आँगन बाड़ी के कर्मचाइयों की समस्याओं का समाधान ढूँढने की कोशिश में मंत्रालय

चण्डीगढ़, 21 नवंबर :

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी सुपरवाईजरों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा जिला कार्यक्रम अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह दो दिन अलग-अलग आंगनवाड़ी सेंटरों में स्वच्छता की जांच करने और रिपोर्ट फोटो सहित विभागीय वाट्सअप ग्रुप में डालने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मदर ग्रुप्स की महिलाओं के मेहनताने को सीधे उनके बैंक खातों जमा करवाने के निर्देश भी दिए।

श्रीमती जैन ने आज यहां अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों में खाना बनाने वाली मदर-ग्रुप्स, आंगनवाड़ी वर्कस और हैल्पर्स के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्व विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तरीय कमेटियां मदर ग्रुप्स की महिलाओं के कार्य का प्रबंधन कार्य करती रहेंगी।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने और उन्हें रियायती दरों पर गैस सिलेंडर दिलवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय गतिविधियों का एक कलेण्डर तैयार करने और विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों की सूचना वेबसाइट पर डालने के निर्देश दिये।

श्रीमती जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आंगनवाड़ी वर्करों को समय पर रिटायरमेंट लाभ देने के लिए उनके केसों को एक महीने पहले ही जीवन बीमा निगम को भेजें और यदि किसी प्रकार की कोई अड़चन आती है तो उसे समय पर दूर किया जाये।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply