शकील अहमद के इस्तीफे और निर्दलीय चुनाव लड़ने से महागठबंधन को झटका या कोई नयी रणनीति???

जहां एक ओर शकील अहमद के इस्तीफे को एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है वहीं राजनीतिज्ञ इस कांग्रेस की सोची समझी चाल करार दे रहे हैं। शकील निर्दलीय कुनव लड़ेंगे जहां प्रोक्ष रूप से उन्हे कांग्रेस का साथ होगा। इस प्रकार कांग्रेस गठबंधन के सामने पाक साफ बनी रहेगी और वहीं जीतने के बाद शकील पुन: कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। गठबंधन में कॉंग्रेस एक सीट की बढ़ौतरी कर लेगी।

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. और राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बिहार में मधुबनी सीट महागठबंधन के सहयोगी दल के पास जाने के बाद से शकील अहमद आलाकमान को इस पर पूर्ण विचार करने को कह रहे थे. वहीं, आरजेडी नेता असरफ फातमी ने भी पार्टी को इसके लिए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. अब शकील अहमद ने मधुबनी सीट से नामांकन कराने का फैसला कर लिया है और पार्टी से इस्तीफा देने के लिए राहुल गांधी को चिट्ठी भेज दी है.

शकील अहमद ने कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है. हालांकि कहा जा रहा है कि उन्होंने पूर्ण विचार के लिए 18 तारीख तक अल्टीमेटम दे दिया है. लेकिन वह मधुबनी सीट से मंगलवार को नामांकन करने का फैसला किया है.

शकील अहमद ने कहा है कि वह मधुबनी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार है. इसलिए वह मंगलवार को नामांकन भी कराएंगे. बता दें कि महागठबंधन में मधुबनी सीट वीआईपी पार्टी के खाते में गई है. और पार्टी ने बद्री कुमार पूर्वे को यहां से उम्मीदवार घोषित किया है.

Congress’s Shakeel Ahmad tweets, “As I have decided to file my nomination papers tomorrow from Madhubani Parliamentary Constituency in Bihar, I’m resigning from the post of Senior Spokesperson of AICC. I’m sending my resignation to Congress President Shri Rahul Gandhi.”(file pic) pic.twitter.com/axaHxTV0S41906:10 PM – Apr 15, 2019Twitter Ads info and privacy66 people are talking about this

इससे पहले आरजेडी नेता अली असरफ फातमी ने भी पार्टी छोड़ने के संकेद दिए थे. उन्होंने पार्टी को 18 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया है. जिसके बाद उन्होंने ने भी मधुबनी सीट से नामांकन कराने का दावा किया है. हालांकि उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस शकील अहमद को सिंबल दे देती है तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

फातमी ने कहा था कि उनकी बात लालू यादव और तेजस्वी यादव से मधुबनी सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर हो गई थी. लेकिन अंतिम समय में किस तरह की साजिश की गई जो सीट वीआईपी को दे दिया गया. वहीं, फातमी ने शकील अहमद के नाम को लेकर महागठबंधन को मौका दिया है और कहा है कि इस पर भी विचार किया जा सकता है.

बहरहाल, महागठबंधन में अब फिर से अंदर खाने में जंग छीड़ गई है. मधुबनी सीट को वीआईपी पार्टी को देने के बाद आरजेडी और कांग्रेस दोनों नेताओं ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं. ऐसे में देखना यह कि महागठबंधन में मधुबनी सीट के लिए क्या फैसला होता है. अगर इस पर विचार नहीं किया गया तो मधबनी सीट उनके हाथ से निकलते हुई दिख रही है.

Rahul to face another defamation suit at Bhopal

While Kamalnath is CM Madhya Pradesh no one can harm Rahul. but one thing for sure after 23rd May 2019, if Congress looses the electoral battle Rahul and his team has to work very hard to keep Rahul safe from ‘the LAW’ His constant personal jibes on Prime Minister Narendra Modi and continuing mushrooming of defamation cases will keep him busy for next five years.

Bhopal: A defamation suit was filed against Congress president Rahul Gandhi in a court in Bhopal on Monday over his alleged statement that “saare Modi chor hai” (All Modis are thieves) remark.

“I have faced a lot of insult because of his remark. A lot of people asked if all Modis are thieves and hence I filed the suit,” said Pradeep Modi, the petitioner.

The Congress president on 13 April, while taking a jibe at Prime Minister Modi, had reportedly said: “I have a question. Why do all thieves have Modi in their names — whether it is Nirav Modi, Lalit Modi or Narendra Modi? We don’t know how many more such Modis will come out.”

