बीजेपी ने बागी चल रहे बिहार के पटना साहिब से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर कोई कार्रवाई नहीं करना का फैसला किया है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लेकिन इसके बदले पार्टी उनका टिकट काट सकती है. अगर ऐसा होता है तो इस भी पार्टी की तरफ से कार्रवाई के रूप में ही देखा जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी से निकालना नहीं चाहता क्योंकि इसका फायदा उन्हें आगामी चुनाव में सहानुभूति के रूप में मिलेगा. पिछले लंबे समय से शत्रुघ्न सिन्हा ने बगावती तेवर अपनाए हुए हैं, लेकिन संसद में पार्टी के खिलाफ व्हिप जारी होने की स्थिति में पार्टी के साथ खड़े हो जाते हैं.
वहीं दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की मेगा रैली में पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था ‘इससे ज्यादा जानदार, शानदार और दमदार रैली मैंने कभी नहीं देखी। मेरी जवाबदेही पहले जनता के लिए बनती है, इसलिए जो देश के हित में होता है जो जनता के हित में होता है वही मैं बोलता हूं. मुझसे लोग सवाल करते हैं कि जब आप बीजेपी में हैं तो बीजेपी के खिलाफ क्यों बोलते हैं? क्या आप बागी हैं? तो मैं कहता हूं कि अगर सच कहना बगावत है तो हां मैं बागी हूं.’
इसके बाद बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा था कि कुछ लोग अपनी सुविधा के लिए बीजेपी के नाम का इस्तेमाल कह रहे हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/Shatrughan_Sinha_00451.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-24 21:13:072019-01-24 21:13:10शत्रु के साथ शत्रुता निभाएगी भाजपा कोई कार्यवाई नहीं होगी
करीब डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे. इनमें पांच कंपनी पीएसी से लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी आसपास के जनपद के होंगे.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इसके लिए करीब डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे. इनमें पांच कंपनी पीएसी से लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी आसपास के जनपद के होंगे.
लखनऊ के लॉ माटीर्नियर कॉलेज से हेलीकॉप्टर से वह नोएडा के सेक्टर-85 में बने हेलीपैड पर सुबह करीब 11 बजे उतरेंगे. हेलीपैड से वह एक न्यूज चैनल के दफ्तर जाएंगे. फिर सेक्टर-137 में एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यमुना ब्रिज समेत ग्रेटर नोएडा के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी गैर जनपद से आएंगे एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए जनपद के पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त पांच कंपनी पीएसी व पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी गैर जनपद से आएंगे. इनमें 5 एएसपी, 15 सीओ, तीन दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर और 450 सिपाही हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/53321-noida-metro.jpg478850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-24 21:01:312019-01-24 21:01:33एक्वा मेट्रो लाइन का आज उद्घाटन करेंगे योगी आदित्यनाथ, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चंद्रबाब नायडू ने गुरुवार को वाईएसआर कांग्रेस एवं बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाते हुए कहा, ‘ये सभी (पार्टियां) केवल षड्यंत्र रचना जानती हैं.’
अमरावती: कांग्रेस द्वारा आंध्र प्रदेश में चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करने के एक दिन बाद राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी टीडीपी का भी राज्य में राष्ट्रीय पार्टी के साथ कोई चुनावी गठबंधन नहीं होगा. नायडू ने एक टेलीकान्फ्रेंसिंग के दौरान टीडीपी नेताओं से कहा कि राज्यों में गठबंधन संबंधित दलों की इच्छा पर आधारित होगा. उन्होंने कहा, ‘हम राष्ट्रीय स्तर पर साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं. हम देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, एकजुट भारत के नारों के साथ एक साझा मंच पर साथ आये हैं.’
‘संविधान की रक्षा 23 गैर बीजेपी दलों का एजेंडा है’ नायडू ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस का पश्चिम बंगाल में कोई चुनावी गठबंधन नहीं है. उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद कांग्रेस नेता कोलकाता में विपक्षी रैली में शामिल हुए. हम सभी बेंगलुरू और कोलकाता में एक मंच पर एक साथ आये हैं. संविधान की रक्षा 23 गैर बीजेपी दलों का एजेंडा है.’ टीडीपी प्रमुख ने गुरुवार को वाईएसआर कांग्रेस एवं बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाते हुए कहा, ‘ये सभी (पार्टियां) केवल षड्यंत्र रचना जानती हैं.’
