Department of Physics, Panjab University, Chandigarh is organizing Prof. B.M. Anand memorial lecture which will be delivered by Prof. Sandeep Trivedi, Director, Tata Institute of fundamental research (TIFR) Mumbai as per details below:-
Title: Quantum Entanglement Venue: Prof . B.M. Anand Aditorium, Department of Physics Date: 23.4.2019 Time: 2.30 pm
Prof. K.N. Pathak, Prof. Emeritus, Department of Physics and former Vice Chancellor of Panjab University will preside over the programme.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/punjab-university.jpg712957Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-21 09:38:022019-04-21 09:38:04Invitation for B.M. Anand memorial lecture
भाजपा को बड़ा झटका, जिला परिषद की चेयरपर्सन रेणूबाला ने छोड़ी पार्टी, पति ऋषिपाल के साथ कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा बोली पार्टी में मिलेगा पूरा सम्मान भाजपा मुस्लिम मंच के प्रदेशाध्यक्ष अरशद पोसवाल व जिलाध्यक्ष आरिफ पोसवाल ने भी दिया इस्तीफा, राज्यसभा सांसद सैलजा की जीत में अहम भूमिका निभाने का ऐलान
यमुनानगर-
प्रचार अभियान के चौथे दिन कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। जिला परिषद की चेयरपर्सन रेणूबाला पति ऋषिपाल के साथ शनिवार को भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई। ऋषिपाल ने भी भाजपा एससी सैल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उधर बसपा छोड़ चुके छह जिला परिषद सदस्यों शमीम खान, नबाव जैलदार, शैंकी, अशोक कुमार, मनीषा वालिया, व कर्मवती ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने रेणूबाला के साथ ऋषिपाल व सभी छह जिप सदस्यों को कांग्रेस की पटिका पहनाकर उन्हें विधिवत रुप से पार्टी की सदस्यता दिलवाई। भाजपा मुस्लिम मंच के प्रदेशाध्यक्ष अरशद पोसवाल, मंच के जिलाध्यक्ष आरिफ पोसवाल भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शमिल हो गए। इस दौरान राज्यसभा सांसद कुमरी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वालों को पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा। छछरौली के बाद सैलजा ने जगाधरी व यमुनानगर में भी चार बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर सैलजा का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया था।
फिर बोला सरकार पर हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि जगाधरी-यमुनानगर मैटल उद्वोग के साथ पोपुलर व गन्ने की पैदावार के लिए देशभर में मशहूर हैं। प्लाइवुड का बड़ा कारोबार यहां विस्तार ले चुका है। मगर केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण सभी उद्योग धंधे सिमट रहे हैं। पहले नोटबंदी फिर जीएसटी की मार से मैटल व प्लाइवुड इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। मुश्किल हालात में व्यापारी कारोबार कर रहे हैं। हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। इसके बावजूद सरकार जीएसटी व नोटबंदी को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में सरकार ने न गन्ने के रेट बढ़ाए न ही पोपुलर के दामों में किसी तरह की बढ़ौतरी की। इसके कारण किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस राज में पोपुलर व गन्ने के दामों से किसान खुश था। जब कारोबार भी माहौल से खुश थे लेकिन भाजपा राज में धीरे धीरे कारोबार खत्म हो रहे हैं। बेरोजगारी बड़ी समस्या बन रही है। उन्होंने लोगों से वायदा किया कि सत्ता में लौटते ही कांग्रेस राज में सबसे दिन बदलेंगे।
सांसद मेरी योजनाओं का ले रहे हैं श्रेय
राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने अपने दस के कार्यकाल में करवाए कार्यों का भी यहां विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने इलाके को आर्थिक तौर पर संपन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मगर भाजपा के सत्ता में आते ही सभी योजनाओं पर काम बंद हो गए। जगाधरी के साथ यमुनानगर, साढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह पिछड़ गए। सैलजा ने बताया कि 20 करोड़ की लागत से छछरौली ब्लॉक में सरकारी कॉलेज व साढ़ौरा में इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की स्थापना करवाई। छछरौली में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए करीब 77 करोड़ रुपए मंजूर करवाए। बुडिया से खदरी व देवधर तक सड़क निर्माण के लिए करीब 36 करोड़ रुपए का बजट जारी किया था। यमुना