अमरावती स्कूल में स्कूल और लोगों में हुआ हंगामा,मौके पर पोहुँचे पत्रकारों से लोगों से बातचीत करते हुए स्कूल के अध्यापकों ने की बतमीजी लाखों रुपए का लूट घोटाला बताया जा रहा है मोके पर पोहुचे पत्रकारों से स्कूल के अधिकारियों ने मिलने से मना कर दिया।
कमल कलसी, पिंजोर
पिंजोर के अमरावती के अमरावती विद्यालय प्राइवेट स्कूल में स्कूल के कर्मचारियों और लोगों में हुआ हंगामा, मौके पर पोहुँचे पत्रकारों से स्कूल के कर्मचारियों और लोगों से बातचीत करते हुए स्कूल के अध्यापकों ने बतमीजी की लोगों ने स्कूल के द्वारा लाखों रुपए का लूट घोटाला बताया जा रहा है जब मोके पर पहुंचे पत्रकारों न स्कूल के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो अधिकारियों ने मिलने से मना कर दिया।
मौके पर पहुंचे लोगों की मांग थी जब हम ने एक बार बिल्डिंग फंड दे दिया है तो हर साल क्यों दे हम सरकार से मांग करते है कि स्कूलों से हर साल फीस बढ़ोतरी ओर बिल्डिंग फण्ड के नाम पर लोगों से ये लूट बंद करने का लिए उचित कार्यवाही करें। लोगें की मांग को देखते हुए ये भी जरूरी सोचना बनता है जब साल में एक बार लेते हैं ₹15000 ओर बड़ी क्लास के बच्चों से 16000+ हर एक बच्चे से, 1500 बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं,
1 साल का दो करोड़ 25 समथिंग लाख रुपया बनता है क्या स्कूल के अधिकारी इसी तरह बच्चों के पेरेंट्स है यह पैसा लेते रहेंगे।