कांग्रेस महासचिव एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी राज्य की सभी 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव अकेले लड़ेगी. चांडी ने कहा, ‘टीडीपी ने हमारे साथ केवल राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन किया है, इसलिए हमारा राज्य में (उसके साथ) कोई लेनदेन नहीं होगा.’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/11/mahagathbandhan-1.jpg498885Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-24 20:53:152019-01-24 20:53:17यूपी, बिहार के बाद आंध्र भी कांग्रेस मुक्त गठबंधन
आरजेडी के 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण के विरोध के कारण कांग्रेस भी आरजेडी से दूर होकर देश में यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि आरजेडी ने सवर्ण आरक्षण का विरोध किया था, इस कारण अलग हुए
कांग्रेस कम से कम 16 सीटें मांग रही है और यह संकेत भी दे रही है कि कांग्रेस किसी भी हाल में 12 से कम सीटों पर समझौता नहीं करेगी.
आरजेडी सूत्र कहा कि तेजस्वी बिना कांग्रेस के छोटे दलों के साथ गठबंधन को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं
पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नीत महगठबंधन में पहले छोटे दलों के आकर्षण से महागठबंधन के नेता उत्साहित नजर आ रहे थे लेकिन अब इन दलों की मांग ने महागठबंधन में सीट बंटवारा चुनौती हो गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिना कांग्रेस के गठबंधन बनाए जाने के कयास लगाए जाने लगे हैं. कांग्रेस के एक नेता की मानें तो पहले कांग्रेस के 12 से 20 सीटों पर लड़ने पर सहमति बनी थी लेकिन धीरे-धीरे अन्य दलों के इस गठबंधन में शामिल होने के बाद अब गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर किचकिच शुरू हो गई है.
अब इस गठबंधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के अलावा जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम), मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी शामिल है. माना जाता है वामपंथी दल भी इस महागठबंधन में शामिल होंगे, हालांकि अब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस कम से कम 16 सीटें मांग रही है और यह संकेत भी दे रही है कि कांग्रेस किसी भी हाल में 12 से कम सीटों पर समझौता नहीं करेगी.
कांग्रेस के इस मांग के बाद आरजेडी ने अपने दूसरे फॉर्मूले पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें कांग्रेस शामिल नहीं है. आरजेडी सूत्र कहा कि तेजस्वी बिना कांग्रेस के छोटे दलों के साथ गठबंधन को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि इसे लेकर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा और मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के नेताओं से बातचीत भी हो चुकी है.
बिहार की राजनीति को करीब से देखने वाले और राजनीतिक विश्लेषक सुरेंद्र किशोर कहते हैं कि यह बड़ी बात नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों से उत्साहित कांग्रेस आरजेडी की सोच से ज्यादा सीट की मांग कर रही है. ऐसे में इतना तय है कि कांग्रेस 10 सीट से नीचे नहीं जाएगी.
किशोर कहते हैं, “आरजेडी के 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण के विरोध के कारण कांग्रेस भी आरजेडी से दूर होकर देश में यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि आरजेडी ने सवर्ण आरक्षण का विरोध किया था, इस कारण अलग हुए. इस बहाने को लेकर आरजेडी भी कांग्रेस से अलग होकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने की बात को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.”
ऐसे में कांग्रेस और आरजेडी के अलग होना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर भी कहा कि महागठबंधन में दलों की संख्या अधिक हो गई है, जिसे कोई नकार नहीं सकता. ऐसे में कोई भी दल सीट को लेकर त्याग करने की स्थिति में नहीं है. इस बीच, कांग्रेस ने अपने शक्तिप्रदर्शन को लेकर तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में रैली की घोषणा कर दी है. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी के भी आने की संभावना है. रैली को लेकर कांग्रेस के नेता उत्साहित हैं.
वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी कहते हैं कि महागठबंधन में सीट बंटवारे का पेंच कांग्रेस के कारण फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, ऐसे में वह सम्मानजनक सीटों से कम पर समझौता नहीं कर सकती है. उत्तर प्रदेश की रणनीति पर आरजेडी यहां काम कर सकती है, इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है. भेलारी भी मानते हैं कि रालोसपा किसी हाल में चार सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी. कांग्रेस और हम की अपनी-अपनी मांगें हैं. ऐसे में आरजेडी के पास कांग्रेस को छोड़कर गठबंधन बनाने का अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं बचता.
वैसे, आरजेडी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा, “आरजेडी अपनी वैकल्पिक योजना पर काम कर रही है परंतु कांग्रेस के साथ बातचीत विफल नहीं हुई है. यह सही है कि कांग्रेस तीन राज्यों में विजयी हुई है परंतु बिहार में भी उसकी स्थिति में सुधार हुआ है, ऐसा नहीं है. कांग्रेस को अपनी क्षमता के अनुसार मांग करनी चाहिए.”
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. पिछले लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने कितनी सीटें जीती थी, उसे यह याद रखना चाहिए. यह विधानसभा चुनाव नहीं है, जहां मतदाता क्षेत्रीय दलों को मत देंगे, यह लोकसभा चुनाव है, जहां मतदाता राष्ट्रीय दलों को देखते हैं. बहरहाल, महागठबंधन में सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. यही कारण है कि महागठबंधन के नेताओं के खरमास यानी 15 जनवरी के बाद होने वाला सीट बंटवारा अब तक नहीं हुआ है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/341964-grandalliance-bihar.jpg406722Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-24 20:46:372019-01-24 20:46:39बिहार में भी कांग्रेस मुक्त गठबंधन की तैयारी
Nellore, January 24: The Indian Space Research Organisation (ISRO) today successfully launched the world’s lightest satellite ‘Kalamsat’ made by Indian students at 11.40 pm from the First Launch Pad (FLP) of Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota. The communication satellite, KalamSat, is designed and built by students who work with a private organisation called “Space Kidz India.” Along with Kalamsat, the ISRO also launched Microsat-R, an imaging satellite, by the same launching vehicle. Both the satellites were launched by Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV) in its 46th flight.
The ISRO has not charged a single rupee for the launch of Kalamsat. Speaking on the launch, ISRO Chief K Sivan said, “ISRO is open to all students of India. Bring to us your satellites and we will launch it for you. Let’s make India into a science-fairing nation.”
The Kalamsat satellite weighs just 1.26 kilogram and is lighter than a laptop. It cost Rs 12 lakh to make this satellite, and it was ready in only six days, but the group took six years to perfect the satellite. The satellite is named after Former President Dr APJ Abdul Kalam as a tribute to him. Notably, Kalamsat is the first satellite designed by an Indian Private entity to be launched by ISRO. In 2017, a 64-gram version of Kalamsat named as “Gulab Jamun” was launched by National Aeronautics and Space Administration (NASA), but it never reached the earth’s orbit.
About Kalam SAT satellite:
Kalam SAT is named after former Indian president Dr. A. P. J. Abdul Kalam and is the world’s smallest and lightest satellite.
The student satellite weighs just 64 grams and it is fitted in a 3.8 centimeters cube. The probe is composed of 3-D printed reinforced carbon fiber polymer. Part of the components were supplied from India and other parts from abroad.
The satellite is built by an Indian High school student team, led by Rifath Sharook, an 18-year-old from the Tamil Nadu town of Pallapatti.
The high school team participated in Cubes in Space, a STEM-based education program by Idoodle Learning.Inc and NASA.
As selected student competitors, the team won an opportunity to design experiments to be launched into space on a NASA rocket.
Kalam SAT was launched by NASA along with several other experiments on Terrier Orion sounding rocket on 22 June 2017 from Wallops Island flight facility in Virginia.
Kalam SAT is listed in the pages of Asia Book of Records, India Book of Records and Assist World Records, as holding the record title of “World’s lightest and smallest satellite”
On Friday, while addressing a conference, Dr K Sivan, ISRO Chairman stated that the launch window for Chandravaan-2 is March 25 – April 30 this year. He said that ISRO has planned 32 missions this year. Elaborating on the priority areas of ISRO, the Chairman said that these include Gaganyaan project, reaching out to students, outreach programmes, planned missions of this year and Vikram Sarabhai Centenary celebrations.ISRO Successfully Launches India’s Heaviest and Most Powerful Satellite GSAT-11 From French Guiana; All You Need to Know.
