पत्थरबाजी : काश्मीर से चल कर पहुंची केरल

Er. S. K. Jain

काश्मीर में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकियों ने वहाँ के युवाओं को गुमराह कर सेना पर पत्थरबाजी कारवाई। हमें नाज़ है हमारे जवानों पर जिनहोने संयम से काम लेते हुए पत्थर बाजों पर गोलियां नहीं चलाईं बल्कि खुद घायल होते रहे। ऐसी सहनशीलता की मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलेगी। अभी हाल ही में केरल से ख़बरें आ रहीं हैं की वहाँ भी पत्थरबाजी ने अपने “अदरक के पंजे” फैलाने शुरू कर दिये हैं

हमारे देश में हिन्दू आस्था के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों व इसे तहस नहस करने वालों की संख्या दिन-ओ-दिन बढ़ती ही जा रही है। साजिशे रचीं जा रहीं हैं। अब तो केरल सरकार और प्रशासन इसका हिस्सा बनते हुए नज़र आ रहे हैं। हिन्दू आस्था को बदनाम और तार तार करने के लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।  मदिर में प्रवेश करने के लिए केरल की वामपंथी सरकार साजिश रचती है। 2 महिलाओं को धोखे से मंदिर के अंदर प्रवेश करवाया जाता है। इन महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने के लिए किसी भी परंपरागत नियम का पालन नहीं किया है। (आप सबको याद दिला दें कि सबरी माला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर कोई निषेध नहीं है, बस एक खास उम्र कि महिलाओं के मंदिर प्रवेश पर पाबंदी है वही महिला जब उस आयु को पार कर लेती है तो वह उस मंदिर में प्रवेश पा सकती है।)      करीब रात एक(1:00am) बजे पुलिस महिलाओं के साथ एंबुलेंस के जरिए मंदिर में प्रवेश करती है। पुलिस कहती है कि यह महिलाएं नहीं किन्नर हैं। मंदिर प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश होती है। जबर्दस्ती उन्हे अंदर भेजा जाता है और पूजा कारवाई जाती है। मंदिर प्रशासन इस पर सख्त एतराज करता है, बाद में प्रशासन मंदिर के द्वार बंद कर देता है। इसके बाद मंदिर और देवता का शुद्धिकरण किया जाता है और कपाट पुन: खोल दिये जाते हैं। लेकिन फर्जी महिलाओं के मंदिर प्रवेश पर भक्तों का गुस्सा अपनी चरम सीमा पर पहुँच जाता है।

प्रो॰ संदीप कुमार जो कि “साउथ इंडिया स्टडीज़” के जानकार माने जाते हैं का कहना है कि हिन्दू धर्म को तोड़ने व इसका सत्यानाश करने के लिए यह कमयूनिस्ट सरकार कि सोची समझी साजिश है। केरल के सांसद और वरिष्ठ नेता श्री वी मुरलीधरन जी का कहना है:

              “केरल कि वामपंथी सरकार जिसकी धर्म (हिन्दू) और मंदिर (सबरीमाला) में कोई आस्था नहीं है, वह सबरीमाला मंदिर कि परम्पराओं एवं आस्था को तोड़ने का प्रयास कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर  और इसके आधार पर बहाना बना कर 2 महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करवाया और पूजा पाठ करवाया, इसका पता चलते ही भारतीय जन मानस में आक्रोश की लहर दौड़ गयी। इससे बचने के लिए वामपंथियों द्वारा भाजपा और आरएसएस के दफ्तरों में बमों से हमले किए गये, भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के घरों में आगजनी के साथ साथ बंब भी फेंके गये।“

इन सब घटनाओं के मद्देनजर कुछ सवाल उठते हैं जैसे:

  • क्या केरल की वामपंथी सरकार को हिंदुओं की धार्मिक आस्था एवं आज़ादी से कोई लेना देना नहीं?
  • क्या केरल में हिंदुओं की आस्था सुरक्षित नहीं?
  • क्या केरल वामपंथी पत्थरबाज़ों का अड्डा बन गया है?
  • क्या केरल में भी काश्मीर की तर्ज़ पर पत्थरबाज़ों का जन्म हो गया है?
  • क्या वामपंथी सरकार के चलते केरल इस्लामिक स्टेट बनने को अग्रसर है?
  • क्या काशमीर की ही तरह हिंदुओं को केरल से भी पालायन करना होगा?
Sabrimal Temple

