सभी राजनैतिक दल चुनाव आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करें पालन-उपायुक्त

पंचकूला, 20. मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने सभी राजनैतिक दलों को चुनाव आदर्श आचार संहिता का इमानदारी व सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव प्रचार में कहीं पर भी चुनाव आयोग के निर्देशों की अवेहलना पाये जाने पर सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव संहिता के उल्लघन सम्बन्धी कोई भी शिकायत चुनाव आयोग द्वारा तैयार किये गये मोबाईल एप पर भी की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में छठे चरण में मतदान होगा और इसके लिये नोटिफिकेशन 16 अप्रैल को होगी और नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक दाखिल किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिन्होंने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, वे 12 अप्रैल तक फार्म नंबर 6 भरकर अपना वोट बनवा सकते है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी ऐसे मतदाताओं को वोट बनवाने के लिये प्रेरित करने में सहयोग करना का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि मतदाता अपनी वोट से सम्बन्धित जानकारी हैल्प लाईन नं0 1950 पर प्राप्त कर सकता है। इस हैल्प लाईन नं0 पर चुनाव से सम्बन्धित शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल ऐसी कोई भी कार्रवाही न करें, जिससे लोगों की धार्मिक व सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पंहुचे। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगना, चुनाव प्रचार के लिये किसी धार्मिक स्थान का प्रयोग करना भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। चुनाव प्रचार के लिये रैली, जनसभा, रोड शो और जलूस इत्यादि के आयोजन के लिये राजनैतिक दलों को जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी और इसकी सूचना पुलिस को भी देनी होगी।

  उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये होर्डिंग्स, पोस्टर और झंडे इत्यादि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही लगाये जा सकते है और बिना अनुमति के किसी भी सरकारी संपति पर यह सामग्री चिपकाने व लगाने की स्थिति में संबंधित उम्मीदवार और राजनैतिक दल के विरूद्ध डिफेसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की निजी संपति और भवनों पर झंडे लगाने व प्रचार सामग्री चस्पा करने से पहले भी  लिखित अनुमति लेना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल दूसरे राजनैतिक दल की जनसभा व जलूस में बाधा नहीं डाल सकता। यदि एक ही दिन में दो या उससे अधिक पार्टीयों द्वारा जलूस निकाला जाता है तो उन्हें अपने रूट प्लान सहित प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि जो भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी जनसभा, जलूस निकालने अथवा प्रचार सामग्री इत्यादी चिपकाने के स्थानों के लिये पहले आवेदन करेगा, उसे ही पहले अनुमति दी जाये।  उपायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह निर्देश भी दिये कि वे चुनाव प्रचार व जनसभा में लाउड स्पीकर इत्यादि का प्रयोग करने के लिये भी प्रशासन से पूर्व अनुमति अवश्य लें। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का प्रयोग प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की भी अनुमति लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को धन, शराब, उपहार व अन्य प्रकार के प्रलोभन देना चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान धन व शराब के गैर कानूनी प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिये दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्लाइंग्स स्क्वायर्ड गठित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन टीमों द्वारा न केवल गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी  बल्कि ऐसा कोई मामला ध्यान में आने पर पूरी कार्यवाही की विडियो ग्राफी भी की जायेगी। 

Dr. Arora to conduct a research under the impress

Chandigarh March 20, 2019

            Dr. Navneet Arora, Associate Professor of Sociology, University Institute of Legal Studies has been awarded a project grant of Rs. 10,00,000 (Rupees ten lakh only) to conduct the research work under the IMPRESS (Impactful Policy Research in Social Science) Scheme.

            IMPRESS is an initiative of Ministry of Human Resource and Development, Government of India and is being implemented by ICSSR (Indian Council of Social Science Research). The title of the project is “Obsession of Children with Digi Screens: A study into Social and Health Effects of Electronic Media” under Domain ‘Media Culture and Society’ has been approved by the competent authority on the recommendations of the steering Committee. 

