युवा समाज में सबसे प्रभावी संदेश – वाहक हैं – उपायुक्त

युवा समाज में सबसे प्रभावी संदेशवाहक हैं-उपायुक्त आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेश

पुरनूर पंचकूला, 9 अप्रैल-

जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया ने युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने और 12 मई को मतदान करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली व छात्राओं ने सुंदर मेहंदी के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।

  उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि युवा वर्ग समाज में सबसे बड़े संदेशवाहक हैं। युवा जितने अधिक जागरूक होंगे, मतदान प्रतिशत उतना ही अधिक बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवक व युवतियां 12 अप्रैल तक आॅन लाईन अथवा आॅफ लाईन आवेदन करके मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते है और 12 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि रंगोली व मेहंदी के माध्यम से जागरूकता संदेश एक सराहनीय प्रयास हैं और इसके लिये उन्होंने आईटीआई प्रिंसीपल व स्टाफ की पहल की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि मतदाता बनना ही काफी नहीं है बल्कि जागरूक मतदाता बनना अधिक जरूरी है। युवा वर्ग किसी लालच और भावना में बहकर मतदान करने की बजाय योग्य प्रतिनिधियों को चुनने के लिये अपने अधिकार का प्रयोग करें। अपने परिजनों व संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें।

-जिला में छात्राओं ने मतदान के संदेश की मेहंदी के प्रति बढ़ा रूझान

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्राएं मताधिकार के संदेश पर आधारित मेहंदी लगाकर जागरूकता गतिविधियों में सहयोग कर रही है। सुंदर मेहंदी के साथ साथ इसमें मेरा भारत महान, आओ करें सभी मतदान का संदेश भी प्रभावी तरीके से दर्शाया गया है। आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने भी छात्राओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि भारतीय संस्कृति में मेहंदी एक कला के रूप में भी जानी जाती है और इस कला का प्रयोग प्रजातंत्र की मजबूती के संदेश के लिये करना एक प्ररेणादायक पहल है।

चौथे नवरात्रे पर उपायुक्त ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

पुरनूर पंचकूला, 9 अप्रैल-   

6 से 14 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रों में श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में मेला आयोजित किया जा रहा है। आज उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के चेयरमैन डाॅ0 बलकार सिंह ने मंदिर में नतमस्तक होकर महामाई के दर्शन किये और यज्ञशाला में आयोजित हवन यज्ञ में अपने परिजनों के साथ आहुति डाली।

  उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि मेले और त्योहार भारतीय संस्कृति की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग सम्मान के साथ इन आयोजनों का हिस्सा बनते है, जो अनेकता में एकता की भारती की अनूठी पहचान को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने इस मेले में हरियाणा के साथ साथ देश के अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा किये गये प्रबंधों की जानकारी भी प्राप्त की और उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया।

  श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी मेला पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में तीसरे नवरात्र पर 8 अप्रैल को श्रद्धालुओं द्वारा 2044219 रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है। जिसमें से माता मनसा देवी में 1727006 रुपये तथा श्री काली माता मंदिर में 317213 रुपये का चढ़ावा चढ़ा है।

  उन्होंने बताया कि इस दिन चांदी के 83 नग, सोने के 9 नग भी चढ़ावे के रूप में दान किये गये है जबकि श्रद्धालुओं ने यू0एस0ए0 के 42 डाॅलर भी दान किये है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी में चांदी के 52 व सोने के 5 तथा काली माता मंदिर में चांदी के 31 और सोने के 2 नग चढ़ाये गये है। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं के लिये उपलब्ध करवाई जा रही पेयजल, शौचालय, परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता व यातायात सुविधाओं की जानकारी भी दी।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी और हिदायतें देने के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से अपने परिजनों व सहयोगियों से बिछुड़े हुए श्रद्धालुओं, बच्चों को मिलवाया जाता है और मेला परिसर से किसी श्रद्धालु का गुम हुआ सामान मिलने पर उसकी जानकारी भी प्रसारण केंद्र के माध्यम से दी जाती हैं। 

134ए के तहत पात्र विद्यार्थी दाखिले के लिये 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है

पुरनूर पंचकूला, 9 अप्रैल-

जिला शिक्षा अधिकारी एच0एस0 सैनी ने बताया कि 134ए के तहत पात्र विद्यार्थी दाखिले के लिये 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि जिला में इस योजना के तहत कुल 416 सीटें उपलब्ध है, इनमें से कक्षा 9वीं के लिये 222, 10वीं के लिये 73, 11वीं के लिये 98 और 12वीं के लिये 23 सीटें उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि इसके लिये शिक्षा विभाग के वेबसाईट पर आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करते समय प्रार्थी को परिवारिक आय का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा और इस योजना में 2 लाख रुपये या इससे कम वार्षिक आय के परिवार पात्र है। उन्होंने बताया कि आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया होना चाहिए।

श्री सैनी ने बताया कि इस योजना का लाभ हरियाणा का स्थाई निवासी ले सकता हैं और इसके लिये उसके पास डोमिसाइल होना जरूरी है। आवेदन के लिये बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल तक प्राप्त होने वाले आवेदनों के आधार पर 14 अप्रैल को लिखित परीक्षा ली जायेगी। लिखित परीक्षा में मैरिट के आधार पर ही बच्चों को दाखिले के लिये विद्यालय अलाट किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न विद्यालयों में उपलब्ध  सीटों की सूची खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखी जा सकती है। आवेदन करने वाले विद्यार्थी रोलनंबर के लिये संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। 

चन्द्रकान्त कीश्वर पर आतंकी हमला

अभी कल ही महबूबा मुफ़्ती ने कहा था की यदि काश्मीर में धारा 370 या आर्टिकल 35-a को छेड़ा भी गया तो काश्मीर जो की बारूद के ढेर पर बैठा है जो आँख के इशारे पर सुलग उठेगा। हम लोगों को इससे सबक लेना होगा की आतंकी हमले केवल राशट्रवादी लोगों पर ही क्यों होते हैं, किसको इनसे खतरा है??

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के नेता चंद्रकांत पर आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले में चंद्रकांत के गार्ड की जान चली गई है. हमला भागने में कामयाब रहे. पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि चंद्रकांत किश्तवाड़ा के अस्पताल में इलाज करा रहे थे, इसी दौरान आतंकी वहां पहुंचे और उनपर फायरिंग शुरू कर दी. चंद्रकांत के गार्ड ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली गार्ड को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

गोली की आवाज सुनकर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद मरीज और उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इसी का फायदा उठाकर आतंकी वहां से भागने में सफल रहे.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे अस्पताल की घेराबंदी कर दी. साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. हमलावरों की तलाश में प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने एक अस्पताल में पहुंचे आरएसएस नेता चंद्रकांत को मिले एक पीएसओ से उसका हथियार छीन लिया. उन लोगों ने आरएसएस नेता पर गोलियां चलाईं. इस घटना में पीएसओ की मौत हो गई जबकि चंद्रकांत को मामूली चोटें आईं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ नेता घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.

आज का राशिफल

Aries

09 अप्रैल 2019: आज का दिन यद्यपि कुछ रूके हुए कामों को पूरा करने के लिए अवसर देने वाला होगा। जिससे आप आप उत्पादन व विक्रय लक्ष्य को प्राप्त करने में लगे होगे। आज आप पेंशन व वसीयत के मामलों में बढ़त बनाते हुए होगे। आज आपको कई स्थानों पर धन व्यय करना होगा। प्रेम संबंधों में तनाव होगे।

Taurus

09 अप्रैल 2019: आज का दिन जहाँ नौकरी पेशा के जीवन में बढ़त देने वाला होगा। वहीं आपके मान-प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए अनुकूल होगा। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अच्छी प्रगति होगी। आज आप किसी संस्था के साथ लंबी अवधि के सेवा समझौते को हरी झंड़ी देने में लगे होगे। स्वास्थ्य में पीड़ाएं होगी।

