साध्वी के प्रत्याशी घोषित होते ही तंज़ करने उतरी कांग्रेस और बलीवुड की हस्तियाँ

साध्वी प्रज्ञा को भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी की घोषित किया की राजनीति में और मायानगरी मुंबई तक में भूचाल आ गया। अपने तंज़ से सबका मन बहलाने वाले जावेद अख्तर मैदान में कूद पड़े। और साध्वी के स्वागत में तंज़ कस दिया। उधर टुकड़े टुकड़े गैंग की हमदर्द और भीतर बाहर की नग्नता को भली भांति समझने वाली स्वरा भास्कर ने भाजपा के अजेंडे को नग्न बता दिया। क्या साध्वी प्रज्ञा का जमानत पर होने राहुल, सोनिया , कार्ति और पी चिदम्बरम के जमानत पर होने से अलग है?

नई दिल्ली: मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि बीजेपी से और क्या उम्मीद की जा सकती है.

भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी का टिकट दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने  कहा, ‘आप बीजेपी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.’

दरअसल, मालेगांव धमाका मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने बुधवार को मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से टिकट देने का ऐलान किया जहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से होगा.

इन दिनों जमानत पर चल रहीं ठाकुर इस ऐलान से चंद घंटे पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. उनको टिकट देना इस बात की ओर इशारा करता है कि बीजेपी का यही प्रयास है कि हिंदुत्व को ही केंद्रीय मुद्दा बनाए रखा जाए. यह सीट कई चुनावों से बीजेपी के पास ही है.

क्या बोले दिग्विजय सिंह? 
वहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो संदेश ट्विटर पर पोस्ट किया. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूँ। आशा करता हूँ कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा।’

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं माँ नर्मदा से साध्वी जी के लिए  प्रार्थना करता हूँ और नर्मदा जी से आशीर्वाद माँगता हूँ कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें।’ 

बॉलीवुड की तरफ से भी कसे गए तंज़:

वहीं, इन सबके बीच जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने बीजेपी द्वारा प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर तंज कसा है.   जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”भोपाल में बीजेपी की उम्मीदवार की पसंद सचमुच दोषरहित है. साध्वी प्रज्ञा, संघ परिवार के विचारों और कार्यों के लिए सही व्यक्तित्व हैं, वाह..वाह..वाह..”    

बुधवार को जब मध्य प्रदेश में बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पार्टी में शामिल किया तो इस पर स्वरा भास्कर की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। 

स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘लोकसभा चुनाव 2019 की एक और दावेदारों की एक और शानदार सूची। संभावित आतंकवादी, मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा। नफरत और विभाजन के एजेंडे में बीजेपी बिल्कुल नग्न।’ 

साध्वि प्रज्ञा होंगी भोपाल में भाजपा का चेहरा

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भोपाल सीट की जंग रोचक हो गई है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से होगा। भोपाल से टिकट मिलने पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा, ‘धर्म की जीत होगी, अधर्म का नाश होगा’

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भोपाल सीट की जंग रोचक हो गई है. बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. प्रज्ञा का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से होगा. बीजेपी ने विदिशा, गुना और सागर सीट के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि इंदौर सीट को लेकर सस्पेंस बरकरार है. भोपाल से टिकट मिलने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए प्रज्ञा ने कहा, “हम तैयार हैं. अब इसी कार्य में लग गई हूं.” 

उन्होंने कहा, “चुनाव में भगवा मुद्दा होगा और भोपाल का विकास मुद्दा होगा.” अपने खिलाफ महबूबा मुफ्ती और जावेद अख्तर के ट्वीट पर प्रज्ञा ने कहा कि इसके अलावा वो कर भी क्या सकते है. भोपाल के लोग को संदेश एक अच्छी दिशा में जाने के लिए तैयार रहें, अच्छा भोपाल बनाने के लिए तैयार रहें अच्छा भोपाल बनाएंगे. दिग्विजय के स्वागत करने पर बोली प्रज्ञा करना भी चाहिए, उन्हें मेरे यहां चुनाव लड़ने का स्वागत. पूर्ण मत और बहुमत से जीतूंगी भोपाल लोकसभा का चुनाव. उधर, पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्याशी के चयन में कोई देरी नहीं हुई. पार्टी ने सोच समझकर प्रत्याशी का चयन किया है. 

उधर, कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भी साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से बीजेपी की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूं. आशा करता हूं कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा. मैं मां नर्मदा से साध्वी जी के लिए प्रार्थना करता हूं और नर्मदा जी से आशीर्वाद मांगता हूं कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें. नर्मदे हर!” दिग्विजय सिंह ने बकायदा इसका वीडियो जारी किया. 

आज ही बीजेपी में शामिल हुईं थी प्रज्ञा
प्रज्ञा आज ही बीजेपी में शामिल हुईं. बुधवार को भाजपा दफ्तर पहुंचीं और उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे. प्रज्ञा ने इस मौके पर भोपाल से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा था, “भोपाल संसदीय क्षेत्र में दिग्विजय सिंह कोई चुनौती नहीं हैं. मेरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित है, लिहाजा जो जरूरी होगा उसे करूंगी.”

साध्वी प्रज्ञा सितंबर 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं. इस विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई थी. प्रज्ञा इस मामले में नौ साल जेल में थीं और फिलहाल वह जमानत पर हैं.

प्रज्ञा ठाकुर : चिदम्बरम के हिन्दू – भगवा आतंकवाद की बली

पी चिदम्बरम द्वारा गधे गए भगवा आतंकवाद की पहली बाली थीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर।कांग्रेस राज में 2008 से आतंकवादी होने का दंश झेल रही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जेल में मुक़द्दमे की सुनवाई तक बहुत सी यातनाएं झेलीं। हिन्दू धर्म के प्रति समर्पित यह युवा साध्वी कांग्रेस की आँख की किरकिरी बनी हुई थी। कांग्रेस के निशाने पर रही साध्वी प्रज्ञा के साथ असीमानंद, कर्नल पुरोहित इत्यादि को भी हिन्दू आतंकवादी घोषित किया गया और जेलों में डाल दिया गया। राजनीति से प्रेरित मामले अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का सियासी पारा गर्मी के साथ ही लगातार बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच मध्य प्रदेश की चर्चित भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस ने इस संसदीय सीट पर एमपी के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. 

हिंदुत्व का बड़ा चेहरा
हिंदुत्व के चेहरे के रूप में जानी जाने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का जन्म मध्य प्रदेश के कछवाहाघर में हुआ था. साध्वी प्रज्ञा महाराष्ट्र के मालेगांव बम धमाके में आरोपी बनाए जाने पर सुर्खियों में आई थीं. इस मामले में उनके साथ लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित को भी आरोपी बनाया गया था. साध्‍वी प्रज्ञा का नाम आरएसएस नेता सुनील जोशी हत्‍याकांड में भी सामने आया था. हालांकि, इस मामले में उन्हें बरी कर दिया गया था. प्रज्ञा ठाकुर को उनके भड़काऊ भाषणों के लिए भी जाना जाता है.

मालेगांव बम धमाके में हैं आरोपी
29 सितंबर, 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव बम धमाके में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को आरोपी बनाया गया था. इस बम धमाके में 8 लोग मारे गए थे और करीब 90 लोग घायल हुए थे. महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस ने प्रारंभिक जांच के बाद प्रज्ञा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद धमाके की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी. एनआईए ने जांच में पाया था कि बम धमाके में उपयोग की गई मोटर साइकिल प्रज्ञा ठाकुर के नाम रजिस्टर्ड थी. एनआईए ने जांच में पाया था कि बम धमाके की साजिश भोपाल में ही रची गई थी. प्रज्ञा ठाकुर करीब 9 वर्षों तक जेल में रही थीं. फिलहाल इस मामले में वह जमानत पर बाहर हैं.

