अभी नवरातर में प्रधानमंत्री मोदी को नारी सुरक्षा के मुद्दे पर कटघरे में खादीकरने वाली प्रियंका क्या आज राहुल गांधी पर अपने अपमान के लिए श्कया भी कर पाएँगी या आज फिर कहेंगी की मोदी राज में उनके साथ एसी अभद्रता हुई है। कांग्रेस प्र्वकता बहुत ही जल्दी भूल जातीं हैं की अभी कुछ महीने पहले इनकी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी की गयी थी। जब दोषी का भाजपा से कोई नाता न मिला तब इनहोने मामले को ठंडे बस्ते में दाल दिया माने कोई सुनवाई या उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही की कोई खबर नहीं सुनाई पड़ी।
प्रियंका चतुर्वेदी का छलका दर्द, ‘कांग्रेस में मुझे धमकाने वालों को यूं ही छोड़ दिया गया’
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आज ट्विटर पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मथुरा में उनके साथ दुर्व्यवहार करनेवालों को फिर से पार्टी में लेने के फैसले पर निराशा जताया। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि पार्टी के इस फैसले से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने बदसलूकी करनेवालों को फिर से पार्टी में लिए जाने के फैसले पर सवाल उठाया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ बदमाश किस्म के लोगों को तरजीह दी जा रही है प्रियंका के ट्वीट पर जब कपिल सिब्बल से सवाल पूछा गया तो वह इसे टाल गए प्रियंका ने ट्वीट कर पार्टी के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और बीजेपी सरकार की मुखर आलोचना करनेवालीं प्रियंका चतुर्वेदी ने आज अपनी ही पार्टी से निराशा जाहिर की। प्रियंका ने अफने साथ बदसलूकी करनेवाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी में फिर से लेने के फैसले की आलोचना ट्विटर पर की। पार्टी के इस फैसले से निराशा जताते हुए कहा कि पार्टी के अंदर होनेवाले इस व्यवहार से उन्हें बहुत तकलीफ पहुंची है। इस मामले पर जब वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल से पूछा गया तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि मैं देख लूंगा।
प्रिंयका ने ट्वीट किया, ‘यह देखना बहुत दुखद है कि कुछ खराब आचरण करनेवाले लोगों को कांग्रेस में अपना खून-पसीना पार्टी को देनेवाले लोगों के स्थान पर तरजीह दी जा रही है। मैंने पहले भी अपनी पार्टी के लिए लोगों की ओर से फेंके पत्थर और अपशब्दों की मार सही हैं, लेकिन पार्टी के अंदर मेरे साथ दुर्व्यवहार करनेवालों को, मुझे धमकानेवालों को बिना किसी कार्रवाई के ऐसे ही छोड़ा जा रहा है, यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है।’
Priyanka Chaturvedi
✔
@priyankac19
Deeply saddened that lumpen goons get prefence in @incindia over those who have given their sweat&blood. Having faced brickbats&abuse across board for the party but yet those who threatened me within the party getting away with not even a rap on their knuckles is unfortunate.
Vijai Laxmi Sharma
@vijailaxmi1
UPCC first suspends some of its leaders for their unruly behaviour with party spokesperson Priyanka Chaturvedi in mathura and then reinstate them after few days.
यह है पूरा मामला
दरअसल प्रियंका ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह लिखा। मथुरा में राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जहां उनके साथ पार्टी के ही कुछ सदस्यों ने दुर्व्यवहार किया। हालांकि, उनकी इस शिकायत के बाद उन सदस्यों को पार्टी से निकाल दिया गया था, लेकिन फिर से उन्हें पार्टी में शामिल करने का पत्र जारी किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि निलंबित सदस्यों ने अपने व्यवहार और आचरण के लिए खेद जताया है। उनके अनुरोध पर फिर से उन्हें पार्टी में शामिल किया जा रहा है।