मोदी द्वारा पुराना बयान याद दिलाये जाने पर भड़के इमरान मसूद

चित भी मेरी पट भी मेरी, इमरान मसूद ने 2014 में जो ब्यान दिया था वह गलत था, तत्कालीन सरकार ने उस पर कोई कारवाई नहीं की थी क्योंकि ‘लड़कों में दोस्ती थी’। आज जब प्रधान मंत्री ने वही ब्यान याद दिलाया तो ‘प्रधान मंत्री की बौखलाहट है’। मसूद भाई आप कहें तो चौकीदार चोर और यदि आपके विरोधी आपको आप ही का वक्तव्य याद दिला दें तो वह बौखला गए हैं।

सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सहारनपुर में आयोजित रैली में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा वर्ष 2014 में अपने खिलाफ दिए गए ‘बोटी काट देंगे’ वाले बयान की याद दिलाई. उधर, मसूद ने भी पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.  

बोटी- बोटी करने वाले शहजादे के बड़े चहेते
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘यहां तो बोटी—बोटी करने वाले लोग शहजादे (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) के बड़े चहेते हैं. उन पर उन्हें ज्यादा ही प्यार आता है. याद रखिएगा वो बोटी-बोटी की धमकी देने वाले लोग हैं और हम बेटी-बेटी को सुरक्षा और सम्मान देने वाले लोग हैं.’ 

तीन तलाक का मुद्दा उठाया
मुस्लिम बहुल सहारनपुर में मोदी ने तीन तलाक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के कुचक्र से मुक्ति दिलाकर उनका जीवन सुरक्षित करने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी ऐसा नहीं चाहते.

उन्होंने कहा, ‘मैं मुस्लिम बेटियों से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस, सपा, बसपा के राज में मुस्लिम महिलाओं का शोषण जारी रहेगा. ये तीन तलाक के खिलाफ कानून को भी अनुमति नहीं देंगे और हम जो अध्यादेश लाएं हैं उसे पारित नहीं होने देंगे.’ पीएम ने कहा, “सहारनपुर के बाजारों में आगजनी और व्यापारियों के साथ बदसलूकी यूपी भुला सकता है क्या? कैराना में पलायन की घटनाएं आप भूल सकते हैं क्या? अब कैराना में पलायन का भय खत्म हो चुका है.”

इमरान ने कहा, “पीएम को कम से कम इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ये बौखलाहट है. यहां सहारनपुर में क्योंकि हिंदू मतदाता बहुत भारी तादाद में मेरे साथ जुड़ने का काम कर रहा है, उसको प्रभावित करने के लिए इस प्रकार की भाषा का उपयोग किया जा रहा है.”

लोखीड मार्टिन की मीडिया द्वारा मेनेजड है F-16 की रिपोर्ट

अमेरिकी आयुध निर्माण कंपनी लोखीड मार्टिन की साख तब चूर चूर हो गयी जब एक रिटायर हो रहे MIG-21 ने अत्याधुनिक F-16 को मार गिराया। लोखीड मार्टिन के भावी व्यापार पर इसका क्या असर पड़ सकता है यह तो स्वाभाविक ही है। अब अपनी साख बचाने के लिए इस कंपनी ने एक समाचार पत्र समूह की मदद से यह खबर छ्प्व दी की पाकिस्तान के पास उतने ही F – 16 लदाऊ विमान हैं जीतने अमेरिका नें दिये थे। तो सच्चाई यह है की पाकिस्तान के पास एफ़ -16 का जखीरा उससे कहीं अधिक है जितना अमेरिका सोचता है, अमेरिका ने यही विमान जॉर्डन को भी बेचे थे, जॉर्डन ने आगे कुछ विमान पाकिस्तान को बेच दिये। अब बात यह है की यदि अमेरिकी विमान पूरे हैं तू जॉर्डन वाले विमान कहाँ गए और यदि अमेरिका ने गिनती की है तो उसे जॉर्डन वाले विमान क्यों दिखाये नहीं गए। खैर अमेरिका जो भी कहे सोचे, हमारे अभनंदन ने तो एक F-16 गिराया था और इसके साक्ष्य हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात इस दावे की अभी तक अमेरिकी सरकार ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है

नई दिल्‍ली: 

भारतीय वायुसेना ने एक वक्तव्य में कहा है कि 27 फ़रवरी को भारतीय वायुसेना के साथ हुई डॉग फाइट में पाकिस्तान के जिस विमान को मार गिराया गया था वो F-16 ही था. वायुसेना का दावा है कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर से ये बात साफ हो जाती है. सूत्रों का कहना है कि F-16 को नियंत्रण रेखा से 8-10 किलोमीटर दूर सब्ज़कोट के इलाके में अभिनन्दन के mig 21 से फायर हुई आर72 मिसाइल से गिराया गया.

