किसान सम्मान निधि योजना की पंचकूला से राज्य स्तरीय शुरूआत-कृषि मंत्री

पीएम किसान एप पर अपलोड करने वाला हरियाणा पहला राज्य

पंचकुला 24 फरवरी:

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ॰ पी॰ धनखड ने कहा है कि आज से किसानों के खाते में सीधा वितरण किसान सम्मान निधि योजना आरम्भ की गई योजना देश की आजादी के बाद किसान हित की सबसे बड़ी योजना है । यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आरम्भ की। जिसका लाइव प्रसारण सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स हाल में किया गया। 

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ पी धनखड ने कहा कि देश मे पहली बार खेती व किसान को अलग करके देखा गया है। कृषि उत्पादकता व किसान कल्याण कैसे हो इसके लिये अलग अलग योजनाएं बनाई गई है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य हर फसल के लिए 50 प्रतिशत मुनाफे के साथ घोषित किया गया है। 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के खरीद प्रबंधों की सराहना करते हुए श्री धनखड कहा कि मुख्यमंत्री ने एक एक फसल के दाने की खरीद प्रबंधन किये। हरियाणा में पहली बार 18.25 लाख क्विंटल बाजरा 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की गई है जो एक रिर्काड है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान की भरपाई तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक लगभग 4000 करोड़ वितरित किये गए हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जाएंगे। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना 11 लाख 72 हजार 313 किसानों का पंजीकरण कर 9 लाख 81 हजार 897 किसानों का डाटा पीएम किसान एप पर अपलोड किया गया है। इसके लिये कृषि एवं राजस्व एवम आपदा प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं , जिन्होंने कड़ी मेहनत कर हरियाणा को गौरव दिलवाया है।

किसान सम्मान निधि योजना के प्रतिदिन 17 रुपए किसान को दिए जाने को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नाकाफी बताने पर श्री धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक अच्छी शुरूआत है। उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी है कि राहुल गांधी ने 6000 रुपए को 365 दिनों से भाग कर 17 रुपए का आंकड़ा दिया। कोई ताजुब नहीं होगा कल राहुल गांधी 17 रुपए को घण्टों में तबदील कर प्रतिघण्टा किसान को मिलने वाली राशि का वर्णन न कर दें। श्री धनखड उपस्थित किसानों से पूछा कि 2004 से 2014 तक केन्द्र में कांग्रेस शासनकाल के समय सरकार ने किसानों को 7 रुपए भी दिए थे किसानों ने कहा कभी नहीं। उन्होंने  सबसिडी के नाम पर केवल 47000 करोड रुपए किसानों को दिए थे और 5000 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए थे। इस प्रकार कुल 52 हजार करोड रुपए ही दिए थे जबकि अकेली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 75000 करोड रुपए एक साल में दिए जाएगें। 

श्री धनखड ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ साथ प्रदेश में पिछले चार वर्र्षाे में लगातार कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलनों का आयोजन किया गया है और किसानों को इन मेलों में कृषि व मशीनरी की नई  नई तकनीक की जानकारी प्रदर्शनियां लगाकर दी गई और भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वर्ष के गन्नौर मेले में किसानों से रूबरू हुए थे। किसानों के लिए यह एक बडी बात है। पहली बार देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पदम श्री के लिए भी 12 किसानों का चयन हुआ है जिसमें से तीन किसान हरियाणा के है। 

श्री धनखड ने आशा व्यक्त की कल हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में भी किसानों के लिए कुछ न कुछ नया अवश्य होगा। जिस प्रकार केन्द्र सरकार का बजट गांव गरीब व किसान पर केन्द्रीत है उसी प्रकार हरियाणा का बजट भी ऐसा ही होगा। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव डी एस ढेसी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एक फरवरी को की गई घोषणा को 24 दिन में ही अमलीजामा पहनाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इसलिए प्रदेश के किसानों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्नौर में कृषि लीडरशीप का आयोजन, मेरी फसल का ब्योरा आदि कार्यक्रमों के चलते विभाग के अधिकारियों की टीमों ने इसे इतना जल्द अमलीजामा पहनाया है। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ जिला के उपायुक्तों की टीम बधाई की पात्र है। जिन्होंने किसानों को यह सौगात दिलाने की दिशा में बेहतर प्रयास कर यह जिम्मेवारी निभाई है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने वाला हरियाणा पहले भी अग्रणीय रहा है और आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का रिकार्ड पर पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ पूर्ण रूप से कैरोसीन मुक्त तथा उज्जवला योजना में सभी परिवारों को गैस कनैक्शन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई चुनौती पूर्ण कार्य आता है तो हमारा प्रशासनिक तंत्र चुनौती का मुकाबला करके उसे निभाता है।  उन्होंने कहा कि जब से श्री धनखड़ ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेवारी सम्भाली है तब से विभाग को एक नई दिशा दी है। वे हमेशा किसान कल्याण के प्रति चिंतित रहते है और नई नई योजनाए लेकर आते रहते है। इस प्रकार श्री धनखड ने विभाग में अद्वितीय कार्य किए है। 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति नवराज संधु ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बारे विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री धनखड बधाई के पात्र हैं जिन्होंने विभाग में एक नई कवायद शुरू की है। किसानों को जोखिम फ्री बनाने, भावान्तर भरपाई जैसी योजनाएं कृषि मंत्री की ही देन है। उन्होंने इस बात से भी अवगत करवाया कि अब तक 11 लाख 72 हजार 313 किसानों का रजिस्ट्रेश किया गया है जिसमें से 981897 किसानों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। 

श्री धनखड ने कार्यक्र्रम में जिला के 22 से अधिक किसानों को सम्मान निधि प्रमाण पत्र वितरित किए। उल्लेखनीय है जिले के अब तक 17770 किसानों के आवेदन भरकर पीएम एप पर अपलोड कर दिए गए है। 

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता,   महानिदेशक अजित बाला जी जोशी, हरियाणा भण्डारण निगम के प्रबंध निदेश डा. आर एस ढिल्लो, उपायुक्त डॉ बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया,  महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 

युवाओं ने राहगिरी का भरपूर लुत्फ उठाया-कमलदीप गोयल

अपनी राहे अपनी आजादी युवाओं विषय भी युवाओं के अनुकूल रहा

पंचकूला 24 फरवरी। सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के समीप जिला पुलिस एवं  प्रशासन के सौजन्य से राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें युवाओं ने स्वंय को तरोताजा किया वहीं भरपूर मनोरंजन का लुत्फ भी उठाया।

डीसीपी कमलदीप गोयल, एसडीएम पंकज सेतिया, एसीपी मनीष सहगल की उपस्थिति में युवाओं ने पहले जोरदार शारीरिक अभ्यास किया। -अपनी राहे अपनी आजादी-विषय  पर आयोजित यह राहगिरी कार्यक्रम युवाओं के दिलो दिमाग पर छा गया और वे एगेन मोर एगेन मोर की मांग रहे थे। संगम इवेंट की ओर से हरियाणवी, फिल्मी एवं देशभक्ति गीतों का आनन्द लिया। -तेरी आंखा का यो काजल, कर देगा मैने घायल, पल पल तेरी याद सतावे सै- जैसे गानों पर युवा जोर झूम झूम कर डांस कर रहे थे और भरपूर आनन्द ले रहे थे।

राहगिरी कार्यक्रम में फिल्मी गीतों के साथ साथ देशभक्ति गीतों का जज्बा भी देखने को मिल रहा था। युवा राष्ट्र भक्ति को बहुत ही पंसद कर रहे थे। कार्यक्रम 7 बजे से ही आरम्भ हो गया ओर युवाओं ने लगातार अढाई घण्टें तक पुरी मौज मस्ती की ओर इसका भरपूर आंनन्द उठाया। कार्यक्रम में प्रश्नोतरी एवं चुटकले भी रखे गए। जिनके माध्यम से युवा बहुत शानदार एवं भव्य तरीके से कटाक्ष कर एक दूसरे को मनोंरजन की कड़ी से जोड़ रहे थे। इसके साथ ही शब्दों के उच्चारण में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढने के लिए प्रेरित हो रहे थे। 

पारस अस्पताल की ओर से राहगिरी कार्यक्रम में दंत चिकित्सा, बीपी, सुगर आदि की जंाच कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। डीसीपी कमलदीप एवं एसडीएम पंकज सेतिया का कहना है कि राहगिरी बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। इसके माध्यम से लोगों को तनाव से मुक्ति दिलवाने का कार्य किया जाता है वही उनको स्वास्थ्य रखने के टिप्स भी दिए जा रहे है। भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोगों के लिए भरपूर मनोरंजन एवं शारीरिक अभ्यास करवाकर उन्हंे खुश रखना ही सरकार व जिला  प्रशासन का मुख्य ध्येय है। इसके साथ इससे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूर्ण तालमेल भी बढते हैं जो सामाजिक सौहार्द एवं समन्वय बढाने का कार्य करता है। युवाओं के अनुकूल ही अपनी राहे अपनी आजादी-विषय का चयन करके इस राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। 

इस अवसर पर शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ अन्य विभागोें के अधिकारी भी मौजूद रहे। 

RIYO organises RIYOTHON

Photo & Story : Rakesh Shah

Rising India Youth Organization (RIYO) is a student platform based Panjab University, chandigarh, with an aim to groom the individuals by social work and intellectual talks. 

