भाजपा और कांग्रेस की जीत रोकने को इनेलो व जेजेपी-आप गठबंधन ने अहिरवाल को लिया निशाने पर

चार कोणीय मुकाबले में जीत के लिए संघर्ष भाजपा और कांग्रेस के बीच, अहिरवाल क्षेत्र में पिछले चुनाव में मिली हार को जीत में बदलने को तैया श्रुति चौधरी, अहिरवाल क्षेत्र में इतिहास दोहराने के लिए भाजपा पत्याशी को इंदरजीत और रामबिलास का सहारा

भिवानी:

इनेलो और जेजेपी-आप गठबंधन ने कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के सामने कड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इनेलो और जेजेपी-आप गठबंधन ने भाजपा व कांग्रेस की जीत रोकने के लिए अहिरवाल क्षेत्र को रॉडार पर लिया है। इनेलो प्रत्याशी बलवान सिंह और गठबंधन प्रत्याशी स्वाति दोनों ही यादव है। बलवान सिंह पूर्व सैनिक भी हैं, जो क्षेत्र के एक्स सर्विसमैन के वोटों को रिझाायेगा। दोनो दलों ने अहिरवाल क्षेत्र को इसलिए निशाने पर रखा, क्योकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का अधिक मार्जन अहिरवाल की चार विधानसभा क्षेत्रों से ही मिला था। यह भी स्पष्ट है कि दोबारा मैदान में उतरी कांग्रेस की प्रत्याशी श्रुति चौधरी इस बार जीत के लिए अहिरवाल की नांगल चौधरी, अटेली, नारनौल और महेन्द्रगढ़ विधानभा क्षेत्र पर दबाव बनायेंगी। क्योकि इन्ही चार विधानसभा क्षेत्रों से श्रुति चौधरी को दो लाख 80 हजार 874 वोटों की हार मिली थी। कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी को सर्वाधिक लीड 10 हजार 984 वोटों की अपने माताश्री किरण चौधरी के विधानसभा क्षेत्र तोशाम से मिली थी। इसके अलावा उनको लोहारू से 5825 और बाढड़़ा क्षेत्र से 7274 वोटों की लीड मिली थी। इस बार श्रुति चौधरी का फोक्स कमजोर रही विधानसभा क्षेत्रों पर रहेगा। जबकि इस बार राजनैतिक हालात बदले हुए हैं। साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद श्रुति चौधरी को मोदी लहर ने नुकसान पहुंचाया, वहीं उनकी अपनी पार्टी के प्रभावी नेता भी चुपी साध गए। इस चुपी के पिछे कारण जो भी रहे पर इसका खामियाजा श्रुति चौधरी को हार के रूप में उठाना पड़ा। अब विपक्ष में रह कर कांग्रेसी नेताओं में बदलाव आया है। चर्चाओं के अनुसार अहिरवाल के प्रभावी नेता पूर्व सीपीएस राव दानसिंह इस बार अपनी पार्टी की प्रत्याशी श्रुति चौधरी का साथ देंगे। बताया गया है कि उन्होने महेन्द्रगढ़ में अपने कार्यकर्ताओं की बैठक 21 अप्रैल को बुलाई हुई है। इस बैठक में वे श्रुति चौधरी के समर्थन की घोषणा कर अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी लगायेंगे। इतना ही नहीं इस बार श्रुति को अपने परिवार का भी साथ मिलेगा। वहीं भाजपा प्रत्याशी रेडमैन धर्मबीर सिंह को इस बार अपनी पार्टी के नेताओं की नाराजगी का समाना करना पड़ रहा है। अहिरवाल के लिए उनको राव इंदरजीत सिंह और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पर पूरा भरोसा है। जाट प्रभावी भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट पर यादव मतदाता दूसरे नम्बर पर आते हैं। इस क्षेत्र में यादव मतदाताओं की संख्या करीब पोने चार लाख है, जबकि जाट मतदाता साढ़े चार लाख से अधिक हैं। इनेलो और जेजेपी-आप गठबंधन ने इन्ही चार लाख मतदाताओं को लुभाने के लिए यादव प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। इनेलो के प्रत्याशी बलवान सिंह गैर-राजनैतिक पृष्ठभूमि से हैं। पर गठबंधन की स्वाति यादव का परिवार राजनैतिक है। उनके पिता सतबीर नोताना ने इनेलो की टिकट से अटेली क्षेत्र से 2014 का विधानसभा चुनाव लड़ा चुके हैं। लेकिन इस बार इनेलो के दो फाड़ होने से पार्टी का परम्परागत वोट बंटेगा। ऐसे में जेजेपी को आप का साथ मिला है। आने वाले समय में हालात चाहे जो बदले पर इस सीट से मुकाबला चार कोणीय रहेगा। पर जीत की चुनावी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहेगी। 

पंचकूला की अमिता पवार को मिला बेस्ट डैज्जलिंग डीवा अवार्ड

पंचकूला की अमिता पवार को मिला बेस्ट डैज्जलिंग डीवा अवार्ड का पहला और दूसरा चंडीगढ़ की रितु गर्ग को मिला पुरस्कार। आज डाज़्ज़लिंग डीवा का अवार्ड पंचकूला के एक निजी होटल में किया गया। डिज़्ज़ा अवार्ड की ऑर्गनाइजर पूजा मंगला ने बताया कि हमने ऑनलाइन पोलिंग के बेसिस पर डाज़्ज़लिंग डीवा मिस यूनिवर्स, डाज़्ज़लिंग डीवा मिस वर्ल्ड, डाज़्ज़ल्लिंग डीवा अवार्ड मिस यूनिवर्स एशिया इंटरनेशनल, डाज़्ज़लिंग डीवा अवार्ड मिस वर्ल्ड एशिया का खिताब दिया गया। इस टाइटल पे देश की आठ महिलायो को समानित किया गया। इसके अतरिक 35 महिलायों को इंटरनेशनल एक्सेलेंस अवार्ड से समानित किया गया।जिसमें अंजू को पंजाब के राजपुरा से, और मीनाक्षी जैन को क्रेटिव लेडी, उषा यादव को बेस्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट लेडी का अवार्ड दिया गया। आज के अवार्ड की चीफ गेस्ट श्रीमती रंजीत मेहता वेलासिटी गूगल आज के टाइटल स्पॉन्सर रहे। जब की स्पेशल गेस्ट शीतल शर्मा और मीनू रहे।और डॉक्टर शिवानी वर्मा, अनीता खन्ना, शशि गुप्ता, अनीता कपुर, विजेता अग्रवाल, रूबी जिंदल, अनु उपल, सोनिया छाबरा,वाणी सेठ,रजनी शर्मा,उषा शर्मा, संगीता शर्मा,मनीषा, प्रीती, हरप्रीत कौर, अंजू गोयल,सुबीरा आनंद,नेरलंम गोयल,सुखजिंदर,रूपाली शर्मा,पायल,अमनदीप कौर,रेणुका शर्मा,बेअंत सिधु,अंजू मिगलानी कई और महिलयो को समानित किया गया।

Panchkula Police arrested one with 1 Kg 150 Gram Ganja.

Respected Sir accused Sandeep Kumar urf latru son of Rajkumar residence of village khangesra police station Chandimandir district Panchkula has been arrested in case FIR number 110 dated 20.04.19 under section 20 ndps act Thana Chandi Mandir by detective staff Panchkula today dated 20 04.19 and recovered 1 kilogram 150 gram Ganja

चुनावी मौसम में डेरे का समागम, दबाव बनाने की कोशिश

हिंसा से पहले शिमला जाते हुए इस नामचर्चा घर में एक बार राम रहीम भी रुके थे। गौरतलब है कि सेक्टर 23 नामचर्चा घर पंचकूला हिंसा के बाद सील कर दिया गया था। कुछ माह पूर्व इसकी सील हटा दी गई थी और उसके बाद डेरा अनुयायियों के आने-जाने का सिलसिला शुरु हो गया।

