Parminder capture !at position by throwing Javelin

Photo and news by RK

Javline throw men parminder jind 1st Deepak ynr 2nd Amit Malik pkl

Photo by RK

Panchkula men’s and women’s both teams got silver medal in state khel maha khumb 2018 at Ambala.

 

सेब मंडी की आधारशिला पर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

बीजेपी की नीतियां जनविरोधी, सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली : योगेश्वर शर्मा

आज आम आदमी पार्टी ने कालका पहुंचने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का विरोध प्रदर्शन किया। सीएम मनोहर लाल आज सेब मंडी का शिलान्यास करने एचएमटी पहुंचे थे । आज आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने योगेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका और बीजेपी विरोधी नारे लगाए। इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा ने जारी एक बयान में कहा कि बीजेपी की नीतियां सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली है। बीजेपी को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है। एचएमटी की इंडस्ट्रियल जगह पर से मंडी लगाकर बीजेपी ने यह साबित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले तो एचएमटी बंद करने का निर्णय ही गलत था जिस वजह से दो हजार के करीब परिवार बेरोजगार और बेघर हो गए और उसके बाद इंडस्ट्रियल एरिया में अगर इंडस्ट्री ही लगाई जाती तो उन लोगों को रोजगार मिलने के अवसर प्रदान होते जिन्हें सरकार ने एचएमटी बंद कर बेघर और बेरोजगार किया था। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि एचएमटी बंद करने का फैसला बहुत ही निंदनीय है उस पर सेब मंडी लगाकर बीजेपी ने यह साबित कर दिया कि बीजेपी कितनी जनता की हितेषी है। सेब मंडी वैसे भी सिर्फ 2 महीने का ही व्यवसाय है बाकी समय पर उसका क्या उपयोग लिया जाएगा ये सरकार ने नहीं सोचा । यहां जारी एक बयान में योगेश्वर शर्मा ने कहा कि सेब मंडी का निर्णय बीजेपी ने सिर्फ अपने ही हितेषीओं और अपने नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ही लिया है ताकि वह उनको सस्ते रेट पर जमीन अलॉट कर सके और वह अपनी मनमर्जी से बाद में वहां कोई भी काम कर सके।

इस अवसर पर उनके साथ कालका विधान सभा के संगठन मंत्री प्रवीण हुड्डा भी मौजूद थे प्रवीण हुडा ने जारी बयान में कहा कि वो एचएमटी बंद होने से हुए बेरोजगार लोगों के हक की लड़ाई अभी लड़ते रहेंगे और सरकार की सेब मंडी की नीति के विरुद्ध अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। हुड्डा ने यह भी कहा कि जल्द ही 2019 में कालका की जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर उनके साथ बिट्टू सदाना,स्वर्ण पाल सिंह , बिज भुशन, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत, आर्य सिंह, सनी व कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

शनिवार को पंचकूला साहित्यिक धारा में सराबोर होगा।

सुनीता गर्ग और प्रतिभा माही

काव्य क्षेत्र में पिछले एक दशक से अधिक अहम मुकाम रखने वाली संस्था एम के साहित्य अकादमी के चौदहवें वार्षिक समारोह में आगामी 17 तारीख को देश के जाने माने लेखक जिनमें कवि, गीतकार, व्यंग्यकार कहानीकार आदि शिरकत करेंगे।
अकादमी की संस्थापक प्रतिभा माही ने आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस तीसरे वार्षिक समारोह में हरियाणा के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं जाने माने साहित्यकार राजबीर देसवाल मुख्य अथिति होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह चौहान करेंगे।विशिष्ट अतिथि डॉ०अशोक शर्मा ‘अक्स’ (गुरुग्राम, हरियाणा)
श्री हेमंत शर्मा ‘दिल’ जी ( दिल्ली )होंगे।

इस संस्था का गठन प्रतिभा माही ने अपने पति स्वर्गीय मनोज कुमार गुप्ता जो एक साहित्यकार थे की स्मृति में किया।
संस्था समय समय पर साहित्यिक बैठकों और समारोहों का आयोजन करती रहती है और बहुत से उभरते कवियों और लेखकों को मंच प्रदान करती है।डॉ० प्रतिभा माही अध्यक्षा, एम०के० साहित्य अकादमी, जो पशुपालन एवं डेरी विभाग पंचकूला, हरियाणा में सेवारत हैं।
डॉ० प्रतिभा माही का नाम साहित्यिक जगत में एक प्रतिष्ठित शायरा, कवयित्री व गीतकार के रूप में जाना जाता है ।

इसी समारोह में डॉ० प्रतिभा माही की पुस्तक “इश्क़-ए-माही” ग़ज़ल संग्रह का लोकार्पण एवं भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें हास्य, ओज, श्रृंगार ,प्रेम इत्यादि सभी रसों से ओत-प्रोत , विभिन्न प्रान्तों से वरिष्ठ व प्रख्यात, क़लमकार व शायर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति के लिए पधार रहे हैं ।
पत्रकार वार्ता में पंचकूला की कवियत्री सुनीता गर्ग जो कि एक गृहणी होने के साथ साथ योगा प्रशिक्षक भी है ने भी पत्रकारों से बात चीत करते हुए अपनी रचनाओं और शैली पर चर्चा की।

संस्था की एक अन्य वरिष्ठ सदस्या मंजू बिसला जो कि पेशे से लेक्चरर हैं ने बताया कि लेखन का शौक उन्हें बचपन से रहा है। कवियत्रियों ने कहा कविता जन मानस तक अपनी भावनाएं पहुँचाने का माध्यम है भले की कालखण्ड में शैली परिवर्तित होती रहे
स्थान : भारत विकास परिषद भवन सेक्टर – 12-A पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है।

डॉ० नफ़स अम्बालवी (अम्बाला,हरियाणा) , श्री विज्ञान व्रत (नोएडा , उत्तर प्रदेश), डॉ०,रमेश शर्मा ‘धुआँधार’ ( मध्यप्रदेश ) ,
श्री रविंदर रवि (ग्वालियर, मध्यप्रदेश ), डॉ०कलाम भारती (दिल्ली), श्री रवि सरोहा (दिल्ली)
,श्री अयूब खान (पंचकूला ), डॉ०कान्ता वर्मा (करनाल, ) , डॉ० प्रद्युम्न भल्ला ( कैथल), डॉ० प्रतिभा माही

शायर व कवियों को दिए जाने वाले पुरस्कार एवम् सम्मान इस प्रकार हैं

एम०के० साहित्य अकादमी अवार्ड 2018 【 एक】

ताज-ए-हिन्दोस्तां अवार्ड 2018 【 एक】
राष्ट्रीय अक्स-ए-माही सम्मान 2018 【 दो 】
राष्ट्रीय यशस्वी सम्मान 2018 【 दो 】

शायर व कवियों को दिए जाने वाले अवार्ड व सम्मान

एम०के०साहित्य अकादमी अवार्ड -2018

डॉ०नफ़स अम्बालवी जी
प्रख्यात उर्दू शायर (अम्बाला,हरियाणा)

ताज-हिन्दोस्तां अवार्ड- 2018

श्री विज्ञान व्रत जी
प्रख्यात कवि व शायर (नोयडा , उत्तर प्रदेश)

राष्ट्रीय अक्स-ए-माही सम्मान -2018

डॉ०,रमेश शर्मा ‘धुआँधार’ जी
प्रसिद्ध हास्य कवि (बुरहानपुर , मध्यप्रदेश )
श्री रविंदर रवि जी
प्रसिद्ध प्रेम व श्रृंगार के कवि/गीतकार (ग्वालियर, मध्यप्रदेश )
राष्ट्रीय यशस्वी सम्मान 2018 【 दो 】
डॉ०कलाम भारती जी
प्रसिद्ध ओज कवि (दिल्ली)
– श्री रवि सरोहा जी
प्रसिद्ध गीतकार (दिल्ली)

राष्ट्रीय सितारा सम्मान 2018 【 तीन 】
डॉ० कान्ता वर्मा जी
नारी सशक्तिकरण व ओज की कवयित्री (करनाल, हरियाणा)
डॉ० प्रद्युम्न भल्ला जी
प्रसिद्व कवि व शायर (कैथल हरियाणा)
-डॉ० मोहम्मद अय्यूब खान जी
प्रसिद्ध साहित्यकार व शायर (पंचकूला हरियाणा)

Punjab on high alert

 

Sources said that all the four accused had hired the taxi from Jammu to Amritsar in Punjab and had dinner at a restaurant near Samba in Jammu where they picked up a quarrel with the owner.

 

CHANDIGARH-JAMMU, Nov 14:

Alert has been sounded in Pathankot-Kathua regions on Punjab-J&K border after four persons hijacked a taxi on gun point in Madhopur.
“As per initial reports, four persons hijacked a taxi having J&K registration (JK02AW-0922) Silver Colour, Innova from Madhopur between Punjab-Kathua,” police sources here said.
They said that as per driver namely Raj Kumar, son of Babu Ram, resident of Saza, district Doda, four persons hired the taxi from Jammu for Pathankot on Tuesday night and on reaching Madhopur, they pointed revolver at him and fled away with the vehicle leaving him injured.
“Alert has been sounded and manhunt launched in Pathankot and other adjoining areas to track them with the vehicle,” they said.
Meanwhile, a senior officer of J&K Police said that initially nothing can be said whether the hijackers were terrorists or it is a foul play by some mischief persons.
“We are in regular touch with the Punjab Police,” they added. Vice President of Railways Taxi Union, Rajvinder Singh said that on seeing CCTV footage, four men were seen boarding the taxi.
“They were asked to hire a small car as they were four in number but they did agree and after paying an amount of Rs 3550, they booked Innova in the name of Major Sarabjeet,” said the Taxi Union leader.
He said that as per the driver, who called them after an incident, said that the occupants were communicating in “pure” Punjabi language, which is often spoken in Pakistan and they stopped once at Kathua for meals.
“At Madhopur where token is deposited, the driver was about to step out but the travellers, beat him and fled away with vehicle,” said the Union leader. He added that they are in regular touch with the Punjab Police.
“If the occupants claimed that they were Army men at Lakhanpur Toll, the duty men should have checked their identity cards to prevent this incidence,” he added and said that prompt action is required so that major incident can be foiled. However, security has been tightened on Jammu-Pathankot national highway while check points are also raised

मुगलिया_कांग्रेस: “हम निपट लेंगे इनसे बाद में पर मतदान के दिन तक आपको सब कुछ सहना पड़ेगा”, कमलनाथ

#RSSvsKamalnath

 

बीजेपी ने अपने ट्विटर पर कमलनाथ का एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो अपने कंटेंट की वजह से वायरल हो गया है. वीडियो में कमलनाथ मुस्लिम समुदाय के लोगों से चुनावों पर चर्चा कर रहे हैं. इसमं कांग्रेस नेता आरएसएस के बारे में मुस्लिम समुदाय को बता रहे हैं.

वायरल हुए इस वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं कि ‘आरएसएस के जो कार्यकर्ता हैं वो क्या कर रहे हैं, मुझे इसकी जानकारी है, मैं तो छिंदवाड़ा की बात करूं, मुझे तो लोग आ के बता देते हैं. आरएसएस क्योंकि नागपुर से जुड़ा हुआ है. यहां तो उनके लिए सुबह आओ, रात को चले जाओ और बड़ा ही आसान है. उनका एक ही स्लोगन है. अगर हिंदू को वोट देना है तो हिंदू शेर मोदी को वोट दो. अगर मुस्लिम को वोट देना है तो कांग्रेस को वोट दो. केवल दो लाइन, और कोई पाठ पढ़ाने नहीं जाते. ये इनकी रणनीति है और इसमें आप सबको बड़ा सतर्क रहना पड़ेगा. आपको उलझाने की कोशिश करेंगे. हम निपट लेंगे इनसे बाद में पर मतदान के दिन तक आपको सबकुछ सहना पड़ेगा.’

कमलनाथ की सफाई

कमलनाथ ने कहा ‘मेरे वायरल वीडियो में अपत्तिजनक क्या है? मैं कह रहा हूं कि सावधान रहो, ऐसे लोगों से जो बाहर से हमारे बीच आकर, समाज को बांटने का प्रयास करते हैं. ऐसे बाहरी लोगों से सतर्क रहो. ये लोग आपको, समाज को बांटने का प्रयास करेंगे. वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाकर ये लोग समाज को बांटने वाले मुद्दों पर आपको उलझाने का प्रयास करेंगे. ऐसे लोगों से आप सतर्क रहें, ना उलझें. ऐसे लोगों की रणनीति को हम कामयाब नहीं होने दें. हमारा सद्भाव हमेशा बना रहे. ऐसा मैं हर वर्ग के बीच जाकर कहता हूं. इसमें गलत क्या है?’

Haryana Governor Gives Sanction To Prosecute Former CM Bhupinder Singh Hooda In AJL Case


  • In a massive development, top sources have told Media that the Haryana governor has given its sanction to prosecute former chief minister Bhupinder Singh Hooda in the Associated Journals Limited (AJL) case

  • It was in May 2016 that the Haryana vigilance bureau had registered cheating and corruption cases against Hooda, who was Haryana CM from 2005 till 2014

  • In July 2017, the Enforcement Directorate (ED) had told the Punjab and Haryana High Court that former Haryana chief minister Bhupinder Singh Hooda allegedly misused his official position and illegally re-allotted a plot in 2005 to the Associated Journals Limited (AJL) in Panchkula


In a massive development, top sources have told media that the Haryana Governor has given its sanction to prosecute former chief minister Bhupinder Singh Hooda in the Associated Journals Limited (AJL) case.

