NDA का साथ छोड़ने के मुद्दे पर RSLP में अकेले ही न रह जाएं उपेंद्र कुशवाहा


आरएलएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा, ‘हमारा मानना है कि कुशवाहा जी को यूपीए में एनडीए जितनी इज्जत नहीं मिलेगी’


राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने के कयासों के बीच बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. आरएलएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा के एक बयान से इसमें नया ट्विस्ट आता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि कुशवाहा को एनडीए ने बहुत इज्जत दी है और उन्हें एनडीए में ही रहना चाहिए. भगवान सिंह के इस बयान से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़ने के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं.

भगवान सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के छह सांसद होने के बावजूद एक ही मंत्री बनाया. जबकि आरएलएसपी के तीन ही सांसद थे, तब भी एक मंत्री पद दिया गया. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि कुशवाहा जी को यूपीए में एनडीए जितनी इज्जत नहीं मिलेगी. हम दिल की गहराई से आग्रह करते हैं कि आरएलएसपी एनडीए मे ही बना रहे.’

आरएलएसपी के नेता चाहते हैं एनडीए में बने रहना

आरएलएसपी के सांसद राम कुमार शर्मा भी एनडीए में ही रहने के संकेत दे चुके हैं. इसके साथ ही पार्टी के दोनों विधायक, सुधांशु शेखर और ललन पासवान ने भी एनडीए में ही बने रहने के संकेत दिए थे. वे 27 नवंबर को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में शामिल भी हुए थे. इससे पहले 10 नवंबर को इन्ही दोनों विधायकों ने जेडीयू में जाने का संकेत दिया था.

आरएलएसपी के सांसद राम कुमार शर्मा भी एनडीए में ही रहने के संकेत दे चुके हैं. इसके साथ ही पार्टी के दोनों विधायक, सुधांशु शेखर और ललन पासवान ने भी एनडीए में ही बने रहने के संकेत दिए थे. वे 27 नवंबर को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में शामिल भी हुए थे. इससे पहले 10 नवंबर को इन्ही दोनों विधायकों ने जेडीयू में जाने का संकेत दिया था.

Punjab minister Tripat Rajinder Singh Bajwa on Saturday demanded Siddhu’s resignation.

Siddhu with “Captain’s” captain


 “They were all Rahul Gandhi’s sepoys, not any chief minister’s”.Navjot kour Sidhu


Punjab minister Tripat Rajinder Singh Bajwa on Saturday came down heavily on his state cabinet colleague Navjot Singh Sidhu for his remarks on Chief Minister Captain Amarinder Singh and demanded his resignation.

At a press conference on Friday, Sidhu was asked why he had ignored the advice of his captain to visit Pakistan for the Kartarpur Corridor ground-breaking ceremony. In response, the cricketer-turned-politician purportedly asked “who is captain?”

“Which captain you are talking about? Oh.. Captain Amarinder Singh. He is an Army Captain. My captain is Rahul Gandhi. The captain’s captain is also Rahul Gandhi,” he had said.

The Punjab Cabinet is believed to be displeased with these remarks. On Saturday, Bajwa said Sidhu should resign on moral grounds.

“If he can’t respect Punjab’s captain, then morally he should quit,” the state minister said, demanding his resignation for indiscipline and disrespect to Amarinder. “Navjot Singh Sidhu is adopting wrong means for his ambition.”

Sidhu’s wife Navjot Kaur, however, defended her husband’s statement, saying “they were all Rahul Gandhi’s sepoys, not any chief minister’s”.

The Punjab chief minister had declined Pakistan’s invitation to attend the ceremony, citing Islamabad’s continued support to terrorism in India. He was also reportedly unhappy about Sidhu’s decision to attend the Kartarpur ceremony despite the criticism he drew after his last visit.

Moreover, Sidhu had downplayed his supposed differences with Amarinder, stating that the chief minister was like a father figure to him. “He is the chief minister. He is our boss, but this is not the first time I went without informing. The last time when I went there (Pakistan), I had said that I will come again for the people,” he had said.

Earlier on Saturday, media sources quoted Congress sources, that the Punjab cabinet was considering demanding Sidhu’s resignation after the controversy over his trip to Pakistan. The news channel said the Punjab cabinet was scheduled to meet on Saturday, and the ministers could bring up the subject of Sidhu’s resignation.

 

5 accused of F- Bar Club shooting arresting

01-12-2018

Chandigarh Police achieved a major success by arresting the 05 accused who were involved in case of attempt to murder   which occurred at F-BarClub, Sector-26, Chandigarh. The  incident occurred during  the birthday celebrations party of  SehdevSalaria on the intervening night of 19/20-11-2018. In this regard, a case FIR No.357 dated 20-11-2018 U/S 307, 34,506, 201,188 IPC & 25-54-59 Arms act, PS-26, Chandigarh  was registered  and all the accused persons  fled away from the spot after committing the above said crime.

Thereafter, the investigation of above said case was transferred to Crime Branch, Sector-11, Chandigarh for arresting  criminals involved in this case.

Arrest:-       After developing the sources, the joint team of Operations Cell, Sector-26, Chandigarh and Crime Branch Sector-11, Chandigarh, under the close supervision  of Sh. Pawan Kumar, DSP/Crime & Operations arrested all the five Criminals  who were involved in this case namely  RohitBhardwaj @ Rimmy S/o Anil Kumar R/o # 4, Tower No.19, Royal Estate, Zirakpur, Punjab.  CheatanMunjal S/o AshwaniMunjal R/o # 3048, Sector-50/D, Tribune Society, Chandigarh. Rajesh Kumar Paswan S/o Darshan Singh R/o # 214/1, Sector-55, Chandigarh. Arjun Thakur S/o Dilawar Singh R/o # 3385,  Police Society, Sector-51/D, Chandigarh &Rinku S/o MadanLal R/o # 511, DMC, Chandigarh from District-Ropar, Punjab.

Recoveries:-During the course of investigation and interrogation  at the instance of accused Rinku, one .32bore Pistol has been recovered  and on the disclosure statement of accused  ChetanMunjal  one .32 bore pistol along with 02 live cartridges has also been recovered.

Previous record:-

Besides this, accused Rinku has following previous cases as under ;-

  1. Case FIR No. 208 dated 17.08.2006 U/S 147,148,149,341,323,307 IPC PS-11, Chandigarh.
  2. Case FIR No.404 dt. 28.10.2011 U/S 323,342,365,395,,427,452,506,120 B & 25-54-59 Arms Act
  3. Case FIR No. 114 dated 05.04.2015 U/S 147,148,149,336 IPC and 25-27-54-59 Arms Act. PS-39, Chandigarh
  4. Case FIR No.10 dated 29.01.2016 U/S 452,147,148 IPC, PS-Maloya, Chandigarh

Besides this, accused Rajesh Kumar Paswan S/o Darshan Singh has following previous cases are as under:-

  1. Case FIR No. 180 dated 02.05.2011 U/S 323, 506,34 IPC PS-39, Chandigarh
  2. CASE FIR No. 213 dated 04.05.13 U/S 147,148,149,323,506,427,324 IPC PS-39, Chandigarh.
  3. Case FIR No. 550 dated 11.11.13 U/S 147,148,149,323,427,506 IPC, PS-39, Chandigarh.

Besides this, accused ChetanMunjal has following previous case as under:-

 

  1. Case FIR No. 247 dated 09.12.2011 U/S 147,148,149,324,307, 506 IPC PS-03, Chandigarh

 

On 30.11.2018, all the above said accused persons were produced in the Hon’ble Court, UT, Chandigarh and their police remand  for four days i.e. up to 03.12.2018 was obtained. The further investigation of the case is in progress.

Know Your Case Scheme & Public Grievances Redressal Camp of Chandigarh police organised

 

01.12.2018

Know Your Case Scheme & Public Grievances Redressal Camp” of Chandigarh police are organized in unified way i.e. on every 1st Saturday of every month. The objective of these schemes is to provide easily accessible and speedy machinery for redressal of grievances. Implementation of these directives on a sustained basis would go a long way in creating confidence in public.

 “Know your case” scheme was launched by Chandigarh Police in 2013 under the title to bring greater transparency and accountability in police functioning. Under this scheme, citizen visits the concerned Police Stations/units and also in Traffic Lines Sector-29, Chandigarh to check the status of their cases, complaints and also traffic challans. Under this scheme, complainant can visit the concerned police station/unit to know the status of investigation/inquiry.

To bring greater transparency and accountability in police functioning, Chandigarh Police also launched another scheme under title “Public Grievances Redress Campaign” in July 2017 in all police stations of Chandigarh to redress grievances/complaints of public. The main idea behind this scheme is to redress/dispose maximum complaints/grievances of general public more effectively and in the short span of time.

 

Today 01.12.2018Know your case & Public Grievances Redressal Campaign was organized in all police stations/units from 10 AM to 2 PM. The SDPO’s and concerned DSP’s personally supervise this campaign. During this, total 246 persons visited the Police Stations, units under these schemes. 231 persons visited under Public Grievances camp and 15 persons visited under Know your case Scheme. Total 154 complaints have been disposed off during Public Grievances Redressal camp. SDPOs of each sub-division also reviewed the process personally by spending adequate time at police stations of their sub-division. The facts of complaints were discussed with complainants. During the camp problems/issues discussed and instructions/directions regarding these have been issued to concerned Police officials/Beat staff to comply with accordingly.

During the meeting a healthy interaction was made between police and public. The police station wise detail is as under:-

 

Public Grievances Redress campaign

 

Sr. No. Police Station/Unit Number of persons visited Total Complaints disposed off during PGRC Campaign
SDPO/Central
1. PS-03 04 15
2. PS-11 23 07
3. PS-SARANGPUR 04 04
4. PS-17
SDPO/East
5. PS-19 14 02
6. PS-26 16 21
7. PS- IND. AREA
8. PS-MM 11 04
9. PS-Mauli Jagran 09 05
10. PS-IT PARK
SDPO/South
11. PS-31 24 15
12. PS-34 30 30
13. PS-36 26 15
14. PS-39 01 04
15. PS-49 10 11
16. PS-MALOYA 12 10
Other Units
17. CCIC 20 08
18. EOW 01
19. W&CSU 26 03
20. Crime
21. Ops. Cell
22. Traffic
               Total 231 154

 

Detail of Know Your Case Scheme

         Sr. No. Police Station/Unit Number of persons visited during KYC
SDPO/Central
1. PS-03
2. PS-11 04
3. PS-SARANGPUR
4. PS-17
SDPO/East
5. PS-19
6. PS-26
7. PS- IND. AREA
8. PS-MM
9. PS-Mauli Jagran
10. PS-IT PARK
SDPO/South
11. PS-31
12. PS-34 05
13. PS-36 02
14. PS-39
15. PS-49 03
16. PS-MALOYA
Other Units
17. CCIC
18. EOW
19. W&CSU 01
20 Crime
21. Ops. Cell
22. Traffic 
               Total 15

 

 

Issued by

Chandigarh Police

 

गुरमीत राम रहीम पर चल रहे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई


अजय कुमार, पंचकूला:

साध्वी यौन शोषण में जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम पर चल रहे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई में आरोपी राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुआ।तो वहीं अन्य आरोपी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई में आज फिर दोनों पक्षो के वकीलों में बहस हुई। वही अभी फाइनल बहस जारी है।जोकि अगली सुनवाई में भी जारी रहेगी। मामले की अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी।काबिलेज़िक्र है कि यह मामला अंतिम दौर में चल रहा है।

इस मामले में अब सीबीआई कोर्ट अंतिम चरण में बहस कर कर रही है और किसी भी समय कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।

हरियाणा के इतिहास में खट्टर सबसे फ़ेल सीएम – सुरजेवाला


असंध में दहाड़े सुरजेवाला, बोले – हल्का ढूँढ रहे सीएम कहीं से चुनाव लड़ लें, बैरंग ही लौटेंगे

किसानों की दुर्दशा व युवाओं की बेरोज़गारी के मसलों पर केंद्र व राज्य सरकारों पर कड़े प्रहार, दोनों के कल्याण के लिए घोषित किया रोडमैप

मंच पर मौजूद पूर्व विधायक के.एल.शर्मा ने इनैलो छोड़कर कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा


असन्ध, 01 दिसम्बर 2018
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज व पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर पर जोड़ी को देश के इतिहास में सबसे बड़े किसान विरोधी क़रार दिया है। यहां असन्ध की अनाज मण्डी में एडवोकेट यशपाल राणा सालवन द्वारा आयोजित बदलाव रैली में जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच सुरजेवाला ने खट्टर और मोदी सरकार को गुरु चेले की जोड़ी व झूठों का सरदार होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज पूरे हरियाण प्रांत और पूरे देश के अंदर पीठ और पेट एक करके मिट्टी से सोना पैदा करने वाला किसान व उसके साथ काम करने वाला मजदूर पीडि़त, व्यथित और आंदोलित है। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में भाजपा की सरकार नहीं बनी थी तो नरेन्द्र मोदी ने कुरूक्षेत्र में एक जलसे के दौरान किसानों को वायदा किया था कि भाजपा की सरकार आने पर उनको फसल लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिया जाएगा। जब सरकार बनी तो मोदी व खट्टर सरकार ने इस वायदे को भूलाकर किसानों की पीठ पर खंजर घोपने का काम किया। उन्होंने कहा कि यहां तक ही नहीं केन्द्र सरकार ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी खट्टर के चार साल में किसानों को बेहाल कर दिया गया है। मोदी और खट्टर सरकार द्वारा इससे बड़ा अन्याय किसान के साथ क्या हो सकता है कि आज भाजपा के शासन में पीआर धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1785 रु प्रति क्विंटल होने पर भी 1600 रु प्रति क्विंटल तक पीटी। 1121 किस्म की धान 2300 रु प्रति क्विंटल और 1509 किस्म की धान 3000-3200 रु प्रति क्विंटल तक पीटी लेकिन यही 1509 व 1121 किस्म की धान कांग्रेस के शासन में 5500 रु प्रति क्विंटल तक बिकी। कांग्रेस के शासन में बासमती धान 6000 से 6500 रु प्रति क्विंटल तक बिकी लेकिन यही बासमती आज भाजपा के शासन में 3500-4000 रु प्रति क्विंटल तक पीट रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि हर साल किसान 90 लाख टन खाद खरीदता है। कांग्रेस के राज में डीएपी का जो कट्टा 1075 रु में आता था आज वही कट्टा भाजपा सरकार ने उनके 52 महीने के शासनकाल में 375रु की बढ़ोत्तरी करते हुए 1450 रु तक कर दिए। पोटाश की कीमत कांग्रेस राज में 450 रु थी वही आज भाजपा सरकार में 519 रु की बढ़ोत्तरी के साथ 969रु की जा चुकी है। कांग्रेस राज में सुपर खाद की कीमत 260 रु थी लेकिन आज वाही भाजपा सरकार में 50 रु की बढ़ोत्तरी के साथ 310 रु की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त यूरिया के कट्टे का वजन 50 किलो से घटाकर 45 किलो बढ़ाते हुए रेट में बढ़ोत्तरी कर दी व इसके साथ ही बीज, बिजली, सिंचाई के साधनों के रेट बढ़ा दिए।

भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र पर टैक्स लगाया गया हो। भाजपा द्वारा ट्रैक्टर एवं अन्य सभी उपकरणों पर 12 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया जबकि टायर, ट्यूब और ट्रांसमिशन पार्ट्स पर 18 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया। कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत, खाद पर 5 प्रतिशत तथा कोल्ड स्टोरेज पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया गया है। किसानो के आलू को सुरक्षित रखने वाले कोल्ड स्टोरेज पर भी 12 प्रतिशत टैक्स लगाकर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राइवेट मुनाफा कम्पनी व किसान शोषण योजना करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होती है तो केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है। इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेती बाड़ी पर टैक्स लगाकर 18 हजार करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 5600 करोड़ रुपया दिया गया। 16 हजार करोड़ रुपये देश की 7 बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि प्राइवेट मुनाफा योजना व किसान शोषण योजना होना चाहिए था।

सुरजेवाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार की तानाशाही रवैये के कारण प्रतिदिन 47 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों को सड़कों पर पीटा जाता है, जेलों में डाला जाता है। उन्होंने कहा कि मेरा सरकार से सवाल है कि जब देश के 15 उद्योगपतियों का 3 लाख 17 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया गया तो 62 करोड़ किसान मजदूरों का 2 लाख करोड़ रु क्यों नही माफ हो सकता। सुरजेवाला ने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो कांग्रेस पार्टी ने इस देश के किसानों का 72 हजार करोड़ रु कर्जा माफ किया।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने पेट्रोल व डीज़ल पर भारी टैक्स लगाए, जिसके चलते डीज़ल व पेट्रोल आज भी उसी भाव में मिल रहा है, जब कच्चे तेल की कीमतें दोगुना हुआ करती थीं। सुरजेवाला ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जब कांग्रेस का राज था तब डीजल पर 9.24 प्रतिशत और पेट्रोल पर 21.5 प्रतिशत वैट था लेकिन आज खट्टर सरकार ने डीजल पर 17.25 प्रतिशत और पेट्रोल पर 5 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ 26.25 प्रतिशत की बढोत्तरी करके इस प्रदेश के लोगों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। इसी प्रकार केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल पर 11 बार एक्साईज डयूटी लगाकर इस देश की जनता से 12 लाख करोड़ रुपए और खट्टर सरकार 30 हजार करोड़ रुपए वसूल रही है। रसोई गैस के सिलेंडर 414 रु से 942 रु कर दिया और सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 412 रु से 507.42 रु कर दिए गए। यही भाजपा व कांग्रेस की सोच का फर्क है। क्या इस तरह से ही देश व प्रदेश के किसानो का भला करेगी भाजपा सरकार? इसलिए बदलाव की जरूरत है।

सुरजेवाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार की तानाशाही रवैये के कारण प्रतिदिन 46 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। रादौर, यमुनानगर, शाहबाद के किसानों का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसानो के आलू के 25 पैसे के भाव पर जब किसान खट्टर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करते हैं तो उस विरोध का जवाब खट्टर सरकार द्वारा उन्हें पुलिस की लाठियों और गोलियों से दिया जाता है। खट्टर सरकार ने इरादाएकत्ल के मुकद्दमे के 47 किसानों को जेल में बंद किया। ठीक इसी तरह जब दिल्ली के रामलीला मैदान में देश के किसान मोदी सरकार से अपना हक मांगने जाते हैं तो उन्हें लाठियों और गोलियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा सब होते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन का बयान कि किसान नपुंसक हैं या इनका लव अफेयर है और हरियाणा के कृषि मंत्री धनखड़ कहते हैं कि सब कर्ज के बोझ के तले दबे हैं अकेले किसान नहीं।क्या इस तरह से ही देश व प्रदेश के किसानो का भला करेगी भाजपा सरकार? इसलिए बदलाव की जरूरत है।

प्रदेश की खट्टर सरकार पर बरसते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार युवा विरोधी है। रोजगार देने की बजाए युवाओं से रोजगार छीने जा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि चुनावों में हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा भी भाजपा सरकार द्वारा हवा हवाई हो गया है। हरियाणा में एक युवक द्वारा खट्टर सरकार पर नौकरियों के मामले में आरटीआई द्वारा 10 हजार नौकरियां न देकर इस खट्टर सरकार का रोजगार मामले में युवा विरोधी चेहरे को बेनकाब हुआ है।

सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और भाजपा सरकार एक तरफ तो भ्रष्टाचार को खत्म करने के झूठे दावे करती है, लेकिन दूसरी ओर प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और आम आदमी भ्रष्टाचार से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क का पता इस बात से चलता है कि दो भाजपा नेताओं के बीच हुई बातचीत के वायरल हो जाने के पश्चात भी न कोई जांच हुई, न मुकदमा दर्ज हुआ और न ही कोई कार्रवाई हुई बल्कि इसके बावजूद भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों का सामना कर रहे भारत भूषण भारती को तीन साल के लिए स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन के रूप में एक्सटेंशन दे दी गई, जबकि अन्य सदस्यों को एक साल की एक्सटेंशन दी गई। जनता यह साफ समझ रही है कि तथाकथित जांच केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए की गई है और भारती की कारगुजारियों को भाजपा सरकार का पूरा समर्थन व संरक्षण प्राप्त है, जिसे कांग्रेस पार्टी व प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा कतई स्वीकार नहीं करेंगे।

खट्टर सरकार पर करनाल से चुनाव न लड़ने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के 51 वर्षों के इतिहास में मुख्यमंत्री खट्टर सबसे नाकाम व खटारा साबित हुए हैं। एक पहले मुख्यमंत्री जो अपनी विधानसभा करनाल में साढ़े चार साल में 11 रात्रि ठहराव भी नहीं किया। जब मुख्यमंत्री बने तो सबसे पहले नहर किनारे रेस्ट हाऊस पर कब्जा किया ठीक इसी तर्ज पर चलते हुए उनके ओएसडी ने एक अफसर के मकान पर कब्जा कर लिया। आज वो महाशय कहते हैं कि करनाल छोड़कर कहीं और से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वो हरियाणा के किसी भी कोने से चुनाव लड़ लें जनता उन्हें बैरंग ही लौटा देगी।

जब कांग्रेस का शासन था तब असन्ध के गांव चोचड़ा व चोरकारसा में 33केवी सब स्टेशन और मूंड व बला में 132 केवी सबस्टेशन बनवाया गया और फोरलेन सड़क मंजूर की गई थी लेकिन खट्टर ने जब सत्ता संभाली तो सबसे पहले फोरलेन सड़क को रद्द कर दिया। साढ़े चार सत्ता में होने पर मुनक से कुताना, असन्ध से राडा़ तक की सड़कों का बुराहाल और खस्ताहाल से हर कोई वाकिफ है। आज तक एक भी नई सड़क का निर्माण नहीं हो सका। सुरजेवाला ने कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने पर असन्ध की जनता से वायदा करते हुए कहा कि असन्ध से कोंड तक फोरलेन सड़क का निर्माण व 33 फूट की रिंग रोड़ को 120-180 दिन के अंदर तैयार करवाया जाऐगा। मंच पर मौजूद पूर्व विधायक के.एल.शर्मा ने इनैलो छोड़कर कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य, पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि,पूर्व विधायक अनिल धंतोड़ी, पूर्व विधायक शिवशंकर भारद्वाज, पवन दीवान साहनी, फूल सिंह वाल्मीकि, हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, भूपेन्द्र फोगाट, ईश्वर नैन, सज्जन सिंह ढुल, नाहर सन्धु,सतबीर भाना, सुधीर गौतम, वीरेन्द्र जागलान, भूपेन्द्र बूरा, साहब सिंह मर्दानखेड़ा, कृष्ण मान, बबली चन्दाना, बिल्लू चन्दाना, राजेश चौधरी सहित अनेक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

अपनी बात से पलटे सिद्धू या राहुल

कल तक कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की कप्तानी नकारने वाले और हर जगह अपनी मर्ज़ी चलाने वाले सिद्धू ने आज फिर पलटी मारी, कल तक वह जो बात कैमरे के सामने ठोक कर बोल रहे थे उसी बात को पलटने के लिए उन्हे आज टिवीटर का सहारा लेना पड़ा।


Navjot Singh Sidhu

@sherryontopp

Get your facts right before you distort them,
Rahul Gandhi Ji never asked me to go to Pakistan.
The whole world knows I went on Prime Minister Imran Khan’s personal invite.


Jalandhar

अभी तो पंजाब में सिद्धू ख़िलाफ़ बगावत को लेकर एक दो ब्यान ही आए थे कि गुरु अभी ही ‘खटैक ‘ कर बात ख़त्म कर गए। राहुल गाँधी के आशीर्वाद के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने जैसा कांग्रेसी समझने की भूल करने वाले शैरी अब टॉप से धरातल पर आ गए है। पाकिस्तान दौरे को लेकर पार्टी प्रधान राहुल गाँधी की इज़ाज़त मिलने के ब्यान से सिद्धू मुकर गए हैं। ट्वीट के ज़रिये उन्होंने पलटी मारते हुए लिखा है कि आप अपने ज्ञान में सुधार लाएं ,राहुल गाँधी जी ने मुझे कभी भी  पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा बल्कि वह इमरान खान द्वारा भेजे गए निजी आमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे।

सिद्धू की ‘रिवर्स स्वीप’ का कारण हाईकमान की घुड़की माना जा रहा है क्यूंकि सिद्धू को लेकर पाकिस्तान के साथ लिंक जोड़ते हुए विपक्षी दल राहुल गाँधी की पाकिस्तान से सांठगांठ के इल्ज़ाम लगा रहे थे। अब हालात यह बन गए हैं कि सिद्धू का पंजाब में भी विरोध हो रहा है और दिल्ली दरबार से भी दबी आवाज़ में ‘क्लास ‘ लग गयी है।

सिद्धू के पाकिस्तान दौरे से पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह चिढ़े हुए हैं

सिद्धू के पाक दौरे से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चिढ़े हुए हैं, उन्होंने कहा था कि अपने मंत्रिमंडल के सदस्य सिद्धू को उन्होंने अमृतसर में एक धार्मिक कार्यक्रम पर ग्रेनेड हमले में 3 लोगों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान जाने से रोकने की कोशिश की थी. लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया. सिंह ने इस हमले के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को जिम्मेदार बताया था.

इससे पहले गुरुवार को भारत आने के बाद सिद्धू ने कहा था कि दोनों देशों के बीच दुश्‍मनी खत्‍म होनी चाहिए.

बता दें कि खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल चावला के साथ सिद्धू की तस्वीरें वायरल होने के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है. इस पर जवाब देते हुए सिद्धू ने कहा था, ‘पाकिस्तान में मेरी 5-10 हजार तस्वीरें खींची गईं, मुझे नहीं पता गोपाल चावला कौन है.’

Police File

DATED

01.12.2018

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & 34, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested for theft

Sh. Sunil Kumar R/O# 407, Dera Sahib Mohalla, Mani Majra, Chandigarh alleged that two persons namely Gopal andBasant Kumar had stolen his Zen car No. CH-03L-9568. On 30.11.2018, complainant caught both accused persons red handed with his stolen car near MHC parking area, Manimajra, Chandigarh.  A case FIR No. 451, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Alleged persons namely Gopal R/o # 561/2, Bhainsa Tibba, Distt. Panchkula HR age 23 years and Basant Kumar R/o # 278, Pipli Wala Town Mani Majra, Chandigarh age 18 years have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 230, U/S 279, 427 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Sh. Nitish Kumar R/o # 38, Mohalla Sakhen Madan Kasbah, Ghinghana Rural, Distt-Shamli (U.P) who alleged that driver of Activa Scooter No. CH-01BN-5622 namely Krishan Kumar R/o # 406/23, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) had hit to complainant’s Alto car No UP-16AA-2559 at Press Light Point, Chandigarh on 27.11.2018. Driver of Activa Scooter arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

        A lady resident of EWS Colony, Part-II, Mauli Jagran, Chandigarh alleged that unknown pedestrian person snatched away her purse containing cash Rs. 5000/-, ATM card & mobile phone near Plot No. 48, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 30.11.2018. A case FIR No. 339, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

        Sh. Pardeep Mandal R/o # 1706/1, Sector 45, Chandigarh alleged that two unknown persons occupant of Mahindra Gusto Scooter snatched away mobile phone and purse containing Rs. 8000/-, ATM cards and documents from complainant at dividing road, Sector 45/46, near Dev Samaj College, Chandigarh on night intervening 29/30.11.2018. A case FIR No. 421, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

        Mohamed Salim R/o # 5882, Sector-56, Chandigarh alleged that three unknown person’s beaten/threatened complainant near Kali Mata Mandir, Sector 56, Chandigarh on 29.11.2018. In this regard, a case FIR No. 453, U/S 323, 341, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

President of India Inaugurates 13th Edition of CII Agro Tech India – 2018


Chandigarh, December 1, 2018: 

Hon’ble President of India, Sh. Ram Nath Kovind inaugurated the 13th CII Agro Tech India 2018, a premier Agri and Food Technology Fair, at the Parade Ground in Chandigarh today.

Speaking on the occasion, the President said that Indian agriculture needs a renewal of its marriage with contemporary technology; protection against climate change, price fluctuations and demand shocks; and sustained investment by and partnership with business. Together these will enhance agricultural value and competitiveness – as well as lead to better incomes.

The President said that through human history, agriculture has moved ahead with cross-fertilization. It is the ideal stage for partnerships, for symbiosis and for mutual learning and sharing. Partnerships can be formed across sectors and across geographies. In previous decades, manufacturing and mechanisation have been of appreciable utility to agriculture. Today a strong relationship is emerging between agriculture and the services sector. Biotechnology, nanotechnology, data science, remote-sensing imaging, autonomous aerial and ground vehicles, and artificial intelligence hold the key to generating more value for agriculture. He expressed confidence that Agro Tech India-2018 will promote specific partnerships that will benefit India’s farmers.

Pointing to the issue of pollution due to stubble burning, the President said that the farmers of Punjab and Haryana are a matter of pride for our country. They have never shied away from a challenge and a responsibility to larger society. Today we are facing a problem related to disposal of crop residue and of safe and clean removal of husk or stubble. In an extreme form, the burning of such items is leading to pollution that affects even little children. It is for all of us, including the state governments, the skilled and large-hearted farmers, and other stakeholders, to come up with a solution. And no doubt technology will help us find a solution.

In his address, Mr Rakesh Bharti Mittal, President, CII said, “As our farmers have met the goal of food security, farming should now be seen as a wealth creation tool. Today’s new age farmer is an entrepreneur and CII is doing a lot to contribute to the cause of doubling the farmers’ income.  We have recommended to the government that states be ranked on an index called ‘Ease of Doing Agriculture’ on the lines of the Ease of Doing Business.”

Mr Mittal also called for reforms in long-term leasing of land, incentivizing farmers who adopt technology and how to synergise farmers and government’s efforts to ultimately benefiting the consumer at the other end.

Union Minister for Food Processing Industries, Smt Harsimrat Kaur Badal said, “The time is now ripe for food processing to ensure food for more people in the world and in our country. According to my own Ministry’s study, around Rs1 lakh crore worth of agri-produce is wasted for lack of processing. My Ministry had launched KISAN SAMPADA YOJANA as the prime seven umbrella scheme.”

She informed the gathering of a new scheme that the ministry is partnering with the World Bank to create a food processing revolution. “Rs 3,000 crore will be used to fund farmers for projects up to Rs 10 lakh each,” she added.

The ministry, she added, was also creating a new funding mechanism to finance food processing projects.

Recounting the achievements of the government, Union Minister for Agriculture and Farmers’ Welfare, Shri Radha Mohan Singh said, “We have doubled the investment in the sector to around Rs 450 crore per year from Rs 200 crore previously. We have also created corpus funds.”