Many events have been organized by RIYO in the past example- Tree plantation drive, Quiz competition, Youth conclave medical camps etc. A marathon is being organized by RIYO called RIYOTHON  with a theme “RUN FOR VOTE” for spreading awareness about importance of fitness and the value of vote. 

RIYOTHON is being held on 24th February 2019  at parade ground, Panjab University, 6 am onwards.

The event is open for all and will be organized under 5km and 10.5 km.

Workshop on “Rass and Bhaav” By Smt. Suchitra Mitra

Story & Photos by Rakesh Shah

A workshop based on an important elements of Theatre & Dance ”Rass & Bhaav” was organized on 27th day under the 14th Winter National TheaterFestival , conducted by well-known dance guru, Mrs SuchitraMitraji.

Suchitraji is proficient in Bharatanatyam, Kathakkali, Manipuri and Assamese dance styles, and the country has given many performances abroad.

 SuchitraMitraji told that the expressions prove very helpful in expressing Navaras and that they have a natural nature, just one person should try to be an artist especially from time to time

To express the feeling within your conscience.

Photos by Rakesh Shah

She defined young actors by defining acting in a more constructive manner that the ‘Abhinaye’ word is made up of two words, in which the definition of ‘Abhi’ is to present the image of any character to the audience and ‘naye’ means Without self-assertiveness

According to Suchitraji Natya Shastra, the four types of acting are considered as sattvik, Aangik, Vaachik, and Aharyik.

Suchitraji also told that a strong actor has the identity that he is associated with the audience through imagination and hypothesis in such a way that the audience feels himself connected with that story.

On Monday, the workshop of Suchitraji will be extended under the second session, in which young artists will get some new nuances related to ”Rass & Bhaavs” .

Garcha-Aravali Emerge Winners of the La Pegasus Polo Northern India Open Polo Championship 2019

Story and Photos : Rakesh Shah
  • Garcha-Aravali beat Sahara Warriors 11-10 in the final
  • AngadKalaan scores 5 for the winning team while DhruvpalGodara scores as many for Sahara Warriors
  • Famous Jaipur Polo Ground Scoreboard now La Pegasus Polo Scoreboard
  • First ever High-Goal Polo tournament in India which was live-streamed

New Delhi, February 24, 2019:In the final of theLa Pegasus Polo Northern India Open Polo Championship 2019, played at the Jaipur Polo Ground, New Delhi, Garcha-Aravalibeat Sahara Warriors by 11-10 in a thrilling game.

AngadKalaan of Garcha-Aravali scored 5 goals for the winning team while DhruvpalGodaraalso scored 5 goals in a losing cause.

Angad opened the scoring for Garcha-Aravali, but Sahara Warriors came back with an equalizer through Mathew Perry in the first ‘Chukker’. The second chukker saw Sahara Warriors take the lead through VanditGolechha, which was followed by another goal from DhruvpalGodara taking the score line to 3-1 in Sahara’s favour.

Garcha-Aravali however came back strong to score two back-to-back goals through Angad and Argentine Manuel Llorente to get back on level terms.

The third chukker saw Sahara Warriors play a strong game again taking a two- goal lead through goals from DhruvpalGodara and Mathew Perry.

The score line at the end of the chukker stood at 5-3 in favour of Sahara Warriors.

AngadKalaan scored two more for Garcha-Aravali followed by another from Manuel Llorente which brought them level again with the score line reading 6-5 at the end of the fourth ‘Chukker’.

The fifth ‘Chukker’ saw Col. Ravi Rathore,VSM, take the lead for Garcha-Aravali, but four quick goals, two each from Dhruvpaland Mathew saw the score line shift back in favour of Sahara at 7-9.

Photos : Rakesh Shah

The sixth ‘Chukker’ saw Garcha-Aravalicome back strong scoring three goals, one each from AngadKalaan, Col. Ravi Rathore and Manuel Llorente to take the lead at 10-9 but DhruvpalGodarascored again for Sahara to tie the game at 10-10 again.