            The research will be a unique exercise in exploring the social and health effects of Digital Screens and electronic media on toddlers, preschoolers, kids and teenagers. Digital screens are out and everywhere. Anytime, anywhere and everywhere presence of digital media is exciting but alarming too. The danger it has caused to the children is enormous and unthought-of. The massive presence of media and the time spent on media technologies by children are clear indicators that there is a shift in lifestyles and priorities for our new generation. Children as young as in their infancy are exposed to vibrant colours and music of electronic screens. All types of screens television, cell phone, tablets, video games, etc. have been termed as best baby sitters. These not only keep the baby busy but help in feeding and calming a crying baby. Since there is no ban on buying of electronic gadgets nor there is any limit of ‘Screen time’.             Over indulgence on such smart devices is making the young generation dependent on varieties of media and they are compromising on their social and health aspects. Also, the growing incidence of crime has left no other option for parents except to give them screen time. There is a need to assess the damage it has caused and is causing on children. For the present study, all kinds of screens and electronic gadgets being used by children below 18 years would be investigated.

Children should make healthy choices in life: DGP

Chandigarh 20.03.2019 :

Children who are vulnerable to substance abuse and are being imparted life skills training under “URJA” program of Chandigarh Police celebrated Holi with Shri Sanjay Baniwal, Director General of Police, Chandigarh. Events was organized in three pockets of Chandigarh i.e. Dhanas, Bapudham and Ramdarbar by Chandigarh Police in partnership with SPYM to celebrate the occasion with underprivileged children. On this occasion, Ms. NilambariJagdale, SSP Chandigarh and other officials of Chandigarh Police were also present.

Children shared their experience being part of the initiative of Chandigarh Police and how it has helped them change their behavior. Mr. Manish Kumar, SPYM briefed the DGP about the initiative and progress made in the direction of making the community drug free. DGP in his address to the children talked about the importance of education in making meaningful contribution to the family and society. He urged children to make healthy choices in life to help the family & society grow with positive energy. In Bapudham, SSP interacted with the children as part of the event and asked them to lead a healthy & meaningful life. She asked children to stay away from substance abuse and also help family members stay away from the same. Children enjoyed spending time with police officials and thanked Chandigarh Police for this initiative and showed their willingness to be part of the program in time to come.  

Police File

DATED 20.03.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 19.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested for Robbery

Devinder R/o # 503, Block-F, Colony No.4, Chandigarh alleged that Sandeep, Raja Sharma & Deepak beaten, threatened complainant and his friend Sarvesh & also robbed Rs. 400, Aadhar Card from complainant & Rs. 500, Aadhar card from complainant’s friend near forest area, backside Colony No.4 on 17.03.2019.   A case FIR No. 78, U/S 394, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later 1.) Sandeep R/o # 130, Block-F, Colony No.4, Chandigarh 2.) Raja Sharma R/o # 518, Block-C, Colony No.4, Chandigarh & 3.) Deepak R/o # 193/B, Sundar Nagar, Village- Mauli Jagran, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Rahul R/o Village- Bhukhri, PS- Kharar, Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-65AL-0860 from park parking, Sector-53, Chandigarh on 17.03.2019. A case FIR No. 67, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 23, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the statement of Shaurya R/o # 1870, Nirwana Society, Sector-49/B, Chandigarh, who alleged that driver of PRTC Bus No. PB-65AD-1203 namely Sandeep Singh R/o Village- Budanpur Banghar, Distt.-Karnal, Haryana who hit tocomplainant’s activa scooter No. CH-01BJ-4800 near Sector 46/46/49/50 light point, Chandigarh on 19.03.2019. Complainant’s got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Driver of bus namely Sandeep Singh arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Shiv Kumar R/o # 558, Vikas Nagar, Village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person occupant of splendor motor cycle sped away after snatched complainant’s mobile phone from near Petrol Pump, Sector-38 West, Chandigarh on 19.03.2019. A case FIR No. 38, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Rahul Kaundal R/o # 5529/1, Modern Housing Complex, Chandigarh reported that Ajay Vinod Kumar and Arun Prashant Singh taken Rs. 27 lacs from complainant in the months of July, August & September, 2016 in different bank accounts of alleged persons for providing the admission in MBBS through NEET. But the alleged persons neither provide admission to complainant in MBBS nor refund his money.  A case FIR No. 39, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Protection of Children Act 2015

