राज्य के नेता चाहते हैं ‘नौजवान मारे जाते रहें’ ताकि दिल्ली को ‘ब्लैकमेल’ कर उसे ‘दबाव में रखा जा सके.’ सत्यपाल मलिक

जौरियां (जम्मू): जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरूवार को यह कहकर एक बार फिर विवाद को जन्म दे दिया कि राज्य के राजनीतिक नेता चाहते हैं कि ‘नौजवान मारे जाते रहें’ ताकि दिल्ली को ‘ब्लैकमेल’ कर उसे ‘दबाव में रखा जा सके.’  

अखनूर के जौरियां में एक किसान मेला को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लोगों को हर वह चीज देने के लिए तैयार हैं जो वह संविधान के तहत मांगें, क्योंकि वह राज्य के लोगों से प्रेम और उनका आदर करते हैं. 

सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के नेता चाहते हैं कि नौजवान मारे जाते रहें ताकि वे नई दिल्ली (केंद्र सरकार) को दबाव में रख सकें.’ उन्होंने कहा, ‘नगर निकाय एवं पंचायत चुनावों के दौरान मेरी ओर से यह गलतफहमी दूर की गई और संदेश दिया गया कि नई दिल्ली दबाव में नहीं आने वाली. नई दिल्ली अब ब्लैकमेल के दबाव में नहीं आएगी. यदि गोलियां चलेंगी तो यहां से गुलदस्ते नहीं भेजे जाएंगे.’  

आंतकवादियों से की मुख्यधारा में लौटने की अपील
सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों को मारकर कोई समाधान नहीं तलाशा जा सकता. उन्होंने आतंकवादियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की. 
उन्होंने कहा,’मैं इन बच्चों की जान लेने के पक्ष में नहीं हूं. यदि वे वापस आते हैं तो हम उनके लिए कुछ करने के लिए तैयार हैं. हम कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं.’  

परोक्ष रूप से पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए मलिक ने कहा,’राजनीतिक पार्टियों का दोहरा मानदंड होता है. मैं उनसे गुस्सा हूं.’ 

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़कर मुफ्ती और अब्दुल्ला से संपर्क साधा और उनसे कहा कि वे नगर निकाय एवं पंचायत चुनावों में हिस्सा लें ताकि लोगों को सशक्त किया जा सके, लेकिन दोनों ने इसका ‘विरोध और बहिष्कार’ किया. 

Policemen Honoured

A welfare function was organized at GO’s Mess, Police Lines, Sector 26, Chandigarh to honor the police personnel who retired from police services after attaining the age of superannuation. Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT Chandigarh accompanied by Dr. O.P. Mishra, IPS, DIG/UT, Ms. Nilambari Jagdale, IPS, SSP/UT, were present along with other Senior Police Officers at the Function.

The police officers and other officials who retired after attaining the age of superannuation  are  Sh. Rawel Singh (Insp. ORP), Sh. Sushil Kumar (Insp. ORP), Sh. Harjinder Singh (Insp. ORP), Sh. Surjit Singh (Insp. ORP), Sh. Saranjit  Singh (Insp. ORP), Sh. Nar Singh (Insp. ORP), Sh. Balbir Singh (Insp. ORP), Sh. Ramesh Chander (Insp. ORP), Sh. Jagtar Singh (Insp. ORP), Sh. Harbhajan Singh (Insp. ORP), Sh. Dilwar Singh (Insp. ORP), Sh. Kesho Ram (Insp. ORP), Sh. Karambir Singh (Insp. ORP), Sh. Mewa Singh (Insp. ORP), L/HC (ORP) Birmati. 

The families of retired police officers were also invited on this occasion as a Guest of Honor. All the retirees were honoured by DGP/UT with momentums and certificates.

City Police to be more child friendly in coming days

Child Friendly Room has been set up in the premises of Women & Child Support Unit, Sec- 17, Chandigarh under the supervision of Smt. Nilambari Jagdale IPS, SSP/UT/Chandigarh. Today on 31.01.19, Sh. Sanjay Baniwal IPS, DGP/UT, Chandigarh inaugurated this Child Friendly Room. This is the first child friendly room of Chandigarh Police with all basic amenities for caters to the children. It intends to provide congenial atmosphere for children who come along with their parents to the Women Police Station for counseling.

On this occasion, a play was presented by the students of AKSIP School, Chandigarh on Human  Trafficking prevalent in the society. ‘Roopak’ NGO also presented a play ‘Bhediya’ showing how to raise voice against evil vices in the society against women.  Four children –Himanshi, Komal, Angad and Shiv trained by the Swayam team who won medals in Sub- Junior National WUSHU tournament held at Jallandhar in various categories were facilitated by DGP/Chandigarh.

Smt. Anjitha Chepyala DSP/W&CSU presented a report on the working of Women & Child Support Unit and also the vision for the following year which includes making Chandigarh Child Friendly city. All the police station in Chandigarh would be made child friendly. In Addition to this child safety nets would be set up by tying with the civil society to empower children and youths. Women Police Station would work towards making every home in Chandigarh violence free. DGP Chandigarh appreciated the efforts of Women & Child Supports Unit and encouraged them to further simplify the process so that justice is delivered to the victim of domestic violence and matrimonial discord. Sh. O.P Mishra DIG/Chandigarh , DSP Rashmi Yadav, DSP Harjit Kaur, DSP Sukhraj Katewa and ASP Vineet Kumar too attended the event.

Police File

DATED 31.01.2019:

One arrested for consuming liquor at public place

          A case FIR No. 30 U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 30.01.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

          Rajesh Kumar R/o # 1021, Sector-45/A, Burail, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-04F-7756 from parking of Rose Garden, Sector-16, Chandigarh on 30.01.2019. A case FIR No. 32, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Shabeer Ahmed R/o # 1372, Burail, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AZ-2297 from parking near Library Sector-34, Chandigarh. A case FIR No. 31, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Sandeep Mahajan R/o # 3399, Sector-45/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BS-0426 while parked near Himgiri Taxi Stand, Village Kajheri, Sector-52, Chandigarh on 27.01.2019. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 09, U/S 279 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Manish Kumar R/o # 1804, Nirvana Society, Sector-49/D, Chandigarh against driver of Bus No PB-65AA-7950 namely Sarabjit Singh R/o Village-Dumna, Distt Ropar (PB) who hit to complainant’s BMW car No CHL-8989 at light point Sector-45/46/49/50, Chandigarh on 30.01.2019. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Quarrel

A case FIR No. 43, U/S 147, 148, 149, 323, 506 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Vikas R/o # 1199, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh who alleged that Andda, Sonu, Kala, Varun, Vicky Kala, Binny all resident of Ramdarbar, Chandigarh and others attacked on complainant near Ravidas Mandir, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh on 29.01.2019. Complainant got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 14, U/S 147, 149, 325 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady resident of DMC, Chandigarh who alleged that Sandeep, Heera Lal, Raman, Satish and two ladies all R/o # 897/1, DMC, Chandigarh beaten and threatened complainant at her residence. Complainant got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A lady resident of Sector 43, Chandigarh alleged that 2 unknown persons occupant of Activa Scooter sped away after snatching her mobile phone near turn MCM DAV College, Sector 36, Chandigarh on 30.01.2019. A case FIR No. 34, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

          A lady resident of Sector 7, Chandigarh reported that her daughter age about 15 years has been missing/abducted from her residence since 30.01.2019. A case FIR No. 23, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

एच डी देवेगौडा ने कांग्रेस से जताई नाराजगी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के पिता और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुझे पीड़ा है, आज एचडी कुमारस्वामी को सीएम बने 6 महीने हो गए. इन 6 महीनों में सब कुछ हो गया लेकिन मैंने अपना मुंह नहीं खोला लेकिन अब मैं चुप नहीं रह सकता.

उन्होंने कहा, ‘क्या यह गठबंधन सरकार चलाने का तरीका है, जहां आपको अपने सहयोगी से यह अनुरोध करना पड़े कि असंसदीय भाषा का इस्तेमाल न करें.’ देवगौड़ा ने ये बातें बुधवार को कहीं.

पत्रकारों के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के साथ मैं दोस्ती नहीं खराब करना चाहता लेकिन अगर ओछी बातों को करने वालों को नहीं रोका गया तो हालात बेकाबू हो जाएंगे. कांग्रेस आलाकमान इस बात को समझ ले.’ देवगौड़ा ने ये बातें कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की मौजूदगी में कहीं.

देवगौड़ा ने कहा कि उन्होंने सिद्धारमैया के सीएम रहते कभी उन पर विवादित कमेंट नहीं किए लेकिन कुछ कांग्रेस विधायक एचडी कुमारस्वामी पर टिप्पणी करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जेडीएस अपने सहयोगी दल के साथ अच्छा व्यवहार करती है लेकिन कांग्रेसी नेताओं को हम पर बयानबाजी नहीं करना चाहिए.

गौरतलब है कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया की मौजूदगी में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कुमारस्वामी की आलोचना की थी जिससे कुमारस्वामी नाराज हो गए थे और उन्होंने सीएम पद छोड़ने की धमकी दी थी.

14 अरब 10 करोड़ 83 लाख 43 हजार रुपये के स्मारक घोटाले की जांच की आँच बसपा सुप्रीमो तक पहुंच सकती है

लखनऊ: हमीरपुर खनन घोटाले के बाद ईडी की टीम ने लखनऊ में स्मारक घोटाले में बड़ी छापेमारी की है. कई सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी स्मारक घोटाला जांच अब प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार (31 जनवरी) को लखनऊ में 6 ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी 1400 करोड़ के स्मारक घोटाले से जुड़ी है. ईडी की छापेमारी गोमतीनगर और हजरतगंज इलाके में हुई. गौरतलब है कि स्मारक घोटाला का संबंध उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से है. इसलिए ये आशंका जताई जा रही है कि जांच की आंच बसपा सुप्रीमो तक पहुंच सकती है. 
आपको बता दें कि बसपा मुखिया मायावती के कार्यकाल के दौरान लखनऊ और नोएडा में स्मारक का निर्माण किया गया था. इसमें करीब 1400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था. सतर्कता अधिष्ठान ने 1400 करोड़ ( 14 अरब 10 करोड़ 83 लाख 43 हजार रुपये ) के स्मारक घोटाले की जांच की थी. जांच के लिए विजिलेंस में सात इंस्पेक्टर की एक एसआईटी का भी गठन किया गया था. बताया जा रहा है कि विजिलेंस जांच की पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही ईडी ने कार्रवाई शुरू की है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में स्मारक घोटाले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई थी. एसपी के ही कार्यकाल में स्मारक घोटाले में गोमती नगर में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. हालांकि, शुरुआती तेजी के बाद मामले की जांच ठंडे बस्ते में चली गई. करीब 5 साल के बाद फिर से शुरू हुई उस जांच में बसपा सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा समेत तीन दर्जन से ज्यादा इंजीनियरों और अन्य विभागों के अफसरों का फंसना तय माना जा रहा है. तमाम दुश्वारियों के बाद विजिलेंस इस मामले में जल्द अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपने की तैयारी में है, हालांकि इससे पहले वह इस पर विधिक राय भी लेगी ताकि कोई भी आरोपी कानून के शिकंजे से बचने में कामयाब न हो सके.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अवैध खनन मामले में सीबीआई ने छापेमारी की थी, जिसकी आंच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंची. लोकसभा चुनाव से पहले ईडी के ये जांच सपा-बसपा के गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकती है.

केजरीवाल ने भीड़ न होने पर रद्द किया कार्यक्रम

अन्ना आन्दोलन के समय लाखों कि भीड़ में राजनैतिक चेहरों को मंच पर ना आने देने कि केजरीवाल कि जिद ने उन्हें लाखों का चाहेता बना दिया, वही केजरीवाल अब सियासत का वह सितारा है जो सिर्फ भीड़ के अँधेरे में ही उजागर होता है, यदि भनक भी पड़ जाए कि कार्यक्रम में जहां उनके तथाकथित कद के अनुसार भीड़ नहीं है तो वह उस कार्यक्रम का हिस्सा बनने से इन्कार कर देते हैं. आज का वाकया नजीर है उन लोगों के लिए जो अपनी मोहल्ला सियासत चमकाने के लिए हेलिकोप्टर नेताओं को आमंत्रित करते हैं.

हरियाणा के भिवानी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिलने पर कार्यक्रम आयोजक दयानंद गर्ग रोने लगे. इतना ही नहीं वे आयोजन स्थल पर ही धरने पर बैठ गए. गर्ग ने कहा कि केजरीवाल को किसी ने सूचना दी कि कार्यक्रम स्थल पर भीड़ नहीं है, कुर्सियां खाली पड़ी हुई हैं. इसके बाद केजरीवाल ने कार्यक्रम में आने से मना कर दिया है.

दयानंद गर्ग और उनके सहयोगियों ने भिवानी की नई अनाज मंडी में बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ‘अभिभावक सम्मेलन’ में मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया था. इसके लिए आयोजकों की ओर से दोपहर साढे 12 बजे का समय निर्धारित किया गया था. सुबह करीब 11 बजे से ही लोग आयोजन स्थल पर जुटने लगे. लेकिन जब अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने की सूचना कार्यक्रम संयोजक को लगी तो वे फूट-फूट कर रोने लगे.

शिक्षा, स्वास्थ्य और सहयोग संगठन की तरफ से आयोजित इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए केजरीवाल ने हामी भरी थी. इसके बाद आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत की. लेकिन इस कार्यक्रम में भीड़ कम होने के कारण केजरीवाल ने कार्यक्रम में पहुंचने से मना कर दिया. दयानंद गर्ग ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने और केजरीवाल के स्वागत के लिए मैंने ब्याज पर रुपए लिए हैं. लेकिन केजरीवाल के नहीं आने से उनका पैसा डूब गया और सम्मान को ठेंस पहुंची है.

भीड़ कम होने के कारण नहीं पहुंचे केजरीवाल

दयानंद गर्ग ने कहा कि हमने तो दिल्ली के सीएम का शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों को देखते हुए उनको बुलाया था. यह कोई राजनितिक कार्यक्रम नहीं था. गर्ग ने कहा कि वे तबतक अनशन से नहीं उठेंगे जबतक दिल्ली के सीएम यहां नहीं आते हैं.

दयानंद के सहयोगी रमेश ने कहा कि अगर केजरीवाल को नहीं आना था तो वे पहले ही मना कर देते. कम से कम उन्हें निराश तो नहीं होना पड़ता. उन्होंने कहा कि इस कार्यकम में भीड़ जुटाने के लिए आप पार्टी के कार्यकर्ता तक गाड़ियों के पैसे तक लेकर गए हैं. हमने इसे सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास किया और लाखों रुपए खर्च किए, लेकिन केजरीवाल ने सब पर पानी फेर दिया.

जनता के भरोसे और विकास की जीतः कविता जैन

चंडीगढ। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने जींद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार डा कृष्ण मिड्डा की जीत को जनता के भरोसे और विकास की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि जींद की जनता ने जो भरोसा भाजपा पर किया है, उस पर भाजपा सरकार पूरी तरह से खरा उतरेगी और जींद के विकास को नई उमंग और उल्लास के साथ आगे बढाएगी।
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि जींद की जनता ने लंबे समय से कांग्रेस-इनेलो के भेदभाव की परंपरा को दरकिनार करते हुए भाजपा के सवा चार साल के विकास को तरहीज देते हुए भाजपा पर भरोसा जताया है। सरकार इस भरोसे को मजबूत करने के लिए क्षेत्र में पीने के पानी, गंदे पानी की निकासी, बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध और ढांचागत विकास को बेहतर करेगी, ताकि जींद की जनता को भी हर क्षेत्र में आगे बढने का अवसर मिल सके।

BJP Won JIND

Dr. Krishna Middha bags the Jind Bye Poll . BJP workers and leaders wre all celebrating. In Panchkula Gian Chand Gupta took over the Dhol and start beating it to the celebrations tunes where all the BJP workers were seen dancing and celebrating.

BJP workers dancing to the tunes of Gian Chand Gupta

Randeep Surjewala blames EVM VVPAt machines and accepts the mandate where as Digvijay Choutala accepts the mandate and believes it that a party just few weeks old has done marvelous. He not only thanked voters of Jind as they shovered him with their blessings. Digvijay was all optimist for next challenge and he encouraged all the co contestants. On EVM VVPAT , he hushed the hacking but accepts tit-bits, he also mentioned that they have registered their dissent regarding administrative discrepancies.

कांग्रेस की साफिया ने जीता रामगढ़, जीत के साथ कांग्रेस का शतक

रामगढ़/अलवर ।। रामगढ़ के रण में भाजपा को पछाड़ते हुए कांग्रेस ने बाजी मार ली. रामगढ़ में जीत के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस ने जीत का शतक लगा दिया. इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 99 सीटें थी. जो अब रामगढ़ मिलकर पूरी 100 हो गई.

जीत से पहले की कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान की प्रतिक्रिया
कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान ने 12228 मतों से भाजपा के प्रत्याशी सुखवंत सिंह को हराया है. सुबह आठ बजे से लगातार भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह पर बढ़त बनाए हुए कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान ने धोबी पछाड़ देते हुए भाजपा को चित कर दिया. 20 राउंडों की निर्णायक काउंटिग में लगातार साफिया जुबेर खान अपनी बढ़त बनाई हुई थी.