This took the game to the seventh ‘Chukker’ and sealed the championship trophy for Garcha-Aravali, the winning goal coming from Manuel Llorente.

Quarter Master General of the Indian Army Lt. Gen. Ashok Ambre, unveiled the new scoreboard at the Jaipur Polo Ground, New Delhi, and also started the game with the ceremonial throw-in for the final game of theLa Pegasus Polo Northern India Polo Championship 2019,which was played over six ‘Chukkers’.

The day began with an exhibition game between La Pegasus Polo Titans and La Pegasus Polo Knights, which ended in a 3-3 tie. SimranShergil opened the scoring for La Pegasus Polo Titans in the first ‘Chukker’ which was followed by an equalisier by La Pegasus Polo Knights in the second ‘Chukker’. The Titans came back hard to score two more in the second ‘Chukker’, one goal each from Tom Brodie and SimranShergill, taking the score line to 3-1 in favor of the Titans.

The Knights who were trailing by two goals showcased their class to equalize 3-3 through goals from Mitesh Mehta in the third Chukker and Sanjay Kapoor in the fourth Chukker. The final two Chukkers ended goalless as the game finally got over in 3-3 tie.

केन्द्र व राज्य सरकार किसानों को समृद्व बनाने की दिशा में कार्यरत-ज्ञानचंद गुप्ता

बरवाला/रायपुररानी 24 फरवरी:

भाजपा सरकार ने किसानों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा करके किसानों को भी लाभान्वित करने का कार्य किया है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत जैसी अनुठी योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया है। इस प्रकार केन्द्र व हरियाणा सरकार ने जनहितैषी निर्णय लेकर किसानों खुशहाली एवं समृद्वि के द्वार खोलने का कार्य किया है।  ये उदगार पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानंचद गुप्ता ने खण्ड बरवाला की ग्राम पंचायत बूंगा के गांव बेलवाली, बटवाल, ढण्डाररू में एक करोड़ 7 लाख रुपए की लागत की 6 परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने गांव बेलवाली में 27 लाख 90 हजार रुपए की राशि से निर्मित शमशान घाट के रास्ते का उदघाटन किया तथा 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र की आधारशिला भी रखी। गांव बटलवा में 13 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामान्य चौपाल व प्रांगण मेें पेवर ब्लाल के कार्य तथा 7 लाख रुपए की राशि से शमशान घाट मेें निर्मित शैड का उदघाटन किया। इसी प्रकार गांव ढण्डाररू में 20 लाख रुपए की राशि से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन व एक अन्य सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया। इस पर 20 लाख रुपए की लागत आएगी।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इसके तहत पहली किश्त किसानों के खाते में भेजने का कार्य प्रधानमंत्री ने उतर  प्रदेश के गोररखपुर से कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के लगभग पौने दो लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित किया है। इस राशि से किसान खाद, बीज व अन्य कीटनाशक दवाईयां आसानी से खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का ब्यौरा पीएम वैबपोर्टल पर किया गया है उसकी सूची गावं के सार्वजनिक स्थलों पर भी चस्पा की गई है। यदि कोई किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो वे संबधित खण्ड कृषि अधिकारी व उपायुक्त कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर आवेदन कर सकता है। उन किसानों को भी शीघ्र ही इस योजना की पहली किश्त की राशि भेजने का कार्य किया जाएगा। 

    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों की भलाई के कार्य किए है। इसीलिए सरकार की नित्य लोकप्रियता में इजाफा हो रहा  है।  उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में धन की कोई कमी नहीं है तथा सरकार ने पंचकूला के हर गावों में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए है।  मुख्य सचेतक ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा हेतू स्कूलांे को अपग्रेड करने के अलावा पीएचसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं में बढौतरी करने का कार्य किया है। इसके अलावा सड़कों का जाल बिछाकर पहाडी क्षेत्रों में भी सीधे आवागमन को सुगम बनाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के अधिकांश गांवों को पुल के माध्यम से जोडने दिया गया है। अब शायद ही कोई गांव होगा जिसमें नदी व नालों को पुलों से नहीं जोड़ा गया है।

  इस दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक का फूल मालाओं के साथ जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया ।

उनके साथ चेयरमैन अशोक शर्मा , जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन उमेश सूद, मण्डल अध्यक्ष सुशील सिंगला, महामंत्री बलबीर शर्मा , सरंपच पंकज कपूर, सरंपच पवन पाल, पूनम, सरंपच रॉकी राम, बलबीर शर्मा, मुकेश, सोमनाथ, राजकुमार, नायब कृष्ण सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। 

Police Files

Dated 24.02.2019 :

Dowry

A lady resident of Sector-43, Chandigarh alleged that her husband and others resident of Dafarpur, Distt Mohali (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 36, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh alleged that her husband resident of Ludhiana (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 37, U/S 323, 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 52, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Sangrur (PB) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 38 U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

          Karnail Singh R/o # 3346 Sector-32/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Toyota Innova car No CH-01BC-8888 while parked near his house on the night intervening 22/23-02-2019. A case FIR No. 52 U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Village Daddu Majra, Chandigarh alleged that unknown person occupant of M/Cycle sped away after snatching her mobile phone near Tauba, Daddu Majra, Chandigarh on 23.02.2019. A case FIR No. 26, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

CBSE : Board-Exam 2019 Dos & Don’ts

नई दिल्ली: 

CBSE Board की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. कक्षा 10 CBSE Class10 और 12 की परीक्षा में  इस साल 31 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. सीबीएसई (CBSE) के मुताबिक कक्षा 10 के लिए 18.27 लाख और कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 12.87 लाख छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. बता दें कि स्टूडेंट्स का तनाव कम करने के लिए पेपर में 33 फीसदी अधिक आंतरिक विकल्प प्रश्न शामिल किए गए हैं. कई बार स्टूडेंट्स अच्छी तैयारी के बाद भी अच्छे नंबर नहीं ला पाते क्योंकि परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते वक्त वे कुछ गलतियां कर देते हैं. छोटी से छोटी गलती आपकी परीक्षा को खराब कर सकती है. ऐसे में आज हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एग्जाम के दिन और एग्जाम देते समय ध्यान रखना है.

परीक्षा के दिन रखें इन बातों का ध्यान

1. यूनिफॉर्म पहन कर जाएं.
सीबीएसई के स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर जाना होगा. बिना स्कूल यूनिफॉर्म के किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

2. एडमिट कार्ड के साथ आईडी ले जाना जरूरी
स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ अपने स्कूल का आईडी कार्ड ले कर जाना होगा. 

3. परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं
स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र के लिए घर से जल्दी निकलें और परीक्षा केंद्र सुबह 10 बजे से पहले पहुंचे. बता दें कि 10 बजे के बाद किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा सभागार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

4. परीक्षा केंद्र न ले जाए ये चीजें
परीक्षा केंद्र और एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं.

5. पेपर को ध्यान से पढ़े
एग्जाम हॉल में जब आपको क्वेश्चन पेपर दिया जाए तो सबसे पहले उसे अच्छे से पढ़ ले. पेपर और उसमें दिए गए निर्देशों को पढ़ना बेहद जरूरी होता है.

6. आसान और जो प्रश्न आते हैं उन्हें पहले करें
पेपर के सबसे आसान सवाल और  जो प्रश्न आपको अच्छे से आते हैं, उन्हें पहले करें. जो क्वेश्चन नहीं आता है उसे पहले करने में समय खराब न करें. ऐसा करने से जो सवाल आपको आते हैं, वो भी छूट सकते हैं. 

आज का राशिफल

24 फरवरी 2019: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक स्थिति को गढ़ने में लगे हुए है। जिसका असर आपके कार्य व व्यवहार दोनों में साफ तौर पर दिखेगा। आप आज जहाँ उत्पादन व विक्रय के कामों को तेजी से करने में लगे होगे। वहीं सेहत के प्रति भी आपका ध्यान होगा। निजी सबंधों में साथी के प्रति सहानुभूति होगी।

Taurus

24 फरवरी 2019:  आज आप अपने आजीविका के पहलुओं को संवारने के लिए कुछ लोगों से सम्पर्क मे होगे। जिससे आने वाले समय में काम का लाभ होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति की स्थिति होगी। आप अपने बढ़ते कदमों को और तेजी देंगे। वैसे धन आज ज्यादा व्यय होगा। सेहत में कुछ प्रतिकूलता होगी। 

Gemini

24 फरवरी 2019:  आज आपके ग्रह आपको रोजी-रोटी के क्षेत्रों को संभालने का संकेत दे रहे है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आपके नाम को किसी बड़ी जिम्मेदारी हेतु नामित किए जाने के योग होगे। जिससे आप खुश होगे। प्रेम संबंधों में आज मधुरता की स्थिति होगी। आज आप सृजनात्मक कार्यों में दिलचस्प होगे।

Cancer

24 फरवरी 2019:  आज आप जहाँ अपने वर्तमान को अच्छा करने में संलग्न होगे। वहीं आने वाले कल की अच्छी रूपरेखा खीचने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि दाम्पत्य जीवन में आपको सच्चा प्रेम मिल रहा है। आज आप अच्छे सेहत के स्वामी होगे। आज आप अधिक सुखद वातावरण से युक्त होगे। किन्तु अधिकारों को लेकर चिंता होगी।

Leo

24 फरवरी 2019:  आज आपकी कोशिश जहाँ समाजिक जीवन में आगे बढ़ने की होगी। वहीं भौतिक सुखों को प्राप्त करने में आगे होगे। आज आप जहाँ अपने सगे भाई के साथ समांजस्य स्थापित करने में व्यस्त होगे। वहीं कुछ साहस भरे कामों को करने में पीछे नहीं होगे। वैसे सेहत में आपको कुछ चर्म रोग, सांस, व रक्त विकार होगे।

Virgo

24 फरवरी 2019: आज आप अपने आजीविका के कामों में तेजी देने के लिए कुछ और लोगों से सम्पर्क बनाने में लगे होगे। हालांकि अदालती मामलों में आपको कुछ चिंताओं से गुजरना पड़ सकता है। आप देखेंगे कि आज व्यय भार लगातार बढ़ रहा है। जिसे आप निजी समस्या मान बैठेंगें जिससे मानसिक पीड़ा की स्थिति होगी।

24 फरवरी 2019: आज आप अपने दाम्पत्य जीवन मे सच्चे प्यार से अभिभूत होगे। आप देखेंगे कि घर-परिवार में समांजस्य बना हुआ है। यदि आप व्यवसायी हैं, तो आज का दिन आपके लिए अनुकूल होगा। निजी संबंधों में साथी के साथ मधुर संवाद होगे। भौतिक सुख और बढ़ते होगे। किन्तु स्थिर संपत्ति में विवादों की स्थिति होगी।

Scorpio

24 फरवरी 2019:  आज धन निवेश में लाभ की स्थिति को मज़बूत बनाने में लगे होगे। हालांकि निवेश से पहले संस्था के चयन में विशेष ध्यान देना होगा। आज का दिन स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ उपचारक की सलाह से दवा खानी पड़ सकती है। निजी रिश्तों में आप साथी को कुछ आवेश में कह देगे।

Sagittarius

24 फरवरी 2019: आज का दिन आपके सुख संतोष को विकसित करने वाला होगा। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयास संतान पक्ष को आजीविका के क्षेत्रों में वृद्धि देने वाले होगे। यदि आप स्वतः का व्यापार करते है या फिर नौकरी करने वाले है। तो आज आपको उन्नति प्राप्त होगी। निजी संबंध अनुकूल होगे।

Capricorn

24 फरवरी 2019:  आज का दिन आपको कई मामलों में शुभसूचक होगा। आप देखेंगे कि आपके अधिकांश काम-काजी प्रयास धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ रहे है। जिससे आपके मन में प्रसन्नता की स्थिति होगी। आज आप कुछ ऐेसे निर्णय ले सकते है। जिससे कि उत्पादन व विक्रय में तेजी होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता हेतु कशमकश होगी।

Aquarius

24 फरवरी 2019:  आज की ग्रह स्थिति आपके बल को बढ़ाने वाली व समाजिक जीवन मे ख्याति दिलाने वाली होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आज आप कुछ धर्म लाभ के कामों को करने में पीछे नहीं हैं। किन्तु पिता के प्रति आपको कुछ चिंता होगी। यदि आप नौकरी करते है। तो आपको कामों की अनदेखी करने का आरोप होगा। 

Pisces

24 फरवरी 2019: आज का दिन आपको स्थिर संपत्ति का लाभ दिलाने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ लोगों के साथ सम्पर्क का फायदा हो रहा है। धन निवेश मे लाभ की स्थिति होगी। किन्तु तन के लिए आज का दिन कुछ विपरीत सा बना होगा। जिससे आपको किसी उपचारक की सलाह से दवा लेनी होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 24 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी प्रातः 05.05 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रःस्वाती रात्रि 10.03 तक, 

योगः वृद्धि दोपहर 01.52 तक, 

करणःगर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.56, 

सूर्यास्तः 06.13 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।