क्या बिजली पानी की आपूर्ति रोके बिना बातचीत रद्द करना समझदारी है?

पंजाब विधानसभा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले की शुक्रवार को कड़ी निंदा की और पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. बीते गुरुवार को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं. सभी विधायकों ने सदन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा.

प्रस्ताव पेश कर सदन की कार्यवाही स्थगित करने का प्रस्ताव करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब बहुत हो गया. उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, यह उन्हें सबक सिखाने का समय है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शांति की बात करते हैं और सेना प्रमुख युद्ध की बात करते हैं.

सिद्धू आज भी मानते हैं की आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। वह ऐसा बोलते वक्त बाजवा की गलबहियों के आनंद में झूम जाते होंगे। सिद्धू साहिब आपको खास तौर पर पता होना चाहिए की आतंकवाद का देश भी है, जाती भी और धर्म भी।

पंजाब कैबिनेट अपने पाकिस्तान से बातचीत जारी न रखने के अपने फैसले के प्रति कितने जवाबदार हैं।
क्या इस फैसले में वह पाकितान के साथ व्यापारिक संबंध विच्छेद करेगा?
क्या पाकिस्तान को पंजाब की बिजली की आपूर्ति होती रहेगी ?
क्या पंजाब हरियाणा का पानी रोक कर पाकिस्तान के खेतों को हमारे पानी से सींचता रहेगा?
क्या काठमांडू या बांग्लादेश जाने के लिए पाकिस्तान को अपना हवाई मार्ग प्रदान करेगा??

पंजाब विधानसभा में पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव पेश हुआ. पाकिस्तान से हर तरह की बातचीत बंद करने का प्रस्ताव पास हुआ है. वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का न कोई धर्म होता है और न ही जाति होती है. आतंकवाद की न कोई पार्टी होती है और न ही देश होता है. जान लेना किसी समस्या का हल नहीं होता.

न भूलेंगे, न माफ करेंगे: सीआरपीएफ़

नई दिल्‍ली : जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने 44 जवानों को खोने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में आतंकियों और उसके पनहगारों के प्रति कितनी नाराजगी है, इसका अंदाजा शुक्रवार को उसकी तरफ से आई प्रतिक्रिया से साफ जाहिर हो गया. बल ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि ‘न भूलेंगे और ना ही माफ करेंगे’. 

बल ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘हम न भूलेंगे, ना ही माफ करेंगे. हम पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने जवानों को सलाम करते हैं और शहीद भाईयों के परिवार के साथ खड़े हैं. इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा’.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में कहा गया कि भारत, पाकिस्तान के मंसूबों को कभी भी कामयाब होने नहीं देगा. 

पीएम ने कहा कि ‘पुलवामा में वीर शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दे दी गई है. हमले से पूरे देश में आक्रोश है, इस समय लोगों का खून खौल रहा है, लेकिन देश की जनता को सेना के शौर्य पर पूरा भरोसा है’.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘गुनहगारों को उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी. भारत आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई को और भी तेज करेगा. मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं’.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 44 जवान (रॉयटर्स के अनुसार)  शहीद हो गए.

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे. इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपने काम पर वापस लौट रहे थे. जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में इस काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया. श्रीनगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पुलवामा के इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.

कंठ में कोई गीला गोला सा अटक रहा है बार बार, ईश्वर तू ही कुछ कर’: डॉ. कुमार विश्वास

नई दिल्लीः पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. दुनियाभर के नेताओं और नामचीन हस्तियों ने इस हमले की निंदा करते हुए शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. भारत में भी तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं, बॉलीवुड हस्तियों और खिलाड़ियों ने हमले की निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए मार्मिक पंक्तियां लिखी हैं. कुमार विश्वास की इन लाइनों के पढ़ आपका भी गला रुंध जाएगा.

इसके साथ ही कुमार विश्वास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक भी बदल दी है. उनकी नई तस्वीर में एक सैनिक सो रहे नागरिक की रक्षा करते हुए दिखाया गया. सैनिक की पीठ पर कई वार हो रहे हैं.

डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा, ‘ग़ुस्सा,बेबसी और आंसू हावी हैं नींद पर, कैसी बीत रही होगी उन परिवारों पर ये रात?, हर तरफ़ दुनिया सोई है पर मेरी नींद मर सी गई हैं !, आंखों में किरचें चुभ रही हैं. हम ही शायद पागल हैं जो संवेदना को इतने गहरे ले बैठते हैं. कंठ में कोई गीला गोला सा अटक रहा है बार बार, ईश्वर तू ही कुछ कर’

District Magistrate Jammu imposes curfew in Jammu city

Curfew was imposed in Jammu city on Friday as a precautionary measure following massive protests over the terror attack in Pulwama in the Kashmir Valley in which 40 CRPF personnel were killed, officials said.

The Army has been requested to help the administration in maintaining law and order and conduct flag marches, they said.

Curfew was clamped as authorities feared a communal backlash, officials said. Protesters, particularly in the old city, refused to disperse even after loudspeakers announced that curfew was imposed.

पाकिस्तान से MFN दर्जा छिना

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की शुक्रवार को बैठक खत्म हो गई है. संभव है कि इस मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीटिंग में हुई चर्चा की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इसमें पाकिस्तान का सीधा संबंध है और सरकार पाकिस्तान के खिलाफ बड़े कदम उठाने के लिए तैयार है.

जेटली ने बताया कि सरकार ने इस दिशा में सबसे बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने पाकिस्तान को दिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया.

जेटली ने बताया कि भारत इस हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए उसे अंतरराष्ट्रीय जगत पर बेनकाब करेगा और उसे आतंक के मुद्दे पर दुनिया भर में अलग-थलग करेगा. जेटली ने कहा कि जो लोग भी इस हमले में शामिल हैं, उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

आइये जानते हैं क्‍या है मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का मतलब और इसके मायने…
दरअसल, मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का मतलब है सबसे ज्‍यादा तरजीही वाला देश. MSN का दर्जा मिलने के बाद दर्जा प्राप्‍त देश को इस बात का आश्‍वासन रहता है कि उसे कारोबार में कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्‍ल्‍यूटीओ) और अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार नियमों के आधार पर बिजनेस में सबसे अधिक तरजीह वाले देश (एमएफएन) का दर्जा दिया जाता है. डब्ल्यूटीओ बनने के साल भर बाद भारत ने पाकिस्तान को 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से भारत को ऐसा कोई दर्जा नहीं दिया गया था.

यह बैठक पुलवामा की फिदायीन हमले की घटना की पृष्ठभूमि में हुई है, जिसमें 40 सीआरपीएफकर्मी शहीद हुए हैं. सीसीएस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री इसमें शामिल हैं. साथ ही इसमें एनएसए और एनएससी के सदस्य भी हिस्सा हैं. सीसीएस सुरक्षा और सामरिक मामलों पर निर्णय करती है.

इस दर्जे से किसी देश को क्‍या लाभ होते हैं…
यह दर्जा दो देशों के मध्‍य कारोबार में दिया जाता है. इससे अंतर्गत दोनों मुल्‍क एक दूसरे को आयात और निर्यात में विशेष छूट देते हैं. विश्‍व व्‍यापार संगठन के सदस्‍य देश खुले व्‍यापार और बाजार के नियमों में बंधे हुए हैं, लेकिन एमएफएन के नियमों के तहत देशों को विशेष छूट दी जाती है. 
भारत-पाक के बीच इन चीजों का है बड़ा कारोबार
भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीमेंट, चीनी, रुई, सब्जियों, ऑर्गेनिक केमिकल, चुनिंद फल, ड्राई फ्रूट्स, मिनरल ऑयल, स्टील जैसी कमोडिटीज़ और वस्तुओं का कारोबार दोनों देशों के बीच होता है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने भी जाने वाले हैं. हादसे की जांच के लिए शुक्रवार को NIA की टीम भी पुलवामा जाएगी. इस टीम में 12 सदस्य होंगे जिसका नेतृत्व IG रैंक के अधिकारी करेंगे.

गृहमंत्री पहले श्रीनगर जाएंगे. फिर यहां से 11 बजे के आसपास वो गवर्नर सत्यपाल मलिक और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम के साथ पुलवामा जाएंगे.

इसके पहले सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि गुरुवार शाम दिल्ली में CRPF के डीजी राजीव राय भटनागर और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली थी. राजीव राय ने CRPF वॉर रूम में मौजूद आला अधिकारियों से रिपोर्ट ली और उसके बाद गृहमंत्री को सारी जानकारी दी.

बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ काफिले की एक बस से विस्फोटक भरे अपनी गाड़ी को भिड़ा दिया. हाल के सालों में जम्मू-कश्मीर में हुआ यह भीषण आतंकवादी हमला है.

हालांकि पाकिस्तान हमेशा नकारता रहा है की उसका भारत के साथ मात्र 2 से 2.5 बिल्यन डॉलर्ज़ का व्यापार होता है अत: यदि MFN status वापिस भी लेता है तो उसकी अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत के जन मानस की तरफ से पाकिस्तान के भारत के आकाश एवं जल मार्ग अवरुद्ध करने की मांग उठ रही है। और जल संधियों पर पुन: विचार करने पर ज़ोर दिया जा रहा है।

आतंकियों और उनके समर्थकों सभी को सीधे गोली मारने की छूट सेना को मिलनी चाहिए।खून का बदला सिर्फ खून😡😡😡

Facebook से अशोक कुमार जी से साभार

सेनानायक चंदन सिंह ठाकुर जी की कलम से।

ये काश्मीर समस्या की जड़ फारूक अब्दुल्ला बोल रहे कि पाकिस्तान नहीं दोषी, काश्मीरी युवाओं से पूछो। ये वही अब्दुल्ला हैं जिनकी तीन पीढ़ियों ने काश्मीर को बर्बाद कर दिया और काश्मीर को अगला पाकिस्तान बनाने की बहाबी कट्टरपंथ की चाल चलती रही सारे काश्मीरी हिंदू सिख पलायन कर गये।
और अब पाकिस्तान युद्ध की मांग कर रहा है और भारत का नैतिक अधिकार है कि पाकिस्तान को युद्ध का पुरस्कार दिया जाय। शायद मोदी जी को यह मौका है जब अनुच्छेद 370 हटा दे, बलूचिस्तान को आजाद कराये और काश्मीर में सभी भारतीयों के रहने बसने का अधिकार दे। क्या मोदी जी ऐसा करेंगे क्या मुल्क उनसे जो उम्मीदे पाल रखा है उसपर अब खरे उतरेंगे। शायद मोदीजी सरकार नहीं करेगी तो तारीख कभी माफ न करे। अभि तक की बीजेपी की केन्द्र सरकार काश्मीर मामले में कांग्रेस की पूर्व सरकार की नकल ही की है। 
जो गद्दार पत्थरबाजों को अपना अब्बा हजूर समझकर उनके मानवाधिकार की बात करते हैं क्या वो दोगले ये बतायेंगे कि इन आतंकियों को किसने यह सब करने का अवसर दिया। क्या अफजल और याकूब के हमदर्द नमक हराम हरामखोर यह बतायेंगे कि जो स्लीपर सेल ऐसी घिनौनी कायराना हरकत करते हैं उनके लिए जो सडकों पर उतरतै है वो भी आतंकी है और जवानों और मासूमों के खून से इनके हाथ भी सने हैं।
जो मीडिया वाले जो वकील जो बदमिजाज बुद्धिजीवी इनकी सार्वजनिक और न्यायालय में पैरवी करते हैं वो भी जवानों के खून की शहादत के दोषी हैं। जेएनयू में कन्हैया जैसे गद्दार जो भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं वो भी जवानों के नाहक खून के दोषी है। यदि चीन होता तो अबतक आतंकवाद और आतंकियों और उनके प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष समर्थकों को दोजख भेज दिया गया होता।वैसे गद्दारी तो भारतीय लोकतंत्र की राजनीति के मुख्यधारा में भी शामिल है 😡😡😡
सडक पर खडा कर इन सभी को सीधे गोली मार दी जाती।
लेकिन यह मजबूत भारत वर्ष है जहां बहुत सारे गद्दार हरामखोर दोगले जिनके खून में दोष है वो पैदा है जिनके समर्थन से आतंकी लोगो को घुसपैठ करने छिपने और कायराना हत्या करने का मौका मिलता है। भारत को एक मजबूत कठोर निर्णय लेने वाली ताकतवर बहुमत की केन्द्र सरकार और कद्दावर नेता की जरूरत है। बहुत दुखद घटना। शहीदों को नमन उनके परिवार को नमन और गद्दारों के लिए फांसी मौत की मांग करता हूं।
भारत की संकल्पना ऐसे कायराना हरकत से कमजोर होने वाली नहीं है।
बाहर और अंदर दोनों दुश्मनों गद्दारों का सफाया ही एकमात्र समाधान है।

जय जवान। जय हिंद के जनगण मन।

पुलवामा पर हुए हमले पर एबीवीपी ने आक्रोश जताया

ख़बर, विडियो और फोटो : तारा ठाकुर


विडियो : तारा ठाकुर

आज सम्पूर्ण राष्ट्र पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले को ले कर आक्रोश में है। गलियों चौराहों से लेकर टीवी के शो में इसी बात की चर्चा है। जगह जगह देश के स्वाभिमान और संप्रभुता पर हुए इस हमले की निंदा की जा रही है। पंचकुला में भी विद्यार्थियों में इस हमले को ले कर आक्रोश दिखाई पड़ा।

फोटो : तारा ठाकुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर 1 के छात्र संघ अध्यक्ष चिराग के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। चिराग के नेतृत्व में कॉलेज के छात्रों ने मुख्य द्वार से शहीद संदीप सांखला के शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला और शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


विडियो : तारा ठाकुर

छात्रसंघ अध्यक्ष चिराग ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश के जवान बहुत ही वीर और बहादुर है आतंकियों द्वारा ऐसा आत्मघाती हमला का एक कायरता पूर्ण घटना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवानों पर हुए हमले का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी जांबाजी दिखाने के लिए हमारे सैनिकों को अवसर देना चाहिए हमें अपने जवानों और उनकी वीरता पर पूरा भरोसा है कि वे इस आतंकी हमले का बदला जरूर लेंगे।

फोटो : तारा ठाकुर

आज का राशिफल

Aries

15 फरवरी 2019: आज आपके मन और विचारों में बहुत हद तक समांजस्य होगा। आज आप कुछ अतिरिक्त ऊर्जा से युक्त होगे। जिसे आप धर्म व परोपकार के क्षेत्रों में लगाना चाहेंगे। आज परिवार के साथ आप सहयोग की भावना से युक्त होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में कुछ लोगों से तनाव बढ़ सकते है। बुद्धि व धैर्य जरूरी होगा।

Taurus

15 फरवरी 2019:  आज आप अपने अर्थ लाभ को और बढ़ाने के लिए तत्पर होगे। आप देखेंगे कि आज आजीविका के कामों को पूरा करने के लिए इधर-उधर भाग-दौड़ कर कामों को अंजाम तक पहुंचाना पड़ रहा है। हालांकि आज आपके धन व्यय का स्तर और अधिक बढ़ हुआ होगा। स्वास्थ्य में रक्त व गुप्तांगों की पीड़ाएं होगी।

Gemini

15 फरवरी 2019:  आज आप अपने दाम्पत्य जीवन और जीवंत बनाने में ध्यान देंगे। जिससे पत्नी व बच्चों की कुछ जरूरतों को पूरा करने में मद्द हागी। यदि आप अविवाहित है। तो वैवाहिक सूत्रों में बंधने के अच्छे अवसर होगे। स्वास्थ्य सुखद होगा। आज धन की कमी के कारण काम नहीं रूकने वाले है। निजी संबंध अनुकूल होगे।

