कब बनेगा आर यू बी : राणा
जीरकपुर 8 जून (पुरनूर )
रेलवे अंडर ब्रिज के लिए कब तैयार होगा प्रशासन ओर रेलवे मंडल? यह सवाल है श्री प्रताप राणा का जो की बलटाना रेजिडेंट वेलफेयर समिति के प्रधान हैं. चंडीगढ़ – बलटाना लिंकिंग रायपुर कलां रेलवे फाटक पर लगने वाला जाम शहर निवासियों के लिए सिर दर्द बन गया है. शहर की बढती जनसंख्या के चलते इस फाटक पर सुबह से शाम तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है. कारण यहाँ से रोजाना गुजरने वाली 50 से अधिक रेल गाड़ियां हैं. ख़ास तौर पर सुबह ओर शाम यहाँ आवाजाही की बहुत दिक्कत है. पिछले कुछ महीनों से यहाँ डबल लें शुरू होने की वजह से समस्या ओर गम्भीर हो गई है.
इस समस्या से निजत आने के लिए शहर निवासी काफी लम्बे समय से संघर्ष रत हैं . इस मुद्दे को लेकर समिति ने 17 नवम्बर 2017 को एक बैठक की ओर कपनी लम्बित मांग से सम्बन्धित फाइल केंद्र को भी भेजी.
जॉइंट एक्शन कमेटी बल्टाना रेसिडेंट्स वेलफेयर के प्रधान श्री प्रताप राणा ने बताया कि समिति की लम्बित मांग को देखते हुए अम्बाला रेल मंडल ने चंड़ीगढ़ प्रशासन को अंडर रेलवे ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भेजा था इस पर कार्यवाही हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने एक से अधिक बार जगह का निरीक्षण किया ओर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी प्रस्तावितकर दिया लेकिन बाद ने तयार रूप रेखा बदल दी. सूत्रों के अनुसार सम्बन्धित अधिकारी बार बार रूपरेखा में फेर बदल इस लिए कर रहे हैं जिससे की अंडर रेलवे ब्रिज का निर्माण टाला जा सके. इस विषय पर टिप्पणी करने के लिए आर्किटेक्चर विभाग के अधिकारी उपलब्ध नहीं थे.
समिति के प्रधान श्री राणा ने बताया की इस मांग को लेकर वह न केवल प्रतिनिधिदल के साथ लगभग सभी सम्बन्धित अधिकारीयों से ओर राजनैतिक नेताओं से भी सी समय पर मिले बल्कि अपनी बात सरकार तक पहुँचने के लिय रोष प्रदर्शन भी किया.
श्री राणा ने शहर बताय की फाटक पर लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल गई है. ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए समिति के सदस्यों ने सयम सुबह शाम फाटक पर ड्यूटी दी ओर यातायात को सुचारू रूप से चलाने की चंड़ीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की मदद की. उन्होंने इस कार्य में ट्रैफिक पुलिस के तत्कालीन उपाधीक्षक यशपाल की सराहना की.
समिति सदस्यों ने शहरवासियों से अपील की की इस समस्या के समाधान के लिए किये जा रहे संघर्ष में साथ दें जिससे की सभी को इससे फायदा हो सके.