The huge enthusiasm  at the Chhath festival at Maloya


36 hour fast, the first arghya given to Sun God, the Chhath vrat is specially considered auspicious  for women aspiring son


Chandigarh:
Special arrangements had been made by the Purvanchal Organizing Committee for the Chhath festival on the pond located in Maloya. During the festival, devotees who had fasted started thronging from two o’clock in the afternoon. Most of the women’s  came here singing from their houses singing  the Chathi  Maai and Suraj Dev’s songs. A large crowd gathered by four o’clock in the evening. Meanwhile, almost all the roads in the surrounding areas, including Maloa, remained resonant with Chhath’s songs. Nearly thousands of pilgrims from all corners and villages around Maloa, Dadu Majra, Sector 39, Jujharanagar and villages and people from all corners of the village reached there to give the first half of Chhath. Ram babu, chief secretary of Purvanchal organization committee, general secretary Sanjay Bihari, chairman Kedar Yadav, KP Singh, Rahul Verma, Shivnath, Subhash, Shatbughan, Ranjit and other members congratulated all the fasting women for Chhath Puja. In order to give offering to the sun , people raised Prasad and lamp in the hands and bowed down to Lord Bhaskar and wished for prosperity and worshiped chath  mai with Lord Sun.

“Kidney Failure & Organ Donation“organized in Recruit Training Centre, Sector-26

 

Today, i.e. on 13.11.2018 an awareness programme on “Kidney Failure & Organ Donation“ was organized in Recruit Training Centre, Sector-26, Chandigarh under the guidance of Shri Sanjay Baniwal, I.P.S. D.G.P., U.T., Chandigarh in collaboration with  Chandigarh Kidney Foundation NGO, in which 120  police officers/officials of the rank of Inspector, Sub Inspector, Assistant Sub Inspector, Head Constable  and Constable of Chandigarh Police  have participated.

Dr. Priyadarshi Ranjan, MS (Sugery), MCH (Urology), consultant and Head of the Department, Kidney, Fortis Hospital, Mohali delivered lecture to the participants and made them aware about  the kidney related diseases and precautions to avoid kidney failure. He also informed about Brain death & cadaver donation in case of any mishaps/accident. Since, police is the first to respondent in such scenarios. Dr. Ranjan also emphasized on importance of organ donation in India and motivated to the participants and pledged them to donate organs in case of any accidental death.

The main objective of this workshop is to sensitize the police personnel regarding prevention from kidney disease and donation of organs.

उचित मार्गदर्शन मिलेगा तो नशे से दूर रह कर खेल गतिविधियों से जुडकर समाज की मुख्यधारा में शामिल रहेंगे: कंवर पल

पंचकूला 13 नवम्बर:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कवंर पाल ने कहा कि सरकार के साथ साथ स्वंयसेवी सामाजिक संस्थाएं एवं व्यक्ति विशेष खिलाडियों को प्रोत्साहित करें तो समाज के युवा प्रदेश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगें।  यदि युवाओं कोप्रोपर। नैशनल में स्वर्ण पदक विजेता सचिन कुमार झा, आरयनपाल सिंह, प्रांजल यादव, मोहित, अंजू सांगवान व कनव गुप्ता को सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 15 स्थित भवन विद्यालय में पंचकूला प्रमोशन सोसायटी द्वारा आयोजित तीसरे उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सोसायटी खेलों को बढावा देने हेतू युवाओं में लालसा जागृत करने का सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए पंचकूला के विधायक एवं सोसायटी के चेयरमैन एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है कि वे जिला के खिलाडियों का मनोबल बढाने की दिशा में मैडल प्राप्त खिलाडियों को सम्मानित कर रहे है। यह खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगें। उन्होंने कहा कि समिति के प्रोत्साहन से युवा खिलाड़ी उत्साहित होंगें और नशे जैसी प्रवृति से दूर होकर अपनी असीम ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यो में करेंगें। उन्होंने कहा कि समिति लगातार तीन साल से खिलाडियों का मनोबल बढाने, प्रोत्साहित करने और सामाजिक कार्यो के लिए प्रोत्साहन करने का कार्य कर रही है तथा समिति जिम्मेदारी के साथ खेलों को बढावा देने के लिए लगी हुई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। खेलों से उसका शरीर तंदरूस्त रहता है तथा उसके व्यवहार एवं आचार विचार अच्छा रहता है। इसके साथ साथ जो युवा निरंतर कसरत करते हैं ऐसेे युवा पढाई लिखाई में भी अव्वल रहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा सरकार ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए नई खेल नीति के तहत करोड़ों रुपए के पुरस्कार के साथ उन्हें सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए खिलाडियों को किसी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं। खेल में जैसा पदक लाया है वैसी ही राशि एवं नौकरी आसानी से मुहैया करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है ।
इस अवसर पर पंचकूला के विधायक एवं  सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 2010 में सोसायटी का गठन किया गया और अपना पहला कबड्डी टूर्नामेंट खटौली में आयोजित किया गया। इसके अलावा जिले उत्कृष्ट खिलाडियों जिन्होंने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल किए हैं उन्हें भी सम्मानित किया जा रहा है और सोसायटी की ओर से यह तीसरा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में 80 विभिन्न खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया है। इनमें पैरा ओलम्पिक विजेताओं एवं सीनियर सिटीजन खिलाडियों को भी नकद राशि देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गोल्ड मैडल, रजत व कांस्य पदक विजेताओं को सोसायटी की ओर क्रमश 5100, 3100 व 2100 रुपए की नकद राशि व  प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। इन खिलाडियों को लगभग अढाई लाख रुपए से अधिक नकद राशि प्रदान की गई है।  उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में उन खेलों के खिलाडियों के ओलम्पिक खेलों में शामिल है।
इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कहा कि सोसायटी गत 8 वर्षो से जिले में गांव का चयन कर वहां  पर हर वर्ष कबड्डी टूर्नामेंट के साथ साथ रस्सा कस्सी प्रतियोगिता भी करवा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। इसके साथ साथ रक्तदान शिविर आयोजित करने के अलावा अन्य सामाजिक कार्यो में भी बढचढ कर भाग लिया जाता है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने यह भी घोषणा की है कि कबड्डी के खिलाडियों को  प्रशिक्षण दिलवाकर राष्ट्रीय स्तर की खेल स्र्पधाओं में भेजा जाएगा।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने परम्परागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरूआत में भवन विद्यालय के बच्चों द्वारा वंदे मातरम गाया। विधानसभा अध्यक्ष कवंर पाल ने सोसायटी की गतिविधियों को बढावा देेने के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, उद्योगपति बृज लाल, जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला युवा मोर्चा के प्रधान योगेन्द्र शर्मा, सोसायटी के खंजाची डी पी सिंगला, विद्यालय भवन की वाईस प्राचार्य सोनिया, महासचिव नरेन्द्र देव शर्मा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