          A case FIR No. 35 U/s 75, 79 Juvenile Justice Care & Protection of Children Act 2015 has been registered in PS-19, Chandigarh against unknown person on the complaint of Tabshum Khan, District Child Protection Officer, Chandigarh. An E-Mail was received to District Child Protection Officer regarding child labour from a girl child age about 13 years at # 275, Sector-21/A, Chandigarh on 15.03.2019. Child was rescued by WCHL and rehabilitated in Snehalaya for girls Sector 15, Chandigarh on 15.03.2019. Investigation of the case is in progress.

समझौता ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत चार आरोपी बरी

एनआईए की विशेष अदालत ने साल 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट से जुड़े मामले में फैसला सुना दिया है. इस मामले में कोर्ट ने असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. NIA कोर्ट में इन आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं रख पाया.

11 मार्च को जिस दिन फैसला सुनाया जाना था उसी दिन एक वकील ने पाकिस्तानी महिला की तरफ से गुहार लगाई थी की उसे सम्झौता ब्लास्ट मामले में गवाही के लिए बुलाया जाये, याचिका करता ने बताया था की उस भेजे हुए सम्मन नहीं मिलें हैं इसीलिए अब उसे नए सिरे से बुलाया जाये। माननीय जज ने आज इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि सम्मन भेजने कि प्रक्रिया में किसी भी प्रकार कि कोताही नहीं बरती गयी अत: सम्मन का नहीं मिलना कोर्ट की न्यायिक प्रक्रिया के आड़े नहीं आती।

आज 11 वर्ष बाद जब सबूतों के अभाव में असीमानंद को बरी किया गया तब विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार कि निंदा की और इसे सत्तापक्ष की दोगली नीति करार दिया।

दूसरी ओर सुब्ब्रामानयम स्वामी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस पर हिंदुविरोधी होने की बात दोहराई और कहा की उन्होने अपनी सरकार से इस मुक़द्दमे को खारिज करने की सिफ़ारिश की थी। सत्ता पक्ष को डर था की यदि ऐसा किया गया तो विपक्ष इसे मुद्दा बना देगा अत: न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए, और आज सच सबके सामने आ गया।

आपको बता दें कि इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी. एनआईए मामलों की चतुर्थ अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन सत्र सह विशेष अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली थी और पिछले हफ्ते फैसले की सुनवाई 16 अप्रैल तक के लिए टाल दी गई थी.

View image on Twitter

Meeca Masjid blast verdict: Accused Aseemanand brought to Namapally Court #Hyderabad4110:09 AM – Apr 16, 2018See ANI’s other TweetsTwitter Ads info and privacy

धमाके में गई थी 9 लोगों की जान

18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 58 लोग घायल हुए थे. स्थानीय पुलिस की शुरुआती छानबीन के बाद मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था.

कुल 10 आरोपियों में से एक की मौत

इस मामले में सीबीआई ने एक आरोपपत्र दाखिल किया. इसके बाद 2011 में सीबीआई से यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) के पास गया. इस धमाके में स्वामी असीमानंद समेत कुल 10 लोगों पर आरोप लगा था, एक आरोपी की मौत हो चुकी है.

ये थे केस में 10 आरोपी

1. स्वामी असीमानंद

2. देवेंदर गुप्ता

3. लोकेश शर्मा (अजय तिवारी)

4. लक्ष्मण दास महाराज

5. मोहनलाल रातेश्वर

6. राजेंदर चौधरी

7. भारत मोहनलाल रातेश्वर

8. रामचंद्र कलसांगरा (फरार)

9. संदीप डांगे (फरार)

10. सुनील जोशी (मृत)

कोर्ट के सामने मुकर गए 64 गवाह

इस मामले में अब तक कुल 226 चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए थे और कोर्ट के सामने 411 दस्तावेज पेश किए गए. लेकिन NIA को इस केस की जांच में काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि 64 गवाह कोर्ट के सामने मुकर गए, जिनमें लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित और झारखंड के मंत्री रणधीर कुमार सिंह भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि स्वामी असीमानंद ने 2011 में मजिस्ट्रेट को दिए इकबालिया बयान में स्वीकार किया था कि अजमेर दरगाह, हैदराबाद की मक्का मस्जिद और कई अन्य जगहों पर हुए बम ब्लास्ट में उनका और कई अन्य हिंदू चरमपंथी संगठनों का हाथ है. हालांकि बाद में असीमानंद अपने बयान से पलट गए और कहा कि उन्होंने पिछला बयान NIA के दबाव में दिया था.

चंडीगड़ के सेक्टर 35 होटल में इवेंट करने आए डायेरक्टर से मांगी 20 लाख फिरौती

चंडीगढ़, (कमल कलसी) आजकल आपराधिक मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी प्रकार का एक सनीसनीखेज मामला चंड़ीगढ़ से सामने आया है। सूत्रों से मिलि जानकारी के अनुसार यहां के सेक्टर-35 के एक नामी होटल में कनाडा के रहने वाले डायेरक्टर एक इवेंट करने आये हुए थे, कि तभी अचानक उनके वॉट्सएप्प पर एक कॉल आई, जिसमे उनसे फिरौती की मांग की कॉल की गई। करने वाले व्यक्ति ने उनसे 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की। जिसके बाद संदीप ने इस बारे में पुलिस को अवगत कराया। जहां पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी और आरोपी को जल्द से जल्द से काबू करने की बात कही।

डीजीपी ने प्रदेशवासियों को दीं होली की शुभकामनायें

पंचकूला, (कमल कलसी) हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव ने होली के अवसर पर प्रदेश के शांतिप्रिय लोगों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह अनूठा भारतीय त्योहार एकता और भाईचारे के बंधन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। 

  आज यहां जारी एक ब्यान में श्री यादव ने कहा कि होली का त्यौहार लोगों के जीवन में रंग भरने के साथ-साथ सभी को समाज में सद्भाव से रहने के लिए प्रेरित करता है। उसने प्रदेशवासिायों से आग्रह किया कि वे जाति और पंथ के क्षुद्र विचारों से ऊपर उठकर एकता व भाईचारे की भावना के साथ इस पर्व को मनाएं। 

  डीजीपी ने प्रदेशवासियों से रंगों के त्यौहार मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की भी अपील की। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष भी प्रदेशवासियों को दूसरों के प्रति संवेदनशीलता के साथ होली का जश्न मनाना चाहिए और उपद्रव जैसी घटनाओं से दूर रहते हुए कानून को हाथ में लेने से बचना चाहिए।

गत वर्षों के अनुभव को याद करते हुए डीजीपी ने कहा कि इस त्योहार पर बड़ी संख्या में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना के मामले सामने आते हैं, जिससे आनंद और खुशी का यह दिन कई परिवारों के लिए त्रासदी में तबदील हो जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने होली के उत्सव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है और त्योहार के दौरान जिलों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पुलिस द्वारा षराब पीकर गाडी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एल्कोसेंसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, होली समारोह के दौरान हिंसा और बर्बरता की संभावित घटनाओं पर भी पुलिस पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों को नियमानुसार दंडित भी किया जाएगा।

  राज्य के सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये  गये हंै कि वे राज्य में ड्रंक एंड ड्राइव की जाँच के लिए 24 घंटे विशेष नाके लगायें। इसके अतिरिक्त, बस स्टैंड, कॉलेजों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर गश्त के लिए पुलिस कर्मियों को लगाया जाएगा ताकि छेड़छाड़ व अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। 

  उन्होंने लोगों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने और होली के पावन त्योहार को धूमधाम से मनाने का आग्रह किया।

आज का राशिफल

Aries

20 मार्च 2019: आज आप संबंधित संस्था के साथ अपने कारोबार की रूपरेखा को तैयार करने में व्यस्त होगे। हालांकि इसे अंतिम में रूप में मंजूर कराने के लिए आपको कठिन परिश्रम की जरूरत होगी। वैसे आप इसमें संशोधनों को स्थान देते हुए होगे। स्वास्थ्य व स्वजनों के साथ तालमेल गड़बड़ा सकता है। ध्यान देने की जरूरत होगी।

Taurus

20 मार्च 2019: आज का दिन आपको कामों में बढ़त की सौगात देगा। चाहे व व्यवसाय के क्षेत्र हो या फिर नौकरी के, आपकी उन्नति के संकेत हैं। यद्यपि कुछ कामों को अंतिम रूप देने के लिए आपको कड़ी मेहनत की जरूरत होगी। आज वैवाहिक जीवन में सुखों की सौगात होगी। किन्तु वसीयत व पेंशन या फिर किसी लेन-देन में परेशान होगे।

Gemini

20 मार्च 2019: आज आप सैन्य, सुरक्षा, फिल्म निर्माण के क्षेत्रों में अतिरिक्त मेहनत को तैयार होगे। किन्तु उसका श्रेय आपको मिलेगा या नहीं इस बात को लेकर आप कुछ परेशान होगे। धन निवेश में लाभ की संतोष जनक स्थिति होगी। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से कुछ परेशान होगे। बढ़ते हुए व्यय को कम करने का विचार होगा।

Cancer

20 मार्च 2019: आज का दिन आपके भौतिक सुखों में वृद्धि देने वाला होगा। जिससे आप खुश होगे। कला, साहित्य, संगीत, फिल्म, राजनीति के क्षेत्रों में नया कीर्ति मान गढ़ने के लिए उत्साहित होगे। विरोधी पक्ष आपके खिलाफ झूठ फैलाने की सजिश रच सकते हैं। आज धन लाभ के अवसर होगे। किन्तु किसी पालतू पशु की देख-रेख को लेकर परेशान होगे।

Leo

20 मार्च 2019:  आज आप कामों में मूलभूत साधनों को जुटाने में लगे हुए होगे। जिससे आने वाले समय में आपको ख्याति प्राप्त होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ठीक होगा। आप अपने दैनिक जीवन में खान-पान को संतुलित करने पर ध्यान देगे। किन्तु संतान पक्ष की उन्नति कराने के लिए बेचैन होगे। पे्रम संबंध तनाव युक्त होगे।

Virgo

20 मार्च 2019: आज आप समय के अनुसार अपने काम-काजी जीवन में तकनीक व सुधारों को लागू करने के लिए तैयार होगे। जिससे वांछित प्रगति को अर्जित करने में सक्षम होगे। सेहत पहले से पुष्ट व चुस्त होगी। स्वजनों के साथ अच्छे तालमेल से आज किसी मांगलिक कामों को पूरा करने में सफल होगे। किन्तु वाहन के मामलों में परेशान होगे।

20 मार्च 2019: आज आप अपने कारोबारी लक्ष्य को हासिल करने की पुरजोर कोशिश में होगे। राजनैतिक व सामाजिक जीवन में चल रहे गतिरोधों को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए होगे। किन्तु विरोधी पक्ष आपको लगातार चुनौती देकर परेशान कर सकते हैं। धन निवेश व विदेश में अच्छा लाभ होगा। पे्रम संबंधों मे तनाव होगा।

Scorpio

20 मार्च 2019: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक संकेतों से युक्त होगे। जिससे आप अपनी वरीयता के क्रम में कुछ कामों पूरा करने में लगे हुए होगे। आजीविका के क्षेत्रों में कोई बड़ी कामयाबी की स्थिति होगी। प्रतियोगी व शिक्षा में अच्छी प्रगति होगी। आज अपने गृहस्थी को सजाने में सक्षम होगे। किन्तु पिता से कुछ बातों में तनाव होगे।