आचार्य महामंडलेश्वर की मिली उपाधि
इतिहास में पोस्ट ग्रैजुएट प्रज्ञा ठाकुर अपने शुरुआती समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रहीं. 2007 में उन्होंने संन्यास ले लिया था. उन्हें भारत भक्ति अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर बनाया गया और उन्हें आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णचेतनानंद गिरी के नाम से जाना जाता है. 

कांग्रेस पर लगाए थे ‘हिंदू आतंकवाद’ का जुमला गढ़ने के आरोप
जेल से बाहर आने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि उन्हें 23 दिनों तक यातना दी गई थी. साध्वी प्रज्ञा ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम ने ‘हिंदू आतंकवाद’ का जुमला गढ़ा था और भगवा आतंकवाद कांग्रेस का षड्यंत्र था. इसे साबित करने के लिए कहानी रची गई और उन्हें झूठे केस में फंसाया गया.

पार्टी के आचरण से प्रियंका चतुर्वेदी आहत

अभी नवरातर में प्रधानमंत्री मोदी को नारी सुरक्षा के मुद्दे पर कटघरे में खादीकरने वाली प्रियंका क्या आज राहुल गांधी पर अपने अपमान के लिए श्कया भी कर पाएँगी या आज फिर कहेंगी की मोदी राज में उनके साथ एसी अभद्रता हुई है। कांग्रेस प्र्वकता बहुत ही जल्दी भूल जातीं हैं की अभी कुछ महीने पहले इनकी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी की गयी थी। जब दोषी का भाजपा से कोई नाता न मिला तब इनहोने मामले को ठंडे बस्ते में दाल दिया माने कोई सुनवाई या उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही की कोई खबर नहीं सुनाई पड़ी।

प्रियंका चतुर्वेदी का छलका दर्द, ‘कांग्रेस में मुझे धमकाने वालों को यूं ही छोड़ दिया गया’

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आज ट्विटर पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मथुरा में उनके साथ दुर्व्यवहार करनेवालों को फिर से पार्टी में लेने के फैसले पर निराशा जताया। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि पार्टी के इस फैसले से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची है।


प्रियंका चतुर्वेदी ने बदसलूकी करनेवालों को फिर से पार्टी में लिए जाने के फैसले पर सवाल उठाया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ बदमाश किस्म के लोगों को तरजीह दी जा रही है प्रियंका के ट्वीट पर जब कपिल सिब्बल से सवाल पूछा गया तो वह इसे टाल गए प्रियंका ने ट्वीट कर पार्टी के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और बीजेपी सरकार की मुखर आलोचना करनेवालीं प्रियंका चतुर्वेदी ने आज अपनी ही पार्टी से निराशा जाहिर की। प्रियंका ने अफने साथ बदसलूकी करनेवाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी में फिर से लेने के फैसले की आलोचना ट्विटर पर की। पार्टी के इस फैसले से निराशा जताते हुए कहा कि पार्टी के अंदर होनेवाले इस व्यवहार से उन्हें बहुत तकलीफ पहुंची है। इस मामले पर जब वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल से पूछा गया तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि मैं देख लूंगा।
प्रिंयका ने ट्वीट किया, ‘यह देखना बहुत दुखद है कि कुछ खराब आचरण करनेवाले लोगों को कांग्रेस में अपना खून-पसीना पार्टी को देनेवाले लोगों के स्थान पर तरजीह दी जा रही है। मैंने पहले भी अपनी पार्टी के लिए लोगों की ओर से फेंके पत्थर और अपशब्दों की मार सही हैं, लेकिन पार्टी के अंदर मेरे साथ दुर्व्यवहार करनेवालों को, मुझे धमकानेवालों को बिना किसी कार्रवाई के ऐसे ही छोड़ा जा रहा है, यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है।’

Priyanka Chaturvedi

@priyankac19
Deeply saddened that lumpen goons get prefence in @incindia over those who have given their sweat&blood. Having faced brickbats&abuse across board for the party but yet those who threatened me within the party getting away with not even a rap on their knuckles is unfortunate.

Vijai Laxmi Sharma
@vijailaxmi1
UPCC first suspends some of its leaders for their unruly behaviour with party spokesperson Priyanka Chaturvedi in mathura and then reinstate them after few days.

यह है पूरा मामला
दरअसल प्रियंका ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह लिखा। मथुरा में राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जहां उनके साथ पार्टी के ही कुछ सदस्यों ने दुर्व्यवहार किया। हालांकि, उनकी इस शिकायत के बाद उन सदस्यों को पार्टी से निकाल दिया गया था, लेकिन फिर से उन्हें पार्टी में शामिल करने का पत्र जारी किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि निलंबित सदस्यों ने अपने व्यवहार और आचरण के लिए खेद जताया है। उनके अनुरोध पर फिर से उन्हें पार्टी में शामिल किया जा रहा है।

वाराणसी में अब दलित सीटें नहीं बंटेंगी

दलित राजनीति के युवा चेहरे और भीम आर्मी( भीमराव अंबेडकर) के प्रमुख ने आखिर मायावती की मदद करने की ठान ली और वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दलित चेहरा बन कर चुनाव लड़ने से इकार कर दिया।वह नहीं चाहते की चुनाव के चक्कर में दलित वोट बाँट जाएँ। इसीलिए वह गठबंधन के प्रत्याशी की परोक्ष रूप से मदद करेंगे

नई दिल्ली: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के करीब एक महीने बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को अपने फैसले से यू-टर्न लेते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए दलित वोट संगठित रहना चाहिए और उनका संगठन एसपी-बीएसपी गठबंधन का समर्थन करेगा.

गौरतलब है कि चंद्रशेखर के इस यू-टर्न से कुछ ही दिन पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने उन्हें बीजेपी का एजेंट बताते हुए उन पर दलित वोट बांटने का आरोप लगाया था.

दलित संगठन के संस्थापक ने यह भी कहा कि यदि एसपी-बीएसपी गठबंधन सतीश चन्द्र मिश्रा को वाराणसी सीट से टिकट देती है तो भीम आर्मी गठबंधन का समर्थन करेगी. मिश्रा बसपा के महासचिव और पार्टी का ब्राह्मण चेहरा हैं. इससे पहले चंद्रशेखर ने मिश्रा पर मायावती को गुमराह करने और दलित संगठन के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था.

‘हम सभी बीजेपी की हार चाहते हैं’ 
उन्होंने कहा, ‘मैंने वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है क्योंकि मैं नहीं चाहता कि इस फैसले से किसी भी रूप में बीजेपी या मोदी को लाभ हो. हम सभी बीजेपी की हार चाहते हैं.’ चंद्रशेखर ने पहले कहा था कि यदि उनकी उम्मीदवारी से मोदी को लाभ हो रहा है तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

मायावती द्वारा की गई आलोचना पर उन्होंने कहा, ‘हमारे अपने लोग हमें बीजेपी का एजेंट बता रहे हैं, लेकिन मैं अभी भी चाहता हूं कि वह प्रधानमंत्री बनें.’ मध्य प्रदेश के मऊ में भीम राव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 14 अप्रैल को चंद्रशेखर ने कहा था कि मायावती नहीं बल्कि भीम आर्मी दलितों की ‘शुभेक्षु’ है.

चंद्रशेखर ने कहा कि यदि सपा-बसपा गठबंधन वाराणसी से मिश्रा को उम्मीदवार बनाता है तो उन्हें अगड़ी जातियों का भी कुछ वोट मिल सकता है.  इससे पहले उन्होंने दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वाले अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘उनके (अखिलेश) पिता संसद में कहते हैं कि वह मोदी को फख्र से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वह बीजेपी के एजेंट हैं, हमारे नहीं.’

‘मैं भीम राव आंबेडकर का एजेंट हूं’ 
चंद्रशेखर ने कहा,‘उनसे सवाल करता हूं, इसलिए वे मुझे एजेंट कहते हैं. हां, मैं भीम राव आंबेडकर का एजेंट हूं… अगर मेरे अपने लोग मेरा रास्ता ना रोकें, तो मैं आपको (अखिलेश) दिखा दूंगा कि सत्ता में आने पर हम आपको भी आपकी औकात बता सकते हैं.’ चंद्रशेखर ने पिछले महीने नई दिल्ली में एक रैली के दौरान वाराणसी सीट से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

योगी से मिले रवि किशन प्राप्त किया जीत का आशीर्वाद

नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आम चुनाव में विजय के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया. 