केरल में अत्याचार हो रहे हैं और सरकार दमन के लिए नए हथकंडे अपना रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की सभी आयु वर्ग की महिलाएं मंदिर जा सकतीं हैं, यह तो नहीं कहा कि हिन्दू धर्म में आस्था ण रखने वाली मुस्लिम महिलाओं को जबर्दस्ती मंदिर में भेजो? बाहर सड़कों पर हिन्दू धर्म की महिलाएँ अपनी आस्था को लेकर प्रदर्शन कर रहीं हैं, उनका मानना है की उन्हे मंदिर में प्रवेश नहीं चाहिए, वह भगवान अय्याप्पा स्वामी की भक्ति ही में खुश हैं, वह दर्शनभिलाषी नहीं, उनकी स्नेह भाजन हैं। उन्हे भगवान अय्याप्पा की मर्ज़ी के खिलाफ उनके दर्शन नहीं चाहिए। लाखों की संख्या में महिलाए हाथों में पूजा की थाली ले कर दीप प्रज्ज्वलित कर कन्याकुमारी तक पांकती बद्ध हो कर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहीं हैं, लेकिन जबर्दस्ती अनास्थावान स्त्रियॉं को लेकर उन्हें मंदिर पहुंचाने की ज़िद! केरल सरकार की शह पर वहाँ हिंसा में उतारू लोगों का उद्दंडता से भर नंगा नाच हो रहा है।

केरल राज्य से हिंसा की वारदातों की खबरें आ रहीं हैं। मंदिर परिसर में पत्थर बाज़ी से 55 वर्ष के मंदिर कमेटी के भक्त की मौत हो जाती है, केरल सरकार उसे हृदयाघात (Cardiac Arrest/ Attack) बता रही है। जबकि डॉ। की रिपोर्ट बता रही है की मौत गंभीर चोट लगने से हुई है। पूरे केरल में वामपंथी काश्मीरी पत्थरबाज़ों की तरह भगवान अय्यापा के भक्तों पर पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। करीब 1400 भक्त गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। केरल में पीएफ़आई पहिले से ही सक्रिय है। अगर पीएफ़आई इसमें शामिल है तो केरल को काश्मीर बनने से कोई नहीं रोक सकता। अगर सरकार ही षड्यंत्र करवाने पर उतारू हो जाये तो कौन बचाएगा? सरकार हिंदुओं को कानून हाथ में लेने के लिए मजबूर कर रही है। पुलिस गुंडों की तरह व्यवहार कर रही है। एक विडियो में दिख रहा है की कैसे पुलिस एक बाइक सवार को बाइक से उतार कर पीट रही है। बाइक सवार कसूर इत्न था की उसके हाथ में भगवा झण्डा था।  यदि यह अधिकार भी किसी व्यक्ति को नहीं है, तो क्या यह राज्य भारतवर्ष का हिस्सा हो सकता है? यह अपने आप में  बहुत बड़ा प्रश्न है।

तमिलनाडू में जल्लीकुट्टू पर केंद्र सरकार को अध्यादेश लाना पड़ा तो सबरीमाल पर भी केंद्र सरकार को चाहिए कि जल्दी ही अध्यादेश लाये।

पेट्रोल के दामों में राहत स्थायी नहीं


पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को इजाफा होने के बाद मंगलवार को राजधानी समेत चारों महानगरों में तेल के दामों में राहत मिली. सोमवार को पेट्रोल के रेट में 21 पैसे की तेजी आई थी लेकिन मंगलवार को दाम पुराने स्तर पर ही बने रहे.

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को इजाफा होने के बाद मंगलवार को राजधानी समेत चारों महानगरों में तेल के दामों में राहत मिली. सोमवार को पेट्रोल के रेट में 21 पैसे की तेजी आई थी लेकिन मंगलवार को दाम पुराने स्तर पर ही बने रहे. वहीं डीजल के रेट भी 62.24 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम रहे. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की

पेट्रोल
देहली 68.50
कोलकतता 70.64
मुंबई 74.16
चेन्नई 71.70

कीमतों में तेजी आने से भविष्य में पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ सकते हैं. मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट पुराने स्तर क्रमश: 68.50 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर पर कायम रहे.

7 जनवरी को पहली बार बढ़ी कीमत

वहीं दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के रेट क्रमश: 62.24 रुपये, 64.01 रुपये, 65.12 रुपये और 65.70 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर ही बने रहे. आपको बता दें नए साल में 1 जनवरी को पेट्रोल के रेट में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी.

डीज़ल
देहली 62.24
कोलकतता 64.01  
मुंबई 65.12
चेन्नई 65.70

2 और 3 जनवरी को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन 4 जनवरी को 21 पैसे और फिर 5 जनवरी को 15 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हुआ. इसके बाद 6 जनवरी को कीमत स्थिर रहीं, जबकि सोमवार 7 जनवरी को कीमतें पहली बार बढ़ी. इसके बाद 8 जनवरी को पेट्रोल और डीजल के रेट पुराने स्तर पर ही कायम रहे.

आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं कीमत

पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमत में एक बार फिर तेजी से इजाफा हुआ है. 25 दिसंबर 2018 को 50 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने वाला ब्रेंट क्रूड इस समय 57.56 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल सकती है.

वसुंधरा राजे शराब की बोतल खोलने में व्यस्त रहीं और काम नहीं किया: रामलाल मीणा

रामलाल मीणा

2018 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर मीणा ने बीजेपी के हेमंत मीणा को 16680 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.

कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बारे में विवादस्पद बयान दिया है. राजस्थान के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ की गई टिप्पणी के दौरान अमार्यादित भाषा के इस्तेमाल वाले एक वीडियो के वायरल होने से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है. राज्य की प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार कांग्रेस विधायक बने रामलाल मीणा ने बीते रविवार को वीरावली में जनसमस्या की सुनवाई के दौरान कथित रूप से कहा था कि वसुंधरा राजे शराब की बोतले खोलने में व्यस्त रहीं जबकि विकास कार्य बाधित रहा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मीणा ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए तालियां बजाई जानी चाहिए. उन्होंने (गहलोत ने) सत्ता संभालते ही सही दिशा में काम करना शुरू कर दिया. वसुंधरा राजे शराब की बोतल खोलने में व्यस्त रहीं और काम नहीं किया. उधर मीणा के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि विधायक को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीणा को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर मीणा ने बीजेपी के हेमंत मीणा को 16680 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.

ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को प्र्धंमंत्रिमोदी ने दी बधाई

सीरीज में तीन शतकों सहित कुल 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज रहे प्रधान मंत्री मोदी ने ट्वीट कर दिया बधाई संदेश

A historic cricketing accomplishment in Australia!
Congratulations to the Indian Cricket Team for the hard-fought and richly deserved series victory.
The series witnessed some memorable performances and solid teamwork.
Best wishes for the various games ahead.52.6K12:01 PM – Jan 7, 2019

लगातार दो दिन तक सिडनी का खराब मौसम भी उस स्याही को धो नहीं पाया, जिससे सोमवार को भारत के लिए इतिहास लिखा गया. बारिश के कारण मजबूत स्थिति होने के बावजूद भले ही भारत को सिडनी टेस्ट में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा हो, लेकिन टीम के लिए सोमवार का दिन जश्न मनाने वाला रहा. ठीक 71 साल एक माह और 10 दिन साल कोई एशियन टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत पाई. विराट कोहली की अगुआई में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की.

सीरीज में तीन शतकों सहित कुल 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज रहे और इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में मैन ऑस्ट्रेलिया द सीरीज बनने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.

‘विराट सीरीज’ जीत से चूकी टीम

चार टेस्ट मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीती. सिडनी टेस्ट में जीत के करीब होने के बावजूद टीम बड़ी जीत से चूक गई. 622 रन पर पहली पारी घोषित करने के बाद भारत ने मेजबान की पहली पारी को 300 रन पर ही रोक दिया और फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया था. टीम के पास सीरीज जीत के अंतर को 31 करने का मौका था, लेकिन पांचवें दिन के खेल में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिय गया. सिडनी टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा था और सिर्फ 25.2 ओवर का ही खेल हो सका था.

टीम इंडिया के लिए खास हैै सिडनी 

वैसे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को सचिन क्रिकेट ग्राउंड भी कहा जाता है.सचिन की 2004 में यहां खेली गई नाबाद 241 रन की पारी तो सबको याद ही होगी. भारत के लिए सिडनी का यह ग्राउंड उनके किसी घरेलू मैदान से कतई कम नहीं है. सिडनी ने टीम ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और आक्रामक गेंदबाजी से यह एक बार तो यह बता दिया था कि सिडनी में वह मेहमान नहीं हैं. एससीजी पर बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारतीय टीम ने इससे पहले 2004 में इसी मैदान पर सात विकेट पर 705 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. 622 रन भारत का ऑस्ट्रेलिया में ओवरऑल दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है.

पुजारा चूके तो पंत ने लय हासिल की 

चेतेश्वर पुजारा यहां विदेशी जमीं पर अपने दोहरे शतक के काफी करीब थे, लेकिन 193 रन ही बना सके. हालांकि विदेश में पुजारा का यह सर्वोच्च स्कोर बना.ससे पहले पुजारा का सर्वोच्च स्कोर 153 रन का था, जो उन्होंने 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. यही नहीं पुजारा इस श्रृंखला में 1200 से अधिक गेंदें खेल चुके हैं. राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1203 गेंदें खेली थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड पुजारा के नाम पर है. सिडनी में खेली गई शतकीय पारी ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय़ विकेटकीपर की पहली शतकीय पारी है बल्कि वह पहले ऐसे एशियाई विकेटकीपर बन गए जिनके बल्ले से इस धरती पर शतक निकला है. हालांकि कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया में शतक जरूर जड़ा है लेकिन उस मैच में वह बतौर विकेटकीपर नहीं खेले थे.

पहले ही मैच में शामिल हो गए 5 विकेट क्लब में

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय अटैक ने काफी प्रभावित किया. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 33 रन पर 6 विकेट लिए तो सिडनी में चाइनामैन कुलदीप यादव छाए रह. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट मैच में ही कुलदीप ने 5 विकेट झटक लिए. कुलदीप पिछले छह सालों में ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट लेने वाले पहले मेजबान स्पिन गेंदबाज भी हैं.

आज का पांचांग

पंचांग 08 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 11.55 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रि 11.41 तक, 

योगः वज्र रात्रि 04.35 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.36 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

Aries

08 जनवरी 2019: आज का दिन आपके उत्साह को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को संभालने में और मन से लगे होगे। आप देखेंगे। कि आज आपको परिवार के लोगों से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिससे आपको कुछ कामों में आसानी हो रही है। वैसे आप धर्म लाभ लेने के लिए किसी यात्रा में जाने की तैयारी में होगे।

Taurus

08 जनवरी 2019: आज के दिन को आप कुछ साख बनाने तथा जमीन आदि के विवादों में विरोधी पक्ष को घेरने के लिए स्वतः ही अपनी स्थिति को मज़बूत करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज पिता व चाचा से आप कुछ मामलों में सहमति प्राप्त कर रहे है। किन्तु निजी संबंध बिगड़ रहे है। नौकरी के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति हो रही है। 

Gemini

08 जनवरी 2019: आज के दिन को आप एक अवसर की तरह बनाने में लगे होगे। जिससे भावी योजनाओं का  सही खाका तैयार हो। आप देखेंगे कि कार्यालय में कुछ कामों को संभालने की जिम्मेदारी आपको दी गई है, जिसे आप सक्रिता के साथ अंजाम दे रहे है। स्वास्थ्य समान्य होगा। किसी सगे रिश्तेदार से तनाव होगे।

Cancer

08 जनवरी 2019: आज आपके आजीविका के क्षेत्रों में भाग-दौड़ की अधिक स्थिति होगी। जिससे आपको सही वक्त में भोजन करने व सुस्ताने का भी समय नहीं होगा। आप जहाँ कुछ घर-परिवार के कामों को निपटाने को सोचेंगे। वहीं कार्यालय के कामों को संभालने में लगे होगे। जिससे आपकी सेहत में थकान होगी। दवा का सेवन हो सकता है।