Gemini

09 अप्रैल 2019: आज आप अपने किसी रिश्तेदारी के आमंत्रण में शिरकत करते हुए होगे। आप देखेंगे कि इस दौरान आप उनसे किसी महत्वपूर्ण मामलों में चर्चाएं करते हुए होगे। धन निवेश में आप बढ़त हेतु संबंधित संस्था के कानूनी पहलुओं की जाँच अपने स्तर पर करते होगे। वैसे आज का दिन स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल बना होगा।

Cancer

09 अप्रैल 2019: आज आप अपने घर गृहस्थी की वस्तुओं को तेजी से जुटाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज कहीं न कहीं से धन लाभ की स्थिति बनी हुई है। हां इसके लिए आपको पहले से अधिक सतर्क होना होगा। अध्ययन के क्षेत्रों में आप पहले से अधिक सक्रिय होगे। किन्तु पूंजी निवेश व विदेश के मामलों में तनाव होगे।

Leo

09 अप्रैल 2019:  आज आप अपने रूक हुए कामों को पूरा करने के लिए खुद ही जरूरी निर्णय लेगे। अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्मिक लक्ष्य देकर योजनाओं को तय समय में पूरा करने में लगे होगे। आज का दिन आपके स्वास्थ्य को सामान्य रखने वाला होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। नौकरी पहले की तरह चलती होगी।

Virgo

09 अप्रैल 2019: आज आप अपने आजीविका के क्षेत्रों में जहाँ बढ़त बनाने के लिए सक्रिय होगे। वहीं घर-परिवार की समुति को बनाने में लगे होगे। जिससे आप प्रसन्न होगे। हालांकि आप आज कई मामलों में जरूरी निर्णय लेने में लगे होगे। आज आप देव दर्शन के लिए उत्साहित होगे। नौकरी व कामों को पूरा करने में कठिनाई होगी।

09 अप्रैल 2019: आज आप अर्थ लाभ के उद्देशों को पूरा करने के लिए लगे होगे। आज संसाधनों को जुटाने की चुनौती होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे। हालांकि धन निवेश व विदेश के मामलों में बढ़त की स्थिति बनी हुई होगी। आज आप नए व आकर्षक वस्त्राभूषणों की खरीद करने में लगे होगे। किन्तु सेहत में प्रतिकूल प्रभाव होगा।

Scorpio

09 अप्रैल 2019: आज का दिन एक तरफ आपको अर्थ लाभ के अवसर देने वाला होगा। वहीं दूसरी तरफ आपका स्वास्थ्य खिला हुआ व सुन्दर बना होगा। आज आप जहाँ कई सकारात्मक कामों को पूरा करने मे लगे होगे। वहीं व्यवसायिक बढ़त के अवसरों से युक्त होगे। हालांकि साझेदारी के कामों को पूरा करने में और समय देना होगा।

Sagittarius

09 अप्रैल 2019: आज आप वैसे नौकरी पेशा के क्षेत्रों में बढ़त अर्जित करने के लिए सक्रिय होगे। चाहे आपको किसी प्रवास में क्यों नहीं जाना हो। आज आप बातों ही बातों में अपनों के साथ उलझ सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा। कि उग्रता हानिकारक है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Capricorn

09 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। जिससे आप अपने जीवन स्तर को और सुधारने में सफल होगे। आज आय के साधनों से आपको वांछित लाभ प्राप्त होने की स्थिति होगी। हां यह जरूर है कि आपको पूरे मन से प्रयासों को जारी रखना होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति बनी हुई होगी। जिससे आप उत्साहित होगे।

Aquarius

09 अप्रैल 2019: आज आप घर-गृहस्थी के प्रयोग मे आने वाली वस्तुओं के कय मे तेजी से लगे होगे। आप देखेंगे कि आज तन सुन्दर बना हुआ है। सेहत क्षमताएं अच्छी बनी हुई होगी। कार्य क्षेत्रों में आपके कामों की लगातार सराहना होगी। आप बहुमुखी व्यक्त्वि के धनी होगे। वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा। किन्तु तकनीक के क्षेत्रों में चिंता होगी।