It was in May 2016 that the Haryana vigilance bureau had registered cheating and corruption cases against Hooda, who was Haryana CM from 2005 till 2014. The reason behind Hooda and other officials, all a part of the erstwhile Haryana Urban Development Authority (HUDA), being booked was for allegedly reallocating a plot in Panchkula to ALJ, the publisher of the National Herald newspaper, in 2005. In 2011, AJL’s ownership was transferred to Young India Limited, in which Rahul and Sonia Gandhi are shareholders and directors.

In July 2017, the Enforcement Directorate (ED) had told the Punjab and Haryana High Court that former Haryana chief minister Bhupinder Singh Hooda allegedly misused his official position and illegally re-allotted a plot in 2005 to the Associated Journals Limited (AJL) in Panchkula.

The ED had told the court that an affidavit that Hooda allegedly misused his official position to re-allot the plot to AJL and caused “wrongful gain” to it and corresponding loss to the state exchequer.

In response to the sanction for his prosecution, Bhupinder Singh Hooda, who is also under the scanner in the Skylight hospitality case, claimed that the entire matter was one of political vendetta and agenda politics. He denied that there was any wrongdoing in the case and put forth that he had full faith in the judiciary.

Simultaneously, the Delhi High Court was hearing the petition by AJL seeking a stay on the Centre’s eviction order for the Herald House in New Delhi.

Last opportunity to the owner of vehicles having registration series CH01BJ

 

Chandigarh, 15th November 2018:  

It is for the information of general public/residents of Chandigarh that the process for affixing of High Security Registration Plates on new vehicles as well as on old vehicles has been started at three notified locations i.e. the office of R&LA Sector-17 Chandigarh, SDM (South) Sector-42 Chandigarh, and SDM (East) Ind Area, Phase-1, Chandigarh.

Accordingly, the series CH01-BJ has been taken up for affixation of HSRP and owner of vehicles having registration number of above said series have been informed.

Now, the last opportunity to the owner of vehicles having registration series CH01BJ is being given for applying HSRP on their vehicles till 30.11.2018. Further, the present running series CH01-BU for registration of new vehicles will also be taken up with above said series.

Now, the owners of vehicle having registration number of series CH01-BJ and CH01-BU shall apply for affixation of HSRP at their respective offices with the request on plain paper mentioning the detail of Chassis Number, Engine Number, Make, Model, copy of Registration Certificate of the vehicle and copy of valid insurance within above said period. In case, if, the owners of the vehicle of above series do not affix HSRP plates on their vehicles within the given time, the Traffic Police, UT, Chandigarh will be asked to initiate the process for Challaning of their vehicle.

जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा छठी एवं नौंवी में प्रवेश के आवेदन 30 नवंबर तक

रायपुररानी/बरवाला 15 नवम्बर:
जिला के अंतर्गत पडऩ़े वाले गांव मौली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा छठी एवं नौंवी में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 30 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित किए गए है।
इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय मुकुल कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 के लिए कक्षा छठी व नौंवी प्रवेश देने हेतू चयन परीक्षा की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कक्षा नौंवी के लिए 30 नवम्बर निश्चित तिथि तक प्राप्त आवदेन के बाद 2 फरवरी 2019 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार कक्षा छठी के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल 2019 को किया जाएगा। इसके लिए कक्षा छठी के विधार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच तथा कक्षा नौंवी के विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2003 से 30 अप्रैल 2007 के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी व नौंवी हेतू जिला पंचकूला में कक्षा 5वीं तथा कक्षा 8वीं के किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।

मासिक बैठक में सीएम विंडो और हरपथ पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने की सलाह दी

