Monday, December 23

पंचकुला मार्च 24 राजकुमार :

श्री त्रिशक्ति साधना एवं ज्योतिष अनुसंधान समिति व अग्र क्रांति मंच की ओर से सातवाँ द्वि दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन अगामी 30 – 31 मार्च को श्री माता मनसा देवी गौधाम (गौशाला) में आयोजित होगी । इस बारे आज रेड बिशप में समिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश वशिष्ठ ने  कहा कि इस विशाल राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रान्तों /राज्यों से सैकड़ों ज्योतिषियों की ओर से अभी तक  बुकिंग हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में सटिक भविष्यववक्ता , वास्तुवेत्ता , नुमरोलॉजिस्ट आदि संबंधित ज्ञानीजनों की पुनः इस वर्ष भी उपस्थिति होने जा रही है । पूर्व में समिति के वार्षिक सम्मेलन में पधार चुके ज्योतिषियों के द्वारा की गई सटिक भविष्यवाणियों पर प्रकाश डालते हुए इन्होंने कहा कि     उन ज्योतिषाचार्यों के भविष्यवाणियों के प्रतिफलों के कायल स्थानीय कई स्थानीय शख्सियतों के प्रतिफलों का भी नतीजा इस तरह के निरंतर आयोजित होने वाले सम्मेलन में समाहित है । कई स्थानीय जनों ने हमारे ऐसे सम्मेलन के लाभ को समिति की संज्ञान में लाते हुए इस प्रकार के सरीखे सम्मेलन को आयोजित करने की दिशा में हौसला बढ़ाने की अहम भूमिका इस बार भी अदा की है ।समिति उन नतीजों को शब्द्श: प्रामाणिक मानने वालों और लाभप्रद समझने वालों के प्रति आभार व्यक्त करती है

  राजेश वशिष्ठ ने बताया कि इस समिति के द्वारा गत कई कई वर्षों से निरंतर आयोजित होते आ रही सम्मेलन के पुरोधा अतिविशिष्ट परम गुरुदेव अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु पंचानन्दगीरीजीमहाराज   व उनके परम सानिध्य श्रीमत परमहंस परिव्रकाचार्य बँग्लापीठाधीश्वर स्वामी विश्वामित्रानंद जी महाराज जी के आशीर्वाद से देशभर के अनेकोंनेक ज्योतिषविद व संबंधित जन  खुद में गौरवान्वित महशूस करते रहे हैं समिति के ऐसे सम्मेलन से न केवल सटिक भविष्यवक्ता अपितु अन्य जन भी इसकी महत्ता को समझते आ रहे हैं ।

इस दो दिवसीय सम्मेलन में गणमान्य विशिष्ट अतिथि जनों की उपस्थिति स्वीकृति मिल चुकी है जिनमें श्री विशाल सेठ तकनीकी सलाहकार , सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक व सरकार में सचेतक ज्ञानचन्द गुप्ता जी, विधायिका कालका श्रीमति लतिका शर्मा जी , संजीव भारद्वाज जी , सुधा भारद्वाज , पूर्व मंत्री डॉक्टर नंदकिशोर पुरोहित , कुलभूषण गोयल , तेजपाल गुप्ता जी ,अंजली बंसल , अजय गौतम , आलोक रॉय (IPS) , समाजसेविका रचना रॉय , एस पी अरोड़ा , पंडित आर के शर्मा , नरेश अग्रवाल , रेणु गौतम , Er. रौशनलाल जिंदल , तरसेम गर्ग , अशोक जिंदल , शालीन सिंह , संजय शर्मा, राकेश गुप्ता , ओमप्रकाश गर्ग आदि अनेकोंनेक गणमान्य अतिथि के शामिल होने की भी श्री वशिष्ठ ने जानकारी दी ।