Pisces

09 अप्रैल 2019: आज आप अपने समाजिक जीवन को और अच्छा बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि अर्थ लाभ की स्थिति धीरे-धीरे मज़बूत हो रही है। किन्तु घर गृहस्थी को चमकाने की लगातार चिंता बनी हुई होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे। प्रेम संबंधों में पहले के मुकाबले अधिक चाहत होगी। स्वास्थ्य में चिंता होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 09 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी सायं 04.07 तक, वारः मंगलवार, 

नक्षत्रःकृतिका प्रातः 10.19 तक, 

योगः आयुष्मान सांय 06.56 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.07, 

सूर्यास्तः 06.39 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

Does Your Love Really Misses You

Sarika Tiwari

What is the actual reality? Is your crush/partner really thinking and missing you? Or Is it just a waste of your feelings and emotions thinking about them? Practically, How to know if someone misses you?

I know it has been many days since you both met and spent time together.

Although your heart says that he/she is missing you deeply, your mind comes up with a number of doubts and fears.

I know how it feels when you have intense feelings for someone. But, more than your feelings, it’s your partner’s feelings which are more important.

So is he/she missing you.. amidst hundred of daily thoughts like career.. life.. office.. college etc. In order to know the truth, first of all, you need to keep one important thing in mind..

Observing and Understanding Psychological Behaviour Patterns:

A is a boy who has a girlfriend who texts him daily that she misses him. While she sends these messages daily, she ignores A in many situations. On the other hand, there is another girl who has a deep crush on A. Although she never even talked to him, she gets mad even if she doesn’t see him for a day.

So, if one doesn’t observe behavioral patterns properly, they may simply conclude that the first woman misses A more than the second one. But in reality, it is completely the opposite. Thus, observation is always the key to understanding a person’s true feelings. Don’t believe the words, Don’t believe your friends, Just believe your observation.

This observation boils down to one crucial thing.. i.e one’s psychological behavioral patterns.

Psychological behavioral patterns are the subconscious acts that are done by a person without even knowing to their conscious mind.

So, if your partner misses you, he/she subconsciously give out some crucial signs without even knowing. So, if you consciously start to observe these subconscious signs, it almost feels like reading the mind of the other person completely. And this is what gives you a clear-cut reality of how much is your crush/partner missing you.

How to know if someone misses you?

 The 5 Psychological signs

See, you may have already seen many websites which bombard you with some absolute non sense, which are no way practical. But I at DemokraticFront only give you practical conclusions that are true to real life.

1. A lot of Drama for even small reasons:

Although many consider anger/drama a sign of disliking, it can also be triggered when the person feels that their feelings are being wasted. Whenever a loved one is constantly thinking about you and missing you, he/she is subconsciously giving you a top priority in their life.

So, when your girlfriend/boyfriend is giving such a priority, they unknowingly expect that they too must be your first priority in everything. So what happens if you ignore them or even slightly neglect them? It clearly strikes their self-esteem and makes them feel that they are unnecessarily wasting their feelings on you.

So, if your partner is getting angry and creating drama for many small issues, then it is a clear cut sign that he/she is deeply missing you.

2. Telling that something or someone reminded of you:

According to psychology, if you are excessively thinking about a person very much.. if you are excessively missing a person a very much, chances are high that many people around you resemble the one, whom you are missing. This is because of the subconscious mind’s act on your eyes. The more you are missing a person, it means the more you want to see the person and feel the past memories again. Thus your subconscious mind automatically creates an illusion that makes everything remind the person.

So, Did your sweetheart tell you that someone reminded of you? Did they tell you that someplace reminded of a past memory with you? Then it is a clear sign that he/she is missing you badly.

3. An emotional state when something happens unexpectedly:

When a person deeply misses his/her partner, the person automatically builds up a lot of emotions in them. Thus these built up emotions are likely to burst up one or the other day. So try to give a surprise visit/call to your partner and observe their behavior patterns.

If he/she is missing you, your surprise might trigger a heavy emotional state in them. You can clearly sense this heavy emotional state (mixed with a stir of emotions) in their face and even in their body language. Moreover, you need to make sure that these emotions don’t fade away within seconds and last longer for even hours.

4. When you are in their Dream for more than once:

Every dream you get has a specific meaning embedded in it. I’m not telling those fortune telling about dreams, but the deep psychological feelings, that manifest into every dream you get. For example, if a person was the last thought before you got into the deep sleep, then it is most likely that person appears in your dream, as your subconscious mind is still thinking about them.

So, Tell me why would you come in a dream of a person? That too again and again. Yes, it is when he/she misses you very badly. So, with the dream, their subconscious mind is communicating with them to do something as they miss the other person.

So, next time, when your partner tells that you are in their dream, it is a good thing to feel that he/she is missing you very badly.

5. Storing all the Gifts and things you have given them

This is one of the strongest psychological signs, that clearly prove that your man/woman is missing you so much. We store things/memories when we beleive that they are very valuable and are vulnerable to go away from us. So, what does it mean if he/she is storing your gifts and every small thing you gave them?

It clearly proves the fact, that he/she is considering these memories very valuable as they represent your presence and memories. So, when your man/woman is missing you so much, he/she tends to store all the things you gave them, which makes their subconscious mind feel satisfied. So, the pain they are feeling in your absence is unknowingly relieved by these things which represent all your memories

जल्द ही सेना के पास होगी भारत में निर्मित AK-203

आब से पहले सेनाऔर पुलिस के जवानों को हथियारों के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता था, लेकिन आतंकियों और समगलरों के पास अत्याधुनिक हथियार पाये जाते थे। हमारे जवान हमेश दोयम दर्जे के हथियारों और वाहनों का प्रयोग करते थे ओर पुलिस के आधुनिकीकरण का हाल तो फिल्मों में भी खूब चर्चित रहा। लेकिन अब विगत कुछ वर्षों से सेना और पुलिस दोनों की हालत सुधरी है। अब भारत में बनी AK-203 जल्द ही सेना के हाथों में होगी। इसके साथ ही अटकलें लग रहीं हैं के AK-204 के निर्माण और निर्यात की भी जल्द ही भारत से होने लगेगा।

यह भी पढ़ें : Rahul may opt a safe seat in Karnatka or Maharashtra

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जुटे सेना के जवानों को अब एके-203 राइफल के मॉर्डन वर्जन से लैस किया जाएगा. इन एके 203 राइफलों को यूपी के अमेठी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड और रूस के साझा प्रयास के तहत निर्मित किया जाएगा. फास्ट ट्रैक प्रोसेस के तहत इन 93000 कारबाइन के लिए अलग से निविदा जारी की जाएगी. 

समाचार एजेंसी एनएनआई ने सेना के उच्च सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि, ‘हम अपने जवानों को अब एके 203 राइफलों से लैस करने जा रहे है. अब हम आतंकवाद रोधी अभियानों के दौरान इस राइफल की बट को आसानी से हटा सकते हैं जिससे इसे कपड़ों के बीच में छिपा सकते हैं. सेना में इस राइफल के इस्तेमाल के लिए इसमें कई और बदलाव किए जाएंगे.’

यह भी पढ़ें: राहुल के गढ़ में गरजे मोदी

ता दें कि सेना और सुरक्षाबलों के आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि ‘एके-203 राइफल’ उस इंसास राइफल की जगह लेगी, जिसका इस्तेमाल थल सेना और अन्य बल कर रहे हैं. इस इकाई में 7,00,000 एके-203 राइफलें तैयार करने का शुरुआती लक्ष्य है. एके-203 राइफल एके-47 राइफलों का सबसे मॉडर्न वर्जन है. नई असॉल्ट राइफल भी एके-47 की तरह ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक दोनों सिस्टमों से लैस होगी.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने एके-203 असॉल्ट राइफल के लिए अमेठी में एक विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखी थी. इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूसी राष्ट्रपति का का संदेश भी पढ़ा था.  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने एक संदेश में कहा है कि ‘क्लाशनिकोव असॉल्ट राइफल-203’ तैयार करने वाला भारत और रूस का नया संयुक्त उद्यम छोटे हथियारों की भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की जरूरत को पूरा करेगा. 

यह भी पढ़ें : अपनि ही गलत बयानी से घिरे राहुल

पुतिन ने अपने संदेश में कहा, ‘‘नया संयुक्त उद्यम नवीनत सीरिज की विश्व प्रसिद्ध क्लाशनिकोव असॉल्ट राइफलें तैयार करेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह, भारतीय रक्षा उद्योग क्षेत्र के पास राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की इस श्रेणी के छोटे हथियारों की जरूरत पूरी करने का अवसर होगा जो अत्याधुनिक रूसी प्रौद्योगिकी पर आधारित होगा.’’ 