पंचकूला:

डेरा सच्चा सौदा की ओर से रविवार को सेक्टर 23 में धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस समागम के जरिये चुनावी माहौल में डेरा सच्चा सौदा द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश की गई है, क्योंकि आज जिला पंचकूला के इस समागम में पंचकूला एवं कालका दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को बुलाया गया था। इस समागम में लगभग 12 से 15 हजार लोग पहुंचे, जिन्होंने अपनी संख्या से यह बताने की कोशिश की कि भले ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल में चले गये हों, लेकिन डेरे के प्रति उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई। लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां डेरे से संपर्क साधने में जुटी हुई है और कांग्रेस एवं भाजपा भी डेरे का समर्थन चाहती है, लेकिन समर्थन देने के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

सेक्टर 23 नामचर्चा घर में 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हुये दंगों के बाद आज पहली बार सार्वजनिक तौर पर इतना बड़ा आयोजन किया गया। जिसमें सत्संग एवं नामचर्चा की गई। पंचकूला के जिम्मेदार अनिल भंगीदास ने बताया कि नामचर्चा की शुरूआत धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा नाम के साथ की गई। विनती शब्द लगाकर भजन-कीर्तन शुरू किए। जिसमें शाह सतनाम महाराज की शब्दवाणी को भजनों के माध्यम से गाया गया। नामचर्चा का समापन लंगर के साथ किया गया। अनिल भंगीदास ने बताया कि इस दौरान गरीब लोगों को राशन दिया गया और साथ ही कुछ लोगों को स्टेशनरी का सामान दिया गया। हर वर्षगांठ पर गरीबों को सहायतार्थ सामान दिया जाता है। अनिल ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल धार्मिक था, चुनाव को लेकर जो फैसला लिया जाना है, वह सिरसा से ही होगा और डेरे से जो भी आदेश होगा, उसका सभी मिलकर पालन करेंगे। इस अवसर पर लवली, नरेश भल्ला, कमल, मोहन लाल, चरण सिंह, अजैब सिंह, रवि कुमार, राम सरण, हंसराज भी उपस्थित थे।

Serial blasts claims more than 130 in Sri Lanka

A series of explosions were reported at three churches and two five-star hotels in Sri Lanka’s Colombo on Sunday. At the time of the explosions, Christian faithful were praying at the churches on the occasion of Easter.

According to reports, there have been a total of six blasts. Reports say that at least 130 people have been killed. Over 300 have been injured and taken to hospitals.

Reports say that foreign tourists were among the dead.

The blasts took place at the St. Anthony’s Church in Kochchikade in Colombo, the St. Sebastian’s Church in Katuwapitiya in Katana and a third in Batticaloa.

Sri Lankan media reports that two of the explosions occurred at the same time at around 8:45 am.

The hotels which were hit by explosions are the Shangri-La Hotel and Cinnamon Grand Hotel. Police say that the Kingsbury Hotel in the capital, too, was hit.

Cinnamon Hotels@CinnamonHotels

It is with deep regret that we wish to inform that an explosion occurred in a restaurant located on the ground floor of the @CinnamonGrandC earlier today.5312:22 PM – Apr 21, 2019Twitter Ads info and privacy58 people are talking about this

Unconfirmed reports suggest that two more explosions have taken place at Town Hall Red Cross building and Viharamadevi park.

Photos circulating on Twitter show rubble from tiles of the roof of St Anthony’s church and a disoriented congregation. The explosion apparently happened inside the church during the Easter mass.

St Sebastian Church has appealed for help on its Facebook page.

Police have cordoned off all the sites where the explosions took place. It is not clear what triggered the explosions but Sri Lankan security officials said they were checking for details.

The military has been called in to guard the churches and the hotels.

