आप-कांग्रेस के गठबंधन की संभावना आज

नई दिल्ली : 

कभी दिल्ली की राजनीति के सिरमौर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अन्ना हज़ारे के शिष्य वर्तमान में दिल्ली के मुख्यमंत्री आज दर दर भटक रहे हैं की कोई भी उनसे गठबंधन कर ले ताकि वह अपनी डूबती नैया को वैतरणी पार लगा लें। राहुल गांधी मंदिर मंदिर माथा टेक रहे हैं तो केजरी वाल कांग्रेस दफ्तर। सूत्रों की मानें तो केजरीवाल और पीसी चाको में बात बन गयी है और आज या कल गठबंधन की घोषणा की जा सकती है। सीटों के बटवारे को ले कर बातचीत अंतिम दौर में है।

कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीटों के बंटवारे पर चर्चा करने के लिए वार्ता शुरू कर दी है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दोनों दलों के बीच गठबंधन की अटकलों को उस समय और बल मिल गया जब आप के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने बुधवार शाम बैठक की.

दोनों दलों के सूत्रों ने दावा किया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने कांग्रेस को दो सीटें देने का प्रस्ताव रखा है जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों-नयी दिल्ली, चांदनी चौक और पूर्वोत्तर दिल्ली की मांग की है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने सीटों के बंटवारे पर चर्चा की और आप ने कांग्रेस को दो सीटें देने का प्रस्ताव रखा.’’सूत्र ने बताया कि चाको ‘आप’ के इस प्रस्ताव के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत कराएंगे जो आगामी कुछ दिनों में इस मामले पर अंतिम निर्णय लेंगे.

इस गठबंधन के पीछे का गणित यह है कि दोनों दलों ने मिलकर भाजपा के मुकाबले अधिक मत हासिल किए थे. भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सभी सात सीटों पर विजयी पताका फहराई थी. ‘आप’ भाजपा को हराने और मोदी सरकार को बदलने की आवश्यकता का हवाला देकर कांग्रेस से गठजोड़ करना चाहती है.

हालांकि इस मामले पर दिल्ली कांग्रेस के भीतर मतभेद है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, उनके तीन कार्यकारी अध्यक्ष और कुछ अन्य पार्टी नेता ‘आप’ के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे है. शीला ने इस मामले पर राहुल गांधी से दो बार बात की है और अपना संदेश उन तक पहुंचा दिया है. उन्होंने राहुल गांधी से पिछले महीने बैठक के बाद दावा किया था कि पार्टी में ‘आप’ के साथ गठबंधन के खिलाफ ‘‘सर्वसम्मति’’ है.

वायनाड से राहुल का उम्मीदवार होना अविवेकपूर्ण निर्णय है : डी राजा

वाम दलों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करना न केवल हास्यस्पद है अपितु उनके डर को भी दिखाता है। भाजपा राहुल को भगोड़ा और रणछोड़ दास कह कर पुकार रही है तो वाम दल उन्हे अमूल बालक और अपरिपक्व इत्यादि कह कर संबोधित कर रहे हैं। सच तो यह है की जिस प्रकार आज राहुल ने वायनाड में रोड शो कर वाम दलों को दिखा दिया कि केरल का मुसलमान खास कर मुस्लिम लीग कि मानसिकता वाला मुसलमान उनके साथ है, से वाम दलों कि नींद उडी हुई है। और वैसे भी वाम दलों ने बाकी मोदी विरोधियों कि भांति चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस से गठबंधन तो करना ही है, तो अभी यह नूरा कुश्ती क्यूँ।

सच तो यह है की जिस प्रकार आज राहुल ने वायनाद में रोड शो कर वाम दलों को दिखा दिया कि केरल का मुसलमान खास कर मुस्लिम लीग कि मानसिकता वाला मुसलमान उनके साथ है से वाम दलों कि नींद उडी हुई है। और वैसे भी वाम दलों ने बाकी मोदी विरोधियों कि भांति चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस से गठबंधन तो करना ही है, तो अभी यह नूरा कुश्ती क्यूँ।

राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और कई कांग्रेसी नेताओं के साथ गुरुवार को वायनाड से नामांकन पत्र दाखिल किया.

वायनाड: सीपीआईनेता डी. राजा ने केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से वाम दलों के उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मैदान में उतरने का विरोध किया है और कहा कि यह ‘अदूरदर्शी’ निर्णय है. बता दें राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और कई कांग्रेसी नेताओं के साथ गुरुवार को वायनाड से नामांकन पत्र दाखिल किया.

डी राजा ने कहा, ‘वायनाड से राहुल गांधी को मैदान में उतारकर कांग्रेस पूरे देश को क्या संदेश देना चाहती है? एक तरह से वे गांधी को सीपीआई और वामदलों से लड़ने के लिए बाध्य कर उन्हें शर्मिंदा कर रहे हैं.’

हम अपना उम्मीदवार वापस नहीं लेंगे‘ 
इस लोकसभा सीट से एलडीएफ उम्मीदवार सीपीआई के पी पी सुनीर हैं जबकि भाजपा नीत राजग ने तुषार वेल्लापल्ली को चुनावी मैदान में उतारा है. यह पूछने पर कि क्या वाम दल अपना उम्मीदवार वापस लेने पर विचार कर रहे हैं तो राजा ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘हम अपना उम्मीदवार वापस नहीं लेंगे और उनका प्रचार जोर-शोर से चल रहा है.’ 

कांग्रेस द्वारा दिए गए तर्क और कारण पूरी तरह बकवास हैं‘ 
डी राजा ने कहा कि वाम मोर्चा लगातार कह रहा है कि सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को लड़ना चाहिए और भाजपा तथा इसके सहयोगियों को हराना चाहिए. चुनाव प्रचार के लिए केरल आए राजा ने कहा, ‘प्राथमिक उद्देश्य भाजपा और राजग गठबंधन को हराना है ताकि संविधान, लोकतंत्र और देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बचाया जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘गांधी के लिए वायनाड चुनने का कांग्रेस का दृष्टिकोण क्या है? कांग्रेस द्वारा दिए गए तर्क और कारण पूरी तरह बकवास हैं.’ 

हैफेड सरसों की फसल 8 से 13 अप्रैल तक रायपुररानी अनाज मंडी में खरीदेगा

पुरनूर, पंचकूला, 4 अप्रैल:

हैफेड द्वारा कालका और मोरनी तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 8 से 13 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी।

  यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को कालका तहसील के गांव पिंजौर, मानकपुर, नानकचंद, बरसावल, खंडकुंआ, डेरागुरू, 9 अप्रैल को रायपुर, सीतोमाजरा, गोरखानाथ, औरिया, टंगरा हकीमपुर, गरीड़ा, 10 अप्रैल को जनौली, भवाना, टोरन, कजियाना, नाला टकरोड़, नाला ब्लाॅक, टिब्बी, बेरघाटी, नांदपुर और भोगपुर गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। इसी प्रकार 11 अप्रैल को मोरनी तहसील के भोजजबयाल, भोज बालग, भोज नंगल, भोज टिपरा, भोज कोठी, भोज कोटी, भोज धारड़ा, 12 अप्रैल को भोज नाईटा, भोज मटोर, भोज पलासरा, भोज धारटी, भोज राजपुरा, भोज कोंटा, भोज कुंदाना गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को पंचकूला, कालका और मोरनी तहसीलों के ऐसे किसान जो 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पाये वे रायपुररानी मंडी में अपनी फसल बेच सकते है।

  उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे।

मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के सभी जरुरी इंतजाम किए जाएँगे

पुरनूर, पंचकूला, 4 अप्रैल:

अतिरिक्त उपायुक्त एवं लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी श्री उतम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी।

  उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की स्थापना के लिये तैनात किये गये सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यंाग मतदाताओं के लिये रैंप की सुविधा उपलब्ध हो ताकि वे बिना किसी असुविधा के मताधिकार का प्रयोग कर सके। जिन मतदान केंद्र पर यह सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं तो मतदान से पूर्व यह सुविधा अवश्य सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, स्वाउट एंड गाईड के विद्यार्थियों को दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिये स्वैच्छिक कार्यकर्ता के तौर पर तैनात किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पंहुचने के लिये परिवहन की आवश्यकता है, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।  उन्होंने बताया कि यदि किसी दिव्यांग मतदाता ने अभी तक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, तो वह 12 अप्रैल तक फार्म नंबर 6 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। यह सुविधा आॅन लाईन भी उपलब्ध है अथवा अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से या टोल फ्री नंबर 1950 से भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांग मतदाताओं के पास परिवहन की सुविधा उपलब्ध है, वे स्वयं उसका प्रयोग कर सकते है, जिन मतदाताओं को परिवहन सुविधा की आवश्यकता है तो वह इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 पर दें सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांग मतदाता जो अपने आवास संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाना चाहते है, तो यह जानकारी भी इस नंबर पर दी जा सकती है।

  उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये कि वे सभी मतदाताओं के लिये मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, मतदान के लिये आवश्यक फर्नीचर, बिजली की उपलब्धता होनी चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं व पुरूषों के लिये अलग-अलग शौचालयों की सुविधा भी आवश्यक है। मतदाताओं को मतदान केंद्र के बारे में जानकारी देने के लिये हैल्प डैक्स भी स्थापित किये जायेंगे, जिन पर बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं का मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि मतदान के समय गर्मी का मौसम होने के कारण मतदाताओं के लिये शैड अथवा मतदान केंद्र के साथ बरांदे इत्यादि की उपलब्धता भी आवश्यक है।

चुनाव के दौरान शराब की गैर कानूनी सप्लाई पर सख्ताई से नजर रखी जा रही है

पुरनूर, पंचकूला, 4 अप्रैल:

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की गैर कानूनी सप्लाई पर सख्ताई से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शराब बनाने वाली डिस्ट्रल्रियों से शराब की आपूर्ति की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस कार्य से जुडे़ लोगों को निर्देेश देकर डिस्ट्रल्रियों के प्रवेश व निकासी द्वार पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाये गये है। इसके अलावा आबकारी विभाग द्वारा निरंतर शराब की आपूर्ति पर नजर रखी जा रही हैं। प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर अन्य विभागों के अधिकारियों को इस कार्य की देख रेख के लिये तैनात किया गया है।

  उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा भी शराब आपूर्ति की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिला में पड़ोसी जिलों व राज्यों से किसी प्रकार की शराब की अवैध आपूर्ति को रोकने के लिये भी मुख्य मार्गों पर पुलिस नाके लगाये गये है। इन नाकों पर शराब की चैकिंग के साथ साथ वाहनों की चैकिंग भी की जाती है ताकि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये कोई भी व्यक्ति धन या उपहार इत्यादि का इस्तेमाल ना कर सके। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें इस तरह की गतिविधियों की कोई सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी सी-विजन एप पर अथवा जिला प्रशासन को दे सकते है। 

किसी भी चुनावी सामग्री का प्रकाशन करते समय मुद्रक का नाम स्पष्ट रूप से लिखें

पुरनूर, पंचकूला, 4 अप्रैल:

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने जिला में उपस्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिये है कि उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा।

  उन्होंने बताया कि पिं्रटिंग प्रेस संचालक को चुनाव संबंधित छापी गई प्रत्येक सामग्री की एक प्रति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवानी होगी। यह प्रति रिप्रजैंटटिव आॅफ पिपल एक्ट धारा-127ए(2) के तहत जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवेहलना करने पर संबंधित प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी और उसका लाईंसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। 

Police Files

Purnoor, Chandigarh DATED 04.04.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Sarangpur & 49 Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 03.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Ajay Kumar R/o village- Gayasri @ Gadhi, Distt.- Bhagatpur, Uttar Pradesh from near park, village- Raipur Khurd, Chandigarh and recovered 50.20 gram Heroin from his possession on 03.04.2019. A case FIR No. 57, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Parveen Saini reported that Rohit Katyal, General Manager and Bhavuk Jain, Sales Executive and others, Ultimate Hyundai, Industrial Area, Phase-1, Chandigarh cheated complainant’s Rs. 4,80,000/- which was given as booking amount for buying new Verna Car. Complainant’s had booked Hyundai Verna with ultimate automobile pvt. ltd via sales executive Bhavuk Jain who is representative of Hyundai. He said that they have coupon discount scheme in which you have to pay booking amount in cash form then Hyundai can give this discount to you. Complainant paid Rs. 4,80,000/- cash to Mr. Bhavuk Jain in different segment and in return he was given booking order form in which 4,80,000/- rupees cash is mentioned. He has given a date of delivery on dated 30/04/2018 but on the date of delivery he had refused to deliver car due to coupon discount not cleared on portal. Then on 03/05/2018, he goes to ultimate automobile and ask for his Verna car but ultimate refused to give car to him and told that your booking is not with ultimate automobiles. A case FIR No. 92, U/S 406, 420, 120B IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ashok Sharma R/o # 113, Village- Khuda Lahora, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AP-1254 while parked near his residence on night intervening 01/02.04.2019. A case FIR No. 49, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sranagpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eknoor Singh R/o # 304, Sarai Building, Boys Hostel, Sector- 32, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s BulletM/Cycle No. PB-10GK-7714 while parked near his hostel parking on 30.03.2019. A case FIR No. 83, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abducted/missing