उन्होंने कहा कि रूस और भारत के बीच सैन्य एवं तकनीकी सहयोग परंपरागत रूप से विशेष रणनीतिक साझेदारी का एक अहम क्षेत्र रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘सात दशक से भी अधिक समय से हम विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता के शस्त्र एवं उपकरण भारतीय मित्रों को आपूर्ति कर रहे हैं हमारे देश के सहयोग से भारत में 170 सैन्य एवं उद्योग इकाइयों की स्थापना की गई है.’’ गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में पुतिन की भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत में कालाशनिकोव तैयार करने के लिए मोदी के साथ उनकी सहमति बनी थी. 

यह भी पढ़ें : Rahuls another self goal over Amethi

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि अंतर सरकारी समझौता तैयार हुआ था और इस पर यथासंभव सबसे कम समय में हस्ताक्षर किया गया था. पुतिन ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि नये उद्यम के शुरू होने से भारत की मजबूत रक्षा संभावनाओं में योगदान मिलेगा यह रोजगार के नये अवसरों का सृजन करने में महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि यह संयंत्र दोनों देशों के बीच दोस्ती और रचनात्मक सहयोग का खुद में एक और प्रतीक बनेगा.

Police File

Purnoor DATED 08.04.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 24 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 14 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 14 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03 = 1 case, PS-11 = 3 cases, PS-19 = 2 cases, PS-26 = 1 case, PS-Indst. Area = 1 case, PS-Mauli Jagran = 4 cases, PS-I.T Park = 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sunil @ Nandu R/o # 718/16, BDC, Sector-16, Chandigarh from near Angarbari, Block No. 714, BDC, Sector-26, Chandigarh and recovered 22 injections of drugs from his possession on 07.04.2019. A case FIR No. 85, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 33, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Mr. Amandeep Singh, Deputy Superintendent Model Jail, Burail, Chandigarh against inmate Bobby R/o Barrack No. 5, Model Jail Burail, Chandigarh. During his search 13.60 gram Charas found from his barrack on 07.04.2019. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 34, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Mr. Amandeep Singh, Deputy Superintendent Model Jail, Burail, Chandigarh against inmate Parwinder Singh R/o Barrack No. 4, Model Jail Burail, Chandigarh. During his search 19.20 gram Opium found from his barrack on 07.04.2019. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for Theft

A case FIR No. 91, U/S 380 IPC and added 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Devinder Sain R/o # 219, Village- Palsora, Chandigarh against unknown person who stolen away Complainant’s hardware items from his shop No. 95, Village- Palsora, Chandigarh on 07.04.2019. Later on 02 accused persons namely Deepak Singh R/o # 219, Village- Palsora, Chandigarh (age-30 yrs) and Roshan Singh R/o # 54, Village- Palsora, Chandigarh (age-21) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

         A case FIR No. 92, U/S 380 IPC added 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Rajesh Kumar R/o # 1424, Sector- 9, Distt.- Karnal, Haryana against unknown persons who stolen away complainant’s Splendor motor cycle No. HR-05AH-7837 while parked near SCO No. 301, Sector- 38/D, Chandigarh on 04.04.2019. Later on 01 accused person namely Gursewak R/o # 1826, Daddu Majra Colony, Chandigarh (age-24 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress. 

Eve-teasing

A case FIR No. 63, U/S 354, 354-D IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Sector- 26, Chandigarh against Kapil Arora R/o # 323, K.C Road, Barnala, Punjab who eve-teased to complainant’s in park, Sector- 15, Chandigarh on 07.04.2019. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress. 

