कछ गुजरात में पाकिस्तानी यूएवी को मर गिराया गया

बीकानेर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बीकानेर सीमा पर पाकिस्तानी सेना के मानव रहित विमान (यूएवी) को उड़ान भरने के दौरान भारतीय वायुसेना ने मार गिराया। यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है, जिसमें पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत को अंजाम देते हुए यूएवी को भारतीय वायुक्षेत्र में घुसपैठ कराने की कोशिश की, जिसे वायुसेना मार गिराया।

सूत्रों ने दावा किया है कि यूएवी का मलबा पाकिस्तान के फोर्ट इलाके में गिरा है, जो बहावलपुर के समीप है। अनूपगढ़ सेक्टर में एयर डिफेंस रडार पर एक संदिग्ध यूएवी की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई वायुसेना के सूरतगढ़ एयरबेस से सुखोई लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरकर यूएवी पर मिसाइलें दागीं, जिससे यह यूएवी पाक सीमा में गिरकर ध्वस्त हो गया। हालांकि वायुसेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
पाकिस्तान की ओर से तेज धमाके की आवाज-श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत-पाकिस्तान अंतककाष्ट्रीय सीमा में सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से तेज धमाके होने के समाचार मिले। मामला अनूपगढ़ से जुड़ा बताया जा रहा है। सोमवार दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच में इस तरह के धमाके सुने गए, जिसके बाद कई आशंकाओं के चलते सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) से लेकर खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। हालांकि बीएसएफ ने सीमा पार किसी तरह के धमाकों की पुष्टि नहीं है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद से ही तेज धमाकों की आवाजों को लेकर कई बार सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।

शिवरात्रि : काठगढ़ में दर्शन करें अर्धनारीश्वर शिवलिंग के

 हिमाचल प्रदेश की भूमि को देवभूमि कहा जाता है। यहां पर बहुत से आस्था के केंद्र विद्यमान हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा उपमंडल में काठगढ़ महादेव का मंदिर स्थित है।  यह विश्व का एकमात्र मंदिर है जहां शिवलिंग ऐसे स्वरुप में विद्यमान हैं जो दो भागों में बंटे हुए हैं अर्थात मां पार्वती और भगवान शिव के दो विभिन्न रूपों को ग्रहों और नक्षत्रों के परिवर्तित होने के अनुसार इनके दोनों भागों के मध्य का अंतर घटता-बढ़ता रहता है। ग्रीष्म ऋतु में यह स्वरूप दो भागों में बंट जाता है और शीत ऋतु में पुन: एक रूप धारण कर लेता है।

अर्धनारीश्वर शिवलिंग : काठगढ़
शिव पुराण में वर्णित कथा

शिव पुराण की विधेश्वर संहिता के अनुसार पद्म कल्प के प्रारंभ में एक बार ब्रह्मा और विष्णु के मध्य श्रेष्ठता का विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों दिव्यास्त्र लेकर युद्ध हेतु उन्मुख हो उठे। यह भयंकर स्थिति देख शिव सहसा वहां आदि अनंत ज्योतिर्मय स्तंभ के रूप में प्रकट हो गए, जिससे दोनों देवताओं के दिव्यास्त्र स्वत: ही शांत हो गए।

ब्रह्मा और विष्णु दोनों उस स्तंभ के आदि-अंत का मूल जानने के लिए जुट गए। विष्णु शुक्र का रूप धरकर पाताल गए, मगर अंत न पा सके। ब्रह्मा आकाश से केतकी का फूल लेकर विष्णु के पास पहुंचे और बोले- ‘मैं स्तंभ का अंत खोज आया हूं, जिसके ऊपर यह केतकी का फूल है।’

ब्रह्मा का यह छल देखकर शंकर वहां प्रकट हो गए और विष्णु ने उनके चरण पकड़ लिए। तब शंकर ने कहा कि आप दोनों समान हैं। यहीं भगवान शिव ने ब्रह्मा को कहीं भी न पूजे जाने का श्राप दिया, और केतकी पुष्प को असत्य बोलने के लिए प्रेरित करने पर अपनी पूजपुष्प होने का सम्मान भी छीन लिया। यही अग्नि तुल्य स्तंभ, काठगढ़ के रूप में जाना जाने लगा। ईशान संहिता के अनुसार इस शिवलिंग का प्रादुर्भाव फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात्रि को हुआ था।

चूंकि शिव का वह दिव्य लिंग शिवरात्रि को प्रगट हुआ था, इसलिए लोक मान्यता है कि काठगढ महादेव शिवलिंग के दो भाग भी चन्द्रमा की कलाओं के साथ करीब आते और दूर होते हैं। शिवरात्रि का दिन इनका मिलन माना जाता है।

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

विश्वविजेता सिकंदर ईसा से 326 वर्ष पूर्व जब पंजाब पहुंचा, तो प्रवेश से पूर्व मीरथल नामक गांव में पांच हज़ार सैनिकों को खुले मैदान में विश्राम की सलाह दी। इस स्थान पर उसने देखा कि एक फ़कीर शिवलिंग की पूजा व्यस्त था।

उसने फ़कीर से कहा- ‘आप मेरे साथ यूनान चलें। मैं आपको दुनिया का हर ऐश्वर्य दूंगा।’ फ़कीर ने सिकंदर की बात को अनसुना करते हुए कहा- ‘आप थोड़ा पीछे हट जाएं और सूर्य का प्रकाश मेरे तक आने दें।’ फ़कीर की इस बात से प्रभावित होकर सिकंदर ने टीले पर काठगढ़ महादेव का मंदिर बनाने के लिए भूमि को समतल करवाया और चारदीवारी बनवाई। इस चारदीवारी के ब्यास नदी की ओर अष्टकोणीय चबूतरे बनवाए, जो आज भी यहां हैं।

रणजीत सिंह ने किया पुनरुद्धार

कहते हैं, महाराजा रणजीत सिंह ने जब गद्दी संभाली, तो पूरे राज्य के धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। वह जब काठगढ़ पहुंचे, तो इतना आनंदित हुए कि उन्होंने आदि शिवलिंग पर तुरंत सुंदर मंदिर बनवाया और वहां पूजा करके आगे निकले। मंदिर के पास ही बने एक कुएं का जल उन्हें इतना पसंद था कि वह हर शुभकार्य के लिए यहीं से जल मंगवाते थे।

अर्धनारीश्वर का रूप

दो भागों में विभाजित आदि शिवलिंग का अंतर ग्रहों एवं नक्षत्रों के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है और शिवरात्रि पर दोनों का ‘मिलन’ हो जाता है। यह पावन शिवलिंग अष्टकोणीय है तथा काले-भूरे रंग का है। शिव रूप में पूजे जाते शिवलिंग की ऊंचाई 7-8 फुट है जबकि पार्वती के रूप में अराध्य हिस्सा 5-6 फुट ऊंचा है।

भरत की प्रिय पूजा-स्थली

मान्यता है, त्रेता युग में भगवान राम के भाई भरत जब भी अपने ननिहाल कैकेय देश (कश्मीर) जाते थे, तो काठगढ़ में शिवलिंग की पूजा किया करते थे।

शिवरात्रि के त्यौहार पर प्रत्येक वर्ष यहां पर तीन दिवसीय भारी मेला लगता है। शिव और शक्ति के अर्द्धनारीश्वर स्वरुप श्री संगम के दर्शन से मानव जीवन में आने वाले सभी पारिवारिक और मानसिक दु:खों का अंत हो जाता है। इसके अलावा सावन के महीने में भी

ज्ञान चंद गुप्ता “अभयपुर” ने थामा कमल

पंचकूला 05 मार्च 2019:

आज महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार के अवसर पर अभयपुर आशियाना में एक कार्यक्रम के दौरान पंचकूला विधायक व हरियाणा सरकार में मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता एवं जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक की उपस्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष चैहान व दर्शन सिंह ने बडी संख्या में अपने साथियों के साथ भाजपा का दामन थामा। विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा पार्टी का पटका पहनने  के पश्चात उन्होंने कहा हम केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  एवं राज्य में मनोहर लाल सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

   इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने संतोष चैहान व उनके साथियों का पुनः धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी में पुरा मान-सम्मान मिलेगा और यह भी कहा  कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ता अपने कार्य और विश्वास के कारण पार्टी के किसी भी पद पर पहुंच सकते हैं।  इस अवसर पर माॅं चंडी मंडल अध्यक्ष श्री सतपाल गुप्ता जी, चेयरमैन नगरानी कमेटी पंचकूला, श्री विनय पांडे, श्री अब्दुल मियां, श्री प्रेमपाल आर्य, श्री जयसवाल और देवेन्द्र आदि अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।

NTRO: एयर स्ट्राइक दौरान आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे

नई दिल्ली: 

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था. कहा जा रहा है कि इन आतंकी ठिकानों पर हुए हमले में 300 आतंकियों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही विपक्ष के कई नेताओं ने एयर स्ट्राइक के सबूत देने और मारे गए आतंकियों की संख्या बताने को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछना शुरू कर दिया था. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) ने बताया है कि एयर स्ट्राइक दौरान आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे.

सूत्रों के अनुसार, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हमले के दौरान टेक्निकल सर्विलांस से पता चला था कि आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल एक्टिव थे. इससे साफ पता चलता है कि वहां पर 300 लोग मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, NTRO ने भारतीय वायुसेना से अनुमति मिलने के बाद खैबरपख्तुनवा क्षेत्र के आतंकी ठिकानों को सर्विलांस में लिया था. 

पाक विमानों ने की भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश
पाकिस्तान के विमानों ने सोमवार को एकबार फिर भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना के विमानों ने तत्काल उड़ान भरकर पाक विमानों को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. खबर है कि बीकानेर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया गया है.  

भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 युद्धक विमानों ने की थी एयर स्ट्राइक
भारतीय सेना ने पुलवामा हमले के बदला लेते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था. भारत ने PoK में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए भारतीय वायुसेना के विमानों से बमबारी की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस एयर स्ट्राइक ऑपरेशन को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने अंजाम दिया. वायुसेना के मिराज-2000 ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा के बम गिराए. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकी मारे गए और कई आतंकी ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हो गए हैं.

पुलिस फ़ाइल पंचकुला

पंचकूला, 04 मार्च:- 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोग संख्या-09 दिनांक 04-03-2019 धाराधीन 13ए-3-67 जुँआ अधिनियम थाना मनसा देवी कॉम्पलैक्स मे आरोपीयान 1. पप्पू वधावन पुत्र रोशन लाल वासी #3225/1, सैक्टर-38 डी, चण्डीगढ़ 2. मुकेश पुत्र प्रकाश वासी #3227 सैक्टर-38, चण्डीगढ़ 3. सोमदत्त पुत्र नेकस वासी # 4827, मलोया कॉलोनी, चण्डीगढ़ को विधी-पूर्वक किया गया | आरोपियो के कब्जा से 3900 रूपये नकद बरामद किये गये | 

अपनि ही गलत बयानी से घिरे राहुल

फ़ोटो को ध्यान से देखें इसमें आप 2007 के शिलान्यास में उपस्थित हैं लेकिन आज सुबह कह रहे हैं 2010 में किया।: समृति ईरानी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी आदत से मजबूर हैं या फिर उनके अधीनस्थ उनसे इस प्रकार की गलतियाँ कार्वा देते हैं, अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में अपने ही हाथों द्वारा किए गए शिलान्यास को वह भूल जाते हैं इतना की 12 साल बाद जब याद भी आती है तो गलत कारणों से।2007 में शिलान्यास रखा गया था तो राहुल ने 2010 बताया, प्रधान मंत्री ने एक बार भी नहीं कहा की आयुध कारख़ाना उन्होने लगवाया, इन्हे (राहुल को) पता नहीं कौन बरगला देता है। मोदी ने तो मात्र वहाँ AK 203 के उत्पादन की बात काही थी। वैसे भी यदि राउल से इस आयुध कारखाने में बनाने वाले हथियारों के नाम और काम पूछ लिए जाएँ तो वह नहीं बता पाएंगे।

राहुल ने अमेठी में हथियार फैक्ट्री को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर साफ कहा है कि अमेठी में हथियार फैक्ट्री को लेकर पीएम मोदी ने झूठ बोला है.सूत्रों के अनुसार उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है. कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?

आपको बता दें पीएम मोदी ने बीते रविवार को राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में जाकर कोरवा के आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट का शुभारंभ किया था. जहां उन्होंने बयान दिया था- कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण देते रहते हैं- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा लेकिन ये मोदी हैं अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी.’

मोदी ने अपने बयान में कहा था- अमेठी में AK-203 रायफल्स बनेगी, AK-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है. पीएम मोदी ने इसके साथ ही दावा किया था- हमारी सरकार में ही पहला राफेल उड़ेगा. उन्होंने कहा था, लोग वर्षों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया. हमारी सरकार आई और 1.5 साल के भीतर सौदे पर मुहर लगाई और कुछ ही महीने में दुश्मन के होश उड़ाने के लिए पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा.

पीएम मोदी ने कहा था- हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था. इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ. आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि अमेठी में विकास के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेला गया है.

“हमारा काम लक्ष्य भेदने का था लाशें गिनने का नहीं”: धनोंआ

माया, ममता, केजरीवाल, सिद्धू और कुछ पार्टियों के प्रवक्ताओं द्वारा सरकार और सेना को घेरने और फिर उन्हीं नेताओं के बयानों को पाकिस्तान का सहारा आबंटे देख पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने मीडिया को ब्रिफिंग दी. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर नापाक हरकत का जवाब देने की ताकत रखती है. एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए? इस सवाल पर एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हमारा काम लक्ष्य भेदना था. लाशें गिनना नहीं.

View image on Twitter

Air Chief Marshal BS Dhanoa: We hit our target. The air force doesn’t calculate casualty numbers, the government does that.1,68612:34 PM – Mar 4, 2019811 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘पाकिस्तान के बालाकोट में अपने टार्गेट को भेदा, जो हमारा काम था. एयरफोर्स का काम यह बताना नहीं है कि जमीन पर कितने लोग थे. हमारे पास कितने लोग मारे गए इसकी कोई जानकारी नहीं है. भारत सरकार इसपर ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकती है.

एयर चीफ मार्शल ने कहा, एगर हम किसी टारगेट को हिट करने का प्लान बनाते हैं तो हम उसे हिट करते हैं. अगर हमने जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एयर स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया क्यों देते?

View image on Twitter

Air Chief Marshal BS Dhanoa on air strikes: The target has been clearly amplified by FS in his statement. If we plan to hit the target, we hit the target, otherwise why would he (Pak PM) have responded, if we dropped bombs in the jungles why would he respond.4,83012:32 PM – Mar 4, 20192,663 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

उन्होंने कहा, ‘F-16 से डॉग फाइट के लिए मिग-21 का इस्तेमाल किया गया. हमें इसके सबूत मिले हैं, जिसे अधिकारियों को सौंपा गया है.’ एयर चीफ मार्शल ने कहा, पाकिस्तान ने f-16 इस्तेमाल करके नियम तोड़ हैं. पाकिस्तान पर कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है.

एयर स्ट्राइक में मिग-21 का इस्तेमाल क्यों हुआ? इस सवाल पर वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘मिग-21 हमारा एक कामगार विमान है, जिसे अपग्रेड कर दिया गया है. इस विमान के पास बेहतर रडार है.’ उन्होंने बताया, ‘जो भी विमान हमारे बेड़े में है, हम उसे अपनी लड़ाई में इस्तेमाल करते हैं

Embedded video

#WATCH Air Chief Marshal BS Dhanoa says, “The Mig-21 Bison is a capable aircraft, it has been upgraded, it has better radar, air-to air missiles and better weapons system.”2,41612:44 PM – Mar 4, 2019763 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

इसके अलावा धनोआ ने ये भी कहा, ‘जब आप कोई ऑपरेशन प्लान करते हैं तो आप ये भी प्लान करते हैं कि इस ऑपरेशन में कौनसा एयरक्राफ्ट इस्तेमाल होगा. लेकिन जब दुश्मन की तरफ से स्ट्राइक होती है तो उस वक्त जो एयर क्राफ्ट उपलबध होता है, उसका ही इस्तेमाल स्ट्राइक का जवाब देने के लिए किया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि सभी एयरक्राफ्ट में दुश्मन से लड़ने की क्षमता है.’

Embedded video

#WATCH Air Chief Marshal BS Dhanoa on Mig-21 Bison, says, “One is a planned operation in which you plan & carry out.But when an adversary does a strike on you, every available aircraft goes in, irrespective of which aircraft it is. All aircraft are capable of fighting the enemy”

Rahuls another self goal over Amethi

Though Rahul is pretty infamous for self goals yet he seems not to learn from his past mistakes this time he outdone himself once again. He just missed few words from Modi’s speech and opened his mouth and hit his own goal.

A day after Prime Minister Narendra Modi visited Rahul Gandhi’s constituency Amethi in Uttar Pradesh to launch a manufacturing unit for AK-203 rifles and targeted him at a rally there, the Congress president posted a tweet accused him of “lying by force of habit”.
“I laid the foundation stone of the ordnance factory in Amethi in 2010. For many years it has produced small arms. Yesterday you went to Amethi and as is your habit, you lied again. Have you no shame,” the Congress president tweeted in Hindi this morning.

Shortly afterwards came a retort from Union Minister Smriti Irani, who has been a frequent visitor to Amethi since she contested the 2014 election from the constituency against Rahul Gandhi and lost, but by a lesser margin than the Congress expected. “You are so afraid of development in Amethi that you didn’t bother to see that yesterday a joint venture was launched at Korva. This is a joint venture between India and Russia to produce AK 203 rifles,” tweeted the Union Minister.

PM Modi was accompanied by Defence Ministers Nirmala Sitharaman, Smriti Irani and Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Amethi.

PM Modi yesterday travelled to Amethi for the first time since he came to power in 2014, and addressed a political rally in the constituency that has voted the Gandhi family for decades and has elected Rahul Gandhi since 2004. Smriti Irani, Defence Minister Nirmala Sitharaman and Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath were also at the event.

The Prime Minister called Amethi the best example of his government’s motto “Sabka Saath, Sabka Vikas (development for all)” and said the town would have a “new identity” and would be known by the AK-203 Kalashnikov rifles that would be made there.

“The AK-203 rifles will be manufactured in Amethi under Russia-India joint venture…these rifles will be known as ”made in Amethi” and will help our jawans in encounters with naxals and terrorists,” said PM Modi at the event where Nirmala Sitharaman also read out a message from Russian President Vladimir Putin.

Targeting Rahul Gandhi repeatedly without naming him, the Prime Minister told the gathering: “Some people go around giving speeches of ‘made in Ujjain’, ‘made in Jaipur’, ‘made in Jaisalmer’…this is Modi. Now ‘Made in Amethi’ will be AK-203 rifles. It will help our jawans.”

Referring to the groundbreaking ceremony of the weapons factory by Rahul Gandhi, he accused the Congress chief of reneging on his promise of jobs. “When the foundation was laid by your MP, it was said that work will start in 2010. It was his government but it did not happen. Why believe such a person? For three years, it was not decided what kind of weapons will be made here and land was also not made available,” PM Modi said.

अशोक खेमका की 54वी ट्रान्सफर

अशोक खेमका उत्तर भारत खासकर हरियाणा में कोई नया नाम नहीं हैं। हरियाणा के सीनियर आईएएस अपनी ईमानदारी, बेबाकी और कर्तव्यनिष्ठा के रहते सुर्खियों में आते रहे हैं। उनके 27 साल के करियर में यह उनकी 54वी बदली है। इससे यही बात समझ में आती है की महकमा कोई भी हो, हरियाणा का कोई भी विभाग भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं है। सरकारें बदलतीं गईं लेकिन खेमका का मिजाज और कार्यशैली वही रही। सरकारें बादल जातीं हैं लेकिन उच्च अधिकारी वहीं रहते हैं जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। अपने पुराने कुकृत्यों को छुपाने के लिए एक कर्मठ और ईमानदार अफसर को अपना बिस्तरबंद हमेशा तैयार ही रहना पड़ता है और कई बार तो नयी नियुक्ति के पश्चात उसे खोलने की भी नौबत नहीं आती।

हरियाणा के IAS अधिकारी अशोक खेमका एक बार फिर अपने ट्रांसफर के चलते वह सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 1991 बैच के अशोक खेमका सहित 9 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. सूत्रों के अनुसार सरकार की तरफ से तबादले और तैनाती के आदेश बीते विवार रात जारी किए गए. अशोक खेमका को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में प्रधान सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है.

बता दें, अशोक खेमका 1991 बैच के अधिकारी हैं. अशोक खेमका के करियर को 27 साल हुए हैं. 27 साल के करियर में अशोक खेमका का यह 52वां ट्रांसफर है. इससे पहले बीते साल नवंबर में अशोक खेमका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर खेल एवं युवा मामले विभाग में तैनात किया गया था. आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के 27 साल के करियर में यह उनका 52वां ट्रांसफर है. इससे पहले 51वें तबादले के बाद परेशान होकर उन्होंने कहा था, अब तो लगता है कि जैसे भेजा फ्राई हो गया है. 1991 बैच के अधिकारी खेमका को लगभग 15 महीने पहले खेल और युवा मामलों के विभाग में तैनात किया गया था.

आईएएस अधिकारी खेमका का नाम 2012 में चर्चा में आया था, जब उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा की कंपनी और रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच हुए जमीन सौदे को रद्द कर दिया था. स्थानांतरित किए गए अन्य आईएसएस अधिकारियों में अमित झा, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शामिल हैं.

Police File

DATED 04.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 11 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 11 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 11 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-11= 2 cases, PS-Sarangpur= 4 cases, PS-I.T Park= 2 cases, PS-39= 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Sonu R/o # 136, Nand Vihar, Baltana, Punjab from backside Bitta Petrol Pump, Manimajra, Chandigarh while illegally possessing 12 bottles of English wine on 03.03.2019. A case FIR No. 29, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Rakesh Kumar R/o # 191, E-Block, Phase-1, Nayagaon, Punjab while he was playing satta near Bus Stop, Sector-37/41 light point, Chandigarh on 03.03.2019. Total cash Rs. 670/- was recovered from him. In this regard, a case FIR No. 55, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

Dr. Krishan Gauba R/o # 75, Sector 24A, Chandigarh alleged that his domestic servant namely Kewal R/o Village Bhilijam, Distt. Muktsar (PB) stolen away 2000 US Dollar, 600 Canadian Dollar, 250 Euro, 350 Swiss Franc, 300 Singapore Dollar and cash about Rs. 20,000/- from his residence. A case FIR No. 34, U/S 381 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Harmooj Ali R/o # 1831, Deep Complex, Village- Hallomajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor motor cycle No. CH-01BH-2738 while parked near his resident on 01.03.2019 A case FIR No. 78, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village-Hallomajra, Chandigarh reported that his son age about 13 years has been missing/abducted from his resident since 02.03.2019. A case FIR No. 79, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Later missing boy traced out.

