राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुस्तान शिव सेना लाम बद्ध

फोटो और ख़बर: RK

आज दिनांक 25/11/2018 को शिव सेना हिंदुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव एवं चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में सेक्टर 47 राम मंदिर के सामने रामलीला मेदान में एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें अजय चौहान, ने अपने हाथों से सुरेश यादव, को वार्ड नं 22 के बलोक प्रमुख ओर सतीश यादव को उप प्रमुख और साथ में टीम में अनील भड़ारी रोशन को नियुक्ति घोषणा पत्र देकर ब्लॉक प्रधान पद पर भगवा पटका पहना कर शिवसेना हिन्दुस्तान में सामिल व सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम चड़ीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान ने कहा कि बाबर ने अयोध्या में श्री राम मंदिर को अपने बाहुबल से गिराया था और 6 दिसम्बर को हिंदूओ ने अपने बाहुबल से ही अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो सकता हैं दुनिया की कोई भी कोर्ट ने ना बाबरी मस्जिद बनाने का निर्माण दिया था ओर ना ही कोई कोर्ट अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण का आदेश देगा ऐसी उम्मीद हिन्दुस्तान के हिन्दूओ को नहीं रखनी चाहिए जब भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त है तो क्यों नहीं श्री रामलला के मंदिर के लिए कानून बनाया जाता अब किस बात का इंतजार है अजय सिंह चौहान ने पाकिस्तान ओर आतंकवाद पर भी कहा कि। पाकिस्तान परस्त कश्मीरी आतंकवादी और पाकिस्तान के तलवे चाटने वाले खालिस्तानी आतंकवादी ,,हिंदुस्तान के एकता अखंडता पर चोट करने के लिए पंजाब को आतंकवाद की चपेट में लाना चाहते हैं एक बार फिर निर्दोष पंजाबियों और हिंदुओं की हत्या करके दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं परंतु शिव सेना हिंदुस्तान इनका डटकर मुकाबला करेगी जैसे शुरू में पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद के विरोध में पंजाब के हिंदुओं ने एकजुट होकर पंजाब की गली गली में एकता के साथ का शिव शक्ति जाप करेंगे अपनी रक्षा आप करेंगे! के नारे के साथ मुकाबला किया था उसी प्रकार पंजाब का हिंदू एक बार फिर संगठित होकर देश विरोधी शक्तियों के खिलाफ डटकर मुकाबला करने को उठना ही होगा,कार्यक्रम में सामिल पदाधिकारी ड़ा राजकुमार वर्मा, महेश शर्मा,बुध पाल,राहुल सकरवाल,राजकुमार पारचे,मनीष, अजीत चौहान,अमीत अटवाल,विरेन्द्र विरदी,कमलेश,रवि गोगलिया,धीरज कोहली,प्रकाश चंद,संतोष राय,शिवकुमार जयसवाल,सुरेन्द्र वर्मा,संजय गाय माता सेवक,कृष्ण चोहान,वसीम अकरम,फिरोज राजपूत,नारायण,नरेन्द्र भारद्वाज, आदि शामिल थे

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply