कमल नाथ और सिंधिया के षड्यंत्र का शिकार हुए दिग्विजय: विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय को जानने वालों की मानें तो कैलाश विजयवर्गीय सटीक बोलते हैं, निर्भीक वक्तव्य उनकी पहचान है और उनकी बात का कोई दूसरा मतलब नहीं होता। आज जब कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय को षड्यंत्र का शिकार बताया तो जानना सरल हो गया कि 2003 से 2018 तक अपने लिए पूरे मध्यप्रदेश में कोई सुरक्शित सीट नहीं मिली अत: वह राज्यसभा के रास्ते संसद भवन कि सीढ़ियाँ चढ़ते रहे। परन्तु कमाल नाथ और सिंधियाके द्वारा उन्हे विश्वास दिला दिया गया है कि लोग भाजपा से नाराज़ हैं जिनहोने कांग्रेस को विधान सभा में जीत दिलाई है तो अब लोक सभा में समीकरण और भी पक्ष में हैं। अत: दिग्विजय चुनावी रन में कूद पड़ें हैं। वैसे भी बिना चुनाव लड़े राजनीति में डेढ़ दशक तक सत्ता शीर्ष में रहना भी एक कला है जो दिग्विजय सिंह को ही आती है। अब उन्हे चुनाव लड़ने ही पड़ेगा।

भोपालः भाजपा की गढ़ कही जाने वाली भोपाल लोकसभा सीट पर दिग्विजय पर दाब लगाकर कांग्रेस ने सबको चौंका दिया है. वहीं भाजपा को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर वह कौन है जो दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़कर भाजपा को जीत दिला सकता है. ऐसे में जहां पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर पहले ही दिग्विजय सिंह को चुनौती दे चुके हैं और भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं तो वहीं भाजपा के ही एक अन्य नेता ने दिग्गी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.

इंदौर में दहाड़ लागते हुए आज कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करके भाजपा की राह आसान कर दी है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि ”पार्टी कहेगी तो भोपाल से लड़ने को तैयार हूं. दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने में मजा आएगा. बता दें इंदौर में कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने खुले शब्दों में कहा है कि मुझसे पूछा गया तो मैं भोपाल से लडूंगा और दिग्विजय के खिलाफ लड़ने में मजा आएगा.”

उन्होंने आगे कहा कि ”दिग्विजय तो भोपाल से चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते थे, वह तो सुरक्षित सीट ढूंढ रहे थे, जो हमेशा दुसरों को फंसाता रहा, वह खुद कमलनाथ और सिंधिया के षड्यंत्र में फंस गया है. दिग्विजय को भोपाल से हराना ही है.” वहीं कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी के चुनाव लड़ने पर भी कैलाश ने बोला हमला बोला है और कहा कि ”एमपी की सरकार जाने वाली है इसलिए उनके सरकार के मंत्री सासंद बनना चाहते हैं. सरकार जाने के बाद मंत्री पद तो रहेगा नहीं इसलिए सांसद बनना चाहते हैं” वहीं इंदौर से सुमित्रा महाजन का नाम होल्ड करने के सवाल पर कहा, 25 तक मध्यप्रदेश की सारी सीटें तय हो जाएगी.

भाजपा के गढ़ ‘भोपाल’ से चुनाव लड़ेंगे दिग्गी राजा

2018 के विधानसभा चुनावों के पश्चात हाशिये पर सिमट चुकी कांग्रेस ने सपा बसपा इत्यादि के साथ मिल कर मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है। बसपा ने अपना समर्थन वापिस लेने की बात कर दी है, और भाजपा ने भी कह दिया है की लोकसभा चुनावों के पश्चात इस नव निर्मित सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान होगी। परंतु अपनी पुरानी चुनावी जीत से अभिभूत और नए सिरे से आत्मविश्वास से लबरेज कमाल नाथ और दिग्विजय सिंह भाजपा को सीधे सीधे टक्कर देने की जुगत में हैं। 2003 के बाद से हार के दर से कोई भी चुनाव न लड़ कर राज्य सभा में सुरक्शित सीट पाने वाले दिग्विजय सिंह भी कमलनाथ के सहारे भाजपा का गढ़ काही जाने वाली भोपाल सीट से चुनाव के प्रत्याशी होंगे। सांड रहे कि भाजपा भोपाल लोकसभा सीट पिछले 30 सालों से जीतती आ रही है। अत: भाजपा को इस सीट पर बेखबर मानना एक भूल भी हो सकती है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को यहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भोपाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की. कमलनाथ ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने तय कर लिया है कि दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे. इस नाम की मैं घोषणा कर सकता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को इंदौर, जबलपुर अथवा भोपाल से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था. अंत में तय हुआ है कि दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे. कमलनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि दिग्विजय सिंह को कठिन सीट से चुनाव लड़ना चाहिए, लिहाजा कमलनाथ द्वारा कही गई बात पर केंद्रीय चुनाव समिति ने भी मुहर लगा दी है. भोपाल वह संसदीय क्षेत्र है, जहां लंबे अरसे से कांग्रेस को जीत नहीं मिली है.

कमलनाथ बोले- इस फैसले मैं बहुत खुश
कमलनाथ से जब पूछा गया कि भोपाल से चुनाव लड़ाए जाने के फैसले से दिग्विजय सिंह खुश हैं या नहीं? कमलनाथ ने कहा, “यह तो उन्हीं से पूछिए, मगर मैं तो खुश हूं.” दिग्विजय ने राज्य विधानसभा का अंतिम चुनाव 2003 में लड़ा था. उस चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद उन्होंने 10 साल तक कोई चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था. इसी के चलते उन्होंने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. दिग्विजय वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं. कांग्रेस की डेढ़ दशक बाद राज्य में सत्ता वापसी हुई है और अब दिग्विजय सिंह भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

1989 के बाद सभी चुनावाें में बीजेपी जीती
भोपाल संसदीय क्षेत्र के अब तक के चुनाव परिणामों पर नजर डालने पर पता चलता है कि यह सीट भाजपा का गढ़ बन चुकी है. भोपाल में वर्ष 1989 के बाद से हुए सभी आठ चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को जीत मिली है. यहां से सुशील चंद्र वर्मा, उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी और आलोक संजर चुने जा चुके हैं. वहीं इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के छह सांसद चुने गए हैं, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा प्रमुख रहे हैं. इसी तरह वर्ष 1967 में जनसंघ और वर्ष 1977 के चुनाव में लोकदल से आरिफ बेग यहां से निर्वाचित हुए थे.

राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिनमें से 26 पर भाजपा का कब्जा है. तीन सीटें कांग्रेस के पास हैं. छिंदवाड़ा से कमलनाथ, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और रतलाम से कांतिलाल भूरिया कांग्रेस के सांसद हैं.

आसानी से नहीं खोना चाहेगी बीजेपी इस सीट को
इस सीट पर लंबे समय से बीजेपी का कब्‍जा रहा है. ऐसे में वह इस सीट को कांग्रेस के पास नहीं जाने देगी. लेकिन उसे ये भी ध्‍यान रखना होगा कि सामने दिग्‍व‍िजय सि‍ंह हैं. ऐसे में उसे भी अपना हेवीवेट उम्‍मीदवार ही मैदान में उतारना होगा.

2019 में सुरक्षित सीट की तालाश में राहुल

अमेठी लोकसभा चुनाव क्षेत्र 1967 से कांग्रेस की सीट रही है संजय गांधी की मृत्यु के पश्चात राजीव गांधी यहाँ से निर्वाचित हुए तभी से यह कांग्रेस की पारंपरिक सीट से बदल कर पारिवारिक सीट हो गयी। 2004 के बाद से कोई भी राहुल गांधी को चुनौती नहीं दे पाया था, लेकिन 2014 के चुनावों में भाजपा की दिग्गज नेता, टीवी अभिनेत्री से नेत्री बनी समृति ईरानी के आने से महौल बदला और राहुल को एक चुनौती का सामना करना पड़ा। आम आदमी पार्टी द्वारा कुमार विश्वास को मैदान में उतारने से चुनावी समीकरण राहुल गांधी की ओर बैठ गए अन्यथा विश्वास द्वारा काटेगए वोट भी स्मृति के पक्ष में जाते और राहुल की जीत का अंतर कुछ 100 ही में सिमट जाता।

अब माहौल पूरी तरह से बदल चुका है राहुल गांधी ने अमेठी से सांसद होते हुए भी अकर्मण्यता का परिचय दिया और अमेठी के बारे में यह कहा जाता है कि राजीव गांधी ने 1981 में जिस झोंपड़ी से चुनाव प्रचार किया था 2019 के क्ंग्रेस चुनाव प्रचार भी उसी झोंपड़ी से किए जाएँगे (यह सिर्फ 1967 से आज तक कांग्रेस सांसदों के रहते अमेठी के हालात बयान करती प्रतीकात्मक बात है) भाजपा का मानना है कि 2004 से आज तक राहुल ने उतने वादे अमेठी से नहीं किए जीतने काम स्मृति ईरानी ने हारने के बाद भी अमेठी में करवा दिये। लोगों के मन में स्मृति इरानि को लेकर था कि हारने के बाद स्मृति पुन: अमेठी नहीं आएंगीन, परंतु स्मृति ने न केवल वहाँ अपना दफ्तर बनाया अपितु वह बारंबार अमेठी आती रहीं और स्थानीय लोगों की समस्याओं का निदान करतीं रहीं।

2010 में जिला घोषित होने के बाद से 2017 तक यहाँ डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का दफ्तर भी नहीं था। अमेठी ने गांधी परिवार को चुनाव दर चुनाव जितया परंतु अमेठी को गांधी परिवार से सिर्फ राजनैतिक अकर्मण्यता के सिवा कुछ भी हासिल नहीं हुआ। आज जब 2019 के चुनाव सामने हैं, स्मृति के किये काम दिखने लगे हैं ऐसे में लोगों को स्मृति से काफी उम्मीदें हैं। चुनावी समीकरण अब स्मृति की ओर झुके हुए हैं। बसपा सुप्रीमो ने हालांकि अमेठी सीट पर उम्मीदवार न उतारने की बात कही थी पर अब वह राहुल गांधी से नाराज़ चल रहीं हैं, विश्वास भी इस बार मैदान में नहीं हैं, चुनावी दंगल कर्मठ स्मृति तथा राहुल के बीच हैं जिसमे राहुल की जीत मुश्किल होती जान पड़ती है इसी लिए अब कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाइयां उन्हे (राहुल को) अपने राज्यों की सुरक्षित सीटों से चुनाव लड़ने की प्रार्थना कर रहीं हैं। भीतर ही भीतर स्मृति से डरे हुए रहल अप्रत्यक्ष रूप से यही चाहते हैं परन्तु परोक्ष रूप से इस पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

पत्तनमतिट्टा/कोट्टायम (केरल) : प्रदेश कांग्रेस ने वयनाड लोकसभा सीट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया है. यह सीट राज्य में पार्टी का गढ़ मानी जाती है. वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को बताया कि राहुल गांधी ने इस अनुरोध पर फिलहाल प्रतक्रिया नहीं दी है.

एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने पत्तनमतिट्टा जिले में संवाददाताओं से कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गांधी से वयनाड से लड़ने का आग्रह किया है लेकिन उन्होंने प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं की है.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेता मांग कर रहे हैं कि गांधी को किसी दक्षिण भारतीय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए और “हमने गांधी से वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया है.” चांडी ने कहा, “उन्होंने अब तक इस अनुरोध पर टिप्पणी नहीं की है. लेकिन हमें उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी.”

पार्टी केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 16 पर चुनाव लड़ रही है और उसने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन वयनाड एवं वडाकरा से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. वहीं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला ने कोट्टायम में कहा कि उन्होंने गांधी से वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया था जब वह हाल ही में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने केरल आए थे.

Police File

DATED 24.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 03 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS- 3= 1 case, PS-17 = 1 case, PS- 26 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 66, U/S 186, 332, 353 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of HC Karambir Singh 1753/CP, Beat staff, Sector-28, Chandigarh against Rohit Patial, R/o Village- Batran, Tehsil Naduan, Distt.- Hamirpur, Himachal Pradesh occupant of I-20 car No. HP-73-9844 who deterred, manhandled with complainant and constable Sonu 6219/CP & also torn uniform of constable Sonu 6219/CP while performing govt. duty at near SCO No. 13, Sector- 28, Chandigarh on 23.03.2019. Rohit Patial (age- 24 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village-Hallo Majra, Chandigarh reported that his daughter age about 16 years has been missing from his residence since 22.03.2019. A case FIR No. 102, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh.  

Dowry

A lady resident of Sector-22/A, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Daddu Majra Colony, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 58, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Trespassing

A case FIR No. 36, U/S 452, 323 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of D.C Jain R/o # 182, Sector- 19/A, Chandigarh who alleged that Nitesh R/o VPO- Madho Singhana, Distt.- Sirsa, Haryana trespassed in complainant’s house and also quarrel with him. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

24 मार्च 2019: आज आप अपने सेहत के प्रति पहले से अधिक सतर्क होगे। जिससे आपके चेहरे की चमक बढ़ी होगी। यदि आप रोजगार पाने लिए प्रयास कर रहे है। तो आप प्रयासों को तेज करे सफल होगे। आज व्यवसाय को और पुष्ट करने की प्रक्रिया जोरों पर होगी। आज अपने आय को बढ़ाने में कुछ नए नियमों को लागू कर सकते है।

Taurus

24 मार्च 2019: आज आप अपना राजनैतिक व सामाजिक सरोकार बढ़ाते हुए आगे होगे। जिससे आने वाले समय में आपके मुनाफे में वृद्धि की स्थिति होगी। किन्तु बाजार के रूख के बारे में कुछ अपुष्ट खबरों से आप परेशान होगे। आज आपके शारीरिक बल में वृद्धि की स्थिति होगी। इस दौरान आप किसी बड़ी व्यापारिक व कार्मिक यात्रा मे जा सकते हैं।

Gemini

24 मार्च 2019: आज आप अपने किसी सहायोगी संस्था से मिलकर अपने कामों की प्रगति के बारे में जानने के लिए उत्साहित होगे। जिससे योजनाओं को आगे बढ़ाने का खाका तय होगा। धन निवेश व विदेश में लाभ होगा। यदि आप कानूनी विवादों से जुड़े हैं। तो आपको असल रूप में बढ़त होगी। किन्तु पे्रम संबंधों में तनाव होगे।

Cancer

24 मार्च 2019: आज अपने चुने हुए कर्मचारियों की दक्षता को परख कर उन्हें कामों से लगाने में लगे हुए होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। पे्रम संबंधों मे साथी के साथ अच्छा  तालमेल होगा। किन्तु वसीयत व भूमि के मामलों में विवाद लंबे खिंच सकते हैं। जिससे आप परेशान होगे। हालांकि आपको विवेक से काम लेने की जरूरत होगी।

Leo

24 मार्च 2019:  आज किसी धर्म ज्ञाता अर्थात् ज्ञानी व्यक्ति से रूबरू होगे। आपका रूझान धर्म व देव आराधना की तरफ होगा। आज आपके पराक्रम में बढ़त होगी। घर परिवार के साथ समांजस्य की शक्ति को पहचानने में लगे हुए होगे। आज आप किसी के लिए प्रेरणा व प्रभाव का स्रोत बने हुए होगे। किन्तु घर को लेकर परेशान होगे।

Virgo

24 मार्च 2019: आज आप आपनी बातों को इस प्रकार पेश करने में लगे हुए होगे। जिससे आपकी कड़ी मेहनत सफल होगी। आपके नाम के साथ आज कोई सम्मान जनक पुरूस्कार जुड़ सकता है। किन्तु सेहत में कुछ न कुछ परेशानी की स्थिति होगी। जिससे आपको उपचार लेना होगा। भौतिक सुखों में कमी आ सकती है।

24 मार्च 2019: आज आप बदलते हुए मौसम के अनुसार अपने खान-पान को व्यवस्थिति करने में लगे हुए होगे। आज घर परिवार में खुशनुमा व सकारात्मक माहौल बनाने में लगे हुए होगे। जिससे घर में खुशियों की स्थिति होगी। आजीविका का कोई सपना सिद्धि होगा। और काम-काजी जीवन में बेहतर ढांचे को खड़ा कर देगे।

Scorpio

24 मार्च 2019: आज आपकी मेहनत रंग लाने वाली होगी। आप यह दिखा देगे। कि लक्ष्य पूरी तरह से निर्धारित है, साथ ही हौसले आपके बुलंद है। लेकिन अपने विरोधियों को मात देने के लिए आप सबक लेगे। अर्थात् वह निजी मौको का फायदा उठा सकते हैं। उन्हें कमजोर करने मे ध्यान होगा। आज पे्रम संबंध मधुर होगे।

Sagittarius

24 मार्च 2019: आज आप अपने को सफल उद्यमी की श्रेणी में लाने में लगे हुए हएु होगे। क्योंकि आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चुके हैं। आज वाकई आपको कोई बड़ी कामयाबी हासिल होगी। जिससे आपको किसी संस्था के जिम्मेदारी के काम सौपने पर विचार होगा। सेहत अच्छी होगी। किन्तु पे्रम संबंधों में तनाव होगे।

Capricorn

24 मार्च 2019:  आज का दिन काम-काजी जीवन में सामान्य होगा। जिससे आप खुश होगे। आप अपने कामों में जहाँ कुछ पे्ररणा से युक्त होगे। वही अपना प्रभाव छोड़ने में सफल होगे। आप सेहत के लिए लोगों को जागरूक करने की वीणा उठा सकते है। दाम्पत्य जीवन में आपसी सहमति होगी। किन्तु भूमि मामलों में विरोधी पटलवार कर सकता है।

Aquarius

24 मार्च 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में लगे हुए होगे। आपके संकल्प के कारण आज कोई बड़े काम पूरे होगे। आप अपनी ताकत बाजार में लगाते हुए होगे। जिससे प्रतिद्वन्दी को पीछे छोड़ने मे सफल होगे। धन निवेश में लाभ होगा। किन्तु पे्रम संबंधों में आगे बढ़ाने के प्रयासों को झटका लग सकता है।

Pisces

24 मार्च 2019: आज आप खाद्य के उत्पदान को बढ़ाने के लिए सबक ले सकते है। हालांकि इस हेतु आपको अपने प्रबंधन तंत्र के साथ धन को जुटाने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य अच्छा बना हुआ होगा। किन्तु किसी अहम मुद्दों को हल करने में कुछ दिक्कतें आ सकती है। विवेक व साहस से काम लेने के लिए जरूरत होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 24 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि 08.52 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रःस्वाती प्रातः 07.41 तक, 

योगः हर्ष रात्रि 08.05 तक, 

करणःबव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.25, 

सूर्यास्तः 06.30 बजे।

विशेषः आज पूर्व पश्चिम की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।