भाजपा ने पन्ना प्रमुखों को दिए बूथ के हर मतदाता तक पकड़ बनाने के मूल मंत्र

पंचकूला 14 अप्रैल 2019:

भारतीय जनता पार्टी पंचकूला ने आज जिला के अंतर्गत आने वाली अपनी दोनों विधानसभाओं पंचकूला एवं कालका का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया आज के इन दोनों कार्यक्रमों में अंबाला लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा उनके साथ पंचकूला विधायक एवं लोकसभा संयोजक ज्ञान चंद गुप्ता भाजपा जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा अंबाला लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सांसद रतन लाल कटारिया कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बन्नतो कटारिया हरियाणा सरकार में टेक्निकल एडवाइजर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बूथ के हर मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए पन्ना प्रमुख का गठन किया गया है। मतदाता सूची में एक पन्ने पर 60 की संख्या में मतदाताओं का नाम दर्ज होता है।  हर पन्ने की जिम्मेवारी एक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को दी गई है जिसे पन्ना प्रमुख बनाया गया है। पन्ना प्रमुख का कार्य सरकार की नीतियों उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में हर मतदाता को बताना रहेगा। चुनाव के समय तक लगभग तीन से चार दफा यह पन्ना प्रमुख मतदाताओं से संपर्क करेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हर मतदाता मतदान के दिन अपना मत अवश्य डालें।

आज कार्यक्रम की शुरुआत में लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा ने कार्यकर्ताओं को हर बूथ के हर मतदाता तक संपर्क करने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा हर पन्ना प्रमुख अपनी जिम्मेवारी सुनिश्चित करें की हमने अपने-अपने पन्ने पर जो जो नाम है वह सभी मतदान दिवस पर मतदान जरूर करें और भाजपा के पक्ष में करें।सांसद रतन लाल कटारिया ने अपने पिछले 5 साल की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को ब्योरा दिया तथा उन्होंने कहा कि वे लोकसभा के उन पहले 10 सांसदों में से एक हैं जिसने जितने दिन लोकसभा चली लगभग उतने दिन ही अपनी उपस्थिति सदन में दर्ज कराई।

भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, हमारे कार्यकर्ता जमीन से जुड़े हुए है : ज्ञान चन्द गुप्ता

भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों के सम्मलेन का आयोजन किया गया.   जिसमे  अम्बाला लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा तथा भाजपा जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा  ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. जबकि अध्यक्षता पंचकूला विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने की. वही वरिष्ठ अतिथि के रूप में अम्बाला लोक सभा क्षेत्र से सांसद रतन लाल कटारिया ने भाग लिया.  पन्ना प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. यह कामयाबी कार्यकर्ताओ की बदौलत मिली है. इस लिए कार्यकर्ताओ को एक बार फिर लोकसभा चुनाव में पूरी जी जान से मेहनत कर भाजपा को दुबारा सत्ता में लाना होगा. उन्होंने पन्ना प्रमुखों को जीत का मन्त्र देते हुए कहा कि पन्ना प्रमुखों को केवल 10  से 15 घरों से संपर्क साधना है , उनको प्रधानमंत्री जी द्वारा कराये गए विकास कार्यों के बारे में बताना है.  यदि बूथ पर पार्टी   जीतेगी तो समझलो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव जीत लिया.

वही पर  रतन लाला कटारिया ने कहा कि उन्होंने अपनी लोक सभा में लगभग 35  से अधिक बड़े काम करवाए है और उन्हें जनता पर पूर्ण विश्वास जताया और कहा कि वो इस बार 5 लाख वोटों से जीत दर्ज करेंगे ा  इस सम्मलेन में प्रत्येक बूथ से 10  से 12  पन्ना प्रमुख अध्यक्ष उपस्थित रहे ा सम्मलेन में पंचकूला जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा , जिला महा मंत्री हरेंद्र मालिक, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगिन्दर शर्मा , उपाध्यक्ष गौतम राणा, उमेश सूद  संदीप  यादव, परमजीत राणा, अशोक शर्मा , दी पी सोनी, परमजीत कौर , जय कौशिक , वंदना गुप्ता ,  आदि  मौजूद रहे ा 