Action against Gambling/Satta

        Chandigarh Police arrested Lakhan @ Tinchu R/o # 282, NIC, Manimajra, Chandigarh while he was gambling near # 219, NIC, Manimajra, Chandigarh on 07.04.2019. Total cash Rs. 1,730/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 78, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Bantish Mangotra R/o # 359, Sector- 20/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet motor cycle No. JK-02BV-9828 while parked near his residence on 06.04.2019. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Rohit R/o # 1067, Sector- 21/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away 02 mobile phones, cash Rs. 2,000/- and 01 Pulsar motor cycle No. HR-85B-7826 from complainant’s residence on 07-04-2019. A case FIR No. 49, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shivendra Saroop R/o # 1619, Sector- 7, Chandigarh reported that unknown person stolen away Water motor, 20 litre pant bucket and 01 speaker from complainant’s residence on night intervening dated 06/07.04.2019. A case FIR No. 84, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Khudda Lahora Colony, Chandigarh alleged that her husband resident of Daddu Majra Colony, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 64, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-44/A, Chandigarh alleged that her husband & Others resident of Distt.- SBS Nagar, Naya Sahar, punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 65, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.                                                            

मुलायम अपने पापों की सज़ा भुगत रहे हैं: वरुण गांधी

पीलीभीत में एक चुनावी सभा में वरुण गांधी ने कहा, भले लोकसभा चुनाव 2019 को  देखते हुए सपा बसपा गंठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि भले ही यह लोग एक हो गए हों. लेकिन नीचे के लोग नाराज हैं.
मुलायम ने रामभक्‍तों पर गोली चलवाकर पाप किया, इस‍लिए उनके बेटे ने धक्‍के मारकर बाहर निकाला

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए वरुण ने कहा की आज तक किसी भी प्रधान मंत्री ने भारत को वह यश नहीं दिलाया जो मोदी के शासन काल में मिला।
“वाजपेयी जी एक सामान्य परिवार से थे, लेकिन कभी गरीबी को खारिज करते हुए नहीं देखा था। मोदी जी एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं। उनके गरीबी उन्मूलन के प्रयासों को किसी भी प्रकार के संदेह से नहीं देखा जा सकता,” पीलीभीत में वरुण

पीलीभीत: यूपी में सुल्तानपुर के सांसद और लोकसभा चुनाव 2019 में पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी वरुण गांधी ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो रहेमुलायम सिंह पर जुबानी हमला बोला है. मुलायम सिंह इस बार भी मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं. उन पर निशाना साधते हुए वरुण गांधी ने कहा, मुलायम सिंह यादव ने राम भक्तों पर गोली चलाकर पाप किया जिसका नतीजा यह निकला कि अंत मे उनके ही बेटे ने धक्के मारकर रोड पर निकाल दिया.

पीलीभीत में मायावती के लिए वरुण गांधी ने कहा कि मायावती ने पूरे जिन्दगी टिकट बेचे हैं. वरुण गांधी ने अपने व अपनी मां मेनका गांधी के टिकट मिलने पर कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में केवल एक परिवार को ही दो टिकट दिए हैं. जबकि मांगने वाले 10 से 20 परिवार थे किसी को नही दिया.

सपा बसपा गंठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि भले ही यह लोग एक हो गए हों. लेकिन नीचे के लोग नाराज हैं. यूपी में महागठबंधन के सवाल पर वरुण गांधी ने कहा, यह कौन से खेत की मूली है.

वरूण गांधी ने यह बयान पीलीभीत के रम्पूरा फकीरे गांव में एक जनसभा के दौरान दिया. वरुण गांधी पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा प्रत्‍याशी हैं. वरुण इस समय सुल्तानपुर से सांसद हैं जबकि उनकी मां मेनका गांधी पीलीभीत से सांसद हैं. इस बार बीजेपी दोनो मां बेटे के टिकट बदल दिए हैं. वरूण गांधी को पीलीभीत से टिकट दिया गया है, जबकि मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद वरूण गांधी पीलीभीत में एक दिन में दो दर्जन से ज्यादा सभाए कर रहे हैं.

वरुण गांधी 2009 में भी पीलीभीत से चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि उस समय वह अपनी विवादित ट‍िप्‍पण‍ियों के कारण चर्चा में आए थे. इसके बाद वह 2014 में अपने पिता की परंपरागत सीट सुल्‍तानपुर आ गए. लेकि‍न इस बार उनकी सीट बदल दी गई