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that complainant’s daughter aged about 17 years has been missing from near her residence since 03.03.2019. A case FIR No. 45, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 93, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the complaint of Naresh Shori R/o # 396, Village- Daria, Chandigarh against driver of unknown vehicle who sped away after hitting to cyclist person namely Diler Singh R/o # 1507/1, Churi Wala Mohalla, Manimajra, Chandigarh near Railway Bridge, Village- Daria, Chandigarh on 03.04.2019. Diler Singh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh and later taken to Alchemist hospital, Sector-20, Distt.- Panchkula, Haryana. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 48, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Zoheb Sidhu R/o # 602, E-Block, Hamilton Grande, Wadala Chowk, Distt.- Jalandhar, Punjab against driver of truck No. PB-65AU-1994 namely Gora R/o # 14, village- Dhanas, Chandigarh who hit to complainant’s car No. PB-08DD-8700 and other activa scooter No. CH-49T-5288 near Dumping ground, village- Daddumajra, Chandigarh on 03.04.2019. Driver of activa scooter namely Subarmani R/o # 6229, Maloya Colony, Chandigarh got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

भाजपा महिला मोर्चा बूथ वाहिनी का गठन कर चलाएगा सम्पर्क अभियान

भाजपा महिला मोर्चा बूथ वाहिनी टोलियाँ बनाकर घर घर जाकर करेंगी प्रचार

पुरनूर,पंचकूला 04 अप्रैल 2019: 

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा इसके लिए विशेष कार्यक्रम तय किए गए हैं। महिला मोर्चा ज़िला पंचकूला अध्यक्ष परमजीत कौर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में जिला पंचकूला के बिटना शक्ति केंद्र में रहने वाली 35 महिलाओं को शामिल किया गया।इस कार्यक्रम में भाजपा पिंजोर मंडल अध्यक्ष सुनील धिमान विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए परमजीत कौर ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा साथ में बूथ पर बनाए गए पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की महिला मोर्चा बूथ वाहिनी का गठन करेगा जिसके माध्यम से संपर्क अभियान चलाया जाएगा। भाजपा नेत्री ने कहा जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, पढ़ाई, कामकाज को लेकर लाभ पहुंचा महिलाओं में अपना विश्वास जताया है। उसी प्रकार महिलाओं ने भी नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। आगे उन्होंने महिलाओं को इस चुनावी माहौल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया तथा युवा वोटर जो की पहली बार इन चुनावों में मतदान करेंगे उनको अपने मताधिकार करने के भी प्रेरणा दी।
इस मौके पर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष  बबली शर्मा महामंत्री वैशाली कंसल जिला सचिव सीमा गर्ग पूनम कोहली के साथ कमला शर्मा आशा मालिक सुमन संगीता पूजा रेखा किरण मिथलेश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवीन गर्ग 

रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह देंगे सोनिया को कड़ी टक्कर

कभी गांधी परिवार के नजदीक रहे दिनेश प्रताप सिंह

यह सच है की राय बरेली में सोनिया गांधी को हारने की बात कहना या सोचना दिवास्वप्न देखने वाली बात है। रायबरेली, सुलतानपुर, अमेठी और पीलीभीत गांधी परिवार की पारिवारिक सीटें हैं, यहाँ गांधी परिवार पूजा जाता है। अमेठी ही को लें तो पिछले 60 सालों से अमेठी में विकास के नाम पर जमीनी घोटाले ही किए जाने की कोशिशें दिखतीं हैं पर राहुल अडिग हैं। रायबरेली भारत के सर्वोच्च पिछड़े 10 जिलों में आता है फिर भी सोनिया गांधी लगातार वहाँ से सांसद है। बीजेपी ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से सोनिया गांधी के खि‍लाफ एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. दिनेश प्रताप सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि ही उन्हे इस लायक बनाती है की वह इस बार सोनिया गांधी को कड़ी चुनौती दें ताकि अगली बार 2024 में अपने बेटे ही की भांति दक्षिण का रुख करें।

