएम मोदी के इस बयान की विपक्षी नेताओं ने तीखी निंदा की. 

राजीव गांधी आतंकवाद के शिकार थे। यदि वह शहीद का दर्जा रखते हैं तो सभी राजनैतिक हत्याओं को शहादत कहना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को भी राजीव गांधी पर निशाना लगाना जारी रखा और कांग्रेस को चुनौती दी कि वह ‘‘बोफोर्स के आरोपी’’ पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाये. राहुल ने चुनावी सभा में न्यूनतम आय योजना (न्याय) का उल्लेख किया और कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘न्याय योजना से दिल्ली एवं देश की अथर्व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.’’ दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा.