वीरवार की आतंकी घटना का बदला ले सरकार आप उसे पूरा समर्थन देगी: सुशील गुप्ता

फोटो : राजकुमार

ख़बर, फोटो और विडियो: राजकुमार पंचकूला,15 फरवरी

  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के सांसद सुशील गुप्ता का कहना है कि 1947 के बाद से ही लगातार पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ लगती उसकी सीमाओं पर घात लगाकर हमले होते रहे हैं और हमारी सरकारें समय समय पर लगातार शांति के प्रयास में लगी रही हैं। वीरवार की शाम को जो घटना हुई है, उसने देश के हर एक नगारिक के मन को झकझोर कर रख दिया है। अब देश के हर एक नागरिक के मन में यह टीस है कि इसका बदला लिया जाना चाहिए और अबकि बार प्यार से नहीं बदला लेने की भावना प्रबल है।

विडियो: राजकुमार पंचकूला

 सांसद गुप्ता आज यहां सेक्टर 10 में आम आदमी पार्टी की ओर से व्यापार सैल की बुलाई गई एक बैठक में भाग लेने आए थे। मगर पार्टी ने इस कार्यक्रम को शोकसभा में तबदील कर कल शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। गुप्ता व अन्य नेताओं ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी ओर से श्रद्धांजलियां दीं। सुशील गुप्ता ने कहा कि यह अवसर राजनीति से ऊपर उठ कर पाकिस्तान को उसी तरह से मूंह तोड़ जबाब देने का है जैसा कि एक बार इंदिरा गांधी ने दिया था। उन्होंने कहा कि यह समय सैना का मनोबल बढ़ाने का है और आज देश का हर एक नागरिक सेना के साथ खड़ा है। गुप्ता ने कहा कि सरकार अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से पाक को मूंह तोड़ जबाब दे आप सहित सभी राजनीतिक दल उसका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि आप ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखे हैं और पार्टी की जल्दी ही होने वाली बैठक में शहीदों  के परिवारों के लिए क्या करना है उस पर भी विचार किया जाएगा।

विडियो: राजकुमार पंचकूला

 इस अवसर पर आप के लोकसभा अंबाला एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम सच में एक के बदले दस सिर काट कर लाएं और पाक की इस तरह की नापाक हरकत का उसे मूंह तोड़ जबाब दें। इस मौके पर आप चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग,आप हरियाणा के सहसंगठन मंत्री अजय गौतम,पंचकूला के प्रधान सुशील मैहता, संगठन मंत्री सुरेंद्र राठी, आप कालका के अध्यक्ष ईश्वर ङ्क्षसह, संगठन मंत्री परवीन हुुड़ा, तथा भारी संख्या में पंचकूलाके  व्यपारी उपस्थित थे।

पाकिस्तान की कायरना हरकत की जितनी निंदा हो, कम है-अंजलि बंसल

सेक्टर 16 से यवनिका पार्क तक निकाला कैंडल मार्च

पंचकूला।

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव अंजलि डीके बंसल ने कहा है कि कल कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा अनेकों जांबाज सैनिकों को जिस तरह से घात लगाकर कायराना तरीके से शहीद किया गया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। अंजलि बंसल ने कहा कि पूरा देश शोकाकुल है और अपने शहीद जवानों के प्रति कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अग्रवाल विकास ट्रस्ट व भगवान परशुराम ब्राह्मण कल्याण संघ हरियाणा पंचकूला के विभिन्न सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में भगवान अग्रसेन चौंक से कैंडल मार्च करते हुए यवनिका पार्क पहुंचकर देश के अमर शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंजलि बंसल ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त आक्रोश है। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबादÓ के नारे लगाकर पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना रोष व्यक्त किया। केंद्र सरकार से इस कृत्य के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हमले में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर परमात्मा से उनके परिजनों को यह दु:ख सहने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर एडवोकेट पूजा बंसल, विकास अग्रवाल विक्की, अनीता गोयल, चांद, दलबीर वाल्मिकी, कृष्ण गोयल, इंद्रा गुप्ता, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, नरेंद्र जैन, कृष्ण अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, भगवान परशुराम ब्राहमण कल्याण संघा के प्रधान जितेंद्र शर्मा, महासचिव हेमंत शर्मा, विकास कुमार, विक्रांत मोहन, पवन गुप्ता, कृष्ण नन्हा, महिला अग्रवाल विकास ट्रस्ट की प्रधान इंद्रा गुप्ता, उषा गुप्ता, अनीता अग्रवाल, कृष्णा, किरण गुप्ता, निशा जैन, कोमल अग्रवाल, राहुल गर्ग, सुशील पवार, एचएसवीपी गुरचरण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

