मनोहर ज्योति स्कीम के अंतर्गत 90ः का अनुदान दिया जाऐगा

पंचकूला, 30 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, पंचकुला ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर होम सिस्टम (मनोहर ज्योति स्कीम) चलाई जा रही है। जिसके तहत अनुसूचित जाति के जिन लोगों के मकान इंदिरा आवास योजना/प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 01.04.2013 से अब तक बने हैं उनको सोलर होम सिस्टम (मनोहर ज्योति स्कीम) के अंतर्गत 90ः का अनुदान दिया जाऐगा। सिर्फ 2348रुपये (अनुमानित राषि का 10ः) लाभार्थी हिस्से के रूप में लिए जाएंगे। इस सोलर होम सिस्टम (मनोहर ज्योति स्कीम) में 150 वाट का सोलर पैनल, 12.8वी80एएच लिथ्यिम टाईप बैटरी, दो 6 वाट के एल0 ई0 डी0 बल्ब, एक 9 वाट एल0ई0डी0 टयुब लाईट व एक 25 वाट छत का डी0सी0 सोलर पंखा दिया जाऐगा। इस स्कीम के अंतर्गत लाभ को प्राप्त करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र भरकर जिला परिषद, पचंकुला के कार्यालय मंे जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पंचकुला से प्राप्त किया जा सकता है। इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, आदित्य सोलर शॅाप, लघु सचिवालय, सैक्टर-1, पंचकूला के दुरभाष 0172-2582337 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

पुलिस फ़ाइल पंचकुला

पंचकूला, 30 जनवरी :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की  टीम द्वारा अभियोग सं0-125/18 धाराधीन 380, 411, 457, 34 भा0द0स0, थाना चण्डीमंदिर में वांछित महिला आरोपी लक्ष्मी देवी पत्नी स्व0 श्री जीत कुमार वासी नजदीक नरवाल बाईपास, वासन नगर कलॉनी, जम्मू को नजदीक विजीलेंस नाका, राजीव कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला से विधी-पूर्वक गिरफतार किया गया । आरोपी महिला से 40,000 रूपये बरामद किये गये 

ABVP PU conducted a protest against PU Authority at VC OFFICE

Following demands were raised:
1) Normalise the hostel fee/rent of GH 10
2) 24 hours access to AC JOSHI Library.

Huge number of students turned up for the protest. Finally DSW and SVC took notice of the demands and assured us to resolve/fulfill the demands/issues as soon as possible

Photo by Rakesh Shah

The students will not tolerate any kind of dictatorship by the authorities and if the demands are not fulfilled we will launch even bigger protest said Kuldeep Panghal, President ABVP PU

Photo by Rakesh Shah

भाजपा महिला मोर्चा पंचकुला की विशेष बैठक

पंचकूला जनवरी 30, 2018:  भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला पंचकूला की  विशेष बैठक आज ज़िला अध्यक्ष परमजीत कौर की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पंचकूला में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा महिला मोर्चा हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बैरागी उपस्थित रही साथ में प्रदेश महामंत्री मीना चौहान तथा उपाध्यक्ष महिन्द्रा चौहान विशेष तौर पर उपस्थि रही।महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर अपने दो दिवसीय प्रवास पर फरवरी माह के पहले सप्ताह में हरियाणा आ रही हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान महिला मोर्चा शक्ति केंद्र प्रमुख की बैठक लेंगी। जिसमें पहली बैठक 2 फरवरी को पानीपत में होगी जिसमें 11 जिलों की शक्ति केंद्र प्रमुख हिस्सा लेंगी दूसरी बैठक 3 फरवरी को रोहतक में होगी जिसमें बाकी 11 जिलों के शक्ति  केंद्र  प्रमुखों की बैठक होगी। बैरागी ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को आगे ले जाना हमारी जिम्मेदारी है और महिलाओं का नाम अपने काम से होना चाहिए। जितना सेवा भाव महिलाओं में होता है उनको यह भगवान की देन है। राजनीति सेवा का सबसे बड़ा मंच है पार्टी हमें अपनी पहचान देती है ।

भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है हर फैसला संगठन का होता है जो किसी एक परिवार अथवा व्यक्ति का ना होकर सामूहिक निर्णय होता है। आगे उन्होंने कहा की हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल से प्रदेश में महिला थाने खोलें हैं जिससे अब महिलाएं बेझिझक अगर उन पर कोई अत्याचार होता है तो उनकी शिकायतें महिला थानों में जाकर करती हैं। विपक्ष मुद्दा उठाते हैं कि हरियाणा में महिलाओं के प्रति केस बड़े हैं परंतु यह केस बड़े नहीं है बल्कि अब महिलाएं उजागर करने लगी हैं पूर्व सरकारे उन्हें दबाने की कोशिश करती थी| 

बैठक माता मनसा देवी मंडल और मां चंडी मंडल की अध्यक्ष डिंपल शर्मा और राज शर्मा महामंत्री बर्षा राणा और अंजू के साथ सभी शक्ति केंद्र प्रमुख  महिलाएं  उपस्थित रही। 

बॉबी सिंह व्यापार मण्डल पंचकुला के प्रधान नियुक्त

बॉबी सिंह ने आज हरियाणा व्यापार मण्डल की पंचकूला इकाई के प्रधान पद का कार्यभार सम्भाला। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने एक पत्रकार वार्ता में यह घोषणा की और उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर पंचकूला चण्डीगढ़ और पिंजौर से बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

हरियाणा सरकार उद्योग एवं व्यापारी विरोधी: बजरंग दास

हरियाणा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने आज हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार उद्योग विरोधी, सरकार में  नए उद्योग स्थापित होने तो दूर बल्कि कई पुराने उद्योग भी बन्द हों गए हैं। सरकार की नीतियों के कारण कई उद्योग प्रदेश से पलायन कर गए हैं।
उद्योगों और व्यापार को प्रोत्साहित करने की बजाय हर छोटे बड़े व्यापारी पर टेल टैक्स लगा दिया है।

गर्ग ने बताया कि अगर वर्तमान सरकार अपनी व्यापारी विरोधी नीतियों का दमन कर के व्यापार की और सकारात्मक रवैया अपनाये  तो प्रदेश में लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है। इसके अलावा व्यापारी पेंशन और बीमे की भी मांग की

पंचकूला में हाल ही में नगर निगम द्वारा बनाए गए चौकों  पर बात करते हुए कहा कि कुछ भ्र्ष्ट अफसरों ने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने इस काम में संलिप्त  अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की।

इसके अतिरिक्त GST को भी व्यापारी विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल हमेशा ही सरकार की गलत नीतियो का विरोध करता रहा है और प्रदेश के विकास के लिए कार्यरत रहेगा।

सट्टेबाजों की खूनी रंजिश में 2 घायल

photo and story by Kapil Nagpal and Raj Kumar

पंचकूला में चली गोलियां।

बताया जा रहा है की एसबीआई द्वारा खाली की गयी बिल्डिंग के प्रथम तल पर बने दफ्तरों/ केबिनों में सट्टा कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। वहीं आज दोपहर जब एक युवक ने प्रथम ताल का काँच तोड़ कर जान की गुहार लगते हुए छलांग लगाई तो यह बात सामने आई। सैक्टर 20 के एससीओ न॰ 392 में यह दुर्घटना घटी।

पुलिस के आने पर पता चला की प्रथम तल के दफ्तर पर झगड़ा बढ्ने पर गोली बारी की गयी, और एक युवक के सर में गोली लगी है।

आरोपी घटना को अंजाम दे कर फरार हो चुके थे। घायलों को सेक्टर 6 के जनरल हस्पताल में भर्ती कार्वा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

“CAP” protested against the implementation of House Tax and Property tax on the 13 villages.

Rakesh Shah, Chandigarh

“Chandigarh Ki Aawaz Party” protested outside Municipal Corporation Office against the implementation of House Tax and Property tax on the 13 villages.

Today, on 30th January, 2019 villagers along with party volunteers of Chandigarh Ki Aawaz Party protested outside Municipal Corporation office, Chandigarh. Lok Sabha Candidate of CAP, Avinash Singh Sharma said that the condition today in the villages is worse. He even said that it has not even been a month since it’s added to Municipal Corporation but BJP in the name of development has started applying taxes on the poor villagers. He raised question on the work done by present MP Kirron kher and it’s ruling party which holds power in Municipal Corporation as well as past Panchayats. Municipal Corporation also wants to increase the taxes in various sectors but instead of increasing these they should focus upon increasing the facilities being provided to the residents of Sectors. Had Kirron Kher wanted, she could have stopped the addition of 13 villages into Corporation just how she stopped metro project at the last moment. But BJP’s prime motive is to fool people in the name of development. He added that people living in these villages belonged to poor and medium class who ran their families by the means of animal domestication and agriculture. However BJP after the addition of villages to Corporation brought animal domestication to an end leading to unemployment of villagers. Villagers had already gone through a lot of traumas last month, now this taxes burden is going to lead them to serious mental tortures. Avinash Singh Sharma raised a question for Kirron Kher saying, ” Is snatching people’s right to employment and implementing various taxes on people the only principle of BJP Government”?          National President of CAP, Kamal Kishore Sharma said that now it should be witnessed by everyone whether Kirron Kher provide any answer or not. If she does not answers their raised questions, People would get to know the hypocrite nature of BJP Government and would take their revenge by voting against the Party.       In the manner how Chandigarh Ki Aawaz Party (CAP) is leading a role as Opposition on the Public issues being faced by the people of Chandigarh,It has led major parties here to a challenging situation. Lok Sabha elections this time will be quite interesting to witness.

