Saturday, December 21

कमाल कलसी, डेराबस्सी:

डेराबस्सी टारक फैकटरी के सामने 16:4:2019 रात 8:30 बजे एक ऐकसिडैटं यह शख्स उमर तकरीबन 40 साल नाम राजेश सपरा मकान नबरं 700 ward no 25 पटेल नगर रोहतक का रहने वाला है । यह शख्स सड़क पार कर रहा था । जिसे अम्बाला की तरफ से आ रही एक तेज रफतार कार ने जोरदार टक्कर मार दी । सर मे गहरी चोट लगने से और ज्यादा खून बहने की वजह से इसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसे सेठी ढ़ाबा डेराबसी की ambulance के सहयोग से डेराबसी के सरकारी हस्पताल की मोरचरी मे रखवा दिया गया है और पुलिस को सूचित कर दिया गया है ।