Monday, December 30

पुरनूर, पंचकूला, 17 अप्रैल :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-19, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 105 दिनांक 16.04.2019 धारा 21-61-85 NDPS ACT थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला के तहत आरोपी निर्मल सिंह पुत्र नराता सिंह वासी गांव बसौल्ला, थाना पिंजौर, पंचकुला को नजदीक रेड लाईट चौक, चण्डीमंदिर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।  आरोपी के पास से 40 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गयी ।

2. पुलिस थाना सैक्टर-20, पंचकुला की टीम द्वारा थाना के अभियोगांक संख्या 49 दिनांक 16.04.2019 धारा 457,380 IPC थाना सैक्टर-20, पंचकुला मे आरोपीयान 1.संयम पुत्र नंद किशोर वासी # 14, वदावा नगर, जिरकपुर  2.शिव नारायण पुत्र दत्ता राम वासी विकास नगर, चण्डीगढ़ को गांव अभयपुर मार्किट, सैक्टर-19, पंचकुला से विधी-पूर्वक द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

3. पुलिस थाना सैक्टर-14, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 76 दिनांक 16.04.2019 धारा 323,506,34 IPC थाना सैक्टर-14, पंचकुला के तहत आरोपीयान 1.राजू पुत्र विजय पाल वासी # 881, इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला  2.अक्षय पुत्र अमर सिंह वासी # 1283, इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला  3.विरेनजन पुत्र रामकरण वासी # 1008, इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला को इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।