For the first time, ISRO has announced the ‘Young Scientists Programme’ to encourage the scientific talent and increase scientific pool in the country. Under this programme, Dr Sivan said, 3 students from each state and UT will be selected for ISRO programme for one month during which they will visit ISRO centres, interact with senior scientists and will have access to Research and Development facilities, a government release stated. All the expenses of travelling and boarding will be borne by ISRO.
Meanwhile, the other satellite, Microsat-R imaging satellite of the Defence Research and Development Organisation (DRDO) weighs 700-kg. About 14 minutes into the flight the rocket would eject Microsat R at an altitude of about 277km, and it would start functioning at an altitude of 450km in about the 103rd minute after take-off. “To reduce weight and increase the mass, an aluminium tank is being used for the first time in the fourth stage,” ISRO Chairman K. Sivan had told IANS earlier. ISRO Successfully Launches India’s Heaviest and Most Powerful Satellite GSAT-11 From French Guiana; All You Need to Know.
PSLV is a four-stage launch vehicle with alternating solid and liquid stages. In its normal configuration, the rocket would have six strap-on motors. The PSLV with two strap-on configuration has been identified for this mission, and the configuration is designated as PSLV-DL. PSLV-C44 is the first mission of PSLV-DL and is a new variant of PSLV. In PSLV-C44, the fourth stage (PS4) of the vehicle will be moved to a higher circular orbit to establish an orbital platform for carrying out experiments.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/indiansat.jpg351624Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-24 20:33:372019-01-24 20:33:41ISRO Successfully Launched World’s Smallest Satellite Build by Students ‘Kalam SAT’ On Board PSLV-C44 on 24th January 2019
इस बार राजपथ पर ब्रिटिश जमाने से बजाई जाने वाली मार्शल ट्यून की जगह ‘इंडियन ट्यून’ होगी
नई दिल्ली: यह ‘रिपब्लिक डे’ यादगार रहेगा. ब्रिटिश जमाने से बजाई जाने वाली मार्शल ट्यून की जगह ‘इंडियन ट्यून’ होगी. इस बार राजपथ पर शास्त्रीय संगीत से बनाई ‘शंखनाद’ यह धुन सुनाई देगी. नागपुर की डॉ. तनूजा नाफडे ने यह धुन तैयार की. आर्मी के जवान ही अब तक म्यूज़िक बनाते रहे हैं लेकिन भारतीय धुन बनाने के लिए पहली बार सेना के बाहर के व्यक्ति को यह काम दिया, फिर जाकर डॉ नाफडे ने धुन रच दी.
दरअसल इंडियन आर्मी में अब तक वेस्टर्न म्यूजिक की धुन गुंजती थी. जवानों को वेस्टर्न म्यूज़िक का ही ट्रेनिंग दिया जाता रहा. अब तक ब्रिटिश म्यूज़िक को लेकर ही इंडियन बैंड के गाने तैयार किए गए लेकिन महार रेजिमेंट में सबसे पहले यह बात सामने आई. तभी जनरल ओक ने डॉ. तनूजा नाफडे से संपर्क किया और इंडियन ट्यून बनाने की बात की.
रिटायर्ड ब्रिगेडियर विवेक सोहेल ने ‘देश को आंच न आए’ यह गाना तैयार किया और उसकी धुन डॉ नाफडे ने रची. यही धुन अब पूरी सेना के लिए ख़ास बन गई. यह धुन सेना के तरफ़ से राजपथ पर सुनाई देगी. डॉ. तनुजा नाफडे ने कहा कि यह धुन बनाना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी. शास्त्रीय संगीत और वेस्टर्न हार्मनी को मिलाकर धुन बनाई है. इंडियन आर्मी के लिए मेरा संगीत के माध्यम से कुछ तो योगदान रहा यह मेरे लिए गर्व की बात है.
यह धुन बनाने के लिए 36 कलाकार की ज़रूरत थी. डॉ नाफडे ने सभी कलाकार से लगातार अभ्यास करवाया. डॉ नाफडे ने कहा कि सेना में वेस्टर्न धुन बनाने वाले कलाकार हैं. उन्हे शास्त्रीय संगीत सिखाना मुश्किल काम था लेकिन सेना के जवान ने जल्दी से धुन पकड़ ली और कम वक़्त में यह तैयार भी हो गई.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/101594-rajpath-700.jpg400700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-24 20:01:512019-01-24 20:16:11इस बार राजपथ पर शास्त्रीय संगीत से बनाई ‘शंखनाद’ सुनाई देगी
शादी के वायरल अनोखे कार्ड के जरिये बीजेपी को वोट देने का उपहार देने की बात लिखी गई है.