Police File

DATED 30.01.2019 :

One arrested under NDPS Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Abhishek R/o # 1803, Sector-22/B, Chandigarh from near Poultry Farm Chowk to Ramdarbar road near Power House, Chandigarh and recovered 10 gram Heroin from his possession on 29.01.2019. A case FIR No. 42, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Mandeep Singh R/o Village-Kotla Bijwara, Distt. Fatehgarh Sahib, (PB) from near light point, Daddu Majra, Chandigarh while illegally possessing 12 boxes of country made liquor on 29.01.2019. A case FIR No. 13, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Theft

        A case FIR No. 15, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sh. Kamaljit R/o # 3484, Sector-15, Chandigarh who alleged that Govind Goswami R/o # 440 Vill-Khuda Ali Sher, Chandigarh age 18 years was caught red handed while stealing complainant’s M/Cycle No. CH03R5876 while parked near his house on night intervening 28/29.01.2019. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Ramesh Puri R/o # 3188, first floor, Sector-27/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti Zen car No. HP51 7171 while parked near his residence on the night intervening on 28/29.01.2019. A case FIR No. 22, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Vicky R/o # 537, Village-Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away Mobile Phone from complainant’s house on 27.01.2019. A case FIR No. 40, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rajinder Shrivastav R/o # 1776, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away Mobile Phone from tent outside complainant’s house on the night intervening 15/16-01-2019. A case FIR No. 41, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Murder

        Narinder Kumar R/o # 247, Adarsh Colony, A-Block, Balongi, Distt. Mohali (PB) alleged that Lovely Sharma R/o # 920 LIC Colony Mundi Kharar, Ward No. 12, Mohali, (PB) attacked on complainant’s brother namely Naresh Kumar with stick near Kissan Bhawan Chowk, Chandigarh on 28.01.2019. He got injured admitted in GMSH-16, Chandigarh and later referred to PGI, Chandigarh. A case FIR No. 33, U/S 307 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 1 स्थित नव निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का किया औचक निरीक्षण दिये आवशयक निर्देश

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 1 स्थित नव निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

                विधायक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 31 जनवरी को प्रातः 09:30 बजे, लगभग 34 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपए की लागत से बनाए गए विश्राम गृह को जनता को समर्पित करेंगें।  यह विश्राम गृह तीन एकड़ भूमि पर बनाया गया है। जिसका कवर्ड ऐरिया दस हजार 502 वर्ग मीटर होगा और इस चार मंजिला भवन में तीन ब्लाक बनाए गए हैं। इस भवन में 107 कमरे होगें जिनमें 59 कमरे अधिकारियों के लिए बनाए गए है जिनमें 18 कमरे टविन शेयरिंग तथा 17 डोर मैटरीज, सीएम सुट, बैडरूम, पीए कक्ष, रहने के लिए कक्ष व डायनिंग कक्ष, वीआईपी वेटिंग कक्ष, कान्फ्रेंस हाल, कमेटी कक्ष, ड्राईवर कक्ष, बहुउद्वेशिय हाल, 6 वीआईपी सूट के अलावा 3 कार्यालय कक्ष व जेई इलेक्ट्रीकल व सिविल कक्ष शामिल है। उन्होंने बताया कि इस विश्राम गृह के कान्फ्रेस हाल में 50 लोगों के बैठने की क्षमता तथा बहुउद्वेशिय हाल में 225 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई। यह विश्राम गृह सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

                श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सैक्टर 19 में बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की आधारशिला भी रखेगें। इस पुल के निर्माण पर लगभग 30.54 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण मे 15 महिने का लक्ष्य रखा गया है। इस पुल के बन जाने से लोगो को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। यह मांग कई वर्षाे से लम्बित चली आ रही थी। इससे पूर्व प्रशासन ने इस स्थान पर रेलवे अण्डर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया भी आरम्भ की थी। लेकिन वर्तमान सरकार ने लोगों के लिए बेहतर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया है।

                इस अवसर  पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह चौहान व अन्य अधिकारियों सहित पंचकूला मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा भी मौजूद रहे।