Initial reports suggest that church-goers may have been specifically targeted on the occasion of Easter. The Sri Lankan police are yet to issue an official statement.

Sri Lankan President Maithripala Sirisena called for calm in a statement issued by his office. Reports say that Prime Minister Ranil Wickremesinghe is chairing an emergency meeting.

Finance Minister Mangala Samaraweera said on Twitter the attacks appeared to be a “well-co-ordinated attempt to create murder, mayhem and anarchy” and had killed “many innocent people”.

Mangala Samaraweera✔@MangalaLK

Easter Sunday bomb blasts in churches & hotels, killing many innocent people seems to be a well coordinated attempt to create murder,mayhem & anarchy.All those who cherish democracy,freedom & economic prosperity must unite now with nerves of steel to defeat this heinous attempt.38510:49 AM – Apr 21, 2019Twitter Ads info and privacy186 people are talking about this

PM Modi expresses grief

Prime Minister Narendra Modi condemned the blasts and said that India stands in solidarity with the people of Sri Lanka.

“Strongly condemn the horrific blasts in Sri Lanka. There is no place for such barbarism in our region. India stands in solidarity with the people of Sri Lanka. My thoughts are with the bereaved families and prayers with the injured,” the PM wrote on Twitter.

Strongly condemn the horrific blasts in Sri Lanka. There is no place for such barbarism in our region. India stands in solidarity with the people of Sri Lanka. My thoughts are with the bereaved families and prayers with the injured.33.7K12:48 PM – Apr 21, 2019Twitter Ads info and privacy10.5K people are talking about this

The Congress, too, expressed grief.

“We are deeply saddened by the terrible attacks on several churches in #SriLanka on the holy day of Easter. We stand with the people in their time of grief & pray for their recovery,” the party said in a tweet.

We are deeply saddened by the terrible attacks on several churches in #SriLanka on the holy day of Easter. We stand with the people in their time of grief & pray for their recovery.2,34211:39 AM – Apr 21, 2019Twitter Ads info and privacy742 people are talking about this

External Affairs Minister Sushma Swaraj said that she is in constant touch with Indian High Commissioner in Colombo. The High Commission also released phone numbers where Indian citizens can approach for any assistance

हरियाणा के सभी वकीलों का टोल फ्री हो: जयहिन्द

वकीलों का टोल माफ़ करें खट्टर : जयहिन्द

रोहतक :

आम आदमी पार्टी ने आज रोहतक में प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसका अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने की | इस सम्मेलन में प्रदेश भर से एडवोकेट इकट्ठे हुए व अपने मुद्दे प्रदेशाध्यक्ष के सामने रखे |
प्रदेशाध्यक्ष ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एडवोकेट समाज के सबसे शिक्षित व जागरूक वर्ग है | एडवोकेट किसी भी व्यक्ति की आवाज तब उठाते है जब सरकार व प्रशासन उसे न्याय नही दे पाता है | एक वकील 24 घंटे काम करने को हमेशा तैयार रहता है व गरीब और जरुरतमंदों की हमेशा मदद करने को तत्पर रहते है | यूपीए राज के जितने घोटाले आर टी आई से उजागर हुए वो सभी वकील भाइयों की देन है | इस देश को हमेशा से ही वकीलों ने भ्रष्टाचार से बचाया है और आज भी इन्हीं भाइयों की जरूरत है |
प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि उन्होंने कभी किसी की जात-पात नही पूछी | लेकिन इस भाजपा ने आज पुरे देश में जातिवाद का जहर घोल रखा है | देश को आजाद कराने में कोई हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई नही था सब भाई था और भाईचारे ने देश को आजाद कराया था | भगत सिंह, राज गुरु, सुखदेव, नेता जी सुभाषचन्द्र बोस, चन्द्र शेखर आजाद महान क्रांतिकारी इन्होने कभी ये नही सोचा था कि वो किस जात-बिरादरी से सम्बन्ध रखते है | देश की आजादी के लिए फांसी चढ़ गये थे | आज उसी आजादी को बचाने के लिए भाजपा का खुट्टा पाड़ना जरुरी है |
प्रदेशाध्यक्ष ने वकीलों की आवाज उठाते हुए कहा कि एडवोकेट हमेशा से ही समाज का महत्वपूर्ण अंग रहे है और इसलिए सरकार केलिए जरूरी है की उनकी सुरक्षा व सुविधाओं का ध्यान रखे | आम आदमी पार्टी मांग करती है कि वकीलों के लिए सरकार टोल माफ़ करें व इसके लिए आन्दोलन भी करेगी और अगर आज (आम आदमी पार्टी व जजपा) की सरकार सत्ता में आती है तो सबसे पहले वकीलों के लिए टोल माफ़ी करेगी | वही नये वकीलों जो प्रक्टिस पर होते है सरकार उनके लिए कोर्ट में उचित व्यवस्था करें व उनके लिए स्टाईपेंड भी मिले| जिस तरह से दिल्ली में एतिहासिक काम किये सस्ती बिजली , फ्री पानी , फ्री इलाज , फ्री दवाइयां फ्री टेस्ट, बेहतर सरकारी स्कूल – अस्पताल आदि पर काम किया उसी तरह हरियाणा में भी आम आदमी को दी जाने वाले सुविधाओं पर काम करेंगे |
वही आम आदमी पार्टी का लीगल सेल बनाने की जिम्मेवारी विनीत धनखड़ , दिग्विजय भरद्वाज , मनजीत यादव, अनिश अहमद , ईशान लिखा ने ली और कहा कि वो प्रत्येक बार मे जाकर टीम बनाने का आश्वासन दिया। वहीं पार्टी के सीनियर एडवोकेट ने मोक्ष पसरीजा ने नॉमिनेशन भरवाने की प्रकिया बताई।
वही मोहमद शाहीद , रजनीश शर्मा, वैभव दहिया , वीरेंदर कुमार , अभिनय शर्मा, हर्षवर्धन मलिक , योगेश तंवर , नितीश बंसल , त्जेंदर जोशी , सोएब आलम, अनिल पांचाल जिला स्तर पर लीगल विंग के गठन के लिए वकीलों से सम्पर्क करेंगे

इनेलो को अलविदा कह राव बहादुर सिंह ने थामा कांग्रेस पार्टी का हाथ

• कांग्रेस की विचारधारा, श्री राहुल गाँधी और चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जतायी आस्था
• कहा, देश और हरियाणा के लिये कांग्रेस और हुड्डा जरुरी, हुड्डा ने दक्षिणी हरियाणा में शिक्षा की अलख जगायी
• हुड्डा ने किया स्वागत, कहा 36 बिरादरी की एकता ही हरियाणा की असली ताकत

चंडीगढ़, 21 अप्रैल 2019
दक्षिणी हरियाणा के कद्दावर नेता व इनेलो के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने आज चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। राव बहादुर सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को रोहतक में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नामांकन के अवसर पर वे अपने 5000 समर्थकों के साथ मौजूद रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी व चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सर्वांगीण विकास की नीति पर चलती है और उन्हीं नीतियों व नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। राव बहादुर सिंह वर्ष 2009 में नांगल चौधरी विधानसभा से 32,984 वोट हासिल कर विधायक बने थे। 2014 में राव बहादुर सिंह भिवानी महेंद्रगढ़ से इनेलो के लोकसभा प्रत्याशी भी रहे। इस चुनाव में उन्हें 2,75,168 वोट मिले और वो दूसरे नम्बर पर रहे।
राव बहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा ने झूठे वायदे करके देश और प्रदेश में सत्ता हासिल की और 5 साल बीतने के बावजूद एक भी वायदा पूरा नहीं किया, बल्कि भाजपा के जनविरोधी फैसलों के कारण समाज का हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह अमोघ अस्त्र है जो अज्ञानता के अँधेरे को दूर कर समाज व देश को सही दिशा प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि बतौर मुख्यमंत्री अपने 10 साल के कार्यकाल में चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के हरियाणा के कोने-कोने में शिक्षा और विकास को पहुँचाने का काम किया था। चौ. भूपेंद्र हुड्डा ही एकमात्र ऐसे जननेता हैं जो इस अन्यायी सरकार से लोगों को निजात दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने महेंद्रगढ़ समेत पूरे दक्षिणी हरियाणा को पिछड़ेपन से निकाल कर इलाके में अभूतपूर्व विकास और शिक्षा की ज्योत जगाई। राव बहादुर सिंह ने भूतपूर्व नगर पालिका चेयरमैन श्री सतीश अग्रवाल जी का भी उन्हें सही रास्ते पर प्रेरित करने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान बीरेंदर सिंह उन्हानी भी मौजूद रहे।
राव बहादुर सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत है। राव बहादुर सिंह और उनके समर्थकों को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। अब समय आ गया है कि सभी एकजुट होकर जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ने का काम करें। क्योंकि आज हरियाणा का हर वर्ग इस सरकार से पीड़ित है, भाजपा ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सब का जीना दूभर कर रखा है।

पंचकूला में मेडिकल कालेज की स्थापना स्थगित : विजय बंसल

आरटीआई के जवाब में चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान विभाग ने बताया
भाजपा नेताओं के दावे फेल,जनता को कर रहे थे गुमराह

पंचकूला। पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय बंसल ने बताया कि 24 अप्रैल 2016 को मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने विकास रैली,पंचकूला में मनसा देवी काम्प्लेक्स , सेक्टर 4 पंचकूला में 32 एकड़ की जमीन पर एक मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल के निर्माण की घोषणा की थी व इसका निर्माण प्रथम फेस में कुल कीमत 200 करोड़ से किया जाना था जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार ने भी स्वीकृति दे दी थी व वित्त मंत्री हरियाणा सरकार ने इस मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए 25 करोड़ के बजट का प्रावधान विधानसभा सत्र 2016-17 बजट में भी रखा था।
विजय बंसल ने इस सम्बंध में निदेशक,चिकित्सा व शिक्षा अनुसंधान विभाग से 11 मार्च 2019 को आरटीआई के तहत जानकारी मांगी कि मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल के निर्माण के लिए अब तक क्या कार्यवाही की गई है व भविष्य में क्या योजना है जिसके जवाब में 10 अप्रैल 2019 के पत्र पर विभाग ने विजय बंसल को यह स्पष्ट कर दिया है कि ” वर्तमान में पंचकूला में सरकारी मेडिकल कालेज की स्थापना के मामले को स्थगित कर दिया गया है “।
विजय बंसल ने कहा कि इससे भाजपा नेताओं व सरकार के दावे खोखले साबित हो चुके है।बंसल के अनुसार पिछले 5 वर्षों के कुशासन में भाजपा अपने वायदों को पूरा नही कर सकी जिससे भाजपा की कथनी और करनी साफ जाहिर होती है।इसके साथ ही विजय बंसल ने कहा कि भाजपा नेताओं व भाजपा सांसद प्रत्याशी द्वारा भी आए दिन यह दावा किया जाता रहा है कि उन्होंने मेडिकल कालेज पंचकूला को दिया परन्तु अब यह साफ हो चुका है कि यह मामला स्थगित हो चुका है तो मेडिकल कालेज के निर्माण अभी के लिए तल गया है।

Police File

Purnoor, Chndigarh 21.04.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 20.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Kumar Kesi R/o Village- Dulinga, PO- Paphikot, P.S- Mangwa, Distt.- Ruknm, Anchel Rapt, Nepal from near Mullanpur to Khuda Lahora road in front of Botenical Garden, Chandigarh and recovered 18 gram Heroin from his possession on 20.04.2019. A case FIR No. 57, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Robbery