Harjot Singh of Satnam Medicos arrested under NDPS Act

Purnoor, Chandigarh 14.04.2019 :

Chandigarh Police achieved major success in drive against peddler/seller of Narcotics & Physchotrophic substance and illegal sale of banned medicines. Today a team of Police Station 34 Chandigarh working under close supervision of Ms. Neha Yadav, IPS, ASP/South and Insp. Baldev Kumar, SHO 34 achieved success by nabbing accused Harjot Singh R/o H.No. 203 Sector 33 Chandigarh.  In this regard, Case FIR No. 90 Dt. 13.04.19 U/s 22 NDPS Act PS 34 UT Chandigarh has been registered.

Today On 13.04.19 SI Sharminder Singh along with Police party were on patrolling duty in the area of Police Station Sec 34 Chandigarh. At around 11:00 am he acting on secret information apprehended Harjot Singh S/O Gurjit Singh Ahluwalia R/O # 203 Sec 33 A Chd Age 46 Years owner of Satnam Medicos Booth No. 4 Sec 33 D Market Chandigarh in parking area of Booth Market. On search of his Car No.CH 04 E 6107 Make Corolla Altis, large number of Syrup and tablets recovered from the dickey of Car. Total 600 bottles of CHLORPHENIRAMINE MALEATESCODEINE PHOSPHATE SYRUP 100 ML EACH and total 400 tablets of TRAMADAL HYDROCHLORIDE PROLONGED RELEASE TABLETS IP have been recovered. The search of Harjot Singh and his car has been carried out by W/ASP South Ms. Neha Yadav. The alleged could not produced any license or permit for keeping such number of drugs/substance in his possession. The spot was visited by Drug Inspector Ms Sarika Malik. Total Cash Rs. 1,17,310/- also recovered from  the dashboard of alleged car.  The accused Harjot Singh S/O Gurjit Singh Ahluwalia R/O # 203 Sec 33 A Chd has been arrested for carrying/keeping drugs/syrup/tablets without permit or license. The police will seek the remand of accused to burst the nexus between supplier of banned substance and the seller of banned medicines. 

Police File

Purnoor, DATED 14.04.2019 :

Burglary

Divya Gupta R/o # 3228, Sector-28/D Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 35,000/-, Visiting cards and photocopy of D/L from his car Accessories Shop i.e. Empire cars shop No. 139, Sector-28/D, night intervening 12/13-04-2019. A case FIR No. 91, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Darshan Singh R/o # 821, Sector-21, Panchkula (HR) reported that unknown person stolen away LED Tv, 10-12 brass utensils & cash Rs. 45000/- from his house i.e. # 44, Village Behlana, Chandigarh on night intervening 12/13-04-2019. A case FIR No. 123, U/S  380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Anil Kumar R/o Village-Behron, Distt-Bilaspur (HP) reported that unknown person stolen away bag containing Laptop from bus parked near counter No. 23, ISBT-43, Chandigarh while he was going to Bilaspur Himachal Pardesh on 30-03-2019. A case FIR No. 87, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Jasbir Singh R/o V.P.O- Lalru, Distt-Mohali (PB) reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No PB-65AC-7011 parked near Wave Cinema, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 11.04.2019. A case FIR No. 102, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rajesh Kumar R/o # 176/A, Gali No. 8/B, Shanti Nagar, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Apache M/Cycle No HR-36X-7491 parked near his house on the night intervening 12/13-04-2019. A case FIR No. 121, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

यदि चुनाव हार जाते हैं तो कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे अब्दुल्लाह

