पंचकूला, 27 मार्च :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला पुलिस थाना, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 49 दिनांक 26.03.2019 धारा 6 पोक्सो एक्ट महिला थाना, पंचकुला मे आरोपी शिबू उर्फ ऋषिदेव पुत्र भागानन्द वासी गिन्नी पोल्ट्री फार्म, गांव कम्बवाला, थाना रायपुररानी जिला पंचकुला को विधी-पूर्वक किया गया ।
2. पुलिस थाना सैक्टर-14, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 35 दिनांक 03.03.2019 धारा 279, 304-A IPC, थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे वांछित आरोपी रविन्द्र पुत्र गुरनाम सिंह वासी # 1317, सैक्टर-25, पंचकुला को उसके घर से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-27 15:42:572019-03-27 15:43:00पुलिस फ़ाइलस पंचकुला
श्री त्रिशक्ति साधना एवं ज्योतिष अनुसंधान समिति व अग्र क्रांति मंच की ओर से सातवाँ द्वि दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन अगामी 30 – 31 मार्च को श्री माता मनसा देवी गौधाम (गौशाला) में आयोजित होगी । इस बारे आज रेड बिशप में समिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश वशिष्ठ ने कहा कि इस विशाल राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रान्तों /राज्यों से सैकड़ों ज्योतिषियों की ओर से अभी तक बुकिंग हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में सटिक भविष्यववक्ता , वास्तुवेत्ता , नुमरोलॉजिस्ट आदि संबंधित ज्ञानीजनों की पुनः इस वर्ष भी उपस्थिति होने जा रही है । पूर्व में समिति के वार्षिक सम्मेलन में पधार चुके ज्योतिषियों के द्वारा की गई सटिक भविष्यवाणियों पर प्रकाश डालते हुए इन्होंने कहा कि उन ज्योतिषाचार्यों के भविष्यवाणियों के प्रतिफलों के कायल स्थानीय कई स्थानीय शख्सियतों के प्रतिफलों का भी नतीजा इस तरह के निरंतर आयोजित होने वाले सम्मेलन में समाहित है । कई स्थानीय जनों ने हमारे ऐसे सम्मेलन के लाभ को समिति की संज्ञान में लाते हुए इस प्रकार के सरीखे सम्मेलन को आयोजित करने की दिशा में हौसला बढ़ाने की अहम भूमिका इस बार भी अदा की है ।समिति उन नतीजों को शब्द्श: प्रामाणिक मानने वालों और लाभप्रद समझने वालों के प्रति आभार व्यक्त करती है
राजेश वशिष्ठ ने बताया कि इस समिति के द्वारा गत कई कई वर्षों से निरंतर आयोजित होते आ रही सम्मेलन के पुरोधा अतिविशिष्ट परम गुरुदेव अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु पंचानन्दगीरीजीमहाराज व उनके परम सानिध्य श्रीमत परमहंस परिव्रकाचार्य बँग्लापीठाधीश्वर स्वामी विश्वामित्रानंद जी महाराज जी के आशीर्वाद से देशभर के अनेकोंनेक ज्योतिषविद व संबंधित जन खुद में गौरवान्वित महशूस करते रहे हैं समिति के ऐसे सम्मेलन से न केवल सटिक भविष्यवक्ता अपितु अन्य जन भी इसकी महत्ता को समझते आ रहे हैं ।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में गणमान्य विशिष्ट अतिथि जनों की उपस्थिति स्वीकृति मिल चुकी है जिनमें श्री विशाल सेठ तकनीकी सलाहकार , सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक व सरकार में सचेतक ज्ञानचन्द गुप्ता जी, विधायिका कालका श्रीमति लतिका शर्मा जी , संजीव भारद्वाज जी , सुधा भारद्वाज , पूर्व मंत्री डॉक्टर नंदकिशोर पुरोहित , कुलभूषण गोयल , तेजपाल गुप्ता जी ,अंजली बंसल , अजय गौतम , आलोक रॉय (IPS) , समाजसेविका रचना रॉय , एस पी अरोड़ा , पंडित आर के शर्मा , नरेश अग्रवाल , रेणु गौतम , Er. रौशनलाल जिंदल , तरसेम गर्ग , अशोक जिंदल , शालीन सिंह , संजय शर्मा, राकेश गुप्ता , ओमप्रकाश गर्ग आदि अनेकोंनेक गणमान्य अतिथि के शामिल होने की भी श्री वशिष्ठ ने जानकारी दी ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190327-WA0118.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-27 14:24:322019-03-27 14:25:467वाँ द्वि दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन अगामी 30 – 31 मार्च को श्री माता मनसा देवी गौधाम (गौशाला) में
भाजपा के अम्बाला लोक सभा क्षेत्र , ” मै भी चौकिदार ” अभियान की 31 मार्च को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में औपचारिक शुरुआत की जाएगी। यह जानकारी विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने पत्रकरों को सम्बोधित करते हुए दी। देश भर में 500 स्थानों पर 31 मार्च को शाम 5 बजे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सम्बोधन देंगे। यह कार्यक्रम द्विपक्षीय होगा जिसमें प्रधानमंत्री में जनता को सम्बोधित करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से बात चीत भी करेंगे। देश का हर व्यक्ति चौकीदार है जो कि भ्र्ष्टाचार और अन्याय के खिलाफ खड़ा है और इसे रोकने के लिए वचन बद्ध है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/ec5fe974-aadd-4ad1-8a0d-e5edcb0f5685.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-27 14:16:202019-03-27 14:16:22” मै भी चौकिदार ” अभियान की 31 मार्च को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में औपचारिक शुरुआत की जाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व भारत ने अभूतपूर्व सिद्धि हासिल कर ली है. स्पेस पावर के रूप में भारत ने अपना नाम दर्ज करा लिया है. अब तक दुनिया के तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी अब भारत चौथा देश है, जिसने आज यह सिद्धि प्राप्त की है. यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है. हमारे वैज्ञानिकों ने स्पेस में 300 किमी दूर एलईओ ऑरबिट को मार गिराया है. यह एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था. इसे ए सेट मिसाइल द्वारा तीन मिनट में मार गिराया गया. मिशन शक्ति अत्यंत कठिन ऑपरेशन था. पीएम ने साफ किया कि भारत हमेशा अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ के खिलाफ रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत ने मिशन शक्ति को तीन मिनट में पूरा किया. एंटी सैटेलाइट ए सेट मिसाइल भारत की विकास यात्रा की दृष्टि से देश को नई दिशा देगा. यह किसी देश के विरुद्ध नहीं था. यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय कानून या संधि समझौतों का उल्लंघन नहीं करता है. हम आधुनिक तकनीक का उपयोग देश के 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा के लिए किया है. एक मजबूत भारत का होना बेहद जरूरी है. हमारा मकसद युद्ध का माहौल बनाना नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शांति बनाए रखना है. हम निसंदेह एकजुट होकर एक शक्तिशाली और सुरक्षित भारत का निर्माण करेंगे. मैं ऐसे भारत की परिकल्पना करता हूं जो अपने समय से दो कदम आगे की सोच सके और चलने की हिम्मत भी जुटा सके. सभी देशवासियों को आज की इस महान उपलब्धि के बहुत बधाई. इस पराक्रम को करने वाले मेरे साथियों को बहुत धन्यवाद.
हालांकि तय समय में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन सामने न आने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई ने दोपहर 12.16 बजे ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी अगले 8 मिनट के भीतर राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
इससे पहले सुबह 11.23 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कहा था, मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं राष्ट्र के नाम एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा. टेलीविजन, रेडियो या सोशल मीडिया पर मेरा संदेश सुनें.
मेरे प्यारे देशवासियों,
आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा।
I would be addressing the nation at around 11:45 AM – 12.00 noon with an important message.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/satellite.jpg422759Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-27 14:01:342019-03-27 14:01:36भारत के “मिशन शक्ति” ने अन्तरिक्ष किया सुरक्षित
The Punjab & Haryana High Court Bar Association in collaboration with Blood Contributors Club and the High Court Employees’ Union, in association Rotary & Blood Bank Society Resource Centre, Sector -37, Chandigarh organized a blood donation camp today i.e. 27.03.2019 in the Bar Library, Punjab and Haryana High Court, Chandigarh was received with an overwhelming response with 216 units of blood donated on this special occasion. What was even more encouraging was the fact that litigant and other visitors to the High Court premises and two handicap person also participated actively in promoting this noble cause. The Blood Donation Camp is always organized under the able guidance of Sh. M.L. Sarin, Sr. Advocate, who himself is also a centurion donor. The Blood Donation Camp was inaugurated by Hon’ble Mr. Justice Krishna Murari, Chief Justice of the Punjab & Haryana High Court along with his companion Judges Hon’ble Mr. Justice Arun Palli and Hon’ble Ms. Justice Ritu Bahri. Dr. Anmol Rattan Sidhu, Sr. Advocate, President and entire Executive Committee of the Punjab & Haryana High Court Bar Association also participated actively in furthering such a noble cause by donating blood. The Members of Punjab & Haryana High Court Employees’ Union and the Clerks’ Association also came forward enthusiastically to make the Blood Donation Camp success. On this occasion Mr. Karam Singh, Superintendent, Punjab and Haryana High Court Bar Association and Committee of Clerk’s Bar Association, Punjab & Haryana High Court were Honoured for their efficacious services are done on every Blood Donation camp held in the premises of Punjab and Haryana High Court Bar Association, Chandigarh. Such Blood Donation Camps are a regular feature in the High Court and the Camps are organized in the High Court premises within every three months.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/DSC_4925.jpg16002400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-27 13:48:562019-03-27 13:48:59Blood donation camp organised at bar library today
आईएफएसपीसीसीएफ की प्रबंध निर्देशक डाॅ0 अमरिंदर कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला की तीनों मंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूूरा कर लें। उन्होंने कहा कि मंडियों में आवश्यक मरम्मत के साथ-साथ शौचालयों की सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये भी सभी कार्य समय पर पूरा कर लें।
डाॅ0 अमरिंदर कौर आज जिला सचिवालय में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित बिंदुओं को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने एसडीएम को एक अप्रैल को मंडी का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मौसम अनुकूल होने के कारण गत वर्ष की तुलना में अधिक फसल आने की उम्मीद को देखते हुए फसल खरीद के आवश्यक प्रबंध करें और किसानों को चैक द्वारा तुरंत भुगतान करें। उन्होंने तहसीलदार द्वारा गांव में मुनादी करवाने के निर्देश दिये कि एक किसान 25 क्विंटल तक सरसों दे सकता है।
उन्होंने कहा कि सभी खरीद एजेंसियां मंडियों में बारदाने की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करें ताकि खरीदे गये गेंहू की भराई बिना किसी परेशानी के की जा सके। उन्होंने कहा कि मार्किंट कमेटियों के सचिव मंडियों में सुनिश्चित करें कि सभी आढ़तियों के पास गेंहू की सफाई के लिये पंखे, खरीदे गये गेंहू को वर्षा से सुरक्षित रखने के लिये त्रिपाल इत्यादि उपलब्ध हो।
जिला खाद्य व आपूर्ति नियंत्रक मेघना कंवर ने बताया कि जिला की इन तीनों मंडियों में हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियों को खरीद के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये है।
बैठक में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप, उपनिदेशक कृषि वजीर सिंह, हैफड डीएम वीजी मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पूनिया, डी0एफ0सी0 मेघना कंवर व मार्किंट कमेटियों के सचिव मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/1-2-1.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-27 12:43:432019-03-27 12:43:45जिला की तीनों मंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूूरा कर लें: डाॅ. अमरिंदर कौर
A case FIR No. 83, U/S 379, 411 IPC & 3 Prevention of Damage to Public Motor Vehicle Act 1987 has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of ASI. Swaran Kumar, Traffic Staff against Varinder Singh R/o # 166, Guru-Ki-Nagri, Mandi Govind Nagar, Distt-Fatehgarh Sahib, Punjab (age-21 yrs) who broken clamps on Swift Dzire car No. DL-1Z-4063 and took away the car which was clamped by traffic staff for wrong parking at back side PNB Bank, Sec-22/D, Chandigarh on 26.03.2019. Later on alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 74, U/S 420 IPC & 24 Immigration Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Gangaasudhan P.M R/o # 192, Jarnail Enclave Ph-1, Zirakpur, Chandigarh who alleged that Malkit Kaur, Office No. 201, SCO No. 364, 365 Sec-24/A taken Rs. 12 lakh from complainant and 14.5 lakh from other persons for providing Visa. But she neither provided them visa and nor returned their money. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Jaspal Singh R/o # 3374, Sector-15, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Audi car No PB-11CN-9266 parked near his house on the night intervening 17/18-03-2019. A case FIR No. 59, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Burglary
Dinesh Walia R/o # 677, Ph-1, Mohali (PB) reported that unknown person stolen away 23 batteries of Luminous Company from Plot No. 402, Ph-2, Ind. Area Chandigarh on night intervening dated 25/26-03-2019. A case FIR No. 104, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Missing/Abduction
A person resident of Jhujhar Nagar, Distt. Mohali (PB) reported that his son age about 17 years has been missing from near Shop No. 58, Village-Maloya, Chandigarh since 20.02.2019. A case FIR No. 44, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-27 12:34:132019-03-27 12:34:16Police File
27 मार्च 2019: आज का दिन आपको इधर-उधर की भाग-दौड़ देने वाला होगा। जिससे आप अपने कई कामों को पूरा करने में सक्षम होगे। यद्यपि कुछ न कुछ परेशानियों की स्थिति हो सकती है। पे्रम संबंधों में साथी की कुछ बातों में उतार-चढ़ाव की स्थिति होगी। अप्रिय शब्दों के प्रयोग से बचें। धन निवेश व विदेश में लाभ होगा।
7 मार्च 2019: आज का दिन आपके मान-सम्मान को बढ़ाने वाला होगा। यदि आप पढ़ने लिखने वाले छात्र हैं, तो आपको आज कोई बड़ी कामयाबी अर्जित होगी। जिससे आप खुश होगे। क्योंकि आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चुके हैं। संबंधित आय के स्रोतों से अच्छा लाभ होगा। हालांकि जीवन साथी के मध्य कुछ बातों में मतभेद गहरे होगे।
27 मार्च 2019: आज आप कोई धर्म लाभ के कामों को पूरा करने में लगे हुए होगे। यदि कोई घर के बुजुर्ग व्यक्ति हैं। तो उनसे इस दौरान नजदीकियां होगी। आप उन्हें तीर्थ स्थल की यात्रा हेतु प्रेरित कर सकते हैं। यदि नौकरी करते हैं, तो इस दौरान कुछ खटपट का माहौल बना हुआ होगा। आपको धैर्य के साथ चलने की जरूरत होगी।
27 मार्च 2019: आज आप किसी धार्मिक व शैक्षिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तैयार होगे। अर्थात् बाहर के कई कामों को पूरा करने में आज प्रगति होगी। आजीविका के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति होगी। किन्तु पिता की कुछ बातों को न पूरा करने पर उनकी नाराजगी होगी। पे्रम संबंधों में साथी के कुछ सवालों को लेकर परेशान होगे।
27 मार्च 2019: आज आप किसी विवादित मामलें में कुछ जरूरी गवाह पेश कर अपने विरोधी को करारा झटका दे सकते है। अतः कुछ ऐसे विकल्पों पर विचार होगे। जो कि काम से जुड़े हुए हैं। हालांकि विरोधियों के अवरोधों के बावजूद आप परेशान होगे। सेहत में ऐसे जातकों को परेशानी होगी। जो कि खान-पान के प्रति लापरवाह हैं।
27 मार्च 2019: आज आप अपने अनुभव को संस्था के कुछ सदस्यों के साथ साझा करने के लिए तत्पर होगे। हालांकि विरोधी मामलों को हल करने के लिए आज कुछ जरूरी दस्तावेजों को जुटाने व उन्हें तैयार करने पर जोर होगा। वैवाहिक जीवन में खुशहाली के पल होगे। स्वास्थ्य पहले के मुकालबे और अच्छा होगा। जिससे खुश होगे।
27 मार्च 2019: आज आप अपने निवेश व विदेश के कामों को सही दिशा देने के लिए तत्पर होगे। यदि आप किसी जांच एजेंसी से संबंधित हैं। तो आज आपको किसी दल की कमान सौंपी जा सकती है। जिससे आप दोषियों को तलाशने में लगे हुए होगे। व्यवसाय हेतु भाग-दौड़ जारी होगी। साथ ही अधिक धन व्यय होगा। जिससे आप लगातार परेशान होगे।
27 मार्च 2019: आज आप आय बढ़ाने की प्रक्रिया को और तेज करने में लगे हुए होगे। यदि सामान्य काम-काजी जीवन से ताल्लुक रखते है। तो लाभ जरूर होगा। शिक्षा के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। निजी संबंधों में साथी के साथ मधुरता की स्थिति होगी। हालांकि कानून कामों में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना होगा।
27 मार्च 2019: आज आपका दिन काम-काजी जीवन में अच्छा जाने वाला होगा। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो प्रयासों को तेज करें। जरूर सफल होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु निजी संबंधों में कुछ बातों को लेकर परेशान होगे। साथी आपकी सोच से परेशान हो सकते हैं। अप्रिय शब्दों के प्रयोग से बचे।
27 मार्च 2019: आज का दिन आपके लिए कुछ खास बना होगा। क्योंकि यदि आप व्यवसायी हैं तो आज आपके व्यवसाय में बढ़त के संकेत हैं। आप आखिरी वक्त में कुछ छूट देकर अपने ग्रहकों को बराबर लुभाने की कोशिश में होगे। आज ईश्वर के प्रति आपकी आस्था और मजबूत होगी। घर परिवार के साथ खुशी होगी। किन्तु वाहन के मामलों में परेशानी होगी।
27 मार्च 2019: आज आप अपने विरोधियों की कमजोरी को ढूंढ़ कर उन पर हमलावार होगे। तथा उन्हें व्यवसाय व राजनैतिक मंचों पर पिछाड़ने की भरपूर कोशिश होगी। यदि आप सामान्य दिनचर्या से जुड़े हैं। तो आपको सामान्य रूप से प्रगति होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ कमजोर हो सकता है। अपने खान-पान का ध्यान देते रहे तो लाभ होगा।
27 मार्च 2019: आज आप अपने आजीविका के साधनों को और दुरूस्त करने पर जोर देगे। जिससे वक्त रहते उसमें सकारात्मक परिवर्तन को लाने में प्रगति होगी। जीवन साथी के साथ आप अधिक वक्त देगे। उन्हें सुनने की इच्छा होगी। किन्तु किसी भूमि व भवनों के कामों में आपको परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-27 00:57:232019-03-27 00:58:09आज का राशिफल
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-27 00:41:532019-03-27 00:42:44आज का पंचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.