Friday, December 27

1692 उपभोक्ताओं के दोबारा बिजली कनैक्शन लगाए गए

 पंचकूला, 16 जनवरी:

                 उपायुक्त मुकुल कुमार  ने बताया कि जिला में बिजली बिल योजना के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है और अब तक 25 हजार डिफाल्टरों में से 22300 से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला उपभोक्ताओं ने 454.36 लाख रुपए की बकाया राशि निगम में जमा करवाई है तथा उन्हें सरकार की इस योजना के तहत 2264.83 रुपए की छूट का लाभ मिला है।योजना का लाभ उठा चुके उपभोक्ताओं के 1692 मीटर दोबारा लगाए गए है।

कुमार ने बताया कि इस प्रकार जिला के शेष उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए निगम के कर्मचारियों द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे इस योजना का लाभ निर्धारित तिथि तक उठा सकें। इसके साथ ही बिजली दरबार लगाकर भी बकाया बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

  उपायुक्त ने बताया कि शहर के 1809 बिजली उपभोक्ताओं ने बिल माफी योजना के तहत 52.70 लाख रुपए की राशि निगम में जमा करवाकर 506.64 लाख रुपए की छूट का लाभ लिया हैं। डिविजन सब अर्बन के 2513, मदनपुर क्षेत्र के 2686, कालका के 1634 ंिपंजौर के 4971, बरवाला के 4209 तथा रायपुररानी के 3199 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठाया है।  उन्होंने बताया कि बिजली बिल माफी योजना 31 जनवरी तक बढाया गया है। इसके लिए नियमित रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन करके उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि जिला के सभी बकाया होल्डरों के नाम डिफाल्टर सूची से हटाए जा सकें। उन्होंने बताया कि पंचकूला प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है जिसमें उपभोक्ताओं को 24 घण्टे निर्बाध रूप से बिजली मुहैया करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिला उपभोक्ताओं ने 454.36 लाख रुपए की बकाया राशि निगम में जमा करवाई है तथा उन्हें सरकार की इस योजना के तहत 2264.83 रुपए की छूट का लाभ मिला है।योजना का लाभ उठा चुके उपभोक्ताओं के 1692 मीटर दोबारा लगाए गए है।श्री कुमार ने बताया कि इस प्रकार जिला के शेष उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए निगम के कर्मचारियों द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे इस योजना का लाभ निर्धारित तिथि तक उठा सकें। इसके साथ ही बिजली दरबार लगाकर भी बकाया बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

  उपायुक्त ने बताया कि शहर के 1809 बिजली उपभोक्ताओं ने बिल माफी योजना के तहत 52.70 लाख रुपए की राशि निगम में जमा करवाकर 506.64 लाख रुपए की छूट का लाभ लिया हैं। डिविजन सब अर्बन के 2513, मदनपुर क्षेत्र के 2686, कालका के 1634 ंिपंजौर के 4971, बरवाला के 4209 तथा रायपुररानी के 3199 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठाया है।  उन्होंने बताया कि बिजली बिल माफी योजना 31 जनवरी तक बढाया गया है। इसके लिए नियमित रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन करके उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि जिला के सभी बकाया होल्डरों के नाम डिफाल्टर सूची से हटाए जा सकें। उन्होंने बताया कि पंचकूला प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है जिसमें उपभोक्ताओं को 24 घण्टे निर्बाध रूप से बिजली मुहैया करवाई जा रही है।