Longowal met CM to join hands in celebrating 550th Prakashotsav of Guru Nanak

Chandigarh, November 19, 2018 : 

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Monday urged SGPC President Gobind Singh Longowal to join hands with the state government to make the celebration of the 550th Parkash Purb of Sri Guru Nanak Dev Ji a grand success.

Captain Amarinder urged Longowal during a brief meeting when the latter had called on him at his residence to extend an invitation for the celebrations being launched by the SGPC on Nov 23. The chief minister said the SGPC should also be a part of the celebrations being planned by the government in a mega scale, as befitting the historic occasion.

The commemoration of the event is a lifetime opportunity for all, cutting across political, social and religious lines, to get together to espouse the cause and principles scripted by the first Sikh Guru, said the Chief Minister.

It calls for collective and active participation of one and all, in the spirit of harmony that the Guru has prompted, Capt Amarinder added.

Cabinet Ministers Sukhjinder Singh Randhawa, Navjot Singh Sidhu and Vijay Inder Singla, PPCC President Sunil Jakhar were with the Chief Minister when the SGPC president called on him.

रंजीता मेहता को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अजमेर डिवीजन का नैशनल कोर्डिनेटर बनाया

चंडीगढ़ 19 नवंबर:

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए ऑल इंडिया महिला कांग्रेस द्वारा नैशनल कोऑर्डिनेशन टीम का गठन किया गया है। जिसमें हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता को अजमेर डिविजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें कई विधानसभा हलके आते हैं। रंजीता मेहता अजमेर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले जिला अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा में आने वाली 29 विधानसभा हलकों की को-ऑर्डिनेटर बनाई गई हैं। वह इन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी जिम्मेदारी संभालेंगी। हरियाणा से रंजीता मेहता अकेली महिला नेत्री हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगी कि इन क्षेत्रों में जो प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं, उन्हें किस प्रकार से अधिक से अधिक मतों से जिताकर विरोधियों की जमानत जब्त करवाई जा सके।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए अजमेर डिवीजन में कांग्रेस की मजबूती सबसे अहम मानी जा रही है। रंजीता मेहता ने अपनी नियुक्ति पर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की प्रधान सुष्मिता देव, जनरल सेक्रेटरी एवं राजस्थान प्रभारी नीतू वर्मा सोइन, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी अनुपमा रावत एवं हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुमित्रा चौहान व्यक्त करते हुए कहा कि वह राजस्थान के अजमेर डिविजन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कांग्रेसी की मजबूती के लिए कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है और आने वाला समय कांग्रेस का है। राजस्थान में भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार से लोग बहुत दुखी हैं। इसलिए इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। रंजीता मेहता ने कहा कि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। यदि रंजीता मेहता अजमेर डिवीजन में कांग्रेस की जीत को निश्चित करने में सफल रहीं, तो उन्हें आने वाले समय में कांग्रेस में बड़े पद पर जिम्मेदारी मिल सकती है। रंजीता मेहता इससे पूर्व पंजाब विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की जीत के लिए प्रचार कर चुकी हैं।

ब्लास्ट हमले में इस्तेमाल मोटर साइकिल की पहचान, सुराग देने वाले को मिलेंगे 50 लाख

अमृतसर। अमृतसर निरंकारी डेरे पर गे्रेनेड हमले में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोटर साइकिल की पहचान कर ली गई है। दूसरी ओर हमलावरों का सुराग देने वालों के लिए 50 लाख के इनाम की घोषणा की गई है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस मोटरसाइकल की पहचान कर ली गई है, जो हमले में इस्तेमाल की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर भी दिख रहे हैं जिनमें से एक ने चेहरे पर नकाब पहना है। बताया गया है कि पुलिस ने स्केच जारी कर दिए हैं।

कई जिलों की पुलिस को अमृतसर में तलाशी के लिए भेजा गया है। साथ ही, आसपास के गांवों में भी बाइक और हमलावरों को तलाशा जा रहा है।
आतंकी हमले में जाकिर मूसा का हाथ बताया जाता है। हमले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक आपात बैठक बुलाई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हो रही इस बैठक में रॉ और आईबी सहित गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि हमलावरों के सुराग देने वालों को सरकार 50 लाख रुपये इनाम देगी। पंजाब और जम्मू-कश्मीर क बॉर्डर पर नया हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उधर, एनआईए की 3 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची है।

अमृतसर बम कांड के परिवारों को मिशन देगा आर्थिक मदद

कल हुए अमृतसर हादसे के बाद मिशन की आपात बैठक में कुछ नीरना लिए गए जिसमे प्र्मुखता से यह बताया गया कि अमृतसर हादसे में मृतक परिवारों को दस – दस लाख रुपए की आर्थिक मदद दिल्ली निरंकारी मिशन हेड ऑफिस कर रहा है । साथ ही घायलों के इलाज का भी खर्च निरंकारी मिशन दिल्ली उठाएगा। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निरंकारी मिशन की तरफ से यह बात कही गई है।

Elite Global Earth 2018 coming soon

Anjini founder & Ambassador of Elite Global Earth NZ organising MR/MISS/MS/MRS 2018 on 24th Nov 2018 at Ascot Avenue,Remuera, Auckland, New Zealand

सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवादल ट्रस्ट ने लगाया विशाल लंगर

पंचकूला:

वेद पुराण में भी अन्नदान को महादान कहा गया है, इसी तर्ज़ पर सिद्ध बाबा पौणाहारी लंगर सेवादल ट्रस्ट द्वारा हर माह की तरह विश्वशांति व विश्व कल्यार्णाथ के निमित सेक्टर 11 में हवन, संकीर्तन व विशाल लंगर का आयोजन किया गया।

सेवादल के अध्यक्ष विक्रांत पंडित, उपाध्यक्ष रविंद्र नाकई ने बताया कि सेवादल प्रत्येक माह के जयेष्ठ रविवार को इस मिशन के तहत बाबाजी का लंगर आयोजित करता आ रहा है।सेवादार दर्शन अष्ट, पंकज मनचंदा व दिनेश शर्मा ने कहा कि यह आयोजन पंचकूला के मकान नंबर 452 के पास करवाया गया।

इस मौक़े पर बाबा बालकनाथ मंदिर के संचालक बाबा रजिन्दर गिरि जी ने भक्तों को बाबा बालक नाथ की महिमा पर प्रकाश डाला। संयोजक पं० आरके शर्मा, पं० जगतराम शर्मा, सीताराम व समाजसेवी हरीश शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारणों सहित हवन किया गया।

बाबा पौणाहारीे निष्काम संकीर्तन मंडली की प्रधान मीना शर्मा, सविता अष्ट, पिंकी, ज्योति व अंजू ने बताया कि इस कीर्तन के अवसर पर सोलन से दुर्गामाँ कीर्तन मंडली की प्रधान रोशनी देवी शर्मा ने भी बाबाजी की मनमोहक विशेष भेंटों द्वारा बाबा का गुणगान कर बाबा के भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।

हिन्द संग्राम परिषद ट्राईसिटी के महासचिव अवतार सिंह, इंद्रजीत धीमान व श्याम सिंह व श्री गौरखनाथ मंदिर के भक्त हरिसिंह पेंटर ने भी भंडारे में सेवा का योगदान दिया।संकीर्तन के बाद दोपहर को खीर, पुरी छोले और हलवा के साथ सिद्ब बाबा बालकनाथ के रोट का प्रसाद व लंगर का भी वितरण किया गया।

फैशन शो में माँ और बेटा फर्स्ट रनर अप

फोटो और ख़बर:: कपिल नागपाल

पंचकुला के एक होटल में ‘मिस एशिया 2018 फैशन शो’ का आओजन किया गया।

फोटो: कपिल नागपाल

इस आयोजन की खास बात यह रही की आयोजन में प्रथम आने वाले माँ ओर बेटा हैं। जहां गुरदेव कौर को फर्स्ट रनर अप चुना गया वहीं उनके बेटे सागर भटोआ जो मात्र 16 साल का है उसे भी इसी आयोजन में फर्स्ट रनर अप चुना गया। सागर पहले भी कई पंजाबी गीतों मेंबटोर माडल काम कर चुका है।

फोटो: कपिल नागपाल

फैशन शो की प्रतियोगिता में भावना बिष्ट दूसरे स्थान पर रहीं। भावना हरियाणवी ओर पंजाबी गीतों में माडल के तौर पर अपने जलवे बिखेर चुकीं हैं।

Training program on,”Sensitization of Police Personnel on Animal Laws” organised

Today, i.e. on  19.11.2018  a training programme  on the topic of “ Sensitization of Police Personnel on Animal Laws (The Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960)”  was organized  in Recruit Training Centre, Sector-26, Chandigarh in collaboration with Society of Prevention of Cruelty on Animals   under the guidance of Sh. Sanjay Benwal, I.P.S., D.G.P., U.T., Chandigarh in which 125 Police officers/officials (Sub Inspectors, Assistant Sub Inspectors, Head Constables  and Constables) of Chandigarh Police have participated.

Dr. Baljeet Singh, M.Vsc., Veterinary Officer from Animal Husbandry Department,  Chandigarh,  delivered the lecture and interacted with  the participants on the  reduction of human-animal conflict and sensitization to animal cruelty. This included issues like overloading of horse carts, overworking donkeys, abandonment and abuse to domestic animals. He further discussed how the Police can support animal welfare officers appointed by the Animal Welfare Board of India. In addition to that Police officers are also sensitized about the implementation of various Sections of The Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960.

The main objective of this training programme was to sensitize the Police officers/officials to prevent the cruelty on animals.

*रक्तदान शिविर लगा कर मनाया जायेगा नेताजी मुलायम सिंह यादव जी का जन्मदिन

 
मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की तैयारीयों में जुटे कार्यकर्त्ता 
 
रक्तदान कर मनाया जायेगा मुलायम सिंह का जन्मदिन  
पूर्व रक्षामंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक माननीय मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन 21 नवम्बर को रक्त-दान शिविर, विचार-गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा चेतना सन्देश देकर मनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
“नेता जी” के जन्मदिन के अवसर पर 21 नवम्बर को पूर्वाहन 11 बजे श्री अमरनाथ मन्दिर (ट्रिब्यन ऑफिस के पीछे) सेक्टर 29-सी के परिसर में यह कार्यकर्म आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव सहित सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेगें। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश-सचिव व सुचना प्रभारी अशोक स्वामी ने बताया कि जन्मदिन के कार्यक्रम में पूर्व-केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया व प्रोफ़ेसर डॉ नछतर सिंह प्रमुख सहित अन्य कई गणमान्य लोग मुख्यरूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। 11ः00 बजे पी.जी.आई. के ब्लडबैंक से आये विशेषयज्ञों की देखरेख में रक्दान की प्रतिक्रिया आरम्भ की जाएगी साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ केक काट कर और भण्डारा करके जन्मोत्सव का उल्हास मनाया जायेगा।
  समाजवादी पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) ने अपने राजनीतिक सफ़र में पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यकों के हित की अगुवाई कर सही मायनो में आम जन के दिलो में जगह बनाई हैं। नेताजी के साथ हमारा लगाव भावनात्मक है, वे हमारे लिए पिता तुल्य हैं। उनके प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुचाने के लिए समाजवादी पार्टी समय समय पर जनहित के लिए कार्यकर्म करती रहेगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चुनाव विभाग द्वारा ईवीएम का सही संचालन एवं चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया

प्ंचकूला 19 नवम्बर:
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चुनाव विभाग द्वारा ईवीएम का सही संचालन एवं चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने तथा इवीएम वीवीपेटस के संचालन की विश्वसनीयता हेतू 28 व 29 नवम्बर को विेशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  इस संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 21 नवम्बर को प्रात: 11 बजे जिला सचिवालय के सभागर मेें अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।
    उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि इन जागरूकता शिविरों का सफल संचालन करने के लिए चुनाव विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर को प्रात: 10 बजे सैक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के सभागार, दोपहर 12 बजे आयकर विभाग के मिटिंग हाल, दोपहर 2 बजे सिंचाई भवन के सभागार में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 नवम्बर को प्रात: 10 बजे सैक्टर 4 स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के सभागार, 12 बजे तकनीकि शिक्षा विभाग के मीटिंग हाल तथा दोपहर बाद 2 बजे भारतीय स्टेट बैंक स्थित सभागार में जागरूकता शिविरों का आयोजन विशेषकर वीवीपेट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी।