प्रजातंत्र में जनहितैषी निर्णयों का सही क्रियान्यवन एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें: ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए

प्ंचकूला 19 नवम्बर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार बच्चों के पूर्णतय विकास, देखरेख, कल्याण सरंक्षण तथा पुनर्वास के लिए वचनबद्ध है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा राज्य बाल सरंक्षण सोसायटी ने 2018 को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पोक्सो बुकलेट मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी लांच की गई। जो बच्चों के लिए सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श की जानकारी पर केन्द्रित है।
    श्री गुप्ता अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों को और अधिक आकर्षित व बाल सुलभ बनाने के प्रयास करते हुए समाजिक संस्थाओं का सहयोग लेते हुए आंगनबाड़ी एडोप्शन कार्यक्रम के तहत हमारी फुलवारी योजना चलाई गई है, जिसके तहत प्रदेश में 662 आंगनबाडी केन्द्रों को विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों से सहयोग प्राप्त हुआ। समेकित बाल विकास सेवा योजना 25 हजार 962 आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से 148 खण्डों में चलाई जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों तथा गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं को पूरक पोषाहार के तहत आकर्षक रेस्पीज जैसे आलू पूरी, भरवंा पराठंा, मीठे चावल, दलिया, पंजीरी तथा गुलगुलों का प्रावधान किया गया है।
    उन्होंने कहा कि अम्बाला, यमुनानगर तथा कुरूक्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों में फोर्टिफाईड तेल तथा अम्बाला के खण्ड बराड़ा एवं  नारायणगढ में फोर्टिफाईड गेहूं का आटा सप्लाई किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के उद्वेश्य से राज्य के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को चरणबद्ध तरीके से सौर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है। समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत प्रदेश में 92 बाल देखरेख गृह चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 4 ऑब्जर्वेशन होम अम्बाला, हिसार, फरीदाबाद व करनाल, इसके अलावा एक स्पेशन हॉम सोनीपत, एक प्लेस आफ सेफ्टी करनाल, 56 बाल गृह 22 ओपन शैल्टर होम व 8 एडोप्शन एजेंसी चलाई जा रही है।
    श्री गुप्ता ने इस अवसर पर आए हुए लोगों की शिकायतें भी सुनी और उनका समधान करने के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनहितैषी निर्णयों का सही क्रियान्यवन एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें ताकि जनता का विश्वास सरकार की कार्यप्रणाली में ओर बढ़े। इस अवसर पर मार्केटिग कमेटी पंचकूला के चेयरमैन  अशोक शर्मा, गांव खटोली के निवासी रणधीर, बरवाला युवा मण्डल अध्यक्ष परमजीत, खंगेसरा के सोनू शर्मा, राजीव कालोनी के पारसनाथ, श्यामसुन्दर, रामगढ के जोगेन्द्र सिहं,  फकीरचंद सैनी, रतना गुर्जर, रामसिंह, गुर्जर, राजेश, चौकी निवासी सीताराम, संतोख सिंह सहित कई आमजन मौजूद थे।

State Level Kala Utsav-2018, Painting Competition at 18 model

Chandigarh, 19th November 2018:

Chandigarh celebrated the third event of the State Level Kala Utsav-2018, Painting Competition today at Govt. Girls Model Senior Secondary School, Sector-18 Chandigarh.

Various Govt. /Govt. Aided /Private Schools participated with full enthusiasm and vigor. The Judges for the event were Mr. Amarbir Singh, Assit. Prof. Arts College; Mrs. Purnima, Associate Prof., Arts College and Mr. Lakhwinder Singh, Assit Prof. Arts College. The Judges critically evaluated each and every painting as per the guidelines specified by MHRD/NCERT.

The aim of the event was to help the students to explore, understand and display their artistic talents which further gives them an opportunity to understand and celebrate cultural diversity at school, district, state and national level.

On the basis of the judgment in the male category, Sanjay of GMSSS 56 secured the 1st position; Shehzad Ali of GMSSS-MHC secured the 2nd position and Shivbir of GMHS-RC 1 Dhanas secured the 3rd position. In the Female category Shilpa of GMSSS- 39 secured the 1st position; Ambika of GMHS- Manimajra secured the 2nd position and Jaspreet Kaur of GMHS- 26 PL secured the 3rdposition.

Smt. Saroj Mittal, Dy. Director School Education; Smt. Alka Mehta, Assistant Director Adult Education and Mission Coordinator Samagra Shiksha; Mrs. Neeta Sandhu Principal cum Cluster Head, GMSSS-16; Mrs. Raj Bala, Principal cum Cluster Head, GGMSSS- 18 and  Mrs. Rajni Mahajan, Pedagogy Coordinator, the CRCs and other officials of Education Department were present during the function.

आहार ही औषधि है सेमिनार में डॉ॰ साकेत ने दिए कुछ सुझाव

पंचकूला, 19 नवंबर:
हरियाणा आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार के आदेशों के दृष्टिगत जिला आयुष विभाग द्वारा सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में प्रथम राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दलीप कुमार मिश्रा ने की।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बाल रोग विभाग डॉ. मुक्ता कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ. संदीप सक्सेना व डॉ. संदीप पब्बी सर्वमंगल संस्थान गांधी स्मारक भवन सेक्टर-16 चंडीगढ द्वारा आहार के संबंध में विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण ज्ञानवद्र्धक जानकारी दी गई। डॉ. मुक्ता कुमार ने प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा ही नहीं अपितु सभी चिकित्सा पद्धतियां जैसे आयुर्वेद, होमोपेथी, योग सिद्ध एवं ऐलोपेथी को एक दूसरे से सामन्जस्थ्ता स्थापित करते हुए कार्य करने से लोगों को और भी अधिक अच्छे तरीके से स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ. संदीप ने आहार कैसे किया जाये, इस पर विशेष बल देते हुए कहा कि विरूद्ध आहार ही ज्यादातर रोगों का कारण है, जिनको प्राकृतिक साधनों द्वारा ही ठीक किया जा सकता है। डॉ. संजीव सक्सेना ने प्राकृतिक साधनों से रोगों को ठीक करने के अनुभवों के बारे में बताया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दलीप कुमार ने आये हुए मुख्यातिथियों एवं वक्ताओं का विभाग की ओर से आभर प्रकट करते हुए कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा के विषय में स्कूलों में जानकारी उपलब्ध करवाकर समाज में जागरूकता भी पैदा की जा सकती है। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया।

हरियाणा देश का एक मात्र कैरोसीन मुक्त राज्य बना


-हरियाणा प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है 


हरियाणा सरकार ने अपने चार सालों में प्रदेश में अनेकों आयाम स्थापित किए हैं। हरियाणा देश का एक मात्र ऐसा पहला राज्य है जो कैरोसीन मुक्त है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं और कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं। प्रदेश का चहुमुखी विकास सुनिश्चित करने के दृष्टिगत हर क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। राज्य में संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहर को संजोए रखने की दिशा में भी विशेष कदम उठाए। सरकार ने सुशासन एवं पारदर्शी सरकार देने के अपने वादे को पूरा करते हुए डिजीटल हरियाणा व नौकरियों में मैरिट को आधार बना कर व्यवस्था में परिर्वतन किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को हरियाणा में युद्ध स्तर पर लागू किया है और इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसके तहत जिले में गरीब परिवार की महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के स्तत प्रयासों से प्रदेश को कैरोसीन मुक्त बनाने की योजना को प्रभावी एवं कारगर ढंग से लागू करते हुए राज्य को कैरोसीन मुक्त बनाया। इस योजना के तहत जिले में कुल 531 लाभपात्रों को गैस कनैक्शन दिये गए जिनमें पंचकूला के 372, बरवाला खण्ड के 67, कालका के 15 तथा रायपुररानी के 77 लाभार्थी शामिल हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले में कुल एक हजार 733 लाभार्थियों को गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। इनमें पंचकूला उपमण्डल के 1010 तथा कालका के 723 लाभार्थी शामिल हैं।
इस योजना से बढ़ते हुए प्रदूषण को नियंत्रित रखने में भी मदद मिलेगी। महिलाएं खाना पकाने के लिए जिस इंधन का प्रयोग करती थी, उससे प्रदूषण होता था। इसके साथ-साथ इंधन का धुआं महिलाओं की आंखों व स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता था। गैस का कनैक्शन मिलने से ऐसी महिलाओं को काफी राहत मिली है।
मनुष्य सदैव ही प्रकृति से लेता रहा है और प्रकृति भी उसे सबकुछ देती रही है। मनुष्य ने अपनी बुद्धि से विज्ञान एवं तकनीक द्वारा बहुमुखी प्रगति की है। लेकिन संकट इस बात का है कि मनुष्य द्वारा प्रकृति का शोषण उस चरम सीमा तक न पहुंच जाए कि सारा संतुलन बिगड़ जाए। ऐसी कठिन परिस्थितियों में सरकार पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अनेक कार्यक्रम प्रदेश में चला रही है और प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना इस दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।
वहीं सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण तथा स्वास्थ्य हित में चलाई गई इन योजनाओं से महिलाएं काफी खुश हैं और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने युद्ध स्तर पर लागू किया तथा गरीब महिलाओं के लिए यह योजना वरदान सिद्ध हो रही हैं। पंचकूला शहर की राजीव कालोनी निवासी फूलवंती तथा भैंसा टिब्बा निवासी जसपाल कौर ने इस योजना के तहत उन्हें नि:शुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया है। उनके अनुसार इससे पहले उन्हें चूल्हे पर या स्टोव पर खाना बनाना पड़ता था, जिससे कि उनमें से निकलने वाले धुएं से उनके स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता था। इससे पहले वे उपले या लकड़ी जला कर अथवा स्टोव पर खाना बनाते थे। अब सरकार द्वारा उन्हें गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं और वे बहुत खुश हैं कि सरकार ने उनके बारे में सोचा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार उन्हें लाभान्वित किया गया है उसी प्रकार सभी जरूरतमंद महिलाओं की सरकार मदद करेगी।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 में प्रकाशोत्सव क तैयारियां मुक्कमल

गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला की ओर से धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित 20 नवम्बर को दोपहर 12 :30 बजे नगर कीर्तन आरम्भ किया जाएगा। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला से शुरू होकर सेक्टर 7 ,8 ,9 ,10 ,11 , गुरुद्वारा सेक्टर 12, रैली चौक से होता हुआ गुरु द्वारा साहिब सेक्टर 15 मेंसम्पन्न होगा । नगर कीर्तन में गुरु ग्रन्थ साहिब जी के साथ सुशोभित पालकी के अलावा गतका पार्टिया , अलग अलग श्री सुखमनी साहिब सोसायटीयां , मनीमाजरा ,चंडीगढ़ , मोहाली , बलटाना और जीरकपुर से संगत और स्कूलों के बच्चे विशेष तोर पर भाग लेंगे ।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला के जनरल सेक्रेटरी कँवर पाल सिंह ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को फूलों से सजाया जाएगा । नगर कीर्तन में गतका पार्टी शामिल होगी । नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह-जगह जलपान स्टॉल लगाए जाएगे। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला से आरम्भ होकर सेक्टरों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 15 में सम्पन होगा । गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 21 नवंबर को सुबह साढे 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरम्भ होंगे और भोग 23 नवंबर को डाला जाएगा ।

कँवर पाल सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन 23 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 :30 बजे तक मुख्य विशेष समारोह होगा और लंगर 1 बजे शरू होकर अटूट चलेगा । गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन 23 नवंबर की शाम को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में दीवान सजाए जाएगे और दीप माला की जाएगी।

Chandigarh-Police

Police File

DATED

19.11.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 02 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 02 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 03 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-03= 1 case, PS-39= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

Sh. Vinod Kumar R/o # 2035, Sector-27/C, Chandigarh, reported that unknown person stolen away complainant’s Activa No. CH-01AX-4527 while parked near Punjab National Bank, Sector-28, Chandigarh. A case FIR No. 356, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 337, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Hawa Singh R/o # 3848, Sector-25, Chandigarh against driver of Tractor No. HR-35J-1554 namely Manoj Kumar R/o Jhuggi Singa Devi Road, Village-Naya Gaon, Distt.-Mohali, Punjab who hit to complainant’s activa No. CH-01BM-0534 near Yellow Hotel, Naya Gaon Barrier to Khuda Alisher Road on 18.11.2018. Injured person namely Hawa Singh R/o # 3848, Sector-25, Chandigarh got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 334, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the statement of Malkit Singh R/o Village Uplehdi, PO- Ugani, PS-Rajpura, Distt.- Patiala, Punjab against driver of Innova Car No. HR-38L-3842 namely Dharminder Yadav R/o # 337, Sanjay Labour Colony, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh who hit to CTU Bus No.CH-01GA-5359 near Railway Bridge, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh on 17.11.2018. Both persons namely Malkit Singh & Dharminder Yadav got injured and admitted in GH-32, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Raj Kumar R/o # 109, Sector-31/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away Battery from complainant’s Bolero car No. RJ-49AU-0180 while parked near his house on night intervening 17/18-11-2018. A case FIR No. 424, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.