लड़की के बालिग होने पर ही होगी शादी वर-वधू के माँ बाप राज़ी

पंचकूला 12 दिसम्बर।
      प्रोटेक्शन एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनिया सब्रवाल ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पिंजौर खण्ड के गांव ढालुवाल में हो रहे बाल विवाह को रूकवा दिया।
      बाल विवाह निषेध अधिकारी को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह की सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए कारगर कदम उठाए और इस बाल विवाह को पुलिस बल के साथ रूकवाया। उल्लेखनीय है कि उन्हेें अमरावती चौकी में पड़ने वाले गांव ढालुवास में दो लड़कियों की शादी 12 दिसम्बर को निश्चित की गई थी। जांच करने पर इनमें छोटी लड़की की आयु 17 वर्ष पाई गई। जिस पर लड़कियों के अभिभावकों ने लड़की की आयु बालिग होने पर तुरन्त शादी रोक दी। उन्होंने माना है कि उन्हें बाल विवाह अधिनियम 2006 की जानकारी मिल गई है और अब वे इस कानून की दृढता से पालना करेंगे।

24 मकान अलाट करने के लिए आवदेन भरे उपयुक्त लोग : विजय बंसल


कमिश्नर ने बताया प्रक्रिया कर दी शुरू,पिंजोर जॉन के बीपीएल व विधवा आदि वर्ग के लोग कार्यालय में करे आवेदन
बंसल के चार वर्ष के अर्थक प्रयासों के बाद अब गरीबो को मिलेगा आईशियाना


गत दिनों पिंजौर में आवासीय योजना के अंतर्गत बने 24 मकान गरीबो को जल्द अलाट करने को लेकर हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल , नगर निगम कमिश्नर राजेश जोगपाल आईएएस को मिले थे ,जिसे लेकर कमिश्नर ने बन्सल को बताया कि मकान अलाट करने की नजर से मकानों की मुरमत भी शुरू करवा दी गई है तथा उपयुक्त व इछुक लोग जिनमे बीपीएल परिवार,विधवा आदि वर्ग के लोग आवेदन कर सकते है तथा 15 दिनों के भीतर कार्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा करवाए।स्थानीय लोगो ने बन्सल को इस अलॉटमेंट पर बधाई भी दी।

हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने पिंजौर में आवासीय योजना के अंतर्गत बने 24 मकान गरीबो को जल्द अलाट करने के लिए हरियाणा सरकार को 3 मार्च 2018 को कानूनी नोटिस भेजा था जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम पंचकूला ने विजय बंसल को जवाब देते हुए सूचित किया कि मकान अलाट करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमे आवेदन पत्र जमा कर लिए गए है जिसकी आखरी तारीख 10 जुलाई थी।विजय बंसल के अर्थक प्रयासों के बाद , चार वर्षो के पश्चात गरीबो को उनका आईशियाना मिलेगा। विजय बंसल ने बताया कि इस मामले को लेकर अनेको बार जिलाधीश , मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार व केंद्रीय आवास मंत्री आदि अनेको संबंधित अधिकारियों व नेताओ को ज्ञापन भेज कर शीघ्र कार्यवाही के लिए आग्रह किया गया था ।विजय बंसल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पिंजौर में ग़रीबों के लिए 24 मकान, सामुदायिक केंद्र , मंदिर आदि सुविधाएँ मुहैया करवाई गई थी परंतु जनविरोधी भाजपा सरकार ने चार सालों में अब तक इसे उपयुक्त लोगों को अलाट ना करके सरकार के पैसे को बर्बाद करने का नींदनीय कार्य किया था जबकि अब बंसल के प्रयासों से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बंसल ने कहा कि इस मामले को लेकर 11 फ़रवरी 2015 को जिलाधीश पंचकुला को भी ज्ञापन दिया था। महोदय ने कार्यवाही करते हुए 31 जुलाई को सूचित किया कि 7 मई 2012 को एक बैठक की गई थी जिसमे आदर्श आवासीय योजना के अंतर्गत बने 24 मकानो गरीबो को प्रदान करने हेतु नीति बनाई गई परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

बंसल ने कहा कि आवास एवं शहरी उन्मूलन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्माण सामग्री एवं प्रौद्योगिक सवर्धन परिषद के तहत नगर निगम पिंजौर जोन वार्ड न 3  के अंतर्गत पड़ने वाली पीरमसाला कालोनी के पास गरीबो के लिए कम लागत तकनीको पर आधारित 24 मकानो का निर्माण करवाया था। इसका शिलायांस अम्बाला लोकसभा से तत्कालीन सांसद कुमारी शैलजा ने 28 फ़रवरी 2009 में किया था। करीब 5 वर्षो बाद यह मकान बनकर तयार हो गए जिसका उद्घाटन करने भी 8 दिसंबर 2012 को कुमारी शैलजा ही पहुंची। यह 24  मकान 2 तल पर है। एक सामुदायिक केंद्र व एक बहुउद्देशीय साधना कक्ष भी निर्मित है। यह मकान नगर निगम के कार्यालय में बनकर तयार होगये थे।

सेवा देश एवं राष्ट्र भक्ति का पहला लक्षण-डा. मुकेश अग्रवाल।

रैडक्रास के माध्यम से 70 प्रतिशत रक्त की आपूर्ति की जा रही है।


पंचकूला 12 दिसम्बर:
भारतीय रैड क्रॉस समिति हरियाणा शाखा के वाईस चेयरमैन डा. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रैडक्रास का मुख्य ध्येय युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति प्रेरित करके उनकी असीम ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा करना और उनके जेहान में सेवा, स्वास्थ्य और मित्रता की भावना जागरूक करना है। देशभक्ति का पहला लक्षण सेवा करना है।
जिला रैड क्रॉस शाखा द्वारा सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 ए पंचकूला में आयोजित तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस कॉउंशलर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जेआरसी को राष्ट्र के शिल्पी का दर्जा देते हुए कहा कि रैडक्रास युवाओं की वेदना को पढकर उसका निराकरण करने के साथ साथ प्रत्येक गंाव तक रैडक्रास की सेवाओं का पहंुचाने का प्रयास करती है। इसके अलावा लोगों को रक्तदान के साथ आंख, किडनी, लीवन आदि अंगदान के लिए भी प्रेरित करती है।
उन्होंने प्रतिभागियों का आह्वान् किया कि वे रैड क्रॉस की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग ले और जीवन मे आगे बढ़ने के लिए स्वास्थ्य व चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। सबसे पहले अपने माता पिता का आदर करे तथा उसके बाद गुरुजनो द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चले। उन्होंने बताया कि रैडक्रास के माध्यम से प्रदेश में 70 प्रतिशत रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है तथा प्रदेश में चार हजार से अधिक प्राथमिक चिकित्सा बाॅक्स मुहैया करवाए गए है। रैन बसेरा योजना संचालित की जा रही है।
जिला रैडक्रास सचिव अनिल जोशी नेे बताया कि शिविर का आयोजन 14 दिसंबर  तक किया जाएगा। इसमें देश की सबसे युवा एवं नम्बर वन विंग जेआरसी को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि पंचकूला रैडक्रास द्वारा ट्राईसिटी में सबसे ज्यादा जरूरतमंद एवं रोगियों को रक्त पहुंुचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा कलाम एक्सप्रैस व आरोग्य मोटर बाईक एम्बुलेेंस के माध्यम से दिव्यांगों को पहा़डी क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला प्रदेश का पहला जिला है।
कैम्प निदेशक रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि इस शिविर का उदेश्य स्वास्थ्य सेवा व मित्रता है। शिविर में मोबाईल सदुपयोग व दुरूपयोग, आपदा प्रंबधन, प्राथमिक सहायता व  अध्यापकों बारे भी विस्तार से विचार सांझा किए। इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों से 100 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। श्रीमती नीलम कौशिक, डॉक्टर नितिन चोपड़ा श्रीमती प्रियंका शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने भी प्रशिक्षण दिया।

Police File

DATED 12.12.2018:

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 02 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 02 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 05 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-Sarangpur = 1 case, PS-26 = 1 case. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Missing/Abduction

A lady resident of Village-Dhanas, Chandigarh alleged that unknown person abducted/kidnapped her daughter age about 14 years from her residence on 09.12.2018. A case FIR No. 301, U/S 363 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Sh. Sewa Singh R/o Village- Kajheri, Tehsil-Kharar, SAS Nagar, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. PB-65D-3170 while parked backside Punjab & Haryana Civil Secretariat, Chandigarh on 06.12.2018. A case FIR No. 241, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-39/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. PB-10EN-1798 while parked at Admin Block, GMSH-16, Chandigarh on 10.12.2018. A case FIR No. 378, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Himanshu Malhotra R/o # 234, Sector-21/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away Battery from complainant’s Auto No. CH-01TA-4225 while parked near his house on night intervening 10/11.12.2018. A case FIR No. 334, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Ram Niwas Goyal R/o # 35/2, Bank Colony Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away 04 tyres of complainant’s I-20 Car No. CH-01BT-8011 while parked at parking backside Bank Colony, Manimajra, Chandigarh on night intervening 10/11.12.2018. A case FIR No. 461, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of distt.-Panchkula, Haryana reported that 02 unknown persons occupant of White Corolla Car sped away after snatched complainant’s purse containing cash Rs. 12,000/-, ATM Card, Mobile Phone from near Tanishq Showroom, NAC, Manimajra, Chandigarh on 11.12.2018. A case FIR No. 462, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 351, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Lakhbeer Singh R/o Village-Saini Majra, Distt.-Mohali, Punjab against driver of Motor Cycle No. — who hit to a pedestrian person namely Hakam Chand R/o Village-Dehalla, Distt.-Solan, HP near PGI Chowk, Chandigarh on 11-12-2018. Pedestrian person got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

       Sh.  Vasu R/o # 489, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh alleged that Kalu, Totla Chor, Tatti, Vishal attacked on complainant with iron rod and sticks near Ambedkar School, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh on 11.12.2018. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. In this regard, a case FIR No. 438, U/S 308, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh.  Later on accused persons namely Manish @ Tatti R/o # 1190, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh and Vishal Baba R/o # 1421, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh were arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Pre-Christmas snow fall after three decades

Apple growers and hoteliers are cheerful as Shimla experiences Pre Christmas Snow Fall.
Especially the hotel industry in Shimla was facings crunches after the water shortage during the month of June 2018.

Its more than three decades now, Shimla, the Queen of Hills, hadn’t seen pre-Christmas snowfall. On Wednesday, after the season’s coldest night with the temperature dipping to minus 2 degrees Celsius, the town woke up to a snowfall, the first this season.Though the weather has been favourable in the past fortnight, there were forecasts about snowfall. The early arrival of snowfall has raised hopes of a White Christmas and an exciting New Year. There will be a rush of tourists in the hills, apart from Shimla.”


Apple growers in Shimla’s Kotkhai, Kotgarh, Thanedar and Chopal belt who have been bearing the brunt of the climate change too are a relieved lot. “Early snowfall is like gold If there is good snowfall in December, we can hope for better days, at least in the next season,” says Devender Madhaik, an apple-grower of Kotkhai.

फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग हुआ करोड़ों का नुकसान

Breaking News…(News, Clips & Photo by Kapil Nagpal)
चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्किट मैं लगी भीषण आग।
कई दुकानें जलकर राख।
पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर।
आग बुझाने का किया जा रहा है प्रयास।

Photo : kapil Nagpal

Photo : kapil Nagpal

महिला अध्यापक जाती सूचक शब्द कहने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया

पंचकूला के रामगढ के बिला गांव में एक सरकारी स्कूल के महिला टीचर ने महिला टीचर को जातिसूचक शब्द कहे महिला टीचर ने मानयोग अदालत का दरवाजा खट खटाया।

सतिन्दर सिंह, ढकोली पुलिस थाने के नए मुखी बने

खबर ओर फोटो कपिल नागपाल

सिख विरोधी दंगे: दिल्ली हाईकोर्ट ने दोषी की याचिका पर पुलिस से मांगा जवाब


इस मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी, निचली अदालत ने सिंह को 14 नवंबर को दोषी ठहराया था


दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगे से संबंधित मामले में दोषी यशपाल सिंह की याचिका पर पुलिस से मंगलवार को जवाब मांगा है. यशपाल सिंह ने सिख विरोधी दंगा मामले में उसे सुनाई गई मौत की सजा को चुनौती दी है.

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति संगीता धींगरा सहगल की पीठ ने दोषी की मौत की सजा की पुष्टि करने के लिए पेश मामले में भी सिंह को नोटिस जारी किया. पीठ ने सिंह को पेशी के लिए वारंट जारी किया.

अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी. निचली अदालत ने सिंह को 14 नवंबर को दोषी ठहराया था. इस फैसले के बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद है. अदालत ने उसे 20 नवंबर को मौत की सजा सुनाई थी.

निचली अदालत ने 1984 दंगों के दौरान नई दिल्ली में दो लोगों की हत्या के मामले में अपराध में सहायता करने वाले नरेश सहरावत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

गौरतलब है कि भारतीय सिखों के खिलाफ 1984 में जो दंगे हुए, उन्हें सिख विरोधी दंगे कहा जाता है. इसकी वजह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या थी. उनकी हत्या करने वाले बॉडीगार्ड सिख थे. इस घटना के बाद ही देश में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे.

जब इस मामले में इंदिरा के बेटे राजीव गांधी से पूछा गया था तो उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा था..जब बड़े पेड़ गिरते हैं तो धरती हिलती है.

प्रधान मंत्री मोदी ने कांग्रेस को दो जीत की बधाई


पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हैं. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी


पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजें लगभग आ चुके हैं. मध्यप्रदेश के अलावा बाकी चारो राज्यों में तस्वीर साफ हो चुकी है. इसमें से छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने वाली है.

जनता के इस आदेश को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने आभार व्यक्त किया है. पीएम ने कहा- ‘हम जनता के आदेश को स्वीकार करते हैं. मैं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें राज्य की सेवा का अवसर दिया. इन राज्यों में बीजेपी सरकार ने पूरे जोश से लोगों के विकास के लिए काम किया है.’


Narendra Modi

@narendramodi

I thank the people of Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan for giving us the opportunity to serve these states. The BJP Governments in these states worked tirelessly for the welfare of the people.


इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जीत के लिए कांग्रेस और के चंद्रशेखर राव को भी बधाई दी. पीएम ने ट्वीट किया- ‘कांग्रेस को जीत के लिए बधाई. केसीआर गारु को तेलंगाना में शानदार जीत के लिए बधाई और मिजो नेशनल फ्रंट को भी मिजोरम में जीत के लिए बधाई.’


Narendra Modi

@narendramodi

Congratulations to KCR Garu for the thumping win in Telangana and to the Mizo National Front (MNF) for their impressive victory in Mizoram.