In UK court, former liquor baron’s legal team called Indian judiciary ‘corrupt’, questioned CBI’s competency

 

New Delhi:

A UK Court today refused to buy the argument that the Indian judiciary is corrupt while clearing extradition of former liquor baron Vijay Mallya to India, who is wanted in India on charges of fraud and money laundering amounting to around Rs 9,000 crore.

Brushing aside the witness statement given by Martin Lau, professor of law at the School of Oriental and African Studies, who was deposed on behalf of Mallya as an expert on South Asian law, Chief Magistrate Judge Emma Arbuthnot observed: “I do not accept that the courts in India are there to do what the politicians tell them to do. As I have already said, the court will be under great scrutiny. I do not find any international consensus which would enable me to find that the judges in India are corrupt. The most the Professor could do was give me a handful of individual examples where the process appeared to be defective in one way or another. Such defective processes came to light and were corrected by the senior courts.”

Mallya’s defence team tried to raise questions over not only the Indian judiciary but also the premier investigating agency probing his case. The defence team raised the issue of political interference and questioned the competency of the agency by raising the Arushi Talwar murder case.

Judge Emma, in the judgment, said that defence witness professor Lau questioned the independence of the judiciary.“(Clare) Montgomery and (Ben) Watson (Mallya’s defence team) submitted (that) it is particularly vulnerable to abuse given the CBI’s lack of independence. They rely on the evidence of Professor Lau that in the CBI court, the CBI framed parents for a murder they did not commit…. The CBI was said to have failed to disclose exculpatory material, deliberately mislead experts and tutored a witness. The CBI court was not able to protect the defendants in that case.”

“The defence relies too on the evidence of professor Lau that the Supreme Court had given preferential treatment to the creditor banks in this case which made it appear less neutral and impartial. The Professor explained that the Supreme Court was heavily burdened but that the case against the RP and others proceeded at pace. The professor (Lau) said he had the highest respect for the court but had some doubts about the patterns of its decisions in (the) favour of the government. The professor made it clear that he was not saying it was a corrupt institution. It was just that judge nearing retirement lean in (the) favour of the government in the hope of later jobs.”

Professor Lau also criticised the Supreme Court of India for dealing with the civil case against Mallya too quickly. “I found this is not a relevant criticism as it was clear that the proceedings were an ex parte application for an interim injunction. The professor made it clear that he had the highest respect for the Indian Supreme Court…. There was no evidence which allowed me to find that if extradited, Mallya was at real risk of suffering a flagrant denial of justice,” the UK Court said in the judgment.

Besides, Lau, Professor Lawrence Saez, a political-economic scientist was also presented as a witness by Mallya’s legal team. Professor Saez was called to express his views about whether Mallya’s prosecution was politically motivated as well as analyse the credentials of the CBI.

The UK court refused to buy the arguments made by professor Saez as well, in which he said that the politicians in India were using the controversy around Mallya to score political points against each other. The professor’s next suggestion was that the CBI who had investigated the case was susceptible to political interference. He argued there was concern about the lack of independence of the CBI and described the CBI as a “caged parrot” speaking with its master’s voice.

In cross-examination professor Saez agreed that Mallya’s political beliefs were not the most significant element with relation to the prosecution that was being brought against him. The professor also accepted that Mallya did not have any relationship with any of the main political parties.

“When asked whether he had said that the underlying allegations of fraud were untrue and that the prosecution was being brought about to punish the RP (Mallya) for his political opinions, he said no, but that the RP (Mallya) was a prominent businessman who became a politician. Both parties have used the case for their own political reasons. He said he was not an expert on fraud but on the political system. He was not qualified to say whether the allegations were true or untrue,” the Mallya extradition order said.

The order further said: “By a finding of a prima facie case, I acknowledge that this case is being brought on evidence which may or may not lead to the conviction of the RP (Mallya). There is no sign that this is a false case being mounted against him to assuage CBI’s political masters as professor Saez would have it…. I find no evidence to support the contention that the request for VJM’s extradition is, in fact, being made for the purpose of prosecuting or punishing him on account of his political opinions. The argument in relation to extraneous considerations fails.”

विश्व मानवाधिकार दिवस पर बच्चों को किया जागरूक


हरियाणा बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल व एसडीएम श्री पंकज सेतिया ने बच्चों में वितरित किया खाने का सामान


पंचकूला, 10 दिसंबर:
विश्व मानवाधिकार दिवस पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल और एसडीएम पंकज सेतिया ने ओपन शेल्टर होम में बच्चों को खाने का सामान वितरित किया। इस दौरान मानद महासचिव कृष्ण ढुल और एसडीएम पंकज सेतिया ने बच्चों से अपने जीवन के अनुभव सांझा किए व मानवाधिकार से जुड़े अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
कृष्ण ढुल ने कहा कि आज के दिन को उन सभी लोगों की स्मृति के रूप में मनाया जाता है जो किसी इंसान के अधिकारों के लिए खड़े होते हैं। मानवाधिकार से तात्पर्य उन अधिकारों से है, जिसका हर इंसान मालिक है। हम सभी को वोट देने का अधिकार, भाषण के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, कमाने का अधिकार और कई दूसरे अधिकार मिले हुए हैं। कई बहसों और मुद्दों के बाद इन अधिकारों को मनुष्यों को आवंटित किया गया है। यह हमारी जिम्मेदारी है और हमारे लिए बनाए गए प्रत्येक अधिकार का लाभ लेने का हमें अधिकार है। श्री कृष्ण ढुल ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि जैसे मनुष्यों के विशेष वर्गों के लिए कई मानवाधिकारों की विशेष रूप से घोषणा की गई है। हम सभी को इन लोगों को अपने अधिकारों का साक्षी करने के लिए समर्थन करना चाहिए ताकि वे उनसे लाभ उठा सकें।
एसडीएम ने कहा कि वर्तमान में लगभग 30 मानवाधिकार हैं। ये अधिकार बहुत ही दृढ़ हैं और मनुष्यों के कल्याण के लिए केंद्र बिंदु हैं। समानता का अधिकार, भेदभाव से स्वतंत्रता, शिक्षा का अधिकार, सामाजिक सुरक्षा का अधिकार, विश्वास और धर्म से स्वतंत्रता आदि। इन सभी को मानवीय अधिकार घोषित किया गया है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि इनको बनाए रखें और लोगों के भलाई और कल्याण के लिए इन अधिकारों का पालन और लाभ उठाने के लिए सभी के बीच जागरूकता पैदा करें। इंसानों के साथ कैसे व्यवहार किया जाए इस वैश्विक समझ के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1948 में इन अधिकारों को घोषित किया गया था। हर साल 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मानव अधिकारों की वैश्विक घोषणा के रूप में स्वीकार किया गया है और सभी देशों के लिए एक सामान्य मानक के रूप में इसके निरंतर अस्तित्व और स्मरण को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर अडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद उपस्थित रहे।

उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला ने मोटर वाहन डीलरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

पंचकूला, 10 दिसंबर:
एसडीएम पंचकूला श्री पंकज सेतिया ने मोटर वाहन डीलरों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे वाहन मालिकों से दस्तावेज लेकर उनके कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
श्री सेतिया जिला सचिवालय में स्थित अपने कार्यालय में जिला के मोटर वाहन डीलरों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि वाहन मालिक 30 दिन के अस्थाई नंबर के बाद नंबर प्लेट लगवाना अति आवश्यक है। वाहन मालिक अपने दस्तावेज संबंधित डीलर के पास जमा करवाये और डीलर इन दस्तावेजों को एसडीएम कार्यालय में दो दिन के अंदर-अंदर जमा करवाये।
वाहन डीलर मालिक वाहन खरीद मालिको से दस्तावेज लेकर दो दिन में उनके कार्यालय में जमा नहीं करवाते तो उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 192 के तहत कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसमें एक वर्ष की सजा व दस हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन डीलरों के पास 917 इस प्रकार के लंबित मामले है, इसी प्रकार गोल्ड वाहन में 260 मामले लंबित है।

Police File

DATED 10.12.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 04 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-11 = 1 case, PS-17 = 1 case, PS-ITP = 1 case, PS-39 = 1 case. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for theft

Sh. Rajat Kumar R/o # 701, Sector-22/A, Chandigarh reported that unknown person stolen complainant’s laptop from his residence on 09-12.2018. Later alleged person Ankit Chandan R/o # 2586, Sector-22/C, Chandigarh has been arrested in this case. A case FIR No. 376, U/S 380, 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for robbery

Santosh R/o Village-Hallo Majra, Chandigarh alleged that two persons robbed away cash Rs. 1500/- near Plot No.82, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh on 09-12-2018. Later one of the accused Sonu R/o # 186/68, Sanjay Labour Colony, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh was apprehended by public near the spot.  A case FIR No. 348, U/S 394, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Alleged person Sonu has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

 

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 349, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Anarma Kumar R/o # 3950, Mauli Jagra Complex, Chandigarh who did not give information of tenant and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Later he bailed out.