          A lady resident of Sector- 38/A, Chandigarh alleged that Akshay R/o # 5328, Sector- 38 West, Chandigarh (age- 28 yrs) robbed gold chain from complainant near Santokh Hospital, Sector- 38/A, Chandigarh and caught on spot on 20.04.2019. Alleged person has been arrested in this case. A case FIR No. 105, U/S 392, 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 72, U/S 279, 337, 304/A IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Arshdeep Singh R/o # 102, Sunny Enclave, Kharar, Distt.- Mohali, Punjab who alleged that driver of unknown car sped away after hitting to platina motor cycle No. PB-19S-2504 driven by Jaspreet Sharma, pillion Rishab and complainant all R/o Sunnu Enclave, Kharar, Distt.- Mohali, Punjab at Sector 14/15, light point, Chandigarh on 19.04.2019. Complainant and his friends namely Jaspreet Sharma and Rishab got injured and were admitted in PGI, Chandigarh where Jaspreet declared brought dead by doctor. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 100, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Vishal R/o # 1039, Ram Gopal Colony, Distt.- Rohtak, Haryana who alleged that driver of car No. CH-01AL-6848 who sped away after hitting to complainant’s motor cycle No. HR-15B-4242 near K.V DAV School, Sector-7, Chandigarh on 12.04.2019. Complainant’s got injured and admitted in GH-16, Hospital, Chandigarh. On the same day he was taken to Novel Heart Hospital, Bypass road Delhi, Distt.- Rohtak, Haryana by his relatives. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 92, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Amit Tiwari R/o # 1078, Sector- 37/B, Chandigarh who alleged that driver of activa scooter No. CH-01BE-8050 namely Paramjit Singh R/o # 123, village- Khuda Jassu, Chandigarh who hit to complainant’s cycle near Sector- 23/36 dividing road, Chandigarh on 20.04.2019. Complainant’s got injured and admitted to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

         A lady resident of Sector- 10/A, Chandigarh alleged that unknown person occupant of white scooter sped away after snatching complainant’s purse containing cash Rs. 1500/2000, mobile phone and house keys from near kothi No. 3, Sector- 9/A, Chandigarh on 20.04.219. A case FIR No. 130, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 113, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Sushant Nagpal R/o 1322, 1st floor, Sector- 44, Chandigarh, Owner of Poison club, Sector- 17, Chandigarh who was opening the said club beyond the time limit and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress. 

Assault

A lady resident of Sector- 29, Chandigarh alleged that Ashu R/o # 20/A, Sector- 29, Chandigarh beaten/threatened complainant near her residence 19.04.2019. A case FIR No. 108, U/S 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Jabar Singh R/o # 1660, Deep Complex, Village-Hallomajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s pick up jeep No. CH-01GA-6893 from Plot No. 1649, Deep Complex, Village-Hallomajra, Chandigarh on night intervening dated 18/19.04.2019. A case FIR No. 131, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating/forgery

          A case FIR No. 95, U/S 419, 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against Irshad Ahmed R/o village- Changoo, Tehsil- Dorru, Distt.- Anantnag, Jammu & Kashmir was arrested near Inscol Healing Hospital, Sector- 34, Chandigarh on 20.04.2019. Fake aadhar card and pan card on the name of Ajay but having photo of Irshad Ahmad has been recovered from his possession. Accused person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Dr. Sudha & Dr.K. Sivan to be honoured with Vigyan Rattan and Honoris Causa

Purnoor, Chandigarh April 21, 2019

      A meeting of the Syndicate and the special meeting of Senate of Panjab
University, Chandigarh, held here today considered the recommendations with regard to conferment of Degree (Honoris Causa) and award of Vigyan Rattan on the following persons:- 
1.      Dr. Sudha N. Murty, Trustee Infosys Foundation, Bangalore- D.Litt. (Honoris Causa)
2.      Dr. K. Sivan, Chairman, ISRO & Secretary, Department of Space, Bangalore- Vigyan Rattan

The Syndicate unanimously approved the above and the same was approved by the Senate also.