Snatching

A lady resident of Sector-32/D, Chandigarh reported that unknown person occupant of motor cycle sped away after snatched complainant’s purse containing ATM Card, Aadhar card & 02 college ID cards from near # 3603, Sector-32/D, Chandigarh on 03.03.2019. A case FIR No. 55, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Lalji R/o # 3011, Maloya Colony, Chandigarh reported that 02 unknown persons occupant of motor cycle sped away after snatched complainant’s mobile phone from near Karan taxi Stand, small chowk, Sector-38 West, Chandigarh on 03.03.2019. A case FIR No. 30, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Quarrel

Sandeep @ Mani R/o # 2710, Sector-49, Chandigarh alleged that Veeru, Parveen and Vicky beaten & threatened complainant at his residence on 03.03.2019. A case FIR No. 19, U/S 323, 452, 506, 34 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 46, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Sulesh Goswami R/o # 21, Sector-28/A, Chandigarh against driver of activa scooter No. PB-70D-3912 who sped away after hitting to complainant son namely Armaan Goswami (age-6 yrs) near his resident on 27.02.2019. Complainant’s son got injured and admitted in GMSH-16. Investigation of the case is in progress.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 11 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 11 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-11= 2 cases, PS-Sarangpur= 4 cases, PS-I.T Park= 2 cases, PS-39= 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Sonu R/o # 136, Nand Vihar, Baltana, Punjab from backside Bitta Petrol Pump, Manimajra, Chandigarh while illegally possessing 12 bottles of English wine on 03.03.2019. A case FIR No. 29, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Rakesh Kumar R/o # 191, E-Block, Phase-1, Nayagaon, Punjab while he was playing satta near Bus Stop, Sector-37/41 light point, Chandigarh on 03.03.2019. Total cash Rs. 670/- was recovered from him. In this regard, a case FIR No. 55, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Harmooj Ali R/o # 1831, Deep Complex, Village- Hallomajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor motor cycle No. CH-01BH-2738 while parked near his resident on 01.03.2019 A case FIR No. 78, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village-Hallomajra, Chandigarh reported that his son age about 13 years has been missing/abducted from his resident since 02.03.2019. A case FIR No. 79, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Later missing boy traced out.

Snatching

A lady resident of Sector-32/D, Chandigarh reported that unknown person occupant of motor cycle sped away after snatched complainant’s purse containing ATM Card, Aadhar card & 02 college ID cards from near # 3603, Sector-32/D, Chandigarh on 03.03.2019. A case FIR No. 55, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Lalji R/o # 3011, Maloya Colony, Chandigarh reported that 02 unknown persons occupant of motor cycle sped away after snatched complainant’s mobile phone from near Karan taxi Stand, small chowk, Sector-38 West, Chandigarh on 03.03.2019. A case FIR No. 30, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Quarrel

Sandeep @ Mani R/o # 2710, Sector-49, Chandigarh alleged that Veeru, Parveen and Vicky beaten & threatened complainant at his residence on 03.03.2019. A case FIR No. 19, U/S 323, 452, 506, 34 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 46, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Sulesh Goswami R/o # 21, Sector-28/A, Chandigarh against driver of activa scooter No. PB-70D-3912 who sped away after hitting to complainant son namely Armaan Goswami (age-6 yrs) near his resident on 27.02.2019. Complainant’s son got injured and admitted in GMSH-16. Investigation of the case is in progress.