नहर से कलानौर तक हाइवे की मरम्मत के लिए दस करोड़ व रेलवे स्टेशन यमुनानगर से पुराना हमीदा तक ओवरब्रिज के लिए पांच करोड़ रुपए भी मैंने ही मंजूर करवाए थे। जगाधरी व साढ़ौरा में महिला पोलिटेक्निक, आंगनवाड़ी केंद्र, पीएचसी व सीएचसी के निर्माण के लिए भी करीब 20 करोड़ रुपए का बजट मंजूर करवाया था। यमुनानगर से साढ़ौरा वाया नारायणगढ़ होते हुए चंडीगढ़ तक रेलवे लाइन के लिए भभी 879 करोड़ के बजट को भी मैंने ही मंजूरी दिलवाई थी। सैलजा ने कहा कि क्षेत्र से संसदीय क्षेत्र से सांसद रतनलाल कटारिया पूरे पांच साल तक गायब रहे। मगर अब चुनाव आते ही वे मेरी योजनाओं को अपना बताकर श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद के विकास की बजाय वे पीएम मोदी के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। अगर उन्होंने इलाके के लिए कुछ किया होता तो शायद उन्हें पीएम के नाम पर वोट मांगने की जरुरत नहीं पड़ती।
अवैध खनन को लेकर साधा निशाना
सैलजा ने अवैध खनन को लेकर भी भाजपा के कई सफेदपोशों पर निशाना साधा। सैलजा ने कहा कि पांच साल पहले यह इलाका पूरी तरह खुशहाल था। मगर अब अवैध खनन की वजह से पूरे देश में बदनाम हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई सफेदपोश गौरखधंधे से खुद को मालामाल कर रहे हैं। मगर जनता के बीच खुद को पाक साफ बताते हैं। सैलजा ने कहा कि सत्ता में आने पर इन लोगों की दुकानदारी बंद की जाएगी। कानूनी खनन की ही मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने मंच से न्याय योजना का भी जिक्र किया। सैलजा ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस देश के पांच करोड़ अति गरीब परिवारों को न्याय योजना का लाभ देगी। इन परिवारों के 25 करोड़ लोगों के खाते में सलाना 72 हजार रुपए जमा करवाए जाएंगे। ताकि ये लोग आर्थिक तौर पर संपन्न हो सके। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मैदान में डटने के आदेश दिए ताकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकें। उन्होंने हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को मजबूती से डटने की बात कही।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190420-WA0300.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-21 09:24:152019-04-21 09:24:18शैलजा ने भाजपा के जिला परिषद और मुस्लिम मंच के अध्यक्षों को किया कांग्रेस में शामिल
चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक अजय वी. नायक ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के मौजूदा हालात बिहार के 15 साल पुराने जैसे हालात की तरह हैं. बिहार में उस समय सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जरूरत पड़ती थी. अब ऐसी जरूरत पश्चिम बंगाल में पड़ती है, क्योंकि राज्य के लोगों को पश्चिम बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं रहा और वे सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहे हैं.’
कोलकाता:
चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक अजय वी. नायक ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के मौजूदा हालात 15 साल पहले के बिहार जैसे हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रह चुके नायक ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों का राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया है और इसलिए सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की उनकी मांग बढ़ गई है.
पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में नायक ने कहा कि बिहार में अब हालात सुधर चुके हैं और वहां कम संख्या में केंद्रीय बलों की जरूरत पड़ती है. साल 1984 बैच के आईएएस अधिकारी नायक को हाल में पश्चिम बंगाल में होने वाले अंतिम पांच चरणों के चुनाव की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के मौजूदा हालात बिहार के 15 साल पुराने जैसे हालात की तरह हैं. बिहार में उस समय सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जरूरत पड़ती थी. अब ऐसी जरूरत पश्चिम बंगाल में पड़ती है, क्योंकि राज्य के लोगों को पश्चिम बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं रहा और वे सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहे हैं.’ नायक ने पश्चिम बंगाल के सीईओ आरिज आफताब की मौजूदगी में कहा, ‘मैं यह नहीं समझ पा रहा कि जब बिहार के लोग माहौल और हालात में बदलाव लाने में कामयाब हो गए तो पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों नहीं हो पा रहा.’
उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की 324 कंपनियों कोपांच लोकसभा क्षेत्रों के 92 फीसदी से ज्यादा मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा. 23 अप्रैल को राज्य की बलूरघाट, मालदा उत्तरी, मालदा दक्षिणी, जांगीपुर और मुर्शिदाबाद लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इस बीच, चुनाव आयोग ने मालदा के पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष का तबादला कर दिया है. उनकी जगह अजय प्रसाद को मालदा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस प्रशासन के करीबी घोष चुनाव आयोग की नजरों में थे. कुछ दिनों पहले प्रदेश भाजपा ने चुनाव आयोग से घोष को पद से हटाने की मांग की थी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/muslim-mamta.jpg11252000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-21 03:26:382019-04-21 03:26:41विशेष पर्यवेक्ष्क ने बंगाल के हालात की तुलना 15 साल पुराने बिहार से की
21 अप्रैल 2019: आज आपके व्यक्त्वि की सराहना होगी। आप मुश्किल कामों को भी करने में लगे होगे। हालांकि इसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सहयोग की जरूरत होगी। आपका चेहरा सुन्दर व खिला हुआ होगा। यदि आप अविवाहित हैं, तो आपके वैवाहिक जीवन की चर्चाएं तेज होगी। अदालती मामलों में परेशान होगे।
21 अप्रैल 2019: आज आप योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा। आज देखेंगे कि कुछ लोगों से सम्पर्क बनाना जरूरी है। जिससे आगे की प्रगति तय होगी। हालांकि आपको आज कुछ कामों में अधिक धन खर्च करना होगा। सेहत के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।
21 अप्रैल 2019: आज की ग्रहीय स्थिति आपके जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के संकेत दे रही है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे प्रयासों को बढ़िया लाभ हो रहा है। आज पुत्र, पु़त्री की प्रगति का समाचार होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। अध्ययन के क्षेत्रों में अच्छी स्थिति होगी। किन्तु बाहर के कामों को पूरा करने की चिंता होगी।
21 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके कार्मिक ख्याति को और बढ़ाने वाला होगा। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। आप देखेंगे कि पूर्व के प्रयास आज सफलता में तब्दील होते जा रहे हैं। आज आपकी सेहत सुखद व सुन्दर बनी हुई होगी। आपको भवन व वाहन के मामलों में लाभ होगा। किन्तु पुत्र, पुत्री के प्रति आपको चिंता होगी।
21 अप्रैल 2019: आज आप लगातार अपने कामों को ध्यान से करने में लगे होगे। व्यापारिक जीवन में आपको स्थानीय बाजार में बढ़त बनाने में कामयाबी होगी। जिससे आप तेजी से आगे बढ़ते हुए होगे। आज आप अपने सगे भाई-बहनों के प्रति अधिक उदार होगे। निजी रिश्तों में आप साथी की बातों को अनसुना कर देंगे जिससे तनाव होगे।
21 अप्रैल 2019: आज आप धन निवेश व विदेश के कामों में तेजी से आगे बढ़ते हुए होगे। आजीविका के क्षेत्रों में तेजी का दौर होगा। आप पिछले कामों में तेजी से संलग्न होगे। धन सम्पत्ति के मामलों में आज आपको लाभ होगा। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। ऋणों के भुगतान में चिंताएं होगी।
21 अप्रैल 2019: आज का दिन पहले की तुलना में अधिक अच्छा होगा। परिणामतः आपको कई मामलों में लाभ होगा। चाहे वह उत्पादन के क्षेत्र हो या फिर विक्रय के क्षेत्र हो, आपको बढ़त प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्छा बना हुआ होगा। नौकरी के क्षेत्रों में सम्मान होगा। आप पदोन्नति हेतु नामित होगे। आज खाने का वक्त नहीं होगा।
21 अप्रैल 2019: आज अपने धन प्रबंधन को और मज़बूत करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। फलस्वरूप आपको आज कुछ लाभ होगा। किन्तु खर्च भी होगे। सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा। निजी संबंधों को बढ़ाने के लिए मानसिक रूप से दबाव में होगे।
21 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि आपके कई अर्थ लाभ के प्रयास सफल होगे। तकनीक के क्षेत्रों में पहले की अपेक्षा अधिक बढ़त की स्थिति होगी। आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे हुए होगे। निजी संबंधों में उपहारों को देगे और प्राप्त भी कर लेगे। किन्तु परिजनों से तनाव होगे।
21 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह अधिक शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। जिससे माता-पिता को आपके कार्यों से खुशी होगी। आपके घर में खुशी माहौल होगा। आज किसी वाहन व भवन के सौंदर्य को बढ़ाने में तत्पर होगे। नौकरी के क्षेत्रों में सम्मान जनक स्थिति होगी। किन्तु बड़े भाई से किसी बात में तनाव व विवाद होगे।
21 अप्रैल 2019: आज कहने की अपेक्षा कामों को करके दिखाने में ज्यादा उत्साहित होगे। आप देखेंगे कि आपके हौसले बुलंह होगे। आपको जहाँ घर परिवार के लोगों का साथ होगा। वहीं कुछ ज्येठ व वरिष्ठ अनुभवी लोगों से सम्पर्क का लाभ होगा। आज आप धर्म लाभ की अतिरिक्त यात्राओं में होगे। विरोधी आपके रूतबे को कम करने की फिराक में होगे।
21 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको भौतिक सुख सुविधाओं के लिए ज्यादा अनुकल नहीं होगा। आप सब कुछ होते हुए भी समय से अपने खान-पान का ध्यान नहीं देगे। जिससे आपके सेहत में प्रतिकूल असर होगा। आज आपको कुछ कामों में रूकावटें आने से परेशानी होगी। जिन्हें आप पूरा करने के लिए तत्पर होगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-21 02:40:392019-04-21 02:40:42आज का राशिफल
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-21 02:14:362019-04-21 02:15:40आज का पांचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.