योगी से मुलाकात के बाद रवि किशन ने कहा, ‘गोरखपुर में कोई चुनौती नहीं है क्योंकि बाबा गोरक्षनाथ और योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद है.  इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये कार्यो का भी आशीर्वाद है. पूरी दुनिया की निगाह इन चुनावों पर है.’ उन्होंने कहा, ‘हर घर जाउंगा, हर दरवाजा खटखटाउंगा. समाज के विभिन्न वर्गों के लिए सरकार की ओर से चलायी गयी कल्याण योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में सबको बताउंगा. विपक्ष अपने निहित स्वार्थ के चलते कई चीजें जनता को भुलवाना चाहता है इसलिए हम हर दरवाजे जाएंगे.’ 

लोकसभा के इस बार के चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए रवि किशन ने कहा कि यह ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं है बल्कि यह प्रधानमंत्री चुनने के लिए हो रहा चुनाव है.  यह एक ओर नि:स्वार्थ प्रधानमंत्री तो दूसरी ओर वंशवादी पार्टियों के गठबंधन के बीच का संघर्ष है. यह आतंकवाद के खिलाफ चुनाव है. उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा विरोधी गठबंधन सत्ता में आया तो वह देश को विभाजित कर देगा. 

गोरखपुर सीट 1991 से भाजपा के पास है. खुद योगी यहां से पांच बार सांसद रह चुके हैं लेकिन जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उपचुनाव में यह सीट प्रवीण निषाद के खाते में चली गयी. निषाद सपा के टिकट पर लडे़ थे और उन्हें बसपा का समर्थन हासिल था. गोरखपुर में 19 मई को मतदान होना है. रवि किशन आज ही गोरखपुर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे. 

CCIC nabbed two cyber culprits

Purnoor, Chandigarh 17.04.2019

        Cyber Crime Inv. Cell of Chandigarh Police has busted a gang of online cheaters by arresting two cyber criminals. CCIC has received two complaints in which the complainant deals with cosmetic products for which they are the authorized distributors. He received calls regarding placing order and cheated on the pretext of placing orders of items for which as per direction of fraudster he made a transaction of Rs. 9.75/- to link the account with alleged on a link sent to him, complainant did the same. The said link was fake one and through this fake link fraudster obtained the details of internet banking of complainant. Later on next day alleged again called complainant and asked him to again made a payment of Rs. 2/- but from his account to account provided by alleged. Alleged also asked him to fill up his bank details on a link shown on alleged’s website page.  On this page there was requirement of OTP, when complainant asked alleged about what OTP it is asking. Alleged started fund transfer from complainant’s account through internet banking details of complainant which were already with him from first day’s fake link transaction, when OTP generated for internet banking the same was filled by complainant on link page and alleged was monitoring the same on that link on his computer and he used the OTP to transfer  Rs 7 lacs from complainant’s  account in two transactions fraudulently.

       Another complainant Rajnish Verma has been also cheated by same alleged with same modus operandi as Rajnish has a business of artificial and fashion jewellery. Rs 2 lacs were transferred from his account by fraudsters but in his case ‘Any Desk’ application was used by alleged to gain the access of his laptop’s to obtain  the OTP for inter banking.

AnyDesk is a remote desktop software and it provides bidirectional remote access between personal computers and is available for all common operating. AnyDesk allows users to access said computers both from personal computers and from  iOS and Android mobile devices.

         In this way, the alleged persons firstly gain the trust of victims and send them fake link through which they access their bank details and also take remote access of laptop/mobile etc through App Any Desk. Thereafter they take the OTP password from persons by taking in his favor and Any Desk App and execute the alleged transactions fraudulently.

       Now a days, small businessman & retailers are smooth target of the fraudsters. They allured them for any deal online and at the time of payment they send fake link to get details of their internet banking & bank account etc and also tell them to fill a form through which they get the access of their net banking. Next they insist to install remote access app Any Desk to access their mobile phone and Laptop so that they may be able to get OTP password and other relevant details. In this way, they easily target the small businessman/retailer on the pretext of profitable deal.     

      On the above complaints a Case FIR No 42 dated 01.04.19  U/s 419, 420, added 120B IPC & 66 D IT ACT, PS 19, Chandigarh, has been registered and during the course of investigation on 16.04.2019 two accused persons namely Rahul Sewaiwar (mobile phone as well as SIM card and laptop which were used to cheat complainants has been recovered from his possession) & Vikram Singh (as the accused had opened three bank accounts in his name, which were used in cheating by the alleged), were arrested from Gaziabad UP & Palwal Haryana. They have produced before the Hon’ble Court and their 03 days police remand has been taken. Further we are looking the involvement of arrested accused persons in other cyber crime cases also.

पुलिस फ़ाइल पंचकुला

पुरनूर, पंचकूला, 17 अप्रैल :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-19, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 105 दिनांक 16.04.2019 धारा 21-61-85 NDPS ACT थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला के तहत आरोपी निर्मल सिंह पुत्र नराता सिंह वासी गांव बसौल्ला, थाना पिंजौर, पंचकुला को नजदीक रेड लाईट चौक, चण्डीमंदिर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।  आरोपी के पास से 40 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गयी ।

2. पुलिस थाना सैक्टर-20, पंचकुला की टीम द्वारा थाना के अभियोगांक संख्या 49 दिनांक 16.04.2019 धारा 457,380 IPC थाना सैक्टर-20, पंचकुला मे आरोपीयान 1.संयम पुत्र नंद किशोर वासी # 14, वदावा नगर, जिरकपुर  2.शिव नारायण पुत्र दत्ता राम वासी विकास नगर, चण्डीगढ़ को गांव अभयपुर मार्किट, सैक्टर-19, पंचकुला से विधी-पूर्वक द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

3. पुलिस थाना सैक्टर-14, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 76 दिनांक 16.04.2019 धारा 323,506,34 IPC थाना सैक्टर-14, पंचकुला के तहत आरोपीयान 1.राजू पुत्र विजय पाल वासी # 881, इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला  2.अक्षय पुत्र अमर सिंह वासी # 1283, इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला  3.विरेनजन पुत्र रामकरण वासी # 1008, इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला को इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । 

Police File

Purnoor, Chandigarh 17.04.2019:

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 16.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

03 arrested for Snatching

Mukesh Kumar R/o # 473, DMC, Chandigarh alleged that 3 unknown persons on motor cycle No. CH-01AX-4933 sped away after snatching cash Rs. 3,000/-  and copy of R/C from complainant near Karan Taxi Stand, DMC, Chandigarh and drop his splendor motor cycle near small chowk, Sector- 38, Chandigarh, on 16.04.2019. A case FIR No. 53, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later on 03 accused persons namely Deepak R/o Gali No. 12, Jujhar Nagar near Gurudwara Sahib, Distt.- Mohali, Punjab (age- 34 yrs), Sarabjit Singh @ Goldy R/o Gali No. 13, Jujhar Nagar near Gurudwara Sahib, Distt.- Mohali, Punjab (age- 23 yrs) and Deepak R/o # 268/B, Small Flats, Village- Dhanas, Chandigarh (age- 23 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Samir R/o # 2504/1, Sector- 49/C, Chandigarh and Devinder Singh R/o # 254/2, Sarangpur, Chandigarh while they were gambling near Mullanpur Barrier, Chandigarh on 16.04.2019. Total cash Rs. 2,000/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 56, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