प्रधान सचिव जिले के कार्यों का विडियो कॉन्फ्रेंस से लेंगे जायजा

पंचकूला 13 नवम्बर:
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता 14 नवंबर को सायं 3 बजे तक प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन देंगे।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि डॉ. राकेश गुप्ता सभी जिलों के उपायुक्तों व विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके जिलों में परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे शिवधाम नवीकरण योजना, स्ट्रे कैटल मैनेजमेंट, सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं के समाधान, हरपथ योजना, अंत्योदय सरल परियोजना, स्वच्छ सर्वेंक्षण, हरियाणा रोडवेज, हरियाणा विजन जीरो, सार्वजनिक पुस्तकालयों का नवीकरण व सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंस में समीक्षा की जाने वाली सभी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट उन्हें भिजवाएं और निर्धारित दिन व समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

नारी उत्पीड़न की 37 शिकायतों की सुनवाई की गयी

पंचकूला 13 नवम्बर:
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन व उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में महिला उत्पीडन से संबधित एवं महिला विरोधा अपराध की शिकायतों पर जिला स्तरीय दो दिवसीय सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में महिला आयोग को प्राप्त जिला की 37 शिकायतों के साथ के अतिरिक्त शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। सुनवाई के प्रथम दिन अधिकांश शिकायतों की सुनवाई करते हुए आयोग की अध्यक्ष ने कई समस्याओं का मौके  पर ही समाधान किया। इन शिकायतों में घरेलू उत्पीडऩ, यौन उत्पीडऩ, कार्य स्थल पर उत्पीडऩ, दहेज आदि की शिकायतें शामिल है। उन्होंने शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि आपसी मन मुटाव दूर कर गृहस्थ जीवन को खुशहाल बनाने की दिशा में कार्य करें ताकि उनका समाज व बच्चों पर बुरा प्रभाव  न पडें़।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने कहा कि आयेाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिला उत्पीडऩ से सबंधित सुनवाई करने के लिए उनके घर द्वार पर ही इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ताकि उनकी सुनवाई आसानी से हो सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि महिला शिकायतों का सही समाधान कर रहे है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्वेश्य ऐसे मामलों का कम करना है और लोगों में उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है जिससे लोगों विशेषकर महिलाओं में आयोग के  प्रति ओर विश्वास बढा है। कार्यक्रम में नगराधीश ममता शर्मा, एसीपी पवन कुमार, जिला  परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जोगेन्द्र कौर, जिला सरंक्षण अधिकारी सोनिया सभ्रवाल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता मनबीर राठी सहित  पुलिस जांच अधिकारी भी मौजूद रहे।

उचित और समय पर दिया गया प्रोत्साहन व्यक्तित्व में नयी ऊर्जा एवं दृढ़ता का संचार करता है: कंवर पल

पंचकूला 13 नवम्बर:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल ने कहा कि सरकार के साथ साथ स्वंयसेवी सामाजिक संस्थाएं एवं व्यक्ति विशेष खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करें तो समाज के युवा प्रदेश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगें।  यदि युवाओं को उचित मार्गदर्शन मिलेगा तो नशे से दूर रह कर खेल गतिविधियों से जुडक़र समाज की मुख्यधारा में शामिल रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष सेक्टर 15 स्थित भवन विद्यालय में पंचकूला प्रमोशन सोसायटी द्वारा आयोजित तीसरे उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह मेें बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सोसायटी खेलों को बढ़ावा देने हेतू युवाओं में लालसा जागृत करने का सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए पंचकूला के विधायक एवं सोसायटी के चेयरमैन एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है कि वे जिला के खिलाडिय़ों का मनोबल बढाने की दिशा