आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग:-🌷🌷🌷
22 नवंबर 2018, गुरुवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्दशी
नक्षत्र – भरणी
योग – वरियान
करण – वव
राहुकाल –
1:30PM – 3:00PM
🌞सूर्योदय – 06:59 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 17:18 (चण्डीगढ़ )
🚩व्रत🚩:-
श्री सत्यनारायण व्रत।
🚩उत्सव🚩:-
त्रिपुरोत्सव।

Work shop on Bonsoi organised in Chandigarh

 

Department of Botany of DAV College sector 10 Chandigarh organised a hands on workshop on Bonsai . Around 30 students attended the workshop conducted by Dr Jaspreet Kaur, Assistant professor Botany department Panjab university Chandigarh. She emphasised on the role of bonsai in simulation of mind, skill development and stress-buster. Principal Dr Pawan Sharma congratulated the department’s efforts in the conduct of workshop based on theme of blending science with art.

अधिकारी स्वच्छता अभियान को जनभागीदारी के साथ मिलकर एक अभियान के रूप में चलाकर इसे सफल बनाएं और हरियाणा को स्वच्छ और सुंदर बनाएं

डीगढ़, 21 नवंबर-

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अधिकारी स्वच्छता अभियान को जनभागीदारी के साथ मिलकर एक अभियान के रूप में चलाकर इसे सफल बनाएं और हरियाणा को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। इसके साथ ही सर्दियों के मौसम को देखते हुए सडक़ों पर साइन, सिगनल और रिफलेक्टर की व्यवस्था को दूरूस्त करें ।

मुख्यमंत्री आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों की बैठक ले रहे थे। बैठक में स्वच्छता अभियान-शहरी, बकाया बिल निपटान योजना, उज्जवला योजना, शिवधाम नवीनीकरण योजना और रोड सेफ्टी जैसे विषयों पर समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को पूर्णत: सफल बनाने के लिए नए-नए प्रयोग अमल में लाएं। जिला स्तर पर एक स्वच्छता कमेटी बनाएं जिसकी अध्यक्षता डीसी करेंगे और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी और शहर के कुछ नागरिकों को इसका सदस्य बनाएं और कमेटी के सदस्य हर सडक़ का निरीक्षण करेंगे कि सडक़ पर कहीं कोई गदंगी का ढेर न हो। इसके साथ ही जिला स्तर पर स्वच्छता कोष भी बनाएं ताकि कमेटी द्वारा छोटे-छोटे कामों को जल्द पूर्ण किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आने वाले महीनों में धुंध का प्रकोप होगा उससे पहले सडक़ों पर साइन बोर्ड, सिगनल और रिफलेक्टरों की व्यवस्था को सुनिश्चित करें ताकि जान-माल का किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो। इसके साथ ही समय रहते रैन बसेरों की व्यवस्था अभी से करनी प्रारंभ कर दें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी जिला पूरी तरह से अपनी तैयारी कर लें। एक महीने में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें से सभी शहरों में से सबसे स्वच्छ शहर को प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को इस अभियान से जोड़े और स्वच्छता यात्रा निकलवाएं जिससे बच्चे भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और समाज में भी जागरूकता आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धूल मिट्टी को उडऩे से रोका जाए और जहां निर्माण कार्य हो उन्हें दिशा-निर्देश दिये जाएं कि वे उस स्थान पर पानी का छिडक़ाव करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जहां जल भराव होता है या गडढ़े हैं या कीचड़ जैसी समस्याएं है उन्हें भी भरा जाए जिससे न केवल स्वच्छता में लाभ होगा बल्कि सडक़ों पर होने वाले हादसों

आँगन बाड़ी के कर्मचाइयों की समस्याओं का समाधान ढूँढने की कोशिश में मंत्रालय

चण्डीगढ़, 21 नवंबर :

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी सुपरवाईजरों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा जिला कार्यक्रम अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह दो दिन अलग-अलग आंगनवाड़ी सेंटरों में स्वच्छता की जांच करने और रिपोर्ट फोटो सहित विभागीय वाट्सअप ग्रुप में डालने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मदर ग्रुप्स की महिलाओं के मेहनताने को सीधे उनके बैंक खातों जमा करवाने के निर्देश भी दिए।

श्रीमती जैन ने आज यहां अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों में खाना बनाने वाली मदर-ग्रुप्स, आंगनवाड़ी वर्कस और हैल्पर्स के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्व विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तरीय कमेटियां मदर ग्रुप्स की महिलाओं के कार्य का प्रबंधन कार्य करती रहेंगी।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने और उन्हें रियायती दरों पर गैस सिलेंडर दिलवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय गतिविधियों का एक कलेण्डर तैयार करने और विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों की सूचना वेबसाइट पर डालने के निर्देश दिये।

श्रीमती जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आंगनवाड़ी वर्करों को समय पर रिटायरमेंट लाभ देने के लिए उनके केसों को एक महीने पहले ही जीवन बीमा निगम को भेजें और यदि किसी प्रकार की कोई अड़चन आती है तो उसे समय पर दूर किया जाये।

केजरीवाल दुष्यंत चौटाला के मुरीद गठबंधन के इंतज़ार में

 

राजनीति अवासरवादियों द्वारा खेला जाने वाला अवसरवादिता से भरा हुआ खेल है। ओर इस में माहिर केजरीवाल अवसरवादिता की बड़ी मिसाल हैं अभी हाल ही में मिर्च फ़ाइंके जाने को लेकर इस्में भी राजनीति का छौंक लगा दिया।

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में। दुष्यंत चौटाला के साथ मेलजोल के दिये साफ संकेत…

केजरीवाल ने कहा- दुष्यंत चौटाला बहुत अच्छी छवि के युवा नेता हैं। मैं दुष्यंत चौटाला का बहुत सम्मान करता हूँ “।

 

गठबंधन के बारे में बोले केजरीवाल…

कहा – कभी भी अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आएगा…

तो आम आदमी पार्टी इस पर जरूर विचार करेगी…

अगर मुस्लिम बूथों पर 90 फीसदी वोटिंग नहीं हुई तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है: कमलनाथ


कमलनाथ ने कहा कि पिछले चुनावों का पोस्टमार्टम करना बहुत जरूरी है


एमपी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर मुस्लिम बूथों पर 90 फीसदी वोटिंग नहीं हुई तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि वह मुस्लिम सुमदाय के लोगों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों का पोस्टमार्टम करना बहुत जरूरी है. पिछले चुनावों में मुस्लिम बूथ पर केवल 50 से 60 फीसदी ही वोटिंग हुई इसलिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि 90 फीसदी वोट क्यों नहीं पड़ रहे हैं.

कमलनाथ के वायरल वीडियो पर सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. बीजेपी ने कमलनाथ पर आरोप लगाया है कि वह दंगा फैला सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी ने यह भी कहा है कि कमलनाथ मुस्लिम वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह पहली बार नहीं है जब कमलनाथ के बयान पर बवाल हुआ हो. इससे पहले कमलनाथ ने कहा था कि महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिया जाता. वहीं अधिकारियों को धमकाने वाला बयान भी कमलनाथ के लिए मुसीबत बना था.

हालांकि सोशल मीडिया पर कमलनाथ का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी पुष्टि करना मुश्किल है. बीजेपी इस वीडियो को लेकर हमलावर हो रही है लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

शिकागो के डोनर व बर्लिन के गैरोस अब दुबई की फ़ूड चेन  *डोनर एंड गैरोस*के मोहली बेस्टेक माल में

 मोहली 21 November

शिकागो के डोनर व बर्लिन के गैरोस अब दुबई की फ़ूड चेन *डोनर एंड गैरोस*के मोह।ली बेस्टेक माल के फ़ूडकोर्ट के आउटलेट में उपलब्ध होंगे । इनकी खासियत होगी मटन व चिकन फील्ड सैंड विच और वो भी तुरन्त ,माल में आने वाले लोग तो पहले ही घूम घूम के थक जाते हैं ।

 

डोनर एंड गैरोस दोनों ही हेल्थी एंड फ्रेश सैंडविच ,तेल घी रहित अपने आप में पूरा मील हैं व आज की भाग दौड़ की जिंदगी में आपके भूख व स्वाद का पूरा पूरा ख्याल रखती हैं ।

बेस्टेक मॉल में

डोनर एंड गैरोस के पंजाब व ट्राई सिटी के पहले आउटलेट के लॉन्च पर मौजूद ब्रांड डायरेक्टर ने कहा कि डोनर एंड गैरोस दुबई बेस्ड विश्व भर में तेजी से बढ़ रही फ़ूड चेन है और हमारा उद्देश्य विश्व प्रसिद्ध शिकागो व बर्लिन के सैंडविच जो किअलग अलग मीट, चिकन , पनीर, कॉर्न आदि से भरे हुए होते हैं और अपने आप में पूरा मील होते हैं और क्विक डिलीवरी मॉडल पर आधारित है।

 

After the Governor dissolve the assembly, ‘Undemocratic,’ cry Jammu and Kashmir politicians


  • PDP, NC and Congress have come together form a coalition govt in J&K

  • Sajad Lone’s People’s Conference has staked claim to form the govt with BJP

  • The Governor has now dissolved the J&K Assembly


Jammu and Kashmir governor Satya Pal Malik late Wednesday evening ordered the dissolution of state Assembly, paving the way for fresh elections. This move came hours after former chief minister Mehbooba Mufti and People’s Conference chairman Sajjad Gani Lone both staked a claim to form the government. In a press communiqué, the governor said he was ordering the dissolution of Assembly through the powers vested in him under Section 53 of the Constitution of Jammu and Kashmir.

As per the communiqué issued by the governor it was noted, “In exercise of the powers conferred under clause (b) of sub-section (2) of section 53 of the constitution of Jammu and Kashmir the Governor was dissolving the Legislative Assembly. By virtue of the powers vested upon me in terms of proclamation no: P1/18 of 2018 dated 20 June 2018 issued under sub-section (1) of section 92 and in exercise of the powers conferred upon me by clause (b) of sub-section (2) of section-53 of the constitution of Jammu and Kashmir, I hereby dissolve the Legislative Assembly.”

The Assembly was under suspended animation after BJP pulled support from the PDP and brought Mehbooba’s government. The two coalition partners had major differences, including the state’s constitutional position and the “way the militancy could be tackled.” The BJP has accused PDP of being soft towards “stone pelters” and was seeking abrogation of the state law that bars outsiders from owning property or contesting elections.

The PDP chief earlier wrote to the governor staking a claim to form the government. In a letter addressed to Malik, she said the PDP, with the support of NC and Congress, will form the government. However, during the day Lone also the governor a letter claiming the support of BJP and 18 other MLAs for formation of a government.

In the 87-member legislative Assembly, the PDP, Congress and NC have respectively the strength of 28, 12 and 15 MLAs. The strength of BJP in the Assembly was 25 while as Lone had 2 MLAs. Forty-four MLAs were required for an absolute majority and to form the government. Lone was seeking to cobble together a third front with PDP MP and former deputy chief minister Muzafar Hussain Baigh. Some PDP MLAs, including former minister Imran Ansari, and Zadibal MLA Abid Ansari openly criticised Mehbooba for “promoting favouritism in the party.”

With the dissolution of the Assembly, the governor would have to order polls within six months. Although the government conducted municipal polls and has already held two phases of panchayat polls, most wards were returned uncontested. Both the NC and PDP boycotted the polls against what they termed as “efforts to abrogate Article 35-A” of the Constitution which deprives outsiders from owning property in Jammu and Kashmir.

Mehbooba also tweeted that the fax at the Raj Bhawan was not working. Mehbooba said that she was trying to contact the governor on phone, but he was unavailable. Officials at the Raj Bhawan remained unavailable for comment.

The order to dissolve the Assembly evoked a sharp reaction in Kashmir. Former chief minister Omar Abdullah wrote on Twitter, “JKNC has been pressing for dissolution for 5 months now. It can’t be a coincidence that within few minutes of Mehbooba Mufti’s letter staking claim the order to dissolve the Assembly suddenly appears.” He earlier tweeted, “J and K Raj Bhawan needs a new fax machine urgently.”
Peoples Democratic Front (PDF) chairman Hakeem Yaseen said the dissolution of the Assembly was an “undemocratic exercise.” He added, “The governor should have allowed the parties to prove the majority in the legislative Assembly.” Earlier in the day, Yaseen said he was ready to support the PDP, NC and Congress combine.

Former chief minister Ghulam Nabi Azad called the meeting of the Congress leaders on Friday to “discuss the modalities for the government formation in the state.” Senior PDP leader Altaf Bukhari also met Omar before Mehbooba wrote the letter staking the claim to form the government.

आतंकी हैप्पी पी॰ एच॰ डी ने कारवाई थी निरकारी भवन वाली वारदात

CHANDIGARH:

अमृतसर के राजा सांसी में स्तिथ निरंकारी भवन में धमाका करने की साज़िश खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स द्वारा पाकिस्तान में बैठ कर रची गयी थी। हमले का मास्टरमाईंड आतंकी हैप्पी पी एच डी है। हैप्पी ने घटना को अंजाम देने के लिए स्थानीय बेरोज़गार युवकों को चुना।

चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए सी एम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पकड़ा  गया युवक बिक्रमजीत सिंह निवासी धारीवाल घटना वाले दिन  अपने साथी अवतार सिंह के साथ आया था। बंब अवतार सिंह द्वारा फेंका गया था जो कि अभी तक पकड़ा नहीं गया है। इस दौरान कैप्टन ने दोनों अपराधियों की तस्वीर भी जारी की। कैप्टन के अनुसार उक्त दोनों युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

आतंकी  हैप्पी  द्वारा पैसे का लालच दे कर साफ़ छवि वाले युवकों को इस घिनौने काम की ज़िम्मेवारी दी गयी।

पुलिस ने महज 3 दिन में सुलझाई खटोली में हुई चार हत्यायों की गुत्थी,

फोटो और ख़बर RK

राजबाला की बेटी लवली ने ही अपने पति राजकुमार के साथ मिल कर अपनि माँ ओर भाई के 3 बच्चों का कत्ल की साजिश रची थी।

पुलिस का दावा है कि आरोपी महिला ने ही पैसों के लालच में मां के साथ भतीजे और भतीजी की बलि दे दी. आरोपी ड़ों की दौलत के लालच में तीनों को निर्ममता से मौत के घाट उतरवा दिया.
50 करोड़ के लालच में बेटी ने करवाये चार कत्ल, राजबाला की 6 एकड़ जमीन एक्वायर के मिलने थे 50 करोड़, बेटी लवली उर्फ नविता 50 करोड़ हथियाना चाहती थी, इसी लालच में किये एकसाथ चार कत्ल, लवली का पति राजकुमार भी पूरे प्लान में शामिल था।
जानकारी के मुताबिक नविता ने शार्प शूटर को हायर कर चारों की हत्या को अंजाम दिया है. इस हत्याकांड में नविता का पति भी शामिल था. पूछताछ के बाद से ही आरोपी नविता का पति फरार चल रहा है.
चंडी मंदिर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने नविता के खेल का पर्दाफाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस नविता को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेगी.

पंचकूला के खटौली गांव में हुए हत्याकांड में मुख्य आरोपी महिला लवली को पंचकूला पुलिस ने पंचकूला कोर्ट में किया पेश।

कोर्ट ने आरोपी महिला को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।

पुलिस ने 8 दिन के रिमांड की की थी पेशकश।

पूछने पर अधिकारियों ने बाया की उम्मीद है इस के साथ ही ‘सुधा’ के गायब होने का राज़ भी खुल जाये। सुधा इन बच्चों की लापता माँ है ओर राजबाला की बहू।  राजबाला के बेटे की मौत की सूचना भी पुलिस को नहीं दी गयी थी अत: शव का पोस्ट मार्टम नहीं करवाया गया इसीलिए उसकी मृत्यु के बारे में टिपणी करने में विभाग ने असमर्थता जताई।