01 arrested and 01 apprehended for Kidnapping/Assault & Arms Act

A case FIR No. 92, U/S 147, 148, 149, 323, 365, 506 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Harsh Goyal R/o # 459/2, Sector- 44/A, Chandigarh  who alleged that Rajat Tiwari, Pyush Sharma,  Harpreet Singh @ Laddi, Yogi and Chetan all kidnapped complainant from Verka booth, Sector- 34, Chandigarh in their car and threatened him with pistol on 15.04.2019. Later on 01 accused person namely Pyush Kumar R/o # 21/2, Sector- 41/A, Chandigarh and 01 juvenile age about 17 ½ years have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Distt.- Bareli, Uttar Pradesh reported that her daughter age about 15 years has been missing from Govt. School, Sector-27, Chandigarh on 04.04.2019. A case FIR No. 94, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

भाजपा ने जनता को केवल झूठ परोसा है,रोजगार देने के नाम पर युवाओं से किया धोखा : शैलजा बजाज

मुद्दों की बात करें, भाजपा वाले क्यूँ विकास की बात नहीं करते, वह क्यू सेना, बीएसएफ़ और सीआरपीएफ़ की आड़ लेते हैं। हमारे पास मनीफेस्टो है जो लोगों के मन की आवाज़ हैं न की किसी एक के मन की आवाज़,” शैलजा बजाज

आज पंचकुला के 5 सितारा होटल कूव में शेलजा बजाज ने अपने पंचकुला विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बैठक की और पत्रकारों के रूबरू भी हुईं। मुश्किल सवालों को आसानी से टालते हुए हर बात पर भाजपा को खासकर प्रधानमंत्री मोदी पर वह निशाना साधतीं रहीं।

मेनिफेस्टो में AFSPA पर प्रश्न के उत्तर में उन्होने कोई जवाब नहीं दिया अपितु भाजपा पर अरुनञ्चल से AFSPA हटाने की बात दोहराई। सनद रहे की कॉंग्रेस के घोषणापत्र में AFSPA वहाँ के हालात ठीक होने पर हटा लिया गया था।

सिद्धू के द्वारा मुसलमानों को कांग्रेस को वोट देने की बात वह सिरे से टाल गयी कहा की वह अपने चुनाव प्रचार और अभियान में बहुत सल्ग्न हैं इसी लिए उन्हे दूसरों के बारे में नहीं पता की किसने क्या कहा, उन्होने कहा कि जिसने जो कहा आप उसकी बात उस व्यक्ति ही से पूछें, यदि मैंने कुछ गलत कहा है तो मैं उत्तरदायी हूँ, पर साथ ही वह यह कहना नहीं चूकीं की यह तो भाजपा है जो धर्म की राजनीति खेलती है। ज्ञात रहे की सिद्धू ने बिहार में हाल ही में एक जन सभा में मुसलमानों से अपील की थी की वह एकजुट हो कर मोदी के विरोध में कांग्रेस को वोट दें।

पंचकुला में बंद पड़ी HMT फ़ैक्टरि के बारे में उनसे जब पूछा गया तो उन्होने कहा कि कोरत्से जीतने के बाद भी HMT के कर्मचारियों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, जो उनकी नज़र में है सरकार बनाने के साह ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और साथ ही सरकार में रिक्त पड़े पदों को जो कि 21 लाख क करीब हैं को भरा जाएगा। रोजगार पर उन्होने कहा कि बेरोजगार युवाओं और नव उद्द्यमिओन के लिए वह बेहतर विकल्प ले कर आएंगे।

प्रदेश और अपने सांसदिया क्षेत्र के बारे में पूछे जाने पर शैलजा ने कहा की अंबल और वह एक दूसरे के लिए आए नहीं हैं वहीं भीतरी गुटबाजी पर उन्होने पत्रकारों ही से पूछ लिया की वह बताएं की मंच पर उन्हे कौन नहीं दिखा।

अपने उत्तरों से सभी को संतुष्ट करतीं और मुश्किल सवालों पर बचती हु शेलजा ने राहुल के मोदी वाले बयान को बड़ी ही कुशलता से रेन्द्र मो’दी पर ही उल्टा मोड दिया की मोदी तो हमेशा victim card खेलते हैं।और साथ ही उन्होने कहा “वर्ष 2014 में मोदी लहर थी लेकिन अब लहर खत्म है जनता बहुत सियानी है सब समझती है “