आज कल अब्दुल्लाह पर फिर से काश्मीरियत का बुखार चढ़ा है।गरमियाँ लंदन सर्दियाँ दिल्ली में बिताने के बाद चुनावी मौसम में जब आज कल उनके पास कोई सरकारी रुतबा नहीं है। कोई मंत्रिपद नहीं है। उनके कांग्रेस प्रेम के चलते मौज़ूदा सरकार में उनकी पैठ नहीं बन पाई तो उन्होने अलगाव की राह पकड़ी। घाटी के पत्थर बाज़ उन्हे स्वतन्त्रता सेनानी दिखाई पड़ने लगे, अलगाव वादियों के साथ भारत सरकार को बातचीत करनी चाहिए। पाकिस्तान के साथ उन्हे टेबल के आर पार बैठ कर सौहार्दपूर्ण माहौल में बात करनी चाहिए। पुलवामा हमले के बाद बालाकोट हमले के सबूत भी चाहिए। फिर धारा 370 सरकार इसिलिए हटाना चाहती है क्योंकि वह घाटी में मुसलमानों को संख्या बल में हराना चाहते हैं। तो इसका मतलब जब धारा 370 लगाई गयी थी तो वह घाटी के हिंदुओं को संख्या में कम करने के लिए लगवाई गयी थी। और उसी का असर हमें घाटी से काश्मीरी पंडितों के पालायन में दिखता है। अब्दुल्लाह साहब कुछ तो बताएँगे। आज एस क्यों लगने लग पड़ा है घाटी को सिर्फ मुस्लिम स्टेट बनाने की ही मुहिम चल रही है? अब्दुल्लाह भूलते हैं की न तो केंद्र में नेहरू हैं और न ही काश्मीर में शेख अब्दुल्लाह।

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव तय करेंगे कि जम्मू-कश्मीर “गरिमा के साथ संघ का हिस्सा रह पाएगा या नहीं.” 

श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे फारूक ने गांदरबल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को देश की धर्मनिरपेक्षता, अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए मतदान करना है. उन्होंने कहा, “यह चुनाव तय करेंगे कि क्या जम्मू-कश्मीर राज्य गौरव के साथ संघ का हिस्सा बना रह सकता है. राज्य के लोग अपनी पहचान की सुरक्षा के लिए बैलट के माध्यम से भाजपा और यहां के उसके साथियों से सीधे लड़ रहे हैं.” 

इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला शनिवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खतरे में है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2020 तक राज्य के संवैधानिक सुरक्षा उपायों को खत्म करने के उसके “स्पष्ट और बलशाली वचनों” से उसके “दुर्भावनापूर्ण एजेंडे” का पता चलता है. अनंतनाग के डाक बंगला इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने आरोप लगाया कि पिछली पीडीपी-भाजपा सरकार ने राज्य को अराजकता में डाल दिया है.

चन्द्र बाबू नायडू के प्रतिनिधि मण्डल में ईवीएम के चोर

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) को पत्र लिखकर पूछा है कि शनिवार को चुनाव आयुक्त से मिलने आए पार्टी प्रमुख एन चन्द्रबाबू के प्रतिनिधिमंडल में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को कैसे शामिल किया गया था. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि जब नायडू मुलाकात के लिए आए तो उनके साथ हरि प्रसाद नामक एक व्यक्ति भी था, जिन्होंने कई बार ईवीएम के कामकाज के बारे में विभिन्न तकनीकी मुद्दों को उठाया और दावा किया कि उन्हें इस क्षेत्र में तकनीकी विशेषज्ञता हासिल है.

पत्र में कहा गया कि बैठक के दौरान फैसला किया गया कि चुनाव आयोग की तकनीकी टीम प्रसाद को इस संबंध में विस्तृत जानकारी देगी. पत्र में कहा गया कि बाद में पता चला हरिप्रसाद 2010 में ईवीएम की कथित चोरी के एक आपराधिक मामले में शामिल था, जिसमें उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

टीडीपी के कानूनी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग की ओर से लिखे गए इस पत्र में कहा गया, “यह पूरी तरह से अजीब बात है कि किस तरह ऐसी पृष्ठभूमि वाले तथाकथित तकनीकी विशेषज्ञ को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिनिमंडल का हिस्सा बनने दिया गया.”

गौरतलब है कि शनिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोप लगाया गया कि गुरुवार को राज्य में मतदान के दौरान बड़ी संख्या में ईवीएम में खराबी पाई गई थी और सुरक्षा के अभाव में हिंसक घटनाएं हुईं थी.

कबीर बेदी की पहली बार के मतदाताओं से मोदी में विश्वास रखने की अपील

नई दिल्‍ली: फ‍िल्‍म अभिनेता कबीर बेदी एक बार फि‍र से पीएम मोदी के समर्थन में आ गए हैं. उन्‍होंने इससे पहले तब भी पीएम को अपना समर्थन दिया था, जब मोदी ने फर्स्‍ट टाइम वोटर्स को अपील करते समय कबीर बेदी को टैग किया था. कबीर बेदी का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब फि‍ल्‍म इंडस्‍ट्री में दो खेमे बन गए हैं. एक खेमा मौजूदा सरकार के खिलाफ है, तो दूसरा खेमा पीएम मोदी के समर्थन में आ गया है.