MV Theft

          Sh. Jaspreet Singh R/o # 615, Sector-20/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BH-5519 while parked in ground near Shyam Fashion Mall, Sector-34, Chandigarh on 02-12-2018. A case FIR No. 431, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

A girl alleged that Parveen R/o # 2180, Sector-40/C, Chandigarh eve-teased and threatened complainant near # 2180, Sector-40/C, Chandigarh. A case FIR No. 465, U/S 354, 354/A, 504 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 299, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the statement of HC. Ranbir Singh 2817/CP against driver of Ciaz Car No. CH-01DT-0334 namely Harjinder Singh R/o # 151, Sector-11, Chandigarh who hit to L/C Bharti Ravat No.3177/CP (pedestrian) near Botanical Garden, Sarangpur, Chandigarh on 09-12-2018. She got injured and admitted in PGI, Sector-12, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 430, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the statement of Sharanjit Singh R/o # 1142, Sector-34/C, Chandigarh against driver of Activa Scooter No. CH-01BB-3532 namely Abhijit Singh R/o # 1356, Sector-35/B, Chandigarh who hit to One old person namely Gurmeet Singh R/o # 1699, Sector-33/D, Chandigarh near Gurudwara Sahib, Sector-34, Chandigargh on 06-12-2018. The person namely Gurmeet Singh got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

विंदु दारा सिंह और दीना उमरोवा ने शहर के एक निजी पार्लर का उद्घाटन किया

फोटो और ख़बर: कपिल नागपाल

पंचकूला के सेक्टर 2 में एक निजी पार्लर के उद्घाटन मौके पर पहुंचे बिग बॉस विनर और बॉलीवुड एक्टर्स बिंदु दारा सिंह और बॉलीवुड एक्टर दीना उमराव

फोटो: कपिल नागपाल

पानीपत से शुरू हुई मुहिम ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ आज विश्व भर में स्वीकारणीय है

खबर और फोटो : कमल कलसी

कमल कलसी, पंचकूला:

कालका की विधायक लतिका शर्मा ने जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त पंचकूला श्री मुकुल कुमार ने की। इस अवसर पर बोलते हुए विधायिका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने इस अभियान को प्रदेश में युद्धस्तर पर चलाया और प्रदेशवासियों के सहयोग से इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर तीन बालिकाओं को क्रमश 8 हजार, 6 हजार तथा 4 हजार रुपये की राशि के पुरस्कार दिये जा रहे है। इसके साथ साथ 12वीं परीक्षा में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमश 12 हजार, 10 हजार व 8 हजार रुपये की राशि के पुरस्कार दिये जाते है। ग्रामीण महिला खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार में भी सरकार ने वृद्धि करते हुए ब्लाॅक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार राशि 500, 300 व 200 रुपये से बढ़ाकर 2100, 1100 व 750 रुपये की राशि की गई है। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार राशि 1000 रुपये, 750 व 500 रुपये से बढ़ाकर क्रमश 4100 रुपये, 3100 रुपये व 2100 रुपये की गई है। प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार राशि 3100 रुपये, 2100 व 1100 रुपये से बढ़ाकर क्रमश 11000 रुपये, 8100 रुपये व 4100 रुपये की है।इस अवसर पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने कहा कि महिला एवं बाल विकास के माध्यम से सरकार ने आपकी बेटी हमारी बेटी योजना लागू की हुई है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा गरीब परिवारों की पहली बेेटी के जन्म पर 21000 रुपये तथा सभी परिवारों को दूसरी बेटी के जन्म पर 21000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि भारतीय जीवन बीमा निगम के एकमुश्त जमा करवाई जाती है तथा बालिकाओं को 16 वर्ष की आयु पूर्ण व अविवाहित होने पर लगभग एक लाख रुपये उनके उपयोग के लिये दी जाती है।

फोटो: कमल कलसी

बेटियों की स्थिति में और अधिक सुधार लाने के लिये सरकार ने 24 अगस्त 2015 से परिवार में जन्मी तीसरी बेटी को भी दूसरी बेटी की तर्ज पर आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम में अनुमोदन किया गया है। इस योजना के तहत 558 लाभपात्रों को 1 करोड़ 17 लाख 18 हजार रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पहली जनवरी 2017 से सरकार ने पूरे देश के सभी जिलों में लागू की है। इस योजना के अंतर्गत 5000 रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि पहली किस्त में एक हजार रुपये, दूसरी व तीसरी किस्त में दो-दो हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना के तहत तीन किस्तों में शर्तों को पूरा करने वाली गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को दी जा रही है। इस योजना के तहत जिलें में अब तक 5793 लाभ पात्रों को लाभ पंहुचाया गया है। इस अवसर पर विधायक एवं उपायुक्त ने जिला पंचकूला के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों में 31 नवजन्मी बच्चियों की माताओं को बच्चियों सहित बुलाकर बच्चियों को उपहार दिये गये। इसके साथ साथ एक बधाई पत्र, जिसमें उपायुक्त द्वारा शुभकामना संदेश भी प्रदान किया गया। इस संदेश में बच्चियों व महिलाओं के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की जानकारी के साथ साथ बच्चियों की अच्छी परिवरिश व उन्हें पढ़ाने का संदेश शामिल है।

इस अवसर पर विधायक एवं उपायुक्त ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत कन्या भ्रूण की दिशा में शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में एसडीएम कालका रिचा राठी, डिप्टी सीएमओ सरोज अग्रवाल, जिला परियोजना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी जोगिंद्र कौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Urjit resigns cites personal reasons


Cites “personal reasons” for his decision.


Dr. Urjit Patel on Monday announced that he was stepping down from his position as the Reserve Bank of India (RBI) Governor.

His statement is as follows:

“On account of personal reasons, I have decided to step down from my current position effective immediately. It has been my privilege and honour to serve in the Reserve Bank of India in various capacities over the years. The support and hard work of RBI staff, officers and management has been the proximate driver of the Bank’s considerable accomplishments in recent years. I take this opportunity to express gratitude to my colleagues and Directors of the RBI Central Board, and wish them all the best for the future.”

Dr. Patel, was appointed the Governor of the RBI in 2016. He was previously the Deputy Governor of the central bank.

Prior to his term as Deputy Governor, which began in January 2013, Dr. Patel was with the Boston Consulting Group as an advisor on energy and infrastructure.

He has a Ph.D. in Economics from Yale University and an M. Phil. from Oxford University. Dr. Patel was with International Monetary Fund (IMF) between 1990 and 1995 and worked on the U.S., India, Bahamas and Myanmar desks.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साल 2019 में केंद्र में सत्ता परिवर्तन का दावा किया है।


 नवजीवन अखबार 1919 में महात्मा गांधी ने शुरु किया था।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को हराएंगे और उसे उसकी जगह दिखाएंगे।


चुनाव में बीजेपी को हराना हमारा अंतिम लक्ष्य नहीं है। हमारा अंतिम लक्ष्य किसानों के संकट और रोजगार के संकट को हल करना है। ये शब्द राहुल गांधी ने आज मोहाली में कहे।

राहुल गांधी तीन राज्यों के चुनावों को लेकर आए एग्जिट पोल को लेकर खासे उत्साहित है। उनका कहना है कि चुनाव परिणाम से जो संदेश निकलेगा वह पूरे देश तक पहुंचेगा। वहीं, राहुल ने कहा है कि सदी कोई भी हो किसानों के बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता है। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री बोझ मानते हैं।

बीजेपी के विजन में किसान शामिल नहीं हैं। किसानों के बिना, यह देश प्रगति नहीं कर सकता है।’कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हम जल्द से जल्द बीजेपी और मोदी सरकार को दिल्ली से हटाने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने पंजाब के मोहाली में ये बात कही। कांग्रेस अध्यक्ष आज पंजाब में नवजीवन अखबार के रीलॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे हैं। इसी मौके पर एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘देशभर में प्रत्येक संस्थान पर हमला किया जा रहा है और कांग्रेस और विपक्ष इन हमलों के खिलाफ है। 2019 में हम दिल्ली से बीजेपी सरकार को हटाने के बाद ही रुकेंगे। जल्दी से जल्दी बीजेपी और मोदी जी की सरकार को हम दिल्ली से हटाने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट को स्वतंत्र रूप से काम करने की इजाजत नहीं है, राजनीतिक लाभ के लिए सेना का इस्तेमाल किया जाता है। यह सब 2019 में बंद कर दिया जाएगा।’

इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी उपस्थिति रहे। महात्मा गांधी के 150वीं जन्म जयंती के साल के मौके पर नवजीवन को री-लॉन्च किया गया है। राहुल ने यहां एक बार फिर मीडिया की स्वतंत्रता पर बात की। उन्होंने कहा कि मीडिया को बड़े लोगों ने कैप्चर कर रखा है। मीडिया की स्वतंत्रता खत्म हो गई है और ये भारत ही नहीं दुनियाभर में हो रहा है। उन्होंने कहा कि अखबारों से किसान और बेरोजगारी जैसे मुद्दे गायब हैं। रोजगार और किसानों के मुद्दे को हल करना होगा।

राहुल ने कहा, ‘प्रेस के लोगों को निडर होकर सच को सामने रखना चाहिए। चाहे वो कांग्रेस के बारे में ही क्यों न हो, क्योंकि हम आरएसएस नहीं हैं। हम आलोचनाओं को भी स्वीकारते हैं।

वायदों से पलटना मुख्यमंत्री की फितरत : विजय बंसल


पहले एचएमटी के समय और अब एलिवेटेड के किए दुकानदारों को दिया धोखा
मुख्यमंत्री या तो असक्षम या वादाखिलाफी में माहिर


पिंजोर:

मनोहर लाल खट्टर की असक्षमता एक बार फिर जगजाहिर हो गई है,कालका की जनता से वादाखिलाफी कर भेदभाव करना भाजपा सरकार की फिदरत बन गई है उक्त आरोप हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने लगाए है।विजय बंसल के अनुसार कालका में विकास का पहिया रुका हुआ है व मुख्यमंत्री का वायदों से मुकरना कही न कही उनकी असक्षमता को दर्शाता है।विजय बंसल ने पत्रकारों को जारी विज्ञप्ति में बताया कि 20 जून 2016 को चंडीगढ़ में नरेंद्र मोदी , प्रधानमंत्री को एचएमटी को बन्द करने के विरोध में काले झंडे दिखाने थे परन्तु उस समय मुख्यमंत्री के अनुरोध पर विजय बंसल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री को मिला था तथा मुख्यमंत्री आवास पर विधायिका भी मौजूद थी उस समय मुख्यमंत्री ने वायदा किया था कि आप विरोध न करे, एचएमटी को किसी भी हाल में बन्द नही होने दिया जाएगा जबकि मुख्यमंत्री अपने वायदे से मुकर गए और अब एचएमटी की जमीन को कॉरपोरेट मित्रो को देने के लिए सेब मंडी की योजना बना डाली जोकि बिल्कुल असवैधनिक है और नियमो के विरुद्ध है।

उसी तरह बंसल ने बताया कि पिंजोर के दुकानदारों ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री ने पिंजोर के दुकानदारों से मिलकर अंडरपास की जगह एलिवेटेड बनाने की मांग को लेकर शिष्टमंडल को आश्वस्त किया था कि पहले सर्वे होगा और उसके पश्चात ही कोई निर्णय लिया जाएगा परन्तु यदि एलिवेटेड बन सकता हो तो एलिवेटेड बनवाया जाएगा।

विजय बंसल ने कहा कि 15 नवम्बर 2018 को मुख्यमंत्री का कालका में रोड़ शो था , एचएमटी में सेब मंडी लगाने के विरोध में पहले से ही काले झंडे दिखाने की चेतावनी देदी थी और दिखाए भी परन्तु यदि दुकानदार भी विरोध करते तो मुख्यमंत्री को उनकी असलियत बेहतर रूप से दिखती इसलिए भाजपाई नेताओ द्वारा एक सुनियोजित षड्यंत्र से मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त करवाया गया कि अंडरपास नही बनेगा जबकि अब जब रोड शो होगया तो मुख्यमंत्री अपने बयान से पलट गए और वायदाखिलाफी कर अपना चेहरा जनता के समक्ष पेश कर गए।दुकानदारों को बरगालाकर उनके साथ कुठाराघात किया गया है।

विजय बंसल ने कहा कि एलिवेटेड बनने से जाम की समस्या का समाधान भी होगा और दुकानदारों को भी दिक्कत नही आएगी,ऐसे में सरकार बेहतर तरीके को चुने जिससे किसी का नुकसान न हो।पहले ही क्षेत्र में व्यापार नही है और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है ,इसलिए सरकार व्यापार को खत्म करने का काम न करे। एचएमटी,एसीसी जैसे प्लांट पहले से ही बंद हो गए है व स्थानीय युवा इन शोरूम्स के सहारे रोजगार लेते है।