Photo & Story: Rajkumar
आज दिनांक 3/2/2019 को शिवसेना हिन्दुस्तान चड़ीगढ की एक बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर रामदरबार चड़ीगढ में रखी गईं जिसकी अध्यक्षता पंजाब राज्य महासचिव एवं चड़ीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान जी के नेतृत्व हुई इस बैठक में चड़ीगढ पदाधिकारी व वाँड़ पदाधिकारी एवं सभी बलोक प्रमुखों ने भाग लिया बैठक में अजय चौहान कहा है कि लोक सभा 2019 के चुनाव की तैयारी शिवसेना हिन्दुस्तान चड़ीगढ ने कर दिया है 3 उम्मीदवारो लिस्ट पार्टी हाईकमान को भेजेगें ओर बहुत जल्दी शिवसेना हिन्दुस्तान के लोक सभा चुनाव के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करगे,साथ में अजय चौहान यह भी कहा है कि श्री राम मंदिर का निर्माण श्री अयोध्या में कानून बनाकर( अध्यादेश ) तुरंत किया जाये,ओर अखिल भारतीय हिंदू मंदिर प्रबंधक एक्ट कानून बनाने की माँग भी कि,ओर शिवसेना हिन्दुस्तान ने किया ऐलान वाँड़ नंबर 23 की जनता के हित के लिए सांसद के चुनाव 2019 में रोड़ नहीं तो वोट नही कराएगी जागरूकता अभियान बैठक में उपस्थित पदाधिकारी हेलोमाजरा से महिला मड़ल प्रमुख अमरजित कोर,सगीता देवी,सावत्री देवी,रामदरबार से महिला मड़ल प्रमुख चंदा ठाकुर, वाँड़ नंबर 23 के युवा प्रमुख नितिन ठाकुर,चड़ीगढ उप प्रमुख ड़ा राजकुमार वर्मा,चड़ीगढ युवा प्रमुख अजीत चौहान,युवा उप प्रमुख अमीत अटवाल,युवा उप प्रमुख राहुल सकरवाल,वाँड़ नं 5 सेक्टर 25 के प्रमुख विरेन्द्र सिंह विरदी,उप प्रधान कमलेश कुमार,वाँड़ नं 13 के प्रमुख मनीश,बलोक प्रमुख राजकुमार पारचे,संगठन मंत्री संतोष कुमार राय,वाँड़ नं 24 के युवा प्रमुख शिवकुमार जयसवाल,मोली जागरा गाँव के प्रमुख कृष्ण चौहान,संजय शर्मा,प्रचार मंत्री राज शर्मा,वाँड़ 18 के प्रमुख रवि गोगलिया,वाँड़ नं 23 के प्रमुख ड़ा N.H SIDDIQUI ओर अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।