कबीर बेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, इस चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले आप लोगों का वोट काफी अहम है. कई सीटों पर आपके वोट निर्णायक होंगे. इस चुनाव में आप उन लोगों की ब‍िल्‍कुल न सुनें जो कांग्रेस के पुराने पाप भूल चुके हैं. आप दूरदृष्‍ट‍ि पर भरोसा करो. आप पीएम मोदी की प्रगतिशील नीतियों पर भरोसा कीजिए. वह देश के बेस्‍ट पीएम हैं.

अभी कुछ दिनों पहले ही अमोल पालेकर, नसीरुद्दीन शाह और गिरीश कर्नाड समेत कई और बड़ी हस्‍ति‍यों ने पीएम मोदी सरकार की आलोचना की थी. इसके विरोध में फि‍ल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़ी करीब 900 हस्‍त‍ियों ने एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को अपना समर्थन दिया था. जिन लोगों ने पीएम को अपना समर्थन दिया था, उनमें पंड‍ित जसराज, अनुराधा पौडवाल समेत कई जानी मानी हस्‍ति‍यां शामिल थीं.

पहले कहा था मैं आपसे कई मुद्दों पर सहमत नहीं, लेकिन…
इससे पहले लोक सभा चुनाव आने वाले और उससे पहले पीएम मोदी ने देश की जनता से अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की थी. देश के प्रधानमंत्री ने सेलिब्रेटीज से लेकर खिलाड़ियों तक और कई चर्चित चेहरों से भी अपने फैंस से मतदान करने की अपील की. इसके बाद बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कबीर बेदी ने पीएम को टैग करते हुए ट्विटर पर पोस्ट पर लिखा है कि भले ही मैं आपसे कई मु्द्दों पर सहमत नहीं हूं लेकिन बेशक आप देश के बेस्ट पीएम हैं.

कबीर बेदी ने अपने ट्विटर पोस्ट पर पीएम मोदी का शुक्रिया करते हुए लिखा कि मैंने आपको 2014 में सपोर्ट किया था. मैं आपको फिर से पीएम बनता देखना चाहता हूं. कुछ मुद्दों पर भले ही मैं आपसे सहमत नहीं हूं लेकिन एक बात मैं कहना चाहूंगा कि आप बेशक देश के बेस्ट प्रधानमंत्री हैं.

आज का राशिफल

Aries

14 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको एक तरफ कार्मिक सफलता देने वाला होगा। वहीं दूसरी तरफ आपको स्वास्थ्य रखने में सहायक होगा। जिससे आप अपने कामों को पहले से अधिक तेजी से करते होगे। आज आपकी घर-गृहस्थी अच्छी होगी। पत्नी व बच्चों के मध्य समांजस्य होगा। किन्तु तकनीक स्तर को उच्च करने में कठिनाई होगी।

Taurus

14 अप्रैल 2019: आज आप अपने कार्मिक कौशल को और उच्च करने की दिशा में तेजी से बढ़ते हुए होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा लिए गए निर्णय अनुकूल साबित हो रहे है। जिससे उत्पादन व विक्रय लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रगति की स्थिति बनी हुई होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु स्वास्थ्य में सांस व रक्त विकार होगे।

Gemini

14 अप्रैल 2019: आज आप सुनहरे भविष्य की दिशा में कुछ जरूरी निर्णय लेने में लगे हुए होगे। जिसमें आपको बढ़त हासिल होगी। धन निवेश व विदेश के संबंधित कामों में बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा। प्रेम संबंधों में तनाव होगे।

Cancer

14 अप्रैल 2019: आज आपका वैवाहिक जीवन अधिक सुखद व समृद्ध होगा। यदि आप अविवाहित हैं, तो आज आपके विवाह के चर्चाएं लोगों के मध्य तेजी से होगी। परिणामतः आपके दाम्पत्य के रास्ते तय होगे। आज आपको व्यापारिक जीवन में बढ़त की स्थिति होगी। जिससे आप कुछ और तेजी से कामों को करने में लगे होगे।

