Monday, December 9

कल हुए अमृतसर हादसे के बाद मिशन की आपात बैठक में कुछ नीरना लिए गए जिसमे प्र्मुखता से यह बताया गया कि अमृतसर हादसे में मृतक परिवारों को दस – दस लाख रुपए की आर्थिक मदद दिल्ली निरंकारी मिशन हेड ऑफिस कर रहा है । साथ ही घायलों के इलाज का भी खर्च निरंकारी मिशन दिल्ली उठाएगा। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निरंकारी मिशन की तरफ से यह बात कही गई है।