अभिनन्दन के विमान को इस जगह से 10 किलोमीटर दूर तंदर में गिराया गया. भारतीय सीमा के अंदर उड़ रहे अवाक्स के स्क्रीन शॉट से पता चलता है कि अभिनन्दन के सामने उड़ रहे पाकिस्तानी फाइटर केवल F-16 थे. इनमें से एक फाइटर कुछ सेकंड बाद स्क्रीन से गायब हो गया. बाद में पाकिस्तान के रेडियो ट्रांसमिशन के इंटरसेप्ट से भी यही पता चला कि उनका एक F-16 वापस नहीं लौटा है. सूत्रों का दावा है कि वायुसेना के पास ऐसे पर्याप्त सबूत हैं, जो बताते हैं कि पाकिस्तान एफ-16 के बारे में सबको गुमराह कर रहा है. अवॉक्स के electronic support measures ने हमलावर जेट्स में एफ 16 की पुष्टि की थी.

अमेरिकी पत्र‍िका ने किया दावा
दरअसल, ‘फॉरेन पॉलिसी’ नाम की एक पत्रिका ने गुरुवार को यह खबर प्रकाशित की कि पाकिस्तान के पास मौजूद एफ-16 विमानों की अमेरिका द्वारा की गई गिनती से यह पता चला है कि उनमें एक भी विमान कम नहीं है. पत्रिका की यह खबर भारत के इस दावे के उलट है कि उसके एक लड़ाकू विमान ने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया.

गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे. भारत की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच एक झड़प हुई थी जिसमें एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था.

UPSC रिज़ल्ट घोषित

नई दिल्ली: सिविल सर्विस (UPSC Civil Services Result 2019) का रिजल्ट घोषित हो चुका है. कनिष्क कटारिया ने UPSC Exam 2019 में टॉप किया है. सृष्टि जयंत देशमुख ने महिलाओं में टॉप किया है. उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR) 5 है. नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ की नम्रता जैन 12वें स्थान पर आई हैं. फाइनल रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक किया जा सकता है. 

टॉप 25 में 15 पुरुष और 10 महिला छात्र हैं. कुल 759 परीक्षार्थियों का IAS और IPS के लिए सलेक्शन हुआ है. इनमें 577 पुरुष और 182 महिलाएं हैं. 759 पास करने वाले परीक्षार्थियों में से जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी कैटेगरी के 209, एससी कैटेगरी के 128 और एसटी कैटेगरी के 61 परीक्षार्थी हैं.

पहले नंबर पर कनिष्क कटारिया, दूसरे नंबर पर अक्षत जैन, तीसरे नंबर  पर जुनैद अहमद, चौथे नंबर पर श्रेयांस कुमत और पांचवें नंबर  पर सृष्टि जयंत देशमुख हैं. छठे नंबर पर शुभम गुप्ता, सातवें नंबर पर करनाती वरुण रेड्डी, आठवें नंबर पर वैशाली सिंह, नौवें नंबर पर गुंजन द्विवेदी और 10वें नंबर पर तन्मय वषिष्ठ शर्मा हैं.

कनिष्क कटारिया IIT बॉम्बे के छात्र रहे हैं. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट गणित था. वह IIT बॉम्बे के प्लेसमेंट सेल के सदस्य भी हैं और डाटा साइंटिस्ट के तौर पर जॉब भी कर रहे हैं. महिला टॉपर सृष्टि जयंत देशमुख ने राजीव गांधी प्रौद्योगिरी विश्वविद्यालय, भोपाल से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट हैं.