Sagittarius

20 मार्च 2019: आज आप किसी संस्था को कड़ी चेतावनी देते हुए उसे सचेत कर देगे। कि अवैध मार्ग पर चलकर लाभ कमाने में कड़ी कार्यवाही का सामना करना होगा। यदि आप अधिकार सम्पन्न अधिकारी हैं, तो आपको कुछ कामों को जाँचने में ऊर्जा लगाना होगा। सेहत में आज पीड़ाओं की आशंका है। पे्रम संबंधों में परेशानी होगी।

Capricorn

20 मार्च 2019:  आज आप स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की ओर होगे। आय के स्रोतों से आपको अच्छा लाभ होगा। पे्रम संबंधों में साथी के साथ मधुरता होगी। किन्तु विरोधी व प्रतिस्पर्धी द्वारा मढ़े गए आरोपों को खारिज करने की कोशिश होगी। ससुराल पक्ष से कुछ मामलों में आज विवाद हो सकते हैं। धैर्य की जरूरत होगी। 

Aquarius

20 मार्च 2019: आज आप अपने मन को बहलाने व मनोरंजन के लिए उपयुक्त स्थानों के चुनाव में लगे हुए होगे। हालांकि आपको पहले से अधिक धन व्यय करने की जरूरत होगी। आप कारोबार को बढ़ाने के लिए कुछ नियमों में संशोधन को मंजूरी दे सकते है। नौकरी सामान्य रूप से चलती हुई होगी। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से संदेह होगा।

Pisces

20 मार्च 2019: आज आप अपने कामों में अपनी निगरानी को बढ़ाने में लगे हुए होगे। जिससे उसमें अच्छी गति को बनाएं रखने में सक्षम होगे। जिससे आपको अधिक ऊर्जा लगानी होगी। आज पत्नी व बच्चों के साथ खुशी का माहौल होगा। हालांकि पे्रम संबंधों में साथी की बातों से लगातार परेशान होगे। बड़े भाई से मतभेद होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 20 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी प्रातः 10.45 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी सायं 04.17 तक, 

योगः शूल दोपहर 01.11 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.29, 

सूर्यास्तः06.28 बजे।

नोटः आज होलिका दहन है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

चीनी उत्पाद खरीदना और इस्तेमाल करना भारत की मजबूरी: चीनि मीडिया

हाल ही में चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में चौथी बार मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर वीटो का उपयोग करने और एक लम्बे अर्से से पाकिस्तान की हर प्रकार की मदद करने पर चीन के प्रॉडक्ट्स के बॉयकॉट की उठी थी. चीनी सामानों के बहिष्कार पर चीन की मीडिया ने भारत पर तंज कसा है. चीन की अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री अभी भी अविकसित है और इसमें प्रतिद्वंद्विता की क्षमता नहीं है. यही कारण है कि भारत में बॉयकॉट चाइनीज प्रॉडक्ट्स मुहिम अब तक असफल रहा है.

सोमवार को प्रकाशित एक ब्लॉग में कहा गया है, कुछ भारतीय विश्लेषक मेड इन चाइना प्रॉडक्ट्स के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. खासकर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रयास को यूएन में चीन द्वारा रोके जाने के बाद #BoycottChineseProducts ट्विटर पर काफी लोकप्रिय हो गया है. लेकिन इतने सालों से बॉयकॉट का प्रयास असफल क्यों रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत खुद प्रॉडक्ट्स का उत्पादन नहीं कर सकता है. इसमें आगे कहा गया है, पसंद करें या नहीं, उन्हें अभी भी चीन में बने सामानों का इस्तेमाल करना पड़ेगा क्योंकि भारत की अभी भी बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की क्षमता कम है.

वहीं आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर चीन के प्रति गुस्सा प्रकट करने के लिए देश के व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आवाहन पर आज दिल्ली सहित देश भर के विभिन्न राज्यों में व्यापारी संगठनो ने 1500 से अधिक स्थानों पर चीनी वस्तुओं की होली जलाई और चीन के बने सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया. साथ ही सरकार से चीन के आयात पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की. अखबार ने कहा, भारत के भीतर मौजूद ताकतें ही देश में सुधारों की प्रक्रिया को रोक रही हैं.