कब बनेगा आर यू बी  : राणा

प्रताप राणा सबसे दायें

जीरकपुर 8 जून (पुरनूर )

रेलवे अंडर ब्रिज के लिए कब तैयार होगा प्रशासन ओर रेलवे मंडल? यह सवाल है श्री प्रताप राणा का जो की बलटाना रेजिडेंट वेलफेयर समिति के प्रधान हैं. चंडीगढ़ – बलटाना लिंकिंग रायपुर कलां रेलवे फाटक पर लगने वाला जाम शहर निवासियों के लिए सिर दर्द बन गया है. शहर की बढती जनसंख्या के चलते इस फाटक पर सुबह से शाम तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है. कारण यहाँ से रोजाना गुजरने वाली 50 से अधिक रेल गाड़ियां हैं. ख़ास तौर पर सुबह ओर शाम यहाँ आवाजाही की बहुत दिक्कत है. पिछले कुछ महीनों से यहाँ डबल लें शुरू होने की वजह से समस्या ओर गम्भीर हो गई है.

इस समस्या से निजत आने के लिए शहर निवासी काफी लम्बे समय से संघर्ष रत हैं . इस मुद्दे को लेकर समिति ने 17 नवम्बर 2017 को एक बैठक की ओर कपनी लम्बित मांग से सम्बन्धित फाइल केंद्र को भी भेजी.

जॉइंट एक्शन कमेटी  बल्टाना रेसिडेंट्स वेलफेयर के प्रधान श्री प्रताप  राणा ने बताया कि समिति की  लम्बित मांग को देखते हुए अम्बाला रेल मंडल ने चंड़ीगढ़ प्रशासन को अंडर रेलवे ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भेजा था इस पर कार्यवाही हुए चंडीगढ़ प्रशासन  ने एक से अधिक बार जगह का निरीक्षण किया ओर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी प्रस्तावितकर दिया लेकिन बाद ने तयार रूप रेखा बदल दी. सूत्रों के अनुसार सम्बन्धित अधिकारी बार बार  रूपरेखा में फेर बदल इस लिए कर रहे हैं जिससे की अंडर रेलवे ब्रिज का निर्माण टाला जा सके. इस विषय पर टिप्पणी करने के लिए आर्किटेक्चर विभाग के अधिकारी उपलब्ध नहीं थे.

 

समिति के प्रधान श्री राणा ने बताया की इस मांग को लेकर  वह न केवल  प्रतिनिधिदल के साथ लगभग सभी सम्बन्धित अधिकारीयों से ओर राजनैतिक नेताओं से भी  सी समय पर मिले बल्कि अपनी बात सरकार तक पहुँचने के लिय रोष प्रदर्शन भी किया.

श्री राणा ने शहर बताय की फाटक पर लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल गई है. ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए समिति के सदस्यों ने सयम सुबह शाम फाटक पर ड्यूटी दी ओर यातायात को सुचारू रूप से चलाने की चंड़ीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की मदद की. उन्होंने इस कार्य में ट्रैफिक पुलिस के तत्कालीन उपाधीक्षक यशपाल की सराहना की.

समिति सदस्यों ने शहरवासियों से अपील की की इस समस्या के समाधान के लिए किये जा रहे संघर्ष में साथ दें जिससे की सभी को इससे फायदा हो सके.

 

Police Launched Drive Against “JUGAD”

Chandigarh Traffic Police is conducting a special drive against rehri/rickshaw with unauthorized fitment of engine in the city. During this special drive from 30.5.2016 to 6.6.2018, 62 such illegal rehri/rickshaw have been impounded by Chandigarh Traffic Police.

In view of the fact that such illegal vehicles can cause accidents and being without registration number plates are almost difficult to trace out and the fact that the persons driving these illegal vehicles may not be possessing valid driving license and that such illegal vehicles cause air and noise pollution, therefore, Chandigarh Traffic Police is requesting the courts not to release such illegal vehicles without dismantling of the illegally fitted engine so that the same cannot ply again on the city roads.  Further, strict action shall be continued to be taken against such violations in the future.

37 कामगार संघो की संयुक्त सभा आयोजित

आज कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी  इंप्लाईज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की ओर से कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 42 में कन्वेंशन का आयोजन किया गया जिसमें 37 यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया मुलाजिम अपनी मांगों के हक में नारे लगा रहे थे|

     भरवी  कन्वेंशन को श्री अश्विनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी ने संबोधन करते हुए कहा कि कोआर्डिनेशन कमेटी ने अपनी मांगे मनवाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के विरुद्ध कई एक्शन प्रोग्राम उलीके   पर चंडीगढ़ प्रशासन ने कोआर्डिनेशन कमेटी के नेताओं को बुलाकर बात की और कई मांगे मानी और कई मांगों पर भरोसा दिया कि मांगों पर विचार किया जाएगा और कोआर्डिनेशन कमेटी ने चंडीगढ़ प्रशासन के भरोसे पर अपने एक्शन प्रोग्राम स्थगित कर दिए पर प्रशासन अपने वादे पर खरा नहीं उतरा और मुलाजिमों को संघर्ष करने के ओर धकेल रहा है चंडीगढ़ प्रशासन अपने वादे के अनुसार पंचायत विभाग में काम करने वाले डेलीवेज सफाई कर्मचारियों को बेसिक पे + डीए अभी तक नहीं दीया ना ही मृतक के वारिसों को नौकरी दी गई और ना ही कॉन्ट्रैक्ट वर्करों के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाई गई ना ही सेंट्रल रूल सेंट्रल पे स्केल दिए नाही सफल उम्मीदवारों की इंप्लॉइज सेल्फ हाउसिंग स्कीम के तहत मकान दिए नाहीं  खाली पोस्टे भरी गई| 1-1-96 के बाद नौकरी  पर लगे डेलीवेज मुलाजिमों को रेगुलर मुलाजिम जितने बेनिफिट नहीं दिए गए अश्विनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि पंजाब में वित्तीय  संकट के कारण 6वां पे स्केल मुलाजिमों को नहीं दिया गया पर चंडीगढ़ में सब ठीक है फिर  भी चंडीगढ़ मुलाजिमों को 6 वां पे स्केल लागू नहीं किया गया|  2018-19 का डीसी रेट जल्द बढ़ाया जाए| समान काम समान वेतन दिया जाए|  सी टी यू विभाग में वोलवो बस ना लाई जाए| स्कूलों में काम कर रहे चौकीदारों की 8 घंटे ड्यूटी निश्चित की जाए|
        अश्विनी कुमार ने कहा कि अगर प्रशासन ने मानी हुई मांगे और रहती हुई मांगू लागू नहीं की तो कोआर्डिनेशन कमेटी 13/7/18 अपनी मांगों के हक में गवर्नर हाउस को कुच करेगी और 4/7/18 को कोआर्डिनेशन कमेटी की लीडरशिप डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के सामने धरना देगी और अपना मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर के द्वारा प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया और होम मिनिस्टर ऑफ इंडिया को भेजेंगे|
कन्वेंशन को जसवंत सिंह को कन्वीनर दविंदर सिंह को कन्वीनर रंजीत मिश्रा को कन्वीनर अजीत सिंह चेयरमैन विजय कुमार को कन्वीनर राकेश कुमार एडवाइजर  दलजीत सिंह जनरल सेक्टरी इलेक्ट्रिकल स्ट्रीट लाइट वर्कर यूनियन संजय कुमार जनरल सेक्रेटरी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन राजाराम जनरल सेक्टरी हॉर्टिकल्चर वर्कर  यूनियन मलकीत सिंह जनरल सेक्रेटरी पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियन अमरजीत रंधावा प्रेसिडेंट यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियन नरेश कुमार जनरल सेक्टरी सीवरेज एंप्लाइज यूनियन एम सी सुरमुख सिंह एम सी वर्कर यूनियन मनी माजरा डॉ धर्मेंद्र प्रेसिडेंट गवर्नमेंट टीचर यूनियन डेमोक्रेटिक अनिल कुमार  एम सी हॉर्टिकल्चर इंप्लाइज यूनियन किशोरीलाल प्रेसिडेंट इलेक्ट्रिकल वर्कर यूनियन सतिंदर  सिंह  जनरल सेक्रेटरी सीटीयू कंडक्टर यूनियन आदि ने संबोधन किया|

No conflict Between us: Sukhbir

BJP president Amit Shah held a meeting with the Shiromani Akali Dal (SAD) leadership on Thursday as part of his outreach drive. Shah met SAD patron and former Punjab chief minister Parkash Singh Badal and his son and party president Sukhbir Singh Badal in a closed-door meeting in Chandigarh.

Chandigarh: A day after his meeting with Shiv Sena in Mumbai, Bharatiya Janata Party (BJP) president Amit Shah held another meeting with the Shiromani Akali Dal (SAD) leadership on Thursday as part of his outreach drive. Shah met SAD patron and former Punjab chief minister Parkash Singh Badal and his son and party president Sukhbir Singh Badal in a closed-door meeting in Chandigarh.

After the meeting, Sukhbir Singh Badal rubbished rumours of conflict between the two allies. “Shiromani Akali Dal’s a permanent ally of BJP. There is no conflict between us. I would like to appeal to all our allies that this is time to fight, the battle is in six months. We should get together and cast away all our differences,” Sukhbir Singh Badal told newsmen.

The BJP-SAD alliance, which has been in power in Punjab for over three decades, pushed to the third spot in the 2017 Assembly polls. Of the 13 Lok Sabha seats in Punjab, the Akali Dal-BJP combine holds six (four Akali Dal; two of BJP), while the Congress has three seats and AAP another four.

The BJP has launched the ‘sampark for samarthan’ (contact for support) exercise to mark the fourth anniversary of the Modi government as it prepares for the 2019 polls. Around 4,000 BJP functionaries, including chief ministers and Union ministers, will contact one lakh people, who are recognised names in their fields, to inform them about the government’s achievements.

राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट से बड़ा झटका : ज़मानत नामंज़ूर

पंचकूला, 07 जून, 2018

पंचकूला की एक अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की करीबी हनीप्रीत इंसा की जमानत याचिका आज खारिज कर दी. गुरमीत को बलात्कार के मामले में जेल की सजा सुनाए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में आठ महीने पहले हनीप्रीत को गिरफ्तार किया गया था.

हनीप्रीत के वकील ने कहा कि अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया लेकिन हमें आदेश की प्रति अभी नहीं मिली हैं. वकील ने कहा कि वह (हनीप्रीत) विभिन्न आधारों पर जमानत चाहती थीं जिसमें से एक आधार यह था कि हरियाणा पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.

हिंसा के सिलसिले में राज्य पुलिस द्वारा वांछित 43 लोगों की सूची में 37 वर्षीय हनीप्रीत का भी नाम था. गौरतलब है कि दो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में गुरमीत को 20 साल की सजा सुनाई गई थी और वह इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.

राम रहीम को सजाए सुनाए जाने के बाद पंचकूला में जमकर हिंसा हुई थी जिसमें करीब 31 लोग मारे गए थे. ये सभी पुलिस के साथ झड़प में मारे गए थे. राम रहीम समर्थक उत्पातियों ने पंचकूला, सिरसा सहित कई शहरों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी जिसमें करोड़ों की संपत्ति को नुकसान हुआ और कईयों की जान गई. इसी सिलसिले में पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था. हनीप्रीत कई दिनों तक पुलिस को चकमा देती रही थी, लेकिन आखिर में पुलिस की गिरफ्त में आ ही गई.

हनीप्रीत पर राम रहीम के गुनाहों का भागीदार बनने का आरोप भी है. राह रहीम को रेप के मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा उस पर हत्या का आरोप भी चल रहा है. हनीप्रीत उसकी बेहद खास और करीबी थी और राम रहीम के हर गुनाह की राजदार भी थी. इसी आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. हालांकि वह अपने ऊपर लगे आरोपों से लगातार इनकार करती रही है.

बता दें कि पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ FIR नंबर 345 में IPC की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत है अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज। हनीप्रीत पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है।

पंचकूला पुलिस ने छेड़छा़ड़ के आरोपी एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार को किया गिरफ्तार

 

पंचकूला,07 जून 2018:

पंचकूला पुलिस ने छेड़छा़ड़ के आरोपी एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार को किया गिरफ्तार, जिला कोर्ट ने रीगन कुमार को हाथोंहाथ जमानत दे दी। आरोपी अधिकारी पर उत्कर्ष सोसाइटी में काम करने वाली एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था।

आज आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद तीन निजी मुचलकों पर आरोपी अधिकारी को जमानत दे दी गई। अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

बता दें कि उत्कर्ष सोसाइटी में कांट्रेक्ट बेस पर डाटा इंट्री ऑपरेटर की पोस्ट पर काम करने वाली लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था वहीं लड़की के परिजनों ने आकर एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार की ऑफिस में ही धुनाई की थी।

हालांकि उस वक्त विभागीय जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और अब पुलिस ने आरोपी एचसीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया था,

वहीं विभाग ने भी एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार से किनारा कर लिया था और सेवाएं वापस ले ली थी।

Shah In Chandigarh

 

BJP president Amit Shah arrived here today on a day-long visit, during which he will meet SAD patriarch Parkash Singh Badal and two sports legends as part of his party’s “contact for support” campaign ahead of the 2019 Lok Sabha polls. Shah will visit the residence of former Punjab chief minister Parkash Singh Badal here, a Shiromani Akali Dal (SAD) leader said. Few senior SAD leaders, including Sukhbir Singh Badal and Sukhdev Singh Dhindsa, will be present during the meet, the leader said. Shah will visit the BJP office here and later in the day, he will meet 94-year-old hockey legend Balbir Singh Sr and legendary athlete Milkha Singh (85). He will meet them separately at their residences, a BJP spokesman said.

 

The BJP president will also visit a Gurdwara in Sector 44, he said. On his arrival at the airport, Shah was welcomed by the BJP leaders and workers. Chandigarh BJP chief Sanjay Tandon and party senior leader Swaran Salaria were among those at the airport who received Shah, whose arrival was slightly delayed.

The BJP has launched the ‘sampark for samarthan’ (contact for support) exercise to mark the fourth anniversary of the Modi government as it prepares for the 2019 polls. Around 4,000 BJP functionaries, including chief ministers and Union ministers, will contact one lakh people, who are recognised names in their fields, to inform them about the government’s achievements.

In August last year, Shah was on a three-day visit to Haryana. He had held a series of meetings and reviewed works undertaken by the Manohar Lal Khattar government. The BJP chief had also visited Chandigarh in May last year.

Even After Meeting With Shah, Shiv Sena – Ekla Chalo Re

 

A day after BJP national president Amit Shah met Shiv Sena pramukh Uddhav Thackeray as a part of his ongoing ‘Sampark for Samarthan’ campaign, the junior of the ruling coalition reiterated that it will contest the next year’s general elections alone. On Wednesday evening, when Amit Shah walked into Uddhav Thackeray’s residence Matoshree in Mumbai, he knew he had a tough task at hand. BJP’s ties with Shiv Sena, its oldest ally, have grown frosty in the recent past. The relations between the two alliance partners have come to such a pass that the two parties even contested the recently held bypolls in Maharashtra against each other, and almost lost both seats. Shiv Sena has also announced that it will no longer fight the Lok Sabha elections together in 2019 or beyond.

Amit Shah met Thackeray in Mumbai in an over-hour long closed-door meeting. Shah was present at Matoshree for over two and a half hours along with Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis and Sena leaders. Shah and Thackeray then had a one-to-one meeting for around 90 minutes, reports said. However, Shah’s outreach does not appear to have mended any broken fences.

A day after the meeting between the two leaders, the Shiv Sena has made it clear that there is no shift in its stance and that it will stick to its resolution to contest elections on its own. “We know what the agenda of Amit Shah ji is but Shiv Sena has passed a resolution that we will contest all upcoming elections on our own. There will be no change in that resolution,” Shiv Sena spokesperson Sanjay Raut said today.

Notably, a day ahead of the scheduled meeting between Shah and Thackeray, Raut told FinancialExpress.com that the BJP leadership’s outreach was “too little too late”. Raut had said on Tuesday that the Sena has taken a decision that contest all elections alone and attributed BJP’s move to seek an appointment with Udahav Thackeray as a fall out of the party’s loss in bypolls. “For ‘sampark’ we had to wait for four years… and to start this ‘sampark abhiyan’, BJP had to lose several bypolls,” he said, asserting that there was no change in the Shiv Sena’s stand that it will fight the 2019 Lok Sabha elections alone.

The BJP and Shiv Sena are at loggerheads for last few years. Their relationship deteriorated further last month during the bypolls. The two parties contested elections separately. In Palghar Lok Sabha bypoll, the Shiv Sena lost to the BJP, prompting its angry chief to announce that the party will contest next year’s Lok Sabha elections solo. The party was so angry that it even called the BJP its ‘biggest political enemy’.

Currently, Shiv Sena is a part of BJP government both at the Centre and in Maharashtra. While in Modi Cabinet, the party has only one representation, there are 12 ministers in the Devendra Fadnavis government.

स्वस्थ्य विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी: विज

अम्बाला, 7 जून:

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में एक ही दिन में तीन बड़ी लापरवाहियों के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश देते हुए रिपोर्ट मांगी है। स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना कि विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बता दें हरियाणा के सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था इन दिनों काफी चर्चाओं में है। एक ही दिन में तीन अस्पतालों में लापरवाही के बड़े मामले सामने आने पर राज्य के स्वस्थ्य मंत्री ने इन मामलों की रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारियों से मांगी हैं।

बीते दिन रोहतक पीजीआई में ऑपरेशन थियेटर में एक डाक्टर द्वारा नर्सिंग की छात्रा को लात मारने का मामला हो। या फिर भिवानी के नागरिक अस्पताल से लापता मरीज का एक हफ्ते बाद सड़ी गली हालत में सीएमओ आफिस के पास शव बरामद होने की घटना। चाहे नूहं में दवाईयों को आग के हवाले कर देने जैसी बड़ी लापरवाही की बात हो। इन सभी मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डीजी हेल्थ से बात करके रिपोर्ट तलब कर ली है। अनिल विज ने कहा कि इन मामलों में जांच के आदेश देते हुए जानकारियां मंगवाई गई हैं। अधिकारी इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं।

यू पी के बाद हरियाणा में भी साइकिल पर तंवर(कांग्रेस): विज

अम्बाला, 7 जून:

कांग्रेस पार्टी के हरियाणा प्रदेश के मुखिया अशोक तंवर ने अपने दूसरे चरण की साईकल यात्रा के समापन के बाद हरियाणा सरकार को साईकल चलाकर फिटनेस का मंत्र देने की कोशिश की है। तंवर के इस प्रस्ताव पर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छी बात है अशोक तंवर साईकल चला रहे हैं और परमात्मा करे तंवर सारी जिंदगी यूं ही साईकल चलाते रहें। तंवर साईकल पर अच्छे लग रहे हैं। विज ने कहा कि हम अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं। तंवर के साथ हमने कोई कॉम्पिटिशन नहीं करना है। तंवर साईकल पर अच्छे लग रहे हैं और परमात्मा करे वो यूं ही साईकल चलाते रहें।