पंजाब मे 13 लोक सभा सीटे जितने नही दूंगा- जी.एस. बाली

Big Breaking Panchkula

स्पोकस्मेंन पंजाब कांग्रेस एंड गवर्मेन्ट जी.एस बाली ने आज कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। वह टिकट बटवारे को ले कर अपनी नाराजगी जाता रहे थे ओर इसी नाराजगी के चलते उनहोंने कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।

पंजाब प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अंरिंदर सिंह के खिलाफ इनकी नाराजगी पत्रकार वार्ता में उजागर हुई जब उन्होने कहा की वह अब पंजाब में कांग्रेस को 13 की 13 लोक सभा सीटों पर हारने का काम करेंगे।

उनकी शिकायत है की कांग्रेस में कप्तान के चलते बूथ एसटीआर के वर्कर्स की अनदेखी की गयी। उन्हे बोझ होने का एहसास करवाया जाता रहा है और चुनावों के पश्चात उनकी सुध भी नहीं ली गयी। उन्होने कहा की कांग्रेस वर्करों के साथ इंसाफ नहीं हुआ और उन्हे इस्तेमाल किया गया।

जी एस बाली इतने आहात थे की उन्होने आने वाले समय में कई और खुलासे करने का भी वादा किया। उनहिने शिकायत लगते हुए कहा की कप्तान किसी के काम नहीं करते केएचएस कर कांग्रेस कार्यकराओन के। बाली ने यह भी साफ किया की उनकी लड़ाई सिर्फ प्रदेश के मुख्यमंरी से हइ न की आला कमान से।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply