जीरकपुर के पीरमुछल्ला में गुरुद्वारे के नजदीक एक नाबालिग लड़की ने अभी कुछ घंटे पहले फाँसी लगाकर अपने किराये के मकान में खुदकुशी कर ली । मूल रूप से उत्तरप्रदेश के जिला उन्नाव , थाना हसनगंज , गांव पूरा निवासी मृतिका यहाँ अपने भाइयों के साथ रहती थी । इसके पिता गांव में रहते हैं । माँ स्वर्गीय हो चुकी हैं । पुलिस मौके पर पहुँच गई है और आगामी कार्यवाही शुरू है । मौत के पीछे प्रेम – प्रसंग के कारण की प्रबल आशंका जताई जा रही है । मृतका का मोबाइल इसकी गुत्थी को सुलझाने में अहम साबित हो सकता है । बताया जाता है कि मोबाइल कथित उसके प्रेमी ने ही दिया था ।
मृतिका का नाम शांति ,पिता सुरेश , दो भाई दो बहनों में दूसरे नंबर की मृतिका