Leo

14 अप्रैल 2019: आज धन निवेश व विदेश के कामों में तेजी से बढ़ने के योग हैं। आज न चाहते हुए भी आपके कई काम पिछड़ते से होगे। जिससे आपको निजी स्तर पर चिंता होगी। आप देखेंगे कि आज ननिहाल पक्ष से कुछ सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिससे आप प्रसन्न होगे। निजी संबंधों में तनाव के बादल परेशानी का कारण होगे।

Virgo

14 अप्रैल 2019: आज आप अपने तकनीक हुनर को और अच्छा करने के लिए तत्पर होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन आपको कई स्तर पर धन लाभ देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप अपने निजी संबंधों को और मधुर बनाने के लिए उत्साहित व उदार होगे। किन्तु स्वास्थ्य मामलों में चिंताओं की स्थिति होगी।

14 अप्रैल 2019: आज अपने व्यवसायिक संस्थाओं में संसाधनों को मुहैया कराने में जोर देगे। जिससे उत्पादन व विक्रय के लक्ष्य और आसान होगे। आप देखेंगे कि आपको पहले के मुकाबले आज अच्छी कामयाबी प्राप्त होगी। आपकी कई कोशिशें कामयाब होगी। किन्तु किसी वरिष्ठ व्यक्ति को लेकर आप कुछ परेशान से होगे।

Scorpio

14 अप्रैल 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन की समीक्षा में लगे होगे। आप पिछड़ रहे कामों की वजह को तलाश करने के मूड़ में होगे। आप देखेंगे कि प्रशासन व प्रबंधन को कुछ दुरूस्त करने की जरूरत है। हालांकि इस माथा पच्ची में आपके सेहत में कुछ प्रतिकूल असर देखने को प्राप्त होगे। जिससे आप कुछ परेशान होगे।

Sagittarius

14 अप्रैल 2019: आज आप अपने साहस व धैर्य के कारण बहुत से कामों को अंजाम तक पहुंचाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज धन निवेश करने के पूर्व संस्था के कानूनी पहलुओं को जाँचना जरूरी है। जिससे मेहनत की कमाई सुरक्षित हो। आज का दिन सेहत के लिए ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आप कुछ परेशान होगे।

Capricorn

14 अप्रैल 2019: आज सूचना व संवाद के मामलों में कुछ विशेष तथ्यों को पेश कर देंगे। जिससे आपको कामों में तेजी से बढ़त अर्जित होगी। आप देखेंगे कि आज का दिन जहाँ व्यापारिक प्रगति देने वाला होगा। वहीं घर परिवार में खुशहाली की स्थिति देने वाला होगा। आपके चेहरे में रौनकता की स्थिति होगी। किन्तु कानूनी मामलों में विवाद होगे।

Aquarius

14 अप्रैल 2019: आज आप तेजी से बढ़ रहे कामों को दबाव की तरह नहीं बल्कि उन्हें अवसर की तरह समझते हुए करने में संलग्न होगे। आप देखेंगे कि आपके कारोबार का स्तर धीरे-धीरे स्थानीय बाजारों से आगे बढ़ता जा रहा है। हालांकि आपको इसके लिए पूरे प्रबंधन को और सक्रिय करना होगा। निजी संबंधों में तनाव होगे।

Pisces

14 अप्रैल 2019: आज कार्य व व्यापार के क्षेत्रों में आपके अनुकूल स्थिति होगी। जिससे आप अपने लक्ष्यों तक पहुंच बनाने की हर कोशिश को करते हुए होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ कामों में खर्च का स्तर पहले से कुछ बढ़ा हुआ होगा। जिसे लेकर आप कुछ परेशान होगे। निजी संबंधों में अचानक ही नाराजगी होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 14 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 09.36 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रःआश्लेषा प्रातः 05.59 तक, 

योगः शूल प्रातः 04.59 तक, 

करणःकौलव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.01, 

सूर्यास्तः 06.42 बजे।

नोटः आज वैशाख संक्रान्ति एवं वैशाखी पर्व है।नवरात्रे समाप्त।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।