कनिष्क कटारिया IAS सांवरमल वर्मा के बेटे हैं. वह अपने परिवार के तीसरे IAS अधिकारी हैं. उनके परिवार में पिता के अलावा चाचा भी IAS अधिकारी हैं. दूसरे नंबर पर रहने वाले अक्षत जैन IPS अधिकारी DC जैन के बेटे हैं.

पुलिस फ़ाइल पंचकुला

पुरनूर, पंचकूला, 05 अप्रैल :-

1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर-20, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 147/17 धारा 420, 120-B थाना सैक्टर-20, पंचकुला के तहत वांछित आरोपी जगजीत सिंह पुत्र तुलसी राम वासी गांव आमतोली, थाना ज्वालाजी, जिला कांगडा, हि0प्र0 को गांव आमतोली से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । 

2. पुलिस चौकी सैक्टर-2 की टीम द्वारा थाना के अभियोगांक संख्या 70/16 धारा 323,406,498-A,506 IPC थाना सैक्टर-5 मे वांछित आरोपी दीपक पुत्र राजकुमार वासी SH-7, रिद्धी-सिद्धी एन्कलेव, गंगानगर को गंगानगर से विधी-पूर्वक द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

पंचकुला पोलिस ने फ्लैग मार्च किया

पुरनूर, पंचकुला, 5 ऐप्रल,2019

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 05-04-2019 को पंचकुला पुलिस द्वारा फ्लैग-मार्च निकाला  गया । यह मार्च पुलिस रामगढ़ से शुरू होकर जसवंतगढ़, आसरेवाली, डुंगा, मट्टेवाली, बरवाला, भगवानपुर, रायपुररानी शहर, रायपुररानी मार्किट, पुराना बाजार, गढी कोटाहा, सुल्तानपुर, रैणा तथा शाहपुर होते हुए त्रिलोकपुर चौक तक गया । यह मार्च सुबह 10:00 बजे रामगढ़ से शुरू होकर शाम 5 बजे त्रिलोकपुर चौक मे समाप्त हुआ । इस मार्च मे पंचकूला पुलिस, 2 IRB की कम्पनी, SWAT फोर्स तथा एक BSF की प्लाटून शामिल हुई ।

Faculty Training Programme

Purnoor, Chandigarh April 5, 2019

            The University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University is organizing a one week faculty training school on “Innovation and Entrepreneurship” from April 8 to 13, 2019 under the initiative of UGC Networking Resource Centre. The course will be attended by 20 selected faculty participants representing 10 states across the country.

            Models for transforming innovative ideas to entrepreneurial start-ups will be discussed during the course. Experts will dwell upon critical areas including ideation, proof of concept, validation, regulatory compliances and approvals. The course will also deliberate on the ways to secure the required financial backing. Critical thinking, problem solving, negotiation, collaboration, flexibility, teamwork, communication, and leadership – the key skills to being a successful entrepreneur, will be especially covered during the course.

            The program will be inaugurated by Professor Hirendra N Ghosh, Director, Institute of Nano Science and Technology, Mohali on the occasion and Professor Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, will preside over the function‎.

            Chairperson of the Institute, Professor Kanwaljit Chopra is the Programme Coordinator of UGC-NRC Programme. Professor Indu Pal Kaur (UIPS) will be the Coordinator of the Course, while Dr Vandita Kakkar (UIPS) will be the Joint Coordinator.

            Sessions will open with a lecture by Dr Rohit Sharma, Chief Coordinator & Project Leader, Cluster Innovation Centre in Biotechnology & BioNEST, Panjab University, Chandigarh, followed by interaction with various start-ups working at BioNEST. The post-lunch session will cover plenary lecture by Dr Manmohan Singh Gill, Technical Specialist, PDS, Contract Pharmaceuticals Limited Canada, and an alumnus of the Institute; and a popular lecture by Dr Jatinder V Yakhmi, Ex-Associate Director, Physics Group, and Head, Technical Physics Division, Bhabha Atomic Research Centre, Mumbai on the topic “When Talents in Fine Arts Helped Creativity and Innovations in Science.”

            Highlight of this course is a One-Day Symposium on April 9, 2019 with the same theme. Candidates selected for participation in the UGC-NRC program will get free registration for the Symposium. The day will cover plenary talks and panel discussion by eminent speakers.

2 days seminar remembering Jallianwala Bagh Massacre of 1919

Purnoor, Chandigarh April 5, 2019

            Department of History, Panjab University, Chandigarh  organized a two days seminar remembering Jallianwala Bagh Massacre of 1919 which kick started here today.

             The inaugural session of the seminar had an auspicious beginning with the lighting of the Deepshikha to the entrancing recitation of the Saraswati Vandana. The dignitaries were welcomed to the dais in a environment friendly manner with blooming potted plants and mementoes of the event. 

            Dr. Raghuram Rao Akkinepally, Director- NIPER, began his address by admitting that his participation in the seminar was an adventure as he considered himself the odd man out in terms of being a man of science in a room full of historians and history students. He recalled that several visits to Jallianwala Bagh have not lessened the impact that the place of such carnage evokes still in the hearts and minds of all visitors. Prof Rao compared the Jallianwala Bagh incident to the Tianammen Square massacre in China, in terms of the violence, repression and ruthlessness.

            Prof K L Tuteja, Eminent Historian and former Professor of Modern Indian History at Kurukshetra University, in his lecture brought to the fore many hitherto unknown and interesting aspects of the event. He reflected that the remembering of the Jallianwala Bagh incident was different before 1947 and is different today. The Indian nationalists dwelled on the brute use of the imperial force and the inherent imperialistic and animalistic aspect of the vent before 1947. Nationalists were keen to involve the maximum number of people in the freedom struggle and for them, Jallianwala Bagh incident was the best example of colonial brutality wherein Dyer became an icon of brutal force. Today, we remember the incident as a sacrifice, as an example of how Indians sacrificed their all for the cause of freedom. We are remembering the same incident, but in different contexts. When anything is remembered by students of history, there has to be an interpretation and understanding and putting into context. In history, tradition is important, but it has to be understood.

            Prof Devender Singh Thakur, Secretary to the Vice Chancellor, Panjab University, in his address deliberated on the legal-constitutional aspects which continue to plague Indian and indeed all societies. He lamented the fact that people today have become right centric, and have forgotten that they have responsibilities also. Everyone is interested in exercising their Rights, but no one discharges their Duties. He emphasised on the importance of organising such commemorative events that educate, awaken interest and encourage the students and also creates new perspectives and narratives.

            Dr Anju Suri, Chairperson, Department of History, Panjab University expounded on the theme and importance of the need for remembering Jallianwala Bagh in her introduction to the seminar. After a brief retrospective of the theme, she dwelled upon the relevance and need of the seminar recalling and remunerating on the vents of 1919, especially Jallianwala Bagh. She placed the event in a historical as well as academic and contemporary perspective.

            The Technical Session which followed the inauguration, was chaired by Prof. Viney Kapoor, Honourable Vice Chancellor, National Law University, Sonepat, Haryana. Prof. Karamjit Singh, Registrar, Panjab University, Chandigarh was the guest of honour.

            The session included 4 Resource persons namely Prof. S.S Sohal, Prof. M.Y Ganai, Prof. Arun Mehra and Prof. Sukhmani Bal Riar who presented their papers and discussed the issues concerning Mutiny Fixated Mind Set and Paternalstic Authoritarianism of the British Government responsible for the Massacre. They also touched upon historiographical accounts, Parliamentary Debates and Disorders Enquiry Committee Reports to unfold the brutality of the Jallianwala Bagh incident.             The second technical session, Prof. Ronki Ram, Dean, Faculty of Arts, chaired the session with 6 Resource persons on the panel namely Dr. Baljeet Singh, GHG College, Gursar Sadhar, Ludhiana, Dr. Parveen, Department of Punjabi, USOL, Dr. Sarabjit Singh, Department of Punjabi, Prof. Sukhdev Singh Sirsa, Department of Punjabi, Dr. Gurmeet Singh, Department of Hindi and Dr. Jasbir Singh, Department of History, PU. Prof. Navdeep Goyal, Chairperson, Department of Physics was the guest of honour in the session.   

Invitation For Conference on Sharing Best Practices Leadership, Ethics and Values


Purnoor, Chandigarh April 5, 2019

Invitation

            Centre for Academic Leadership and Educational Management, Panjab University, Chandigarh is organizing national conference on Sharing Best Practices Leadership, Ethics and Values as per details below:-

Venue:             ICSSR

Date:               April 9-10, 2019

सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा का दामन थामा

पुरनूर, पंचकूला 05 अप्रैल 2019:

लोकसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा के लिए अच्छी खबर आई है। आज पंचकूला जिला के मां चंडी देवी मंडल के अंतर्गत अभय पुर गांव में भाजपा ज़िला पंचकूला अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री अब्दुल मियाँ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा का दामन थामा।
आज यहां मंडल अध्यक्ष सतपाल गुप्ता की अध्यक्षता में  पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी इंडिया पंचकूला और चंडीगढ़ के जिला पर्धान सरफराज अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों के करीब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा ज्वाइन की। विधायक ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा और ज़िला महामंत्री हरेंद्र मलिक द्वारा भाजपा का पटका पहना कर सभी सदस्यों को भाजपा में शामिल किया गया।
जॉइनिंग के बाद सरफराज अहमद ने कहा कि कांग्रेस या अन्य छोटे दल भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताते हैं जबकि ऐसा नहीं है। भारत के मुसलमान अब समझ चुके हैं।  कांग्रेस ने अब तक जातिवाद की राजनीति की। उन्होंने कहा पिछले 5 वर्षों में हमने देखा जो सबका साथ सबका विकास का नारा है वह पूर्ण रूप से सफल हुआ है। मोदी जी ने जात पात को ना देखते हुए जन हितैषी योजनाएं चला सभी वर्ग के लोगों को पहुंचे इसके लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा भाजपा की नीति और नियत को देखते हुए हमने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है और हम चाहते है की नरेंद्र मोदी दोबारा से देश के प्रधानमंत्री बने।
    विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सभी सदस्यों का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आज तक फूट डाल राजनीति करने का काम किया।  उन्होंने हमेशा मुसलमान समुदाय के लोगों को डरा कर रखा कि अगर भाजपा सरकार में आती है तो आपका जीना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की उनके शासनकाल में देश में हर दूसरे दिन कहीं ना कहीं दंगे – फ़साद की खबरें आती रहती थी। मगर आज आप सभी ने देखा मोदी जी के गुजरात में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहते तथा देश में 5 साल प्रधानमंत्री रहते हुए कोई भी दंगा नहीं हुआ। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर हर समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलने का और समाज के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे इसके काम करती है।

मोदी ने आडवाणी को जूता मार कर स्टेज से उतार दिया: राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में गुरु का काफी महत्व है. गुरु शिष्य का रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने गुरु लालकृष्ण आडवाणी को जूता मारकर स्टेज से उतार दिया.

चंद्रपुर :

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. राहुल अपनी रैलियों में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले बोल रहे हैं. शुक्रवार को चंद्रपुर की रैली में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लालकृष्ण आडवाणी का अपमान करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने गुरु लालकृष्ण आडवाणी को जूता मारकर स्टेज से उतार दिया. 

राहुल गांधी ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी पीएम मोदी के गुरु हैं लेकिन यह शिष्य अपने गुरु के सामने हाथ तक जोड़कर नहीं जाता. यह शिष्य अपने गुरु को स्टेज से नीचे उतार देता है.  राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में गुरु का काफी महत्व है. गुरु शिष्य का रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण है. 

पीएम मोदी ने किए झूठे वादे

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर के चांदा क्लब में राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि हर खाते में 15 लाख रुपए जमा करवाने का पीएम मोदी का वादा झूठा था. 

मेरा किया वादा सच्चा है

उन्होंने दावा किया कि उनका गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए और पांच साल में 3.60 लाख रुपए देने का वादा सच्चा है. राहुल गांधी ने कहा कि जिनकी आमदनी 12 हजार रुपए से कम है उन्हे ये मदद  दी जाएगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल के दोरान पीएम मोदी ने 15 लोगों को लाखों करोड़ों रुपए दिए हैं. पीएम मोदी कहते हैं कि वे चौकीदार हैं लेकिन इन्होंने सिर्फ पैसेवालों की चौकीदारी की है.