पाकिस्तान से आने वाले सालाना उर्स के यात्रियों का जत्थे को तत्काल रोके: दरगाह दीवान

अजमेर: अजमेर शरीफ दरगाह के प्रमुख ने पुलवामा की घटना का विरोध किया है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दरगाह दीवान सैय्यद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा है कि भारत सरकार सालाना उर्स आने वाले यात्रियों का जत्थे को तत्काल रोके. क्योंकि पाकिस्तान उर्स यात्रा के बहाने अपने एजेंट को भेजकर भारत के खिलाफ जानकारियां इकट्ठा करता है.

अपने निवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, ”ये हमला पाकिस्तान ने करवाया है. पिछले 5 सालों में अन्य संगठनों के माध्यम से पाक भारत में 28 आतंकी हमले करवा चुका है. ऐसे में अब मोदी सरकार को चाहिए की भारत से पाक उच्चायोग को बंद कर पाकिस्तान लौटने के निर्देश जारी करें और साथ ही हर शहीद के परिजन को 1 करोड़ की मदद दे. साथ ही सरकारी नौकरी भी. इसी तरह राजस्थान के 5 शहीदों के परिवारजनो को भी गहलोत सरकार 50-50 लाख की मदद करें.”

उन्होंने यह भी कहा, ” भारत सरकार अब आगामी अजमेर शरीफ उर्स में किसी भी पाकिस्तानी जत्थे को आने की अनुमति ना दे.” इस दौरान अजमेर दरगाह के दीवान ने आरोप लगाया, ”पाकिस्तान हुकूमत भारत भेजने वाले जत्थे में अपने एजेंट भी भेजता है. जिससे कई गुप्त जानकारियां भारत से हासिल करता है. जो देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक है.”

इस दौरान दीवान खान ने जम्मू-कश्मीर के सभी शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही घायलों की सलामती के साथ उनके परिजनों को सब्र की प्रार्थनाएं भी की. 

हमले की निंदा करते हुए भी झूठ बोलने से बाज़ नहीं आया पाकिस्तान

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा तो की लेकिन झूठ बोलने से बाज नहीं आया.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा तो की लेकिन झूठ बोलने से बाज नहीं आया. पाकिस्तन ने पुलवामा हमले पर प्रतिकिया देते हुए कहा कि बिना जांच के इसके तार इस्लामाबाद से जुड़े होने के भारत के आरोप ठीक नहीं. 

गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. घंटों की चुप्पी के बाद आधी रात के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ हमला ‘गंभीर चिंता का विषय है.” उसमें कहा गया है, “हमने हमेशा घाटी में हिंसक घटनाओं की निंदा की है.” 

पाकिस्तान ने इस आरोप को खारिज किया कि वह कहीं भी इस हमले से जुड़ा हुआ है. बयान में कहा गया है, “हम जांच के बगैर इस हमले से पाकिस्तान को जोड़ने की भारत सरकार के किसी भी व्यक्ति या मीडिया की कोशिशों को सिरे से खारिज करते हैं.” 

चीन ने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने की मांग को नकारा
चीन ने शुक्रवार को पुलवामा आतंकवादी हमले की निंदा की है, लेकिन उसने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराए जाने की भारत की अपील का समर्थन करने से एक बार फिर इनकार कर दिया. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने पत्रकारों से कहा, “चीन आत्मघाती हमले की खबरों से वाकिफ है. हम इस हमले से गहरे सदमे में हैं और मृतकों तथा घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं.” 

गेंग ने कहा, “हम आतंकवाद के किसी भी रूप की कड़ी निंदा और पुरजोर विरोध करते हैं. उम्मीद है कि संबंधित क्षेत्रीय देश आतंकवाद से निपटने के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे और इस क्षेत्र में शांति और स्थायित्व के लिये मिलकर काम करेंगे.” 

अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, जहां तक सूचीबद्ध करने की बात हैं, मैं बस यही बता सकता हूं कि सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के प्रस्ताव संख्या 1267 के तहत आतंकवादी संगठनों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया और नियम स्पष्ट हैं.” 

अजहर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य देशों से भारत की अपील के बारे में उन्होंने कहा, “जैश-ए-मोहम्मद को सुरक्षा परिषद की आतंकवाद प्रतिबंध सूची में रखा गया है. चीन संबंधित प्रतिबंधों के मुद्दे से रचनात्मक और जिम्मेदार तरीके से निबटना जारी रखेगा.” 

पाकिस्तान के करीबी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति प्राप्त चीन अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने की भारत की कोशिशों को कई बार विफल कर चुका है. उसका कहना है कि इस मुद्दे को लेकर सुरक्षा परिषद में कोई सहमति नहीं है.

नवजोत का पाकिस्तानी राग, कहा ‘आतंक का कोई देश नहीं होता ‘

नई दिल्ली: पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से पाकिस्तान राग गाया है। सिद्धू ने कहा है कि साथ-साथ बाचचीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गालियां निकालने से इस समस्या का हल नहीं होगा, इसका एक स्थाई हल निकाला जाना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि जहां-जहां जंग चलती है वहां-वहां बातचीत भी साथ चलती है। हालांकि सिद्धू ने यह भी कहा कि लोहा-लोहे को काटता है, आग-आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है उसका एंटी डोज भी सांप का विष ही होता है।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और सुरक्षाबलों के साथ खड़े होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘यह बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोड़ना और बांटना है लेकिन मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती। पूरा विपक्ष अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है। यह हमला हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला हुआ है। जिन लोगों ने यह भी किया है उनको यह नहीं लगना चाहिए कि वे इस देश को जरा सा भी चोट पहुंचा सकते हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह देश इस तरह के हमले को भूलता नहीं है।’

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

Navjot believes Pak is not terrorist supporter, he demands talks to continue no matter what

Navjot Singh Sidhu’s comment on Pulwama terror attack–Terrorism has no religion, no nation–has created a huge outrage in Twitterverse. He is not only receiving a backlash from his opponents, but also from Twitterati who are asking fans to boycott The Kapil Sharma Show and Sony TV to kick Sidhu out of the show.

“For a handful of people, can you blame the entire nation and can you blame an individual? It (the attack) is a cowardly act and I condemn it firmly. Violence is always condemnable and those who did it must be punished,” Sidhu was quoted as saying.

The comment did not go down well with the netizens who have made #BoycottKapilSharmaShow trend on Twitter. Some are asking Sidhu to apologise for his comment, while others want the channel to expel him from the comedy show.

Shaurya Sharma@Shaurya_Leo

#NavjotSinghSidhu boycott from #KapilSharmashow @sherryontopp at least don’t humiliate India, if u can’t support. Please read what China does to Muslims in their country. We don’t want same thing but at least our pride cannot be compromised @RajatSharmaLive @ZeeNews@SonyTV205:15 PM – Feb 15, 2019Twitter Ads info and privacySee Shaurya Sharma’s other Tweets

Sachin Kumar@SachinKrIndia

With what face will that disgrace #navjotsinghsidhu now appear on Kapil Sharma show and crack jokes. No respect for the soldiers. #bycottkapilsharmashow #Pulwama #PulwamaAttack65:40 PM – Feb 15, 2019Twitter Ads info and privacySee Sachin Kumar’s other Tweets

Tanmoy Sinha@Tanmoy_always

It is not handful of people. Rather it is u who goes to Pak & do handshaking with Pak general. Day will come & u will be nowhere.
Disgusting #NavjotSinghSidhu12:58 PM – Feb 15, 2019Twitter Ads info and privacySee Tanmoy Sinha’s other Tweets

rupesh kumar@rupesh093

#boycottkapilsharmashow aaj ke bd se nhi dekhna h jab tak sardarji h27:01 PM – Feb 15, 2019Twitter Ads info and privacySee rupesh kumar’s other Tweets

RAHUL VERMA@rahul_90_14

hello @SonyTV , if you ever tried to show this person @sherryontopp navjot, we will totally boycott sony entertainment channel and @KapilSharmaK9 show too, either you off air the show or we will boycott sony tv, #boycottkapilsharmashow #boycottsidhu1686:57 PM – Feb 15, 2019Twitter Ads info and privacy150 people are talking about this

Gangesh G Pandey@gangeshpandey21

Dear @SonyTV,
If you still not remove @sherryontopp from the our beloved show #TKSS. We didn’t hesitate to boycott the show.
That’s All
We won’t want this type of people on our fav. show#NavjotSinghSidhu #boycottkapilsharmashow @KapilSharmaK9546:56 PM – Feb 15, 2019Twitter Ads info and privacy53 people are talking about this

mukul @MukulAgarwal66 · 8h

Dear @SonyTV , if siddhu still remains on your show, will ve boycotting your channel by unsubscribing. Am sure others will join in. Your choice

Ashish Sharma @ash_sh

#RemoveSiddhu@SonyTV @KapilSharmaK9
If Siddhu continue with you we will #boycottkapilsharmashow #BoycottSonytv56:56 PM – Feb 15, 2019Twitter Ads info and privacySee Ashish Sharma ‘s other Tweets

Ankit Modanwal Hitman@AnkitModanwal45

कपिल शर्मा जी आप तुरन्त ही एक्शन लेते हुए अपने शो से पाकिस्तान प्रेमी नवजोत सिंह सिद्धू को निकाल दीजिए
नहीं तो हम जैसे प्रशंसक लोग आपके शो को देखना बंद कर देंगे#boycottkapilsharmashow@KapilSharmaK9 @SonyTV26:44 PM – Feb 15, 2019 · Uttar Pradesh, IndiaTwitter Ads info and privacySee Ankit Modanwal Hitman’s other Tweets

Bhaiyyaji@bhaiyyajispeaks · 4h

Dear @SonyTV & @KapilSharmaK9 either remove @sherryontopp from your show or we shall pledge not to choose the Sony Package as per new TRAI rules. How dare can someone continuously speak in the favour of a nation which is responsible for many other attacks like Pulwama.

Manjit sharma Mj@manjitsharma12

#सिद्धु_माफ़ी_माँगो #boycottkapilsharmashow #PulwamaAttack27:00 PM – Feb 15, 2019Twitter Ads info and privacySee Manjit sharma Mj’s other Tweets

40 CRPF jawans were martyred when an explosive-laden SUV rammed into one of the buses out of a 70-vehicle CRPF convoy in Jammu and Kashmir’s Pulwama district on Thursday (February 14).

Eetired Major General GD Bakshi also attacked Sidhu for what he deemed an “inappropriate comment” and said Sidhu has not faced what the CRPF has, what men in uniform routinely do in conflict areas.

Sidhu had courted controversy earlier for visiting Pakistan for Imran Khan’s oath-taking ceremony and his controversial hug with Pakistan Army General Qamar Javed Bajwa.

ईडी ने वाड्रा की 4.62 करोड़ की संपाती की अटैच

ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी(पी) लिमिटेड(अब एलएलपी) की 4.62 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर दी है. यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की गई है.

View image on Twitter

ANI@ANI

Enforcement Directorate (ED) attaches assets worth Rs 4.62 crores of Robert Vadra’s company M/s Sky Light Hospitality (P) Ltd (Now LLP) and others in connection with Bikaner land scam case.6437:38 PM – Feb 15, 2019353 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को जयपुर में लगभग नौ घंटे पूछताछ की थी. राज्य के बीकानेर जिले में हुए कथित जमीन घोटाले के संबंध में उनसे यह पूछताछ की गई थी.

वाड्रा सुबह 10.26 बजे निदेशालय (ED) के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे. उनसे लगभग नौ घंटे की पूछताछ की गई. बीच में उन्हें एक घंटे का लंच ब्रेक दिया गया था. वह रात 8.40 बजे ईडी कार्यालय से निकले और सीधे एयरपोर्ट चले गए थे.

वाड्रा से मंगलवार को भी लगभग नौ घंटे पूछताछ हुई थी. वाड्रा अपनी मां मॉरीन वाड्रा के साथ जयपुर स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे लेकिन मौरीन को कुछ घंटे बाद कार्यालय से जाने की अनुमति दे दी गई थी.

इस पूछताछ के बाद वाड्रा ने फेसबुक पर इमोशनल पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने अपनी मां मॉरीन वाड्रा को हुई परेशानियों का जिक्र किया था. उन्होंने लिखा, समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार एक वरिष्ठ नागरिक के साथ बदले की भावना से क्यों काम कर रही है. वो भी उस महिला के साथ, जिसने अपनी बेटी को सड़क दुर्घटना में खोया है. उसके बेटे और पति की डायबिटीज की बीमारी की वजह से मौत हो गई.

वाड्रा ने कहा, परिवार में तीन मौतों के बाद मैंने सिर्फ उन्हें (मॉरीन वाड्रा को) अपने कार्यालय में मेरे साथ समय बिताने के लिए कहा ताकि मैं उनकी देखभाल कर सकूं और हम दोनों अपने दुख से उबर सकें.’

ईडी ने 2015 में सौदे के सिलसिले में आपराधिक मामला दर्ज किया था. बीकानेर के तहसीलदार ने इलाके में जमीन के आवंटन में कथित धोखाधड़ी के बारे में शिकायत की थी जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने प्राथमिकी और आरोपपत्र दायर किए थे.

यूरोपीय यूनियन ने पाकिस्तान को डर्टी-मनी ब्लैकलिस्ट नेशंस की सूची में डाला

यूरोपीय यूनियन से पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. सूत्रों के मुताबिक यूरोपियन कमीशन ने सऊदी अरब, पनामा और 4 अमेरिकी टेरिटरी को डर्टी-मनी ब्लैकलिस्ट नेशंस की सूची में डाल दिया है.

ईयू एग्जीक्यूटिव का कहना है कि यह फैसला इसलिए किया गया है जिससे मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकियों की फाइनेंसिंग को रोका जा सके. ईयू के इस फैसले पर कई देशों ने विरोध भी जताया है.

अब इस मामले पर ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा. वहीं पनामा ने कहा कि उसे इस सूची से बाहर किया जाना चाहिए क्योंकि उसने मनी लॉन्ड्रिंग के मसले पर गंभीर कदम उठाए हैं.

ईयू की इस डर्टी लिस्ट में दक्षिण कोरिया, अफगानिस्तान, ईरान, इथियोपिया, पाकिस्तान, सीरिया, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, यमन और ट्यूनीशिया भी शुमार है. इसके अलावा बोत्सवाना, लीबिया, बहामास और घाना भी इसमें शामिल हैं.

इस लिस्ट में शामिल देशों के लिए यह नियम हैं कि यूरोपीय देश इनके साथ बिजनेस नहीं कर सकते और इन पर सख्त कदम उठाते हैं. ईयू के कदम से पाकिस्तानी नागरिकों को व्यापार में काफी परेशानी होगी. विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तानी व्यापारियों को आसानी से लोन भी नहीं मिलेगा.

हालांकि यह लिस्ट अभी पास नहीं हुई है क्योंकि ईयू कमिश्नर ने इसे अभी प्रस्तावित किया है. यह मेजॉरिटी वोट से रिजेक्ट भी की जा सकती है. इसके लिए उनके पास 2 महीने का समय है. यूएस ट्रेजरी ने इस लिस्ट के प्रोसेस पर नाराजगी जताई है और इसे गलत बताया है.

सीएजी भगवान नहीं: चिदम्बरम

जब खेमका ने रोबर्ट वाड्रा की फ़ाइलस की जांच शुरू कर घोटालों का पर्दाफाश किया था तो भगवान थे चिदम्बरम जिनहोने कहा की “मैंने सब देख लिया है सब, ठीक है”। आज फिर वही भगवान सामने आ कर ‘सीएजी’ के बारे में कह रहे हैं की ‘सीएजी’ भगवान नहीं है, उसके ऊपर संसद हैं। यह संसद वही संसद है जिसमे प्रधान मंत्री मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षामंत्री श्रीमती सीतारमण हैं। परंतु भगवान चिदम्बरम सिर्फ कांग्रेस के सांसदों ही को संसद मानते हैं। राफेल के सौदे को भारत सरकार, सर्वोच्च न्यायालय, भारतीय संसद, वायु सेना, राफेल की निर्माता कंपनी, सीएजी(नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) और फ्रांस की सरकार ने माना कि इस सौदे में कोई त्रुटि नहीं है। सब पाक साफ है, कोई घोटाला अथवा दलाली कि बात नहीं है। परंतु माननीय पी चिदम्बरम जी को पता नहीं क्यों यकीन है कि कोई भी रक्षा सौदा बिना दलाली के संभव नहीं।

कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि कैग कोई भगवान नहीं है और इस मामले की छानबीन संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से ही सकती है क्योंकि संसद सर्वोच्च है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘अगर आप राफेल से जुड़ी कैग रिपोर्ट के 33 पन्नों को पढ़ेंगे तो सौदे के कई छिपे पहलुओं के बारे में पता चलेगा. इसमें विमानों की संख्या, कीमत और आपूर्ति के समय जैसे पहलू शामिल हैं. इन्हें पढ़ने के बाद आपको निराशा होगी.’

उन्होंने कहा, ‘कैग रिपोर्ट में जो कहा गया है उस संदर्भ में यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि जो नहीं कहा गया है उसको लेकर यह रिपोर्ट महत्वपूर्ण है.’

पूर्व वित्त मंत्री ने आरोप लगाया, ‘कैग ने ऐसी रिपोर्ट सौंपी जिसमें कोई उपयोगी जानकारी, विश्लेषण या निष्कर्ष का उल्लेख नहीं है. कैग ने देश के लोगों को निराश कर दिया.’ उन्होंने दावा किया कि सरकार इस मामले में तथ्यों को छिपानी चाहती है और कैग ने उसकी मर्जी के मुताबिक काम किया है.

एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा, ‘कैग भगवान नहीं है. उसने एक रिपोर्ट दी है. संसद सर्वोच्च है. संसद रिकॉर्ड की जांच कर सकती है और निष्कर्ष निकाल सकती है. संसद सत्र के आखिरी दिन कैग की रिपोर्ट पेश की गई ताकि लोकलेखा समिति इस पर विचार नहीं कर सके.’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कैग ने अपना ‘मजाक’ बनवाने दिया है.

गौरतलब है कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 36 लड़ाकू राफेल विमानों की खरीद के लिए राजग सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट के साथ जो सौदा किया वह इन विमानों की खरीद के लिए 2007 में की गई तत्कालीन UPA सरकार की वार्ता पेशकश की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ता है. हालांकि, रिपोर्ट में इन विमानों की कीमतों का जिक्र नहीं है.

पंचकुला और चंडीगढ़ के सैंकड़ों युवाओं ने पुलवामा हमले पर जताया आक्रोश

पाकिस्तान जबान से कही बात नहीं समझता तो उससे उसी ज़बान में बात करनी चाहिए जो वो समझता है। यही सच है और यही तारीख है, और यही वक़्त की रवायत भी,
ज़बाँ रोक दी जाए तो,
ख़ंजर बात करते हैं
Er. S.K. Jain : Feature Editor

ख़बर, विडियो और फोटो: राज कुमार

फोटो: राज कुमार

पंचकूला ( राजकुमार  )

पुलवामा में  आतंकी हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और पाकिस्तान के विरुद्ध रोष जताने के लिए राजीव कॉलोनी के सैंकड़ों युवाओं ने आज कैंडल मार्च निकाला।

मंजू कुमार के नेतृत्व में राजीव कॉलोनी सेक्टर सत्रह से मार्च आरम्भ किया गया।
युवाओं ने पाकिस्तान द्वारा भारत के जवानों पर हुए हमले की निंदा की।


विडियो : राज कुमार

मंजू कुमार ने बताया की अगर ज़रूरत पड़ी तो पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे और हमारी सरकार को अपना रवैया बदलना चाहिए बात करनी बंद करें और सफाया करना शुरू करें ।

फोटो: राज कुमार

वक्त आ गया है कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए उनकी ही भाषा में जवाब दे, कहीं ऐसा ना हो जैसे काश्मीर में भारत के विरुद्ध नारे लगाए जाते हैं वैसे ही देश के दूसरे हिस्से में भी सरकार के खिलाफ नारे लगाए जाएं। वक्त ना गंवाते हुए आतंकवादी देश पाकिस्तान का जल्द से जल्द दुनिया के नक्शे से सफाया कर देना चाहिए।

विडियो : राज कुमार

शहीद हुए सैनिकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई और पंचकूला के शालीमार चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए वही कैंडल मार्च शहर में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पैदल निकाला इसके बाद युवाओं ने मौन धारण करके सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

ब्लाक 24 मौली जागरां से कांग्रेस नेता लेखपाल। फोटो: राज कुमार

पुलवामा में जो हमारे फौजी भाइयों के साथ हुआ है पाकिस्तान ने बहुत गलत किया है, देश चुप नहीं बैठेगा । आज वार्ड नंबर 24 के नेता लेखपाल ने पाकिस्तान का पुतला जलाया