“If you want to say such things, please say it to the person concerned. Talking about a community is objectionable. When I came to the court today, a few of my friends made fun of me. After getting hurt because of this, I have filed this defamation suit,” the petitioner said.

The court will take up the defamation suit on 1 May.

The petitioner’s counsel Pramod Saxena said: “With this statement, Rahul Gandhi has tried to portray one community as a thief during his political speech in Karnataka. Following this, a defamation case has been filed by Pradeep Modi in a court here.”

Rahul in trouble deep as SC serves notice to Rahul over his favourite ‘Rafael’

SC notice to Rahul Gandhi over Rafale comments damages his credibility, questions his ‘maturity’ for top job

“remarks made by Rahul to media/public have been incorrectly attributed to this court…” and “…having clarified the matter we deem it proper to ask the respondent [Gandhi] for his explanation”.

While Modi is consistently shown as a trusted figure among the electorate in various surveys, Rahul has failed to live up to his role as a challenger.

The Supreme Court has asked Rahul Gandhi to give an explanation over his remarks on the Rafale case. Though not formal but a notice has been sent to the Congress president seeking his explanation on or before 22 April with the matter set for hearing a day after.

The apex court has been irked by the cavalier way in which Rahul seemingly distorted its views and sought to put a political spin to the court’s decision to admit three sets of fresh documents in the Rafale review petition. In as much as the top court’s ruling goes against the Narendra Modi government’s objections to the admissibility of those documents relied upon by the review petitioners, it is a setback to the Centre.

The government had objected to the citation of these documents by initially calling it “stolen”, threatened to invoke Official Secrets Act against The Hindu (and other publication that had brought the contents into public domain) and subsequently, Attorney General KK Venugopal argued before the court that the papers were leaked, unauthorisedly photocopied, and that they “are sensitive to National Security which relates to war capacity of combat aircraft”.

By admitting these documents and rejecting the government’s objection, the Supreme Court gave fresh impetus to the Rafale case bang in the middle of the Lok Sabha election. However, the apex court’s decision was technical and by no means a judgment on the larger Rafale case

Unfortunately, Rahul showed yet again his very limited gasp of politics. His enthusiasm to bring the development on to sharp focus during campaign season is understandable, but by seeking to make a political capital out of it, the Congress president has now invited court rebuke that will be used by the BJP to further raise questions against the credibility of the Rafale ‘scam’.

Rahul’s interpretation of the Supreme Court’s decision — that the apex court has validated his accusation against the prime minister having stolen money from the air force and given it to his ‘friend’ Anil Ambani — was slammed by the BJP. Union defence minister Nirmala Sitharaman had accused Rahul of “perpetrating lies”, a complaint was lodged with the Election Commission and BJP MP Meenakshi Lekhi took the Congress chief to court, filing a contempt petition and requesting the apex court to take criminal action against him.

Lekhi’s petition read “the words used and attributed by him (Gandhi) to the Supreme Court in the Rafale case has been made to appear something else. He is replacing his personal statement as Supreme Court’s order and trying to create prejudice”.

The Supreme Court bench headed by Chief Justice Ranjan Gogoi and comprising Justices Deepak Gupta and Sanjiv Khanna orally observerd that the “remarks made by Rahul to media/public have been incorrectly attributed to this court…” and “…having clarified the matter we deem it proper to ask the respondent [Gandhi] for his explanation”.

The bench, in its order said that the court “had no occasion to record any such views or make observations in as much as what was decided by this court was the legal admissibility of certain document to which objections were raised”.

The order also said that “no views, observations or findings should be attributed to the Court in political address to the media and in public speeches, unless such views, observations or findings are recorded by the court”.

The court observations may not mean much in terms of criminal proceedings against the Congress president, but it doesn’t need to. The damage to Rahul’s reputation has been done. The Congress president’s repeated flippant and cavalier behaviour calls into question his maturity as a politician at a time when Congress is projecting him as Modi’s only competitor.

In a presidential mode of election — in which mould the 2019 Lok Sabha polls have been cast into — the credibility of the candidates carries great significance. While Modi is consistently shown as a trusted figure among the electorate in various surveys, Rahul has failed to live up to his role as a challenger.

What the court rebuke does is further degrade that trust factor and makes it difficult for the electorate to take Rahul’s even legit charges seriously. The Congress president must ask himself whether he needs to take a pause and mull over the way he is conducting his politics.

Wins and losses are inevitable in elections, but the person who aspires for the top job must show himself to be responsible in his words and actions for it. This is not the first time Rahul has failed in that role. No high-octane PR campaign may undo the damage.