Cancer

15 फरवरी 2019:  आज आप अपने किसी निजी रिश्तेदार से मिलने के लिए जाना चाहेंगे। आप देखेंगे कि आज कुछ कामों को पूरा करना जरूरी है। अतः आज आपको और समय व धन व्यय करके कामों को पूरा करना होगा। प्रेम संबंधों में साथी को आपकी कोई बात नागवार प्रतीत होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। 

Leo

15 फरवरी 2019:  आज आप अपने अध्ययन के क्षेत्रों में एक क्रमिक रूप से बढ़ने की सूची को तैयार करने में लगे होगे। आज कुछ ऐसे कामों में रूझान होगा। जिससे कि कुछ पूंजी अर्जित हो सके। यदि आप व्यापारी है। तो आज आपके लाभ का स्तर बढ़ा हुआ होगा। प्रेम संबंध अनुकूल होगे। किन्तु यात्रा व लेन-देन में विवाद होगे।

Virgo

15 फरवरी 2019: आज स्वास्थ्य अधिक बल युक्त व अच्छा होगा। जिससे आप अपने कामों को हंसते हुए क्षमता के साथ करते हुए होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुखों को जुटाने में महती प्रगति की स्थिति हो रही है। निजी संबंध मधुर होगे। आज आप साथी को कुछ उपहार देने के मूड़ में होगे। किन्तु आमदनी को लेकर चिंता होगी।

15 फरवरी 2019: आज आपके शारीरिक बल व पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। जिससे आप अपने कई कामों को तय समय से पूरा करने में लगे होगे। आज जहाँ आप अपने आजीविका को साधने में लगे होगे। वहीं धर्म लाभ प्राप्त करने की तमन्मा होगी। आज आपको किसी अधिकारी के साथ तनाव से गुजरना पड़ सकता है।

Scorpio

15 फरवरी 2019:  आज आप किसी भूमि की खरीद को अंतिम रूप देने के पक्ष में होगे। आप देखेंगे कि आपके यह प्रयास कुछ समय बाद सफल होगे। क्योंकि संबंधित पक्ष बातों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर देगा। धन निवेश में लाभ होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में प्रगति होगी। आज स्वास्थ्य कुछ नरम सा बना होगा।

Sagittarius

15 फरवरी 2019: आज कहने की अपेक्षा करने में अधिक जोर देगे। जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा। आज आप क्रमशः कई कामों को पूरा करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज आपका स्वास्थ्य ऊर्जा से भरपूर है। आप अपने कामों में तेजी दे पा रहे है। निजी रिश्ते अनुकूल होगे। किन्तु भाई के साथ विवाद होगे।

Capricorn

15 फरवरी 2019:  आज आप अपने आजीविका के साधनों को और समृद्ध करने पर विशेष जोर देने के पक्ष में होगे। जिससे आगामी समय में अच्छी आमदनी की स्थिति होगी। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति की स्थिति होगी। किन्तु धन अधिक व्यय होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Aquarius

15 फरवरी 2019:  आज आप अपने किसी चिरपरिचित मित्र से मिलकर प्रसन्न होगे। आप आज देखेंगे कि कुछ काम आज समय से करना जरूरी है। जिससे कुछ लाभ और बढ़ सकता हैं। यदि आप अध्ययनरत है। तो आज आप अपने विषयों में और अच्छी पकड़ बनाने में लगे होगे। किन्तु शादी-सुदा जीवन में तनाव होगे। 

Pisces

15 फरवरी 2019: आज का दिन आपके लिए अनुकूलताओं से भरा होगा। जिससे आप अपने स्तर पर कई ऐसे निर्णयों को लेने में लगे होगे। जहाँ से कामों में तेजी आ सकती है। उत्पादन व विक्रय लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य सुखद व अनुकूल होगा। आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। निजी संबंध अनुकूल होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 15 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी दोपहर 01.19 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा, रात्रि 08.53 तक, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि 03.23 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः07.04, 

सूर्यास्तः 06.07 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

घोटाले निमार्ण में ही नहीं नगर निगम के हर काम में घोटाला है – बजरंग गर्ग

कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करना व्यापार मंडल व पंचकूला की जनता की जीत है – बजरंग गर्ग
नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों कि ढ़ोल की पोल खोलने के लिए व्यापार मंडल 21 फरवरी को पंचकुला में भव्य कार रैली निकालेगा – बजरंग गर्ग

पंचकूला –

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में शहर के प्रतिनिधि धरना स्थल सैक्टर 7 में इकट्ठे हुए। नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा विकास के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने पर भारी नाराजगी जताई। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करना हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल व पंचकूला की जनता की जीत है।

श्री गर्ग ने कहा कि सरकार ने कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करके यह सिद्ध हो गया कि चोको के निर्माण में भारी भरकम घोटाला हुआ है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार जो नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है इनके अलावा इस घोटाले में और कौन-कौन प्रभावशाली लोग शामिल है उन सब के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और निर्माण के नाम पर घोटाला करने वाले सभी का नाम सरकार को उजागर करने चाहिए।

चौकों के निर्माण में जो भी घोटाला हुआ है उसके रूपये की तुरंत रिकवरी की जाए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि चोको के निर्माण में लगभग 1 करोड़ 38 लाख रूपये का घोटाला तो एक ट्रेलर है। जबकि नगर निगम में एक साल में जो लगभग 300 करोड रुपए निर्माण के नाम पर लगाएं हैं। उसमें भी करोड़ों रुपए का भारी भरकम घोटाला है। जिस एक साल के कायों कि उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जब तक सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती व नगर निगम में घोटाले के रूपये की रिकवरी नहीं होती हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आज भी सभी साथियों के कहने पर धरना स्थगित किया जाता है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि नगर निगम भ्रष्ट अधिकारियों की ढोल की पोल खोलने के लिए व्यापार मंडल द्वारा कार रैली 21 फरवरी को निकाली जाएगी। ताकि नगर निगम के भ्रष्टाचार की जानकारी आम जनता को पता लग सके। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन में पंचकूला के शहर वासियों व पत्रकार साथियों ने जो पूरा सहयोग मिला उसके लिए व्यापार मंडल सभी का आभार प्रकट करता है। अंजनी डीके बंसल ने कहा कि चौक घोटाला बहुत बड़ा घोटाला है। इस घोटाले के विरोध मैं और मेरे साथी हम सब व्यापार मंडल के साथ है। 21 तारीख को कार रैली में भी हम सब बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

व्यापार मंडल जिला युवा प्रधान बॉबी सिंह ने पंचकुला के वासियों का सहयोग करने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव अंजनी डीेके बंसल, जिला युवा प्रधान बॉबी सिंह, श्रीमती कमेशल गर्ग, एडवोकेट सवीता सिसोदिया, समनाम सिंह चट्ठा, राकेश अग्रवाल, सतनारायण गुप्ता, नरेन्द्र सिंह, कृष्ण गोयल, अंकूर गुलाठी, अमन शर्मा, पूजा बंसल, दर्शन बंसल, ललीत अग्रवाल, हरीओम बंसल, प्रमोद डाबला, अनिल चौहान, रामचरण सिंगला, विजय पेपका, वैभव जैन, दीपकृष्ण चौहान, उदीत मेहन्द्रीरता, रन्दीप राणा, संदीप कपूर, कृष्ण गुप्ता, हरीश गर्ग, अनिल गोयल, विकास बिसवाल, प्रिस गोयल, अजय गौतम, सुखा, पंकज बजाज, राजेन्द्र बंसल, रोहित शर्मा, अशोक बाली, पुषपा सिंगला, विवेक सिंगला, बीडी गर्ग, कृष्ण अग्रवाल, राजेश गुप्ता आदि भारी संख्या में मौजूद थे।