चंड़ीगढ़,(कमल कलसी) लोकसभा चुनाव 2019 में यहा सियासती हलचल पूरे देश में तेजी से चल रही है वही इसी सियासत के खेल में पंजाब पुलिस के DSP करणशेर सिंह ढिल्लों को शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के पैर छूकर चुनाव के दिनों अपना तबादला करवा कर चुनावी दंगल का भागीदार बनना पडा।
चुनाव आयोग की सख्त कार्यवाही से उनको बठिंडा के डीएसपी सिटी टू से हटाकर जालंधर पीएपी में भेजा दिया गया है।
यह सारा मामला सुखबीर बादल के एक समागम में पहुंचने पर हुआ था यहां डीएसपी ने उनके पैर छूए और इनकी तस्वीर कैमरे में कैद होकर मीडिया में वायरल हो गयी जिस पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए उनका तबादला किया।