‘मुझे खुशी है कि उमर अब्दुल्ला ने उन लोगों से हाथ नहीं मिलाया जिनके हाथ मुसलिमों के खून से रंगे थे’ फारूक

मुसलमान मुसलमान मुसलमान, चुनाव जीतने का आसान तरीका है मुसलमान मुसलमान चिल्लाओ। बार बार पूछो की क्या मुसलमान हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं। सबको यह बताओ की मोदी के हाथ मुसलमानों के ख़ून से रंगे हैं। फिर क्षेत्रवाद पर आ जाओ, सबको बताओ की काश्मीरी कभी भी हिंदुस्तानी मोदी पर भरोसा नहीं करेंगे। फिर मैं पर आओ, यदि मैं चाहता तो हिंदुस्तान का वजूद ही नहीं होता। क्या यह सब जो हम बार बार सुनते हैं तिरंगे को कांधा देने वाल कोई नहीं मिलेगा, कांधा किसे दिया जाता है?? क्या इलैक्शन कमीशन को यह सब नहीं सुनता?? क्या इनको दफा 370 के तहत कोई विशेषाधिकार मिले हुए हैं??

श्रीनगर: अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर देश को तोड़ने की कोशिश करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों के एक दिन बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्‍दुल्‍ला ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि अगर उनका परिवार भारत को तोड़ना चाहता तो ‘कोई हिंदुस्तान होता ही नहीं.’ कठुआ जिले में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अब्दुल्ला और मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा था कि दोनों परिवारों ने जम्मू कश्मीर की तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया और वह उन्हें भारत को बांटने नहीं देंगे. अब्दुल्ला ने जवाब में कहा कि पीएम मोदी ही देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह कामयाब नहीं होंगे.

हमारी पार्टी करती है सभी लोगों की भलाई के लिए काम
फारुख अब्‍दुल्‍ला ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी सभी लोगों के कल्याण के लिए लड़ती है चाहे मुस्लिम हों, हिंदू हों, सिख हों, ईसाई हों या बौद्ध हों. हम लड़ते रहेंगे. पीएम मोदी पूरी ताकत लगा दें तो भी भारत को नहीं तोड़ पाएंगे. मैं आपको आज यहां से बताना चाहता हूं कि आप तोड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन भारत टूटेगा नहीं. आप अब्दुल्ला परिवार पर भारत को विभाजित करने की कोशिश का आरोप लगाते हैं, अगर हमें भारत को तोड़ना चाहते तो कोई भारत नहीं होता.’’ 

मुश्किल वक्त में हमने लड़ा था चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी को याद रखना चाहिए कि जब 1996 में राज्य में कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता था तो उन्हीं ने देश का झंडा उठाया था. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी को याद करना चाहिए कि 1996 में जब कोई चुनाव के लिए तैयार नहीं था, तो मैं था जो आगे बढ़ा जबकि मेरे सहयोगियों ने कहा कि हमें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. लेकिन मैं चाहता था कि जनता कठिनाइयों से उबरे. मैंने यह बीड़ा उठाया और मुश्किल वक्त में आगे बढ़ा. आपको (मोदी) यह बात कभी नहीं भूलनी चाहिए. तब यहां कोई नहीं था, लेकिन अब आप चिल्ला रहे हैं.’’ 

बीजेपी नहीं जीत पाएगी कश्मीरियों का दिल
केंद्र द्वारा मजबूत राजद्रोह कानून बनाने संबंधी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘आप क्या करते हैं, हम देखेंगे. लेकिन मोदी और भाजपा कश्मीरियों का दिल नहीं जीत सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप कहते हैं कि हम वफादार नहीं हैं, अगर हम वफादार नहीं, तो तुम भी तो दिलदार नहीं. आप कहते हैं कि हम आपके अटूट अंग हैं. हम कैसे आपके अटूट अंग हैं? कहां हैं? यह झूठ है. अगर हम आपके अटूट अंग हैं तो हमारे साथ न्याय कीजिए.’’

कश्मीर में रैली क्यों नहीं करती बीजेपी
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश को बर्बाद कर रहे हैं और वे कश्मीर में चुनावी रैली करके दिखाएं. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी कहां रैली करते हैं? कठुआ में, अखनूर में. वह कश्मीर में मुसलमानों को संबोधित नहीं करते क्योंकि जानते हैं कि उन्होंने उनके साथ विश्वासघात किया है. आपने जब आवाज नहीं उठाई जब पाकिस्तान जाने से इनकार करने वाले और भारत को कबूल करने वाले भारतीय मुस्लिमों पर आपके लोगों ने हमला किया. क्या वे भारतीय नहीं थे? क्या उन्होंने भारत के लिए अपना खून नहीं बहाया?’’ 

देश को बांट रही है बीजेपी
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘जब जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने लोगों को मारा तो कौन नेता लड़ा था? उनका नाम सैफुद्दीन किचलू था. वह बारामूला के रहने वाले कश्मीरी थे. और मारे गये सैकड़ों लोग कश्मीर से थे. क्या आपको उनकी याद भी है या क्या आपने कभी किचलू का नाम लिया? आप केवल उन्हें याद रखते हैं जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की. भारत में गोडसे का मंदिर बनाया जाता है और आप कुछ नहीं कहते. क्या मुसलमान भारत का हिस्सा नहीं हैं? हम देश को नहीं बांट रहे, लेकिन आप बांट रहे हैं, वो भी धार्मिक आधार पर. आप और अमित शाह भारत को बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए हम पर आरोप मत लगाइए.’’ 

हमने नहीं किया था गठबंधन
अब्दुल्ला ने 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ लोग उन्हें देखने अस्पताल आये थे जहां उनका इलाज चल रहा था और वे चाहते थे कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का भाजपा के साथ गठबंधन हो जाए. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं अस्पताल में हूं और इस चीज से मेरा कोई लेनादेना नहीं है. मुझे खुशी है कि उमर अब्दुल्ला ने उन लोगों से हाथ नहीं मिलाया जिनके हाथ मुसलिमों के खून से रंगे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मोदी को बताना चाहता हूं कि फारूक अब्दुल्ला अपने जीते जी आपको समर्थन नहीं देगा. आप जो चाहें कर लें लेकिन आप हमारा विश्वास हासिल नहीं कर सकते.’’ 

बीजेपी से सतर्क रहे जनता
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि भाजपा उन्हें धन प्रलोभन देने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘वे आपके पास पैसे लेकर आएंगे. उनके पास राफेल सौदे का करीब 30 हजार करोड़ रुपये है.’’ रैली को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को राज्य के सामने आ रहीं चुनौतियों और षड्यंत्रों को समझना होगा.

इनेलो के विद्यार्थी संगठन ने खट्टर का पुतला फूंका

इंडियन नेशनल लोकदल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के पंचकूला जिला प्रभारी व इनेलो प्रदेश प्रवक्ता करुण चौधरी ने खट्टर सरकार के खिलाफ अपने तमाम युवा पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ करनाल में जो पुलिस द्वारा निर्दोष छात्रों व अध्यापको को बर्बरता से लाठी चार्ज किया गया उसके विरोध में हरियाणा सरकार के खिलाफ मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूक कर सेक्टर 14 के चौन्क पर विरोध पर्दशन किया!
इस अवसर पर गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 14 के आई टी आई के छात्रों ने भारी मात्रा में इंडियन नेशनल लोकदल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन का समर्थन किया!
करुण चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान के हर नागरिक का शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने का संविधानिक अधिकार है इसे बलपूर्वक भाजपा सरकार ने दबाकर तानाशाही रवैया दिखाने का काम किया है !
इस अवसर पर घिरा;कुलदीप ;कमल ;बिंदर;अंकित रोबिन;विवेक;अक्षय;साबिर अली;निखिल;डिंपल;गौरव; नवीन; पंचकूला इनेलो शहरी प्रधान सोनू गोयत आदि मौजूद रहे

भारतीय युवा करेंगे दुनिया का नेतृत्व : प्रो. बी.के. कुठियाला

पुरनूर, पंचकूला, अप्रैल 15,2019

सेक्टर -1 के 26 वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों ने ग्रहण की डिग्री

आज का युवा कल की प्रेरणा शक्ति है। यह देश का युवा ही है है जो केवल भारत को ‘विश्व गुरु’ के रूप में स्थापित कर सकता है। शिक्षा के माध्यम से स्थापित किया गया सशक्तिकरण, राष्ट्रीय रणनीतियों को मजबूत करेगा।सेक्टर -१ पीजी कॉलेज के
26 वें दीक्षांत समारोह और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने ये शब्द कहे।पत्रकारिता प्रशिक्षण के पितामह और मुख्य अतिथि प्रो. कुठियाला ने कहा कि राष्ट्रीय और जमीनी स्तर पर युवाओं की पूर्ण भागीदारी
संपूर्ण राष्ट्र के कल्याण के लिए आवश्यक है।

       दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रो. कुठियाला ने छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधि प्रदान की। उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और भविष्य में उनकी शानदार सफलता की कामना की। प्रो. कुठियाला ने विशेष रूप से स्पोर्ट्स में छात्रों की उपलब्धियों के साथ-साथ कॉलेज के बुनियादी ढांचे की सराहना की।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना मिश्रा ने औपचारिक रूप से कॉलेज के 26 वें दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की घोषणा की। डॉ.मिश्रा ने 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।डॉ. अर्चना मिश्रा ने शिक्षा, खेल, संस्कृति आदि के क्षेत्रों में कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । डॉ. मिश्रा ने छात्रों को वरिष्ठ शिक्षाविद और पत्रकारिता के वयोवृद्ध गुरु बृजकिशोर कुठियाला की उदाहरणीय उपलब्धियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

यह पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के लिए एक खुशी का क्षण था क्योंकि कॉलेज न्यूज़लेटर CAMPUS BUZZ के पांचवें संस्करण का लोकार्पण, पत्रकारिता के गुरुओं के गुरु प्रो. बृजकिशोर कुठियाला द्वारा किया गया । यह न्यूज़लेटर शिक्षकों के मार्गदर्शन में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के पीजी और यूजी विद्यार्थियों द्वारा तैयार और प्रकाशित किया जाता है।

210 से अधिक विद्यार्थियों को कला, वाणिज्य, विज्ञान और पत्रकारिता एवम् जनसंचार के छात्रों को स्नातक की उपाधि से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान 6 उत्कृष्ट विद्यार्थियों, (4-खेल, 1 सांस्कृतिक और 1 लिटरेचर) सम्मानित किए गए ,3 विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया, 79 को कॉलेज कलर से्, 142 विद्यार्थियों,को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए और 134 विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

      डिग्री धारक और पुरस्कार विजेता उत्साह में थे। वे घटना के बाद अपने समूहों में सेल्फी लेते हुए उल्लास से भरे हुए थे। प्रो. ज्योत्सना सांगवान ने वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया। डॉ. रेणुका ध्यानी और डॉ. देविंदर कौर ने प्रभावी ढंग से कार्यक्रम का मंच संचालन किया।

Dr. Roshan Lal has been nominated as the President of the Organizing Committee of SAAP

purnoor, Chandigarh April 15, 2019
          Dr. Roshan Lal, Dept of Psychology, Panjab University, Chandigarh has been nominated as the President of the Organizing Committee of the next Conference of South Asian Association of Psychologists (SAAP) in India. He has also been authorised to create the Organizing Committee from India by including representatives from all South Asian Countries and to invite them for the next SAAP Conference-2019.

PU Results


Purnoor, Chandigarh April 15, 2019

                It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

  1. B.E.(Bio-Tech), 1st Sem., Dec. 2018
  2. B.E.(Civil), 2nd, 4th & 6thSem., (Re-appear), January 2019
  3. B.Sc.(H.S.) Physics & Electronics, 1st Sem., Dec. 2018
  4. B.Sc.(Hons.) in Physics, 1st Sem., Dec. 2018

The students are advised to see their results in their respective Departments/Colleges/ University website.               

Invitation : 8th All India Women Artists’ Contemporary Art Exhibition 2019


Purnoor, Chandigarh April 15, 2019

            Department of Art History and Visual Arts, Panjab University, Chandigarh is organizing 8th All India Women Artists’ Contemporary Art Exhibition 2019 as per details below:-

Chief Guest:                Sh. Dinkar  Gupta, IPS, DGP, Punjab

Venue:                         Galleries of Museum of Arts, PU\

Date :                          16.4.2019

Time:                           5.30 pm

FDP commenced at UIAMS, PU

Purnoor, Chandigarh April 15, 2019

          University Institute of Applied Management Science(UIAMS), Panjab University, Chandigarh is organising Faculty Development Programme from 15-21 April, 2019 which commenced here today with the inaugural session focussed on various econometric tools widely used for research purposes.

             Prof B. S. Ghuman, Vice Chancellor, Punjabi University, Patiala emphasised upon the need to select the appropriate research technique for the interpretation of the results. He specified various steps to be followed by a researcher for good research work.

            Prof. Shankarji Jha, Dean University Instruction, Panjab University, Chandigarh stressed upon the necessity of conducting contemporary research work to resolve the practical issues in an ethical manner.

            Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, Chandigarh highlighted the need of identifying and defining the research problem in an appropriate manner. He stressed upon interpreting the results in a correct manner.

            Earlier, Prof Upasna Joshi, Director, UIAMS in her welcome address motivated the participants to do quality research.

            Around 30 researchers of varied discipline from various organisations participated in the programme. 

            The programme will have eminent experts from various parts of India as well as abroad to share their research experience and will also handle the practical problems faced by the researchers.