… … नसीरूदीन शाह ने आवाज़ की बुलंद … …

Er S.K.Jain

बुलन्दशहर की हिंसा पर अपनी आवाज बुलन्द करते हुए टीoवीo पर कहा कि मुझे अपने बच्चों के बारे में सोच कर बड़ी फिक्र होती है। कल को किसी भीड़ ने उन्हें घेर कर पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो मेरे बच्चों के पास कोई जवाब नहीं होगा। क्यों कि मैंने उन्हें ना हिंदू बनाया ना मुसलमान। मुझे हालात जल्दी सुधरते तो नजर नहीं आ रहे। मुझे डर नहीं लग रहा बल्कि गुस्सा आ रहा है।मैं चाहता हूँ कि हर इन्सान को गुस्सा आना चाहिये।

नसीरुद्दीन मानते हैं कि इन्सान की हत्या कानूनन अपराध है। क्या वो यह नहीं मानते कि गौ हत्या भी कानूनन अपराध है?वो गौ हत्या करने वाले कसाई यों के खिलाफ नहीं बोलते लेकिन गौ हत्या का विरोध करने वालों के खिलाफ बोलते हैं। क्या कारण है कि 21 गायों को काटने के बारे में कोई नहीं बोलता लेकिन असहिष्णुता के नये एपीसोड को लेकर नसीरुद्दीन शाह सामने हैं ? जिस नसीरुद्दीन को लोग हीरो मानते थे, अभिनेता मानते थे, आज उसे गाली दे रहे हैं। क्योंकि उसकी सच्चाई सामने आ चुकी है। भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि एक गाय के लिए हम अगर कई जन्म भी कुर्बान कर दे तो भी काफी नहीं है।

curtsy HT

जिस सुमित की हत्या हुई उसकी बहन सुमित पर 15 सैकिण्ड बोली बाकी सारा समय वो गाय पर बोली। उसके माता-पिता भी अपने बेटे पर कम और गौ रक्षा के पर ज्यादा बोले। थैलियों का दूध पीने वाले नसीरुद्दीन शाह को क्या पता कि इस देश में गाय पर श्रद्धा रखने वाले 100 करोड़ से भी ज्यादा का एक सभ्य समाज है। अगर 21 गायों को काटा नहीं गया होता तो किसी प्रकार के दंगों की कोई संभावना नहीं होती। नसीरूद्दीन पैसे लेकर कुछ भी संवाद बोल सकते हैं यह हम विज्ञापनों में देख सकते हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों को समुद्र में फेंक देना चाहिए अगर वह तैर सकते हैं तो तैर कर पाकिस्तान चले जाएं नहीं तो समुद्र के नीचे ओसामा बिन लादेन के पास चले जाएं।

curtsy tathya

1984 में हजारों लोगों को मारा गया। कश्मीर में हिंदू पंडितों को मारा गया और उन्हें बाहर कर विस्थापित कर दिया गया तब नसीरुद्दीन की आवाज नहीं निकली। नसीरूद्दीन शाह ने, जिस याकूब मेनन के लिए रात के 2:00 बजे अदालत के दरवाजे खुलवाए गये, इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिस देश में रहते हैं, जिसका अन्न खाते हैं, जो उन्हें शोहरत और पैसा देता है उसी के साथ गद्दारी करते हैं। लोग कहते हैं कि शाहरुख खान हो, आमिर खान हो, नसीरुद्दीन शाह हो, सब के सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं।

1983 के मुम्बई बम ब्लास्ट,1984 के दंगों के वक्त नसीरुद्दीन शाह नहीं जागा। अब जाग गया है क्योंकि 2018 आ रहा है और 2019 में चुनाव आ रहे हैं। शायद आने वाले चुनाव में जाने के लिए यह ड्रामा किया जा रहा है। लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है कि यह नसीरूदीन नहीं जहरुद्दीन है। देश की फिजां में जहर घोलने का काम कर रहा है। नसीरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा की एक शख्स जो कश्मीर में नहीं रहता, उसने कश्मीरी पंडितों की लड़ाई शुरू कर दी और खुद को विस्थापित कर दिया। इनका यह ट्वीट कश्मीरी पंडितों की लड़ाई लड़ने वाले अनुपम खेर के लिए किया गया है। वह खुद भी तो मुम्बई में रह कर बुलन्दशहर वालों के लिए क्यों लड़ रहे हैं। फिल्मी पर्दे पर अपनी सोच बदलने वाले असल जिंदगी में भी अपनी सोच कैसे बदल लेते हैं, देखने की बात है।

One found murdered near sector 25 Chandigarh case registered

Today, at around 07.10 AM information received from control Room that one person lying near public toilets sector 25 Chandigarh. On receipt of information police party reached at spot where PCR Vehicle Echo-10 already rushed the person to GH-16 Chd. On this police party reached GH-16 Chd where duty doctor informed that admitted person declared brought dead. Photography and video-graph of dead body conducted by government photographer and dead body kept in GH-16 Mortuary.

 Complainant Sh. Vasudev S/o Sh. Kanga Muttu R/o Jhuggi No. 534, DBC Sec- 25  informed that today morning at around 6.45 AM when he was going to the bathroom situated outside his jhuggi, he found that one unknown person age about 25-30 yrs found lying injured in the bathroom. It seems that he was attacked with sticks and sharp weapons by some unknown persons, so he informed police. 

The above noted case FIR has been registered on the complaint of Sh. Vasudev S/o Sh. Kanga Muttu R/o Jhuggi No. 534, DBC Sec- 25 Chandigarh against unknown persons.

Injury marks of beating all over the body and stabbing in leg and head of deceased visible.

His hands were tied with a rope. Later on during investigation deceased name revealed as Sanjeev S/o Raj Kumar R/o Jhuggi No. 279, DBC Sec- 25 Chandigarh, who was working as a garbage collector.

History Sheeter with 38 gm heroin arrested

Today a police party of police station Mauli Jagran headed by SI Kehar Singh was on patrolling near Nirankari Satsang Mauli Jagran Chd and apprehanded one person named Deepak s/o Kallu r/o Village Biralsi Distt. Muzaffar UP age 22 yrs and recovered 38 gm. Heroin from his possession. A Case FIR No 20 dated 22.01.2019 u/s 21 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran against him.

Accused Deepak is a History-sheeter of Police Station Charthawal Distt. Muzaffar Nagar as ten cases registered against him as confirmed from SHO PS Charthawal. The cases of Arms act, robbery, attempt to murder are registered against him. He will be produced before the court tomorrow.

Rs. 10000 fine levied on the offenders of playing music loudly

On 03.01.2019, a case was registered U/S 61 PP Act 2007 against Narinder Singh S/o Nayab Singh R/o # 409, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh age 29 years, while playing music loudly at SCO No. 34-37, top floor, Sector 9D, Chandigarh created noise pollution and causing disturbance to the neighbors.  Today above person was produced in Hon’ble Court of Sh. Abhishek Putela, CJM UT Chandigarh. Hon’ble Court convicted above person with the fine of Rs. 10,000/-.

In a similar case, on 14-01-2019, case was registered under U/S 61 PP Act 2007 against Harpreet Singh S/o Surender Ram R/o # 666B, Sector 44A, BSNL Flats, Chandigarh age 31 years, while playing music loudly at H.No. 1030 Sector 8, Chandigarh during Lohri Festival above permissible limit. .  Today above person was also produced in Hon’ble Court of Sh. Abhishek Putela, CJM UT Chandigarh. Hon’ble Court convicted above person with the fine of Rs. 10,000/-.

सीएम खिड़की पर आई शिकायतों की की समीक्षा

पंचकूला 22 जनवरी:

उपायुक्त मुकुल कुमार ने सी एम विण्डों पर आई शिकायतों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे 31 जनवरी तक अपने अपने विभागों की लम्बित शिकायतों का समाधान करें। कोई भी अधिकारी इन शिकायतों की दिशा में लापरवाही न बरते और निष्ठा, लग्न के साथ इनका समाधान करें।

उपायुक्त  जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सी एम विण्डों पर आई शिकायतों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इसके साथ साथ उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जिला में की गई विभिन्न घोषणाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने संबधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की कि कौन सी मुख्यंमंत्री घोषणाओं पर कार्य आरम्भ नहीं हुआ और किस कारण से आरम्भ नहीं किया गया, इस दिशा में भी जानकारी प्राप्त की।

  उपायुक्त ने बिजली निगम की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल निपटान योजना के तहत जिला पंचकूला के उपभोक्ता बढ चढ कर हिस्सा ले रहे है और अब तक 23202 उपभोक्ताओं में से 22218 उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके है। कटे हुए उपभोक्ता जो 2400 थे उनमें से भी 1500 उपभोक्ता इस योजना का फायदा उठा चुके है और आशा है कि अगले 5 -7 दिनों में लगभग बचे हुए सभी उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ ले लेंगें। इसके लिए निगम के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इससे पहले प्रदेश में इतनी अच्छी बिजली बिल निपटान योजना डिफाल्टरों के लिए कभी नहीं आई है और अब तक के आंकडों के हिसाब से पंचकूला जिला उतर हरियाणा में सबसे आगे है। उन्होंने शेष डिफाल्टरों से आग्रह करते हुए कहा  िकवे भी सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी बिजली निगम के केन्द्र से सम्पर्क करके लाभ उठाए। क्योंकि यह योजना 31 जनवरी को बंद हो जाएगी। उन्होंने इस योजना के तहत बेहतर काम करने की दिशा में ओर अग्रणीय जिला बनने के लिए संबधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली सराहना की और उन्हें बधाई दी।

  उन्होंने 26 जनवरी को जिले में राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस को बडी धूमधाम के साथ मनाने की दिशा में भी किए गए प्रंबधों के बारे में विस्तार से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मेें कहा कि 26 जनवरी को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बायोमिट्रिक द्वारा उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में सभी अवश्य पहंुचना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की भी की गई प्रगति की समीक्षा की।

  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत बनाए जाने वाले विभिन्न गांवों में शैड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ साथ बेरोजगारों को अपना व्यवसाय स्थापित करने की दिशा में विभिन्न बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण स्वीकृत करने के संबध में भी संबधित अधिकारियों से चर्चा की और निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर ऋण देना सुनिश्चित करे ताकि युवा समय रहते अपनी ईकाईया स्थापित कर सके।

 इससे पूर्व उपायुक्त ने शिक्षा, कृषि, पशुपालन, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण विभाग, रैडक्रास, जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, जिला बंधुवा मजदूरी एवं बाल श्रम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की गतिविधियां, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन व मुख्यमंत्री घोषणाओं सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार की चलाई जा रही जनकल्याण स्कीमों की भी समीक्षा की।

 इस अवसर पर बैठक में एसडीएम कालका रिचा राठी, जिला परिषद की सीईओ ईशु सिंगल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एम एल गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारत ने विश्व की सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन कोे पछाडते हुए नम्बर वन का खिताब हासिल किया: रतन लाल कटारिया

पंचकूला, (कमल कलसी)

अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया व पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारत ने विश्व की सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन कोे पछाडते हुए नम्बर वन का खिताब हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि 28 साल से लगातार चीन का सकल घरेलू उत्पाद 6.6 से गिरकर नीचे आ गया है और भारत की अर्थव्यवस्था का जीडीपी 7.5 की गति से आगे बढ रहा है।
सांसद कटारिया व विधायक गुप्ता सैक्टर 2 स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में भारतीय संविधान में कोई बदलाव नहीं किया गया बल्कि विरोधी व मौका प्ररस्त दल आरक्षण खत्म करने व संविधान बदलने का घिनौना प्रचार कर रहे है। भाजपा के 13 साल के कार्यकाल में संविधान पर कोई आंच नहीं आई न ही बदलाव किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान के अनुसार ही मोदी सरकार चलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा निगम चुनाव जीतने के बाद जींद के उपचुनाव में भी अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में एक लाख 66 हजार करोड रुपए की राशि सड़कों के निर्माण पर व्यय की गई है जबकि युपीए के शासनकाल में 32 हजार 484 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 134 किलोमीटर लम्बाई सड़कों का कार्य प्रतिदिन किया गया जबकि युपीए के शासनकाल में केवल 69 किलोमीटर सड़के बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 तक देश के 55 प्रतिशत गांव ही सड़कों से जुडे थे जबकि भाजपा सरकार ने 91 प्रतिशत गांवों को सड़कें पहुंचाने का कार्य किया है। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के तहत सितम्बर 2018 से अब तक 7.50 लाख लोगों ने लाभान्वित हुए है। इस योजना के सही क्रियान्वयन के लिए देश में 4 हजार जन औषधीय केन्द्र खोले जा रहे है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री बिजली शौभाग्य योजना के 13 लाख लोगों को बिजली के कनैक्शन मुहैया करवाए है।
सांसद एवं विधायक ने कहा कि अनुसूचित समाज की जनभावनाओं के मध्येजनर संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर के अतुल्य योगदान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 स्थानों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इनमें बाबा साहेब26 अलीपुर रोड पर कानून मंत्री के दौरान रहे, चेतन्य भूमि दादर मुम्बई में अंतिम संस्कार, नागपुर दीक्षा भूमि नागपुर में बौद्व ग्रहण किया,15 जनपद रोड़ अंतर्राष्ट्रीय शौध केन्द्र जन्म स्थान महु शामिल है। इसके अलावा अनुसूचित जाति के युवाओं की छात्रवृति दोगुनी करने का कार्य किया तथा अत्याचार निवारण अधिनियम में परिवर्तन किया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र अम्बाला में 3136 करोड़ रुपए की राशि सड़कों के निर्माण पर व्यय की गई जिसमें अम्बाला-कैथल, पचंकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है। इन सड़कों का 80 प्रतिशत भाग पूरा होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विधायकों के साथ संासद, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व लतिका शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सूरजपुर बदी नालागढ के सड़क मार्ग में आने वाली रूकावट को दूर करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आयुष का एआईएमएस, निफ्ट, नारायणगढ में बागवानी युनिवर्सिटी का केन्द्र, अम्बाला में कैंसर अस्पताल लाने का कार्य किया और संसद में शत प्रतिशत हाजिरी सुनिश्चित करके जनता के हकों की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में मिलने वाले 25 करोड रुपए के विरूद्ध 30 करोड रुपए के एस्टीमेट भेजे गए है। इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी 30 करोड रुपए की राशि के एस्टीमेट भेजे गए है। इस प्रकार क्षेत्र के हल्कों व 840 गांवों विकास कार्यो की बहार लगाई है।
इस अवसर पर भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, पूर्व जिला प्रधान विशाल सेठ, प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

हुडा ने बडौली निवासी राकेश की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की

चण्डीगढ़ 22 जनवरी 2019

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज गांव बड़ौली, जिला सोनीपत निवासी पशु चिकित्सक हत्या मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिख कर सीबीआई से जाँच करवाने की मांग की है ताकि राकेश हत्या काण्ड में संलिप्त लोगों की भूमिका का पता लग सके। मृतक राकेश की पत्नी व उनके परिजनों तथा ग्रामीणों का आरोप है कि नौकरी के नाम पर अपने आपको भाजपा नेता बताने वाले रविन्द्र ने पशु चिकित्सक राकेश के मार्फत आसपास के लोगों से तकरीबन दो करोड़ रूपये ऐंठे हैं, जिनमें से पुलिस ने एक करोड़ रूपये से उपर की रिक्वरी भी की है। रविन्द्र ने पुलिस पकड़ में आने के बाद रिमांड में खुद स्वीकार किया है कि उसने राकेश की हत्या की है। याद रहे कि 6 जनवरी को पशु चिकित्सक राकेश आरोपी रविन्द्र के साथ घर से निकला था, लेकिन तभी से उसका कोई अता-पता नहीं है और न ही पुलिस उसके शव को अबतक बरामद कर पाई है। इसके चलते परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी भारी रोष है।

चूंकि आरोपी रविन्द्र के संबंध सत्तारूढ़ भाजपा के बड़े नेताओं से रहे हैं, उस स्थिति में पुलिस की निष्पक्ष जाँच की संभावना नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में बड़ौली गांव में मृतक राकेश के परिजनों से मुलाकात की तो उनसे ग्रामीणों और उपस्थित खाप नेताओं ने इसे बड़ा षड़यंत्र बताते हुए यह मांग रखी कि पूरे मामले की जाँच सीबीआई से ही करवानी चाहिए, क्योंकि लोकल पुलिस पर राजनैतिक दबाव होने के कारण सही जाँच होने के आसार नहीं हैं। अतः मुख्यमंत्री को चौबीसी व परिवार वालों की सीबीआई जाँच की मांग को स्वीकार कर लेना चाहिए। मेरा अनुरोध है कि मामले की गम्भीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए सीबीआई जाँच के आदेश शीघ्र अतिशीघ्र होने चाहियें ताकि घटित वास्तविकता और राकेश बारे पता चल सके। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रति संलग्न है।

अंजलि डी के बंसल ने मुकेश मल्होत्रा के पित्रशोक का दु:ख व्यक्त किया

जिला कांग्रेस कमेटी पंचकूला के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश मल्होत्रा जी के पिता जी श्री सी.आर. मल्होत्रा जी का आज सुबह अचानक निधन हो गया है !

उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:00 बजे मनीमाजरा शमशान घाट पर किया जाएगा !

में और मेरा पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में मल्होत्रा परिवार के साथ हैं

रणदीप सिंह सुरजेवाला और उनके सहयोगी ईश्वर सिंह नैन पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने के आरोप

बिग ब्रेकिंग जींद

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला और उनके सहयोगी ईश्वर सिंह नैन पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने के लगे संगीन आरोप. हिसार जिले के कोथ कला गांव निवासी सिंधु ने लगाए आरोप। जींद में प्रेस वार्ता कर अजय सिंधु ने कहा कि मंत्री पद पर रहते हुए और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने सहयोगियों के साथ नियमों को ताक पर रखते हुए जारी करवाया बिजली विभाग का टेंडर जिसमें 1500 युवाओं से नौकरियों के नाम पर ऐठे गए करोड़ों रुपए। मुख्यमंत्री से अपील करते हुए अजय सिंधु ने सीबीआई जांच की मांग की। कार्यवाही ना होने पर दी आत्महत्या करने की धमकी।

मुकेश सिरसवाल के नेतृत्व में युवा क्रांति यात्रा का भव्य स्वागत

Photo & News : Raj Kumar
पंचकूला 22 जनवरी:

जिला युवा कांग्रेस पंचकूला के जिला अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने युवा क्रांति यात्रा का जिला पंचकूला में पहुंचने पर अलग-अलग जगहों पर स्वागत किया। यह युवा क्रांति यात्रा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीवी निवास के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही है।

मुकेश सिरसवाल के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पंचायती राज हरियाणा की उपाध्यक्ष बबिता तलवाड़, पूर्व पार्षद प्रेम मलिक, जिला उपाध्यक्ष डा. कादिर, महासचिव अमित महरौलिया, सचिव जतिन गहलौत, इंद्रजीत चौधरी, अभिषेक सैनी, कालका हल्का उपाध्यक्ष चंचल शर्मा, दिनेश वाल्मीकि, मोहित राणा मोरनी, तरसेम, सैंटी, मनी, विजय बराड़, नेत्रपाल, दिनेश गहलौत, पास्टर ग्रेस, जोङ्क्षगद्र कागड़ा ने स्वागत किया। मुकेश सिरसवाल ने केशव चंद यादव और बीवी निवास को पगड़ी पहनाकर तलवार एवं सिरोपे भेंट कर पंचकूला पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान केशव चंद यादव ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश भर के युवाओं और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करना है। मोदी सरकार के लूट और झूठ के राज से मुक्ति पाने तथा रोजगार व देश के विकास के लिए जरूरी है कि मतदाता कांग्रेस के पक्ष में एकजुट हों। केशव चंद यादव के मुताबिक, ‘युवा क्रांति यात्रा’ 16 दिसंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुर्ह और कश्मीर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी जहां 30 जनवरी को एक जनसभा के रूप में इसका समापन होगा। इस जनसभा के लिए युवा कांग्रेस राहुल गांधी को भी आमंत्रित कर रही है।
यादव ने बताया, ‘नरेंद्र मोदी सरकार की नौजवान विरोधी, किसान विरोधी, महिला विरोधी एवं गरीब विरोधी नीतियों एवं कदमों के खिलाफ युवाओं को बड़े पैमाने पर जागृत करना है। इस यात्रा के माध्यम से हम देश के हर हिस्से तक पहुंचना चाहते हैं। इसके अलावा हम जगह-जगह चौपाल लगाएंगे जहां युवाओं से संवाद किया जा रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने इन कार्यक्रमों को मंजूरी दी है। 30 जनवरी को हम दिल्ली में एक बड़ी जनसभा करेंगे जिसमें राहुल गांधी को आमंत्रित किया जाएगा।’ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘यात्रा के दौरान हम विभिन्न स्थानों पर सभाएं करेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। उन्हें मोदी सरकार की वादाखिलाफी और सच्चाई बताएंगे। चौपाल के कार्यक्रमों में हम युवाओं से संवाद करके उनके मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे।’
मुकेश सिरसवाल ने केशव चंद यादव का स्वागत करत हुए कहा कि ‘युवा क्रांति यात्रा के दौरान हम सभी वर्गों के नौजवानों को अपने साथ जोडऩे भी कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि इस सरकार में नफरत के जरिए युवाओं को बांटा गया है। युवाओं को एकजुट करना और उन तक राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने का लक्ष्य हमने रखा है। आज देश में किसान के बाद युवा सबसे ज्यादा परेशान है क्योंकि उसके पास रोजगार नहीं है और बहुत सारे लोगों के रोजगार छिन गए हैं। मुकेश सिरसवाल ने दावा कि जींद में कांग्रेस की जीत निश्चित है और लोकसभा एवं हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का परचम लहरायेगा।