पंचकूला की अमिता पवार को मिला बेस्ट डैज्जलिंग डीवा अवार्ड का पहला और दूसरा चंडीगढ़ की रितु गर्ग को मिला पुरस्कार। आज डाज़्ज़लिंग डीवा का अवार्ड पंचकूला के एक निजी होटल में किया गया। डिज़्ज़ा अवार्ड की ऑर्गनाइजर पूजा मंगला ने बताया कि हमने ऑनलाइन पोलिंग के बेसिस पर डाज़्ज़लिंग डीवा मिस यूनिवर्स, डाज़्ज़लिंग डीवा मिस वर्ल्ड, डाज़्ज़ल्लिंग डीवा अवार्ड मिस यूनिवर्स एशिया इंटरनेशनल, डाज़्ज़लिंग डीवा अवार्ड मिस वर्ल्ड एशिया का खिताब दिया गया। इस टाइटल पे देश की आठ महिलायो को समानित किया गया। इसके अतरिक 35 महिलायों को इंटरनेशनल एक्सेलेंस अवार्ड से समानित किया गया।जिसमें अंजू को पंजाब के राजपुरा से, और मीनाक्षी जैन को क्रेटिव लेडी, उषा यादव को बेस्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट लेडी का अवार्ड दिया गया। आज के अवार्ड की चीफ गेस्ट श्रीमती रंजीत मेहता वेलासिटी गूगल आज के टाइटल स्पॉन्सर रहे। जब की स्पेशल गेस्ट शीतल शर्मा और मीनू रहे।और डॉक्टर शिवानी वर्मा, अनीता खन्ना, शशि गुप्ता, अनीता कपुर, विजेता अग्रवाल, रूबी जिंदल, अनु उपल, सोनिया छाबरा,वाणी सेठ,रजनी शर्मा,उषा शर्मा, संगीता शर्मा,मनीषा, प्रीती, हरप्रीत कौर, अंजू गोयल,सुबीरा आनंद,नेरलंम गोयल,सुखजिंदर,रूपाली शर्मा,पायल,अमनदीप कौर,रेणुका शर्मा,बेअंत सिधु,अंजू मिगलानी कई और महिलयो को समानित किया गया।
Trending
- भाजपा के वयोवृद्ध नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष बी के नैयर का निधन
- सिल्वर लाइन सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने हिमाचल का किया दौरा
- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया नायब सैनी को प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित करेगी : शांडिल्य
- सम्पूर्ण मानवता के मसीहा और प्यार की मूरत-निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी
- अन्न भंडारा मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण: रुंगटा
- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में “सस्टेनेबल डेवलपमेंट” पर वेबिनार का आयोजन हुआ
- श्री डीबीएन परिवार द्वारा बड़े सरकार जी के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर लगाया गया
- भागवत उपरांत हवन यज्ञ का है विशेष महत्व : परशुराम शास्त्री