प्ंाचकूला 15 नवम्बर:
उपायुक्त मुकुल कुमार ने सीएम विण्डों व हरपथ पर आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर इनका समाधान करें। इन शिकायतों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा इनका समयबद्ध तरीके से निर्धारित अवधि में निपटान सुनिश्चित करें। कोई भी समस्या लम्बित नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम विण्डों पर अब तक 2881 शिकायतें दर्ज हुई है जिनमें से 2698 का निपटारा किया जा चुका है तथा 84 शिकायतों पर कार्य प्रगति पर है। केवल 24 लम्बित हैं। इन शिकायतों का भी इस माह के अंत तक निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि हरपथ योजना के तहत जिला की सडक़ों को गढढे मुक्त बनाया जाना है। अब तक हरपथ मे 2424 शिकायतें आई हैं तथा इनमें 2194 का समाधान किया जा चुका है। इनमें से 181 शिकायतों  पर कार्य प्रगति पर है तथा 127 शिकायतें ही लम्बित है। उन्होंने कहा कि हरपथ में आई शिकायतों का समाधान करके जिला को गढढे मुक्त करने की दिशा में कार्य करें ताकि रैंकिंग के आधार पर पंचकूला को 4 स्टार में शामिल किया जा सके। उन्होंने संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी एक सप्ताह में गढढों की पहचान करके उन्हें भरने का कार्य करें।
उपायुक्त ने बताया कि  पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत सितम्बर माह में 9341 चालान करके 19 लाख 98 हजार 500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप वसूल की गई। इसी प्रकार अक्तूबर माह में 9403 चालान करके 19 लाख 53 हजार 700 रुपए का राजस्व एक़त्र किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अवैध खनन रोकने तथा अनाधिकृम स्की्रनिंग प्लांट को बंद करने की दिशा में 2 अभियोग दर्ज किए गए है।
कुमार ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि लिंगानुपात की स्थिति 975 तक पहुंच गई है जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने लिंगानुपात में और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत इस माह के अंत तक जिला के सभी गांवों के शमशान घाट में रास्तों, सडक़े, पेयजल एवं शैड बनाने का कार्य अवश्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने विेशेष तौर संबधिंत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निकट भविष्य में सर्दी के मौसम में कोहरे से किसी प्रकार की अप्रिय सडक़ दुर्घटना को रोकने के  लिए  सडक़ों पर थर्मोप्लास्टिक की पट्टी लगवाएं ताकि वाहनों का आवागमन सुगम बनाया जा सके। उन्होंने रैडक्रास की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने सैक्टर 15 में स्थित वृद्धाश्रम का नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृत की है।
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण, मत्स्य, कृषि, 20 सुत्री कार्यक्रम, जनस्वास्थ्य, बिजली निगम, स्वास्थ्य, बागवानी, शिक्षा, आयुर्वेदिक, उद्योग, मार्केटिंग बोर्ड, नगर निगम सहित अन्य विभागों के कार्यो की  प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढाण्डा, नगराधीश ममता शर्मा, उपमण्डल अधिकारी (ना0)पंकज सेतिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, सिविज सर्जन डा. योगेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी सरोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 8 दिसंबर को जिला व उपमंडलीय अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा

पंचकूला, 15 नवंबर:
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 8 दिसंबर को जिला व उपमंडलीय अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी विवेक गोयल ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना और कानूनी साक्षरता फैलाना है। लोक अदालतों को आयोजन करना, विवाद निपटारे के लिए वैकल्पिक समाधानों को प्रोत्साहन देना तथा अपराध पीडि़त व्यक्तियों को मुआवजा देना। उन्होंने बताया कि निशुल्क कानूनी सेवाये प्राप्त करने के लिए निम्रलिखित व्यक्ति पात्र है, जिनमें अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के सदस्य, मनुष्यों को अवैध व्यापार किये जाने में आहत व्यक्ति, महिला अथवा बच्चें, दिव्यांग व्यक्ति, सामुहिक आपदा, जातिय हिंसा, वर्ग विशेष पर अत्याचार, बाढ़, अकाल, भूकंप अथवा औद्योगिक आपदा से ग्रस्त व्यक्ति व औद्योगिक कामगार शामिल है, वे व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय तीन लाख से कम है। स्वतंत्रता सेनानी या आश्रित वरिष्ठ नागरिक, दंगा पीडि़त व उनके परिवार वाले, किन्नर समुदाय से संबंधित व्यक्ति, एचआईवी पॉजिटीव (एडस) ग्रस्त व्यक्ति निशुल्क कानूनी सेवाये प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि निशुल्क कानूनी सेवाये सभी दीवानी , फौजदारी राजस्व व प्रशासनिक मुकदमों के लिए दी जाती है।
निशुल्क कानूनी सेवा प्राप्त करने के लिए प्रात्र व्यक्ति अपने निकटम विधिक सेवा संस्था, फ्रंट ऑफिस (जिला न्यायालय परिसर एवं वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र में) व लीगल सर्विस क्लीनिक पर संपर्क कर सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी सहायता नंबर 0172-2585566 है।