Welcoming the dignitaries, Mr Ajay S Shriram, chairman and senior managing director, DCM Shriram Ltd, and chairman, CII Agro Tech India, 2018, said, “Since its inception in 1994, CII Agro Tech has brought together agribusiness communities from all around the world. The CII Agro Tech India 2018 focuses on leveraging innovation and technology for sustainable development of agriculture and doubling farmers’ income. Spread over 16,000 sq m of space, 14 states and eight countries are participating in the agri technology fair.”

 “The idea is to understand what is required from farmers to double their income in the medium term. Over 50,000 farmers are expected to visit us during the event,” he added.

Thanking all the dignitaries present, Mr SACHIT JAIN, Chairman, CII, Northern Region said, “Application of technology with linkages to market is the key to sustainable agriculture. CII is working on a pilot project to tackle stubble burning in Punjab. We will take it forward in the times to come and fulfill the dreams of Hon’ble President.”

The 13th CII Agro Tech India event witnessed 158 domestic exhibitors and 37 international exhibitors. The exhibition that has been set up in the 16,000 square m area and has the participation of 14 states and 8 countries.

Present among the galaxy of dignitaries were Shri Radha Mohan Singh, Minister for Agriculture and Farmers’ Welfare, Government of India; Smt Harsimrat Kaur Badal, Minister for Food Processing Industries, Government of India; Shri V P Singh Badnore, Governor, Punjab and Administrator, UT Chandigarh;  Shri Satyadeo Narain Arya, Governor, Haryana; Shri Manohar Lal Khattar, Chief Minister, Government of Haryana; Mr Rakesh Bharti Mittal, President, CII and Vice Chairman, Bharti Enterprises; Mr Ajay S Shriram, Chairman, CII Agro Tech India 2018 and Chairman & Senior MD, DCM Shriram Ltd; Mr Chandrajit Banerjee, Director General, CII; and Mr Sachit Jain, Chairman, CII Northern Region and Vice Chairman & MD, Vardhman Special Steels Ltd.

G-20 समिट: भारत ने आर्थिक अपराधियों को पकड़ने के लिए किया 9 पॉइंट एजेंडा पेश


पेश 9 सूत्री एजेंडे में कहा गया है कि घोटाला किए गए धन को प्रभावी तरीके से फ्रीज करना, अपराधियों को उनके देश में जल्दी से जल्दी प्रत्यर्पित करने और घोटाले की राशि को रिकवर करने के लिए सहयोग बढ़ाने की जरूरी है

क्या चीन आर्थिक अपराध मामलों में भारत के साथ खड़ा होगा?


भारत सरकार ने विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे आर्थिक अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जी-20 सदस्य देशों की बैठक में 9 सूत्री एजेंडा रखा है. इस एजेंडे में कहा गया है कि घोटाला किए गए धन को प्रभावी तरीके से फ्रीज करना, अपराधियों को उनके देश में जल्दी से जल्दी प्रत्यर्पित करने और घोटाले की राशि को रिकवर करने के लिए सहयोग बढ़ाने की जरूरी है.

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व टैक्स सिस्टम के दूसरे सेशन के वक्त यह एजेंडा पेश किया. इसमें आगे कहा गया है कि यूनाइटेड नेशंस कनवेंशन अगेंस्ट करप्शन (यूएनसीएसी) और यूनाइटेड नेशंस कनवेंशन अगेंस्ट ट्रांजेक्शनल ऑर्गेनाइज्ड क्राइम (यूएनओटीसी) से संबंधित अंतरराष्ट्रीय सहयोग को फिर से प्रभावी तरीके से लागू किया जाए. भारत ने आर्थिक अपराधियों के जी-20 देशों में प्रवेश और सुरक्षा दिए जाने से मना करने पर भी मकैनिज्म बनाने पर जोर दिया.

भारत ने सुझाव दिया कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) को कहा जाना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय मामलों मे सहयोग बढ़ाने के लिए और सूचनाओं के आदान-प्रदान करने की दिशा में प्राथमिकता के तौर पर काम करे.

इसमें कहा गया कि एफएटीएफ द्वारा भगोड़े आर्थिक अपराधियों के लिए एक पुख्ता परिभाषा बनानी चाहिए. एफएटीएफ द्वारा इन अपराधियों ने निपटने के लिए ऐसे अपराधियों की पहचान, प्रत्यर्पण और न्यायिक प्रक्रिया से संबंधित एक मानक प्रक्रिया भी बनानी चाहिए.

भारत ने अपने अनुभवों को एक-दूसरे से साझा करने के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म बनाने की भी हिमायत की और कहा कि जी-20 फोरम को कोशिश करनी चाहिए कि जितने भी आर्थिक अपराधी हैं उनकी जितनी भी परिसंपत्तियां हैं वो जब्त करनी चाहिए.