देश में चुनावी बयार बहना शुरू हो गई है. तमाम राजनैतिक पार्टियों के नेता अभी से उड़न खटोले की सवारी पर फर्राटा भरकर माहौल बनाने में जुटे हैं. ऐसे में अमेठी के अंदर बीजेपी के एक अदना से कार्यकर्ता ने अपनी पार्टी के लिए बड़ा काम किया है जो चर्चा का विषय बन गया है. शादी के वायरल अनोखे कार्ड के जरिये बीजेपी को वोट देने का उपहार देने की बात लिखी गई है.
विनायक त्रिपाठी नाम के अपील कर्ता अमेठी के जामो थाने के निवासी हैं. वह अमेठी युवा मोर्चे से जुड़े हैं. विनायक ने कार्ड पर एक संदेश लिखवाया है, ‘2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट ही हमारा उपहार है. हम अमेठी से एक कमल दिल्ली भेजने के लिए अपील करते हैं.’ यह कार्ड इन दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करने का एक साधन बन गया है. गौरतलब हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संसदीय क्षेत्र से वापस लौटे घंटे भी नहीं बीते थे कि शादी के एक कार्ड ने अमेठी की सियासत में भूचाल ला दिया. सोशल मीडिया पर वायरल शादी का कार्ड बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता के घर का है.
अमेठी में ये राजनैतिक उफान तब आया है जब अभी कल ही राहुल गांधी ने बहन प्रियंका को पार्टी का बड़ा पद देकर उनको प्रत्यक्ष रूप से राजनीति में लाए हैं. ये खबर देश प्रदेश के साथ साथ अमेठी में जैसे पहुंची अमेठी के कांग्रेसियों के अलावा अमेठी के आम लोग भी गदगद हो गए थे. जगह जगह खुशियां मनाई जा रही थी, लेकिन अब इस कार्ड ने प्रियंका पर चर्चा कम करते हुए मोदी-मोदी की चर्चा शुरू करा दी है.
आपको बता दें कि इससे पहले सूरत के एक युवा की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ था. सूरत के युवराज पोखरना और साक्षी अग्रवाल ने अपनी शादी के कार्ड पर भगवान गणेश के बजाए राफेल की तस्वीर छपवाई थी. राफेल को लेकर पीएम मोदी की तारीफ करता और उसके फायदे गिनाता यह कार्ड सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. इस शादी के कार्ड के चर्चे प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी पहुंच गए थे, जिसके बाद पीएम मोदी की ओर से इस जोड़े को शादी से पहले बधाई और आशीर्वाद मिला था.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/ofm5emeg_wedding-card-rafale_625x300_13_January_19.jpg400650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-24 19:51:592019-01-24 19:52:02नमो में भरोसा जताएँ मोदी को वोट दें हमें आशीर्वाद
मेरे पास शीला दीक्षित के सारे भ्रष्टाचार के सबूत इस फ़ाइल में मौजूद हैं अगर हम सत्ता में आए तो शीला दीक्षित जेल में होंगी। दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले केजरीवाल
आपने इस नाचीज़ को चीज़ बना दिया है। शीला दीक्षित
राजनीतिक गलियारों में विरोधी दलों के सदस्यों की मुलाकात के कम ही नजारे देखने को मिलते हैं. वहीं अगर कट्टर विरोधी दल एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाएं या गले लगें तो सुर्खियां बननी तय है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने की तस्वीर आज भी लोगों के जहन में ताजा है. वहीं अब शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल की अनोखी तस्वीर सामने आई है.
दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित और दिल्ली के वर्तमान सीएम अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई. हालांकि इस दौरान केजरीवाल और शीला दीक्षित ने गर्मजोशी दिखाई और हाथ मिलाकर मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का अभिवादन किया. इस दौरान दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.
वहीं शीला दीक्षित को हाल ही में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नियुक्ति किया गया है. इस बीच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होने को लेकर भी चर्चा सामने आई थीं. लेकिन शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने को लेकर इनकार कर दिया था. ऐसे में अब इस तस्वीर के बाद अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो सकता है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/Arvind-Kejriwal-and-Sheila-Dikshit.jpg498885Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-24 15:18:332019-01-24 15:18:36दुश्मनी लाख सही ख़त्म न कीजे रिश्ता दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय गर्ल्स चाईल्ड दिवस के अवसर पर सैक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वंयसेवी संस्था बचपन बचाओ आन्दोलन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोेजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने की। प्राधिकरण के सचिव ने कार्यक्रम में लड़कियों को कानूनी अधिकारों के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए पोक्सो एक्ट, मैरिज रिसटेंट एक्ट, बाल श्रम अधिनियम 1986, बाल अधिकार व शिक्षा का अधिकार अन्य कानूनी अधिकारों की जानकारी देने के साथ किस प्रकार उनका लाभ लिया जा सकता है के बारे में अवगत करवाया। इस शिविर मेें लगभग 150 छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से प्रश्न भी पूछे गए और छात्राओं ने इन प्रश्नों को संतोषजनक उत्तर भी दिए और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। प्राधिकरण द्वारा मोरनी खण्ड के अतंगर्त पड़ने वाले गांव दबसू, सैक्टर 5 स्थित गांव भैसां टिब्बा व सैक्टर 19 स्थित राजीव कालोनी में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे मंे जागरूक किया। शिविर में समाज सेवी संस्था बचपन बचाओ से पुनीत शर्मा व गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/judge.jpg9071203Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-24 14:39:222019-01-24 14:39:24जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय गर्ल्स चाईल्ड दिवस का आयोेजन किया गया
छात्र का दावा है कि पहले से ही मौजूद EVM में इस टेक्नोलॉजी को फिंगर प्रिंट टेक्नोलॉजी के साथ मैच किया जाएगा.
कोलकाता : इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कार्यप्रणाली को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल हमेशा से ही निशाना साधते रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद से ही इसपर सवाल उठाने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. लेकिन अब कोलकाता के एक इंजीनियरिंग छात्र ने कई खूबियों वाली ईवीएम बनाने का दावा किया है. यहां के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्र राकेश शील ने दावा किया है कि उसकी बनाई मॉडीफाइड ईवीएम से किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ संभव नहीं है.
राकेश शील तृतीय वर्ष का इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का छात्र है. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की तरफ से कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर V में एक वर्कशॉप और प्रदर्शनी लगाई गई, जो 25 जनवरी तक चलेगी. इसी में इस मॉडीफाइड ईवीएम का प्रदर्शन किया गया है. इसे बनाने वाले राकेश का दावा है कि इससे मतदाताओं के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी. लोग अपना वोट खुद दे पाएंगे. कोई भी दूसरा व्यक्ति किसी और का वोट नहीं दे पाएगा.
छात्र का दावा है कि पहले से ही मौजूद EVM में इस टेक्नोलॉजी को फिंगर प्रिंट टेक्नोलॉजी के साथ मैच किया जाएगा. यानी कि मशीन में वोट देने के पहले आपका फिंगरप्रिंट लिया जाएगा और जब आपका फिंगर प्रिंट दर्ज हो जाएगा, उसके बाद ही आप EVM का बटन दबा पाएंगे, इसके बिना ऐसा नहीं हो पाएगा. उस मशीन के पास ही नंबर या विभिन्न राजनैतिक दलों के चुनाव चिह्न भी मौजूद रहेंगे. लोग इन्हीं को देखकर बटन दबा सकेंगे.
एक बार वोट डालने के बाद अगर कोई व्यक्ति दोबारा वोट डालने पहुंचता है तो तुरंत पकड़ा जाएगा. क्योंकि उसके फिंगरप्रिंट पहले से ही उस मशीन में दर्ज हो चुके होंगे. यह प्रक्रिया आधार कार्ड के साथ भी जुड़ी रहेगी. छात्र का दावा है कि मतदाता की किसी भी तरह की निजी सूचना लीक नहीं होगी. क्योंकि मतगणना के ठीक पहले पूरा फिंगरप्रिंट डाटा डिलीट हो जाएगा, जिसके बाद ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/thumb-impression-mc.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-24 12:11:412019-01-24 12:11:44इंजिनियरिंग विद्यार्थी ने बनाई मोड़ीफ़ाइड ईवीएम
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.