Leo

08 जनवरी 2019: आप आज अपने बेटे/बेटी को वैवाहिक सूत्रों से जोड़ने के लिए किसी निकट व्यक्ति से चर्चांए उठायेंगे। आप देखेंगे कि लोग आपकी बातों को गौर से सुन रहे है। जिससे आपका विश्वास उनके प्रति और बढ़ जायेगा। स्वास्थ्य अच्छा होगा। व्यवसाय में बढ़त हेतु आपको और मेहनत करनी होगी। लेन-देन मे चिंता होगी।

Virgo

08 जनवरी 2019: आज आप काम-काज को पहले की ही तरह संभाने में पूरी तरह से सक्रिय होगे। आप कुछ नया करने के लिए तैयार होगे। स्वास्थ्य पहले ही की तरह बेहतर होगा। जिससे आपके चेहरे में रौनकता होगी। प्रेम संबंधों में आज आप अधिक उदार होगे। आप साथी को कुछ उपहार देना चाहेंगे। बच्चे की शिक्षा की चिंता होगी।

Libra

08 जनवरी 2019: आज आप अपने कामों को साधने के लिए कुछ लोगों से सम्पर्क बढ़ाने की पहल को शुरू कर देंगे। जिससे अधिक से अधिक कार्मिक लाभ को प्राप्त किया जा सकें। आज आप अपने सगे भाई के साथ समांजस्य बनाने में लगे होगे। आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली होगा। घर की देख-रेख के लिए आपको भाग-दौड़ करनी होगी।

Scorpio

08 जनवरी 2019: आज आप अपने अनुभवों से अपने विरोधियों को पीछे छोड़ने में कामयाब होगे। जिससे आपके उत्साह में बढ़त की स्थिति होगी। वैसे आज आपको कई मामलों में अधिक रूपये खर्च करने होगे। स्वास्थ्य कुछ कमजोर व पीड़ाओं से युक्त होगा। जिससे आपको किसी अस्पताल तक जाना पड़ सकता है।

Sagittarius

08 जनवरी 2019: आप आज अपने घर-परिवार के मामलों में अधिक सकारात्मक स्थिति को मज़बूत करने में लगे होगे। किन्तु सफलता कुछ ही मात्रा में होगी। जिससे आपकी उम्मीद और बढ़ जायेगी। प्रेम संबंधों में आज मधुरता की स्थिति पहले से अधिक मज़बूत होगी। भूमि के विवादों में धन व समय की बर्बादी की स्थिति होगी।

Capricorn

08 जनवरी 2019: आज आप अपने सगे नाते-रिश्तेदारी में मिलने के लिए जायेगे। जिससे संबंधों की मधुरता में इज़ाफा होगा। सेहत के लिए आज का दिन बहुत अच्छा नहीं होगा। जिससे आप परेशान होगे। आपको किसी चिकित्सक की सलाह लेनी होगी। प्रेम संबंध आज बिगड़ने के संकेत देगे। आप साथी को कुछ आवेश में कह देंगे।

Aquarius

08 जनवरी 2019: आज आप अपने काम करने की कुछ क्षमताओं को बढ़ाने के उपायों पर लोगों के साथ चर्चाएं करेंगे। आप देखेंगे कि, तकनीक मामलों में बढ़त बनाना बहुत ही जरूरी हो गया है। जिससे आप किसी संस्था के मध्य जुड़ना चाहेंगे। आज आपकी आय बढ़ी हुई होगी। सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव का क्रम होगा। प्रेम संबंध सुखद होगे।

Pisces

08 जनवरी 2019: आज का दिन आपको काम-काजी बढ़त देने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को और अच्छी तरह से करने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि संसाधनों की कमी कुछ हद तक आज पूरी हो गई। किन्तु योजनाओं को अंतिम रूप देने की चुनौती है। प्रेम संबंधों में आप उपहारों को लेगे-देगे भी। धन अधिक व्यय होगा।