नई दिल्ली: बीजेपी ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से सोनिया गांधी के खि‍लाफ एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. दिनेश प्रताप सिंह को टिकट देने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. दरअसल दिनेश प्रताप सिंह ने यूपी के सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक दल का साथ निभा चुके हैं. समाजवादी पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत करने वाले दिनेश प्रताप सिंह बीएसपी और कांग्रेस के बाद इन दिनों रायबरेली में बीजेपी के स्टार चेहरे के तौर पर उभरे हैं. 

दिनेश प्रताप सिंह फिलहाल स्थानीय निकाय से यूपी विधानपरिषद के सदस्य हैं. अप्रैल 2018 में दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे. कांग्रेस के बड़े नेताओं में दिनेश प्रताप सिंह की गिनती हुआ करती थी. सोनिया-राहुल से लेकर प्रियंका वाड्रा तक दिनेश प्रताप सिंह के राजनीतिक सूझ बूझ की कायल थी. सोनिया गांधी के चुनाव में दिनेश प्रताप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यूं कहें कि दिनेश प्रताप सिंह को गांधी परिवार के हर वो दांव पता है, जिससे अब तक रायबरेली और अमेठी अभेद दुर्ग जैसा बना हुआ है. 

रायबरेली में डॉन अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह की कांग्रेस में बढ़ती सक्रियता और प्रियंका के बढ़ती नज़दीकियों को चलते दिनेश सिंह को कांग्रेस में अहमियत नहीं मिल पा रही थी. इसी का फायदा उठाकर बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को सपरिवार बीजेपी में शामिल करा लिया और लोकसभा चुनाव का टिकट भी दे दिया. 

दिनेश प्रताप सिंह की राजनीतिक ताकत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो खुद एमएलसी हैं तो उनके भाई अवधेश प्रताप सिंह रायबरेली के ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं. वहीं दिनेश के एक और भाई राकेश सिंह रायबरेली की हरचंदपुर विधानसभा से विधायक है. रायबरेली के अधिकांश ग्राम प्रधान भी दिनेश के बेहद करीबी माने जाते हैं. 

तो सोनिया गांधी को उनके ही घर में मात देने के लिए बीजेपी ने पुराने कांग्रेसी पर ही दांव लगाना उचित समझा है, क्योंकि दिनेश प्रताप सिंह का अपना जनाधार है और कांग्रेस की कमज़ोर व मज़बूत दोनों ही कड़ी को बखूबी समझते हैं. यही नहीं ग्रामीण वोटर को दिनेश के ज़रिए बीजेपी तोड़ना चाहती है. 

हालांकि 1977, 1996 और 1998 को छोड़ दें तो हमेशा रायबरेली सीट गांधी परिवार या उनके प्रतिनिधि के पास ही रही है. बीजेपी को इस बार उम्मीद है कि रायबरेली में दिनेश कमल खिला सकते हैं. लेकिन गांघी गढ़ में दिनेश प्रताप सिंह की राह भी आसान नहीं है, क्योंकि अब तक उन्हें अल्पसंख्यक वोट भी मिलता रहा है, जो कि अब मिलना असंभव है.

आज का राशिफल

Aries

04 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको आजीविका के संबंधों में बढ़त देने वाला होगा। किन्तु तकनीक के क्षेत्रों में बढ़त की स्थिति बनाने के लिए आपको आज कुछ लोगों से सम्पर्क बनाने की जरूरत होगी। आप देखेंगे कि इस भाग-दौड़ में आपकी सेहत में प्रतिकूल स्थिति बनी हुई है। जिससे आप परेशान होगे। कुछ उपचार लेना होगा।

Taurus

04 अप्रैल 2019: आज आप संबंधित आय के स्रोतों से वांछित लाभ प्राप्त करने में लगे हुए होगे। हालांकि आपको किसी संस्था के साथ सेवाओं को आज विस्तारित करने के लिए हस्ताक्षर करने होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा। प्रेम संबंधों में इच्छित संवाद होगे।

Gemini

04 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको भौतिक सुख के साधनों को विस्तारित करने के लिए अच्छा होगा। आप आज कामों को वरीयता के तौर पर करते हुए होगे। जिससे आने वाले समय मे तो लाभ होगा ही किन्तु तात्कालिक तौर पर आपकी प्रतिष्ठा को उच्च करने वाला होगा। प्रेम संबंधों में साथी को आप कुछ आवेश में कह देगे।

Cancer

04 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके पराक्रम को और विस्तारित करने वाला होगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होगे। काम के साथ नियमित आहार का भी ध्यान होगा। नौकरी के क्षेत्रों में कुछ तनाव पूर्ण स्थिति होगी। जिसे सामान्य बनाने के लिए आपको और समय देना होगा। निजी रिश्तों में चाहत होगी।

Leo

04 अप्रैल 2019:  आज आपके ग्रह अधिक अनुकूलता की स्थिति देने वाले होगे। विदेश के मामलों में बढ़त होगी। आप घर-परिवार के प्रति अधिक सजग होगे। आप देखेंगे कि परिवार के साथ कुछ बातों में उभरते मतभेदों को दूर करने में कठिन स्थिति बनी हुई होगी। जिससे आपकी मानसिक व शारीरिक पीड़ाएं बढ़ी होगी।

Virgo

04 अप्रैल 2019: आज आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। जिससे आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे होगे। प्रतियोगी व खेल के मामलों में आज नए कीर्ति बनाने के अवसर होगे। हालांकि आपको जी तोड़ मेहनत करनी होगी। पत्नी व बच्चों के साथ समांजस्य बना होगा। ऋणों के भुगतान की चिंता बनी होगी।

04 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको काम-काजी जीवन में महती बढ़त देने वाला होगा। हालांकि आपको इसके लिए पहले से अधिक मेहनत करने की जरूरत बनी होगी। आज आप अदालती मामलों में बढ़त की स्थिति बनाने में संलग्न होगे। प्रेम संबंध तनाव युक्त होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Scorpio

04 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह कई मायनों में शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आप अध्ययन के कामों की समीक्षा में लगे होगे। जिससे कमजोर पहलुओं को सुधारने में मदद् होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। आज आय के मामलों में बढ़त की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Sagittarius

04 अप्रैल 2019: आज का दिन आपकी सेहत को सुखद व सुन्दर बनाने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को और तेजी से करने में लगे हुए होगे। आप अपने कार्यालय के कामों को गति देने में व्यस्त होगे। आज उत्पादन व विक्रय लक्ष्य आप तय समय में प्राप्त कर लेगे। किन्तु तकनीक उपकरणों को जोड़ने में महती प्रगति होगी।

Capricorn

04 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको समाजिक जीवन में बढ़त की स्थिति को देने वाला होगा। जिससे आप अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहि होगे। आज कार्यालय की साज-सज्जा को और ठीक करने में लगे होंगे। हालांकि आप देखेंगे कि इस दौरान आपके कुछ काम लगातार पीछे होगे। सेहत में आपको गुप्तांगों की पीड़ाएं होगी।

Aquarius

04 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौती भरा होगा। एक तरफ बढ़ता हुआ कामों का दबाव दूसरी ओर सेहत की चिंता होगी। आप देखेंगे कि आपके घर परिवार में भाई के साथ मतभेद गहराते जा रहे हैं। क्योंकि अपनी बातों को कहने में लगे होगे। इसके बावजूद आप कार्मिक बढ़त बनाने में अधिक तेजी से लगे होगे।

Pisces

04 अप्रैल 2019: आज आप अपने दाम्पत्य जीवन की खुशहाली को बढ़ाने के लिए कुछ सकारात्मक निर्णय लेने में लगे हुए होगे। आज आप किसी मशीनरी उपकरणों को जुटाने में व्यस्त होगे। हालांकि पहले कुछ धन का आभाव सा मालूम होगा। जिससे आप कुछ लोगों से सम्पर्क में होगे। सेहत मामलों मे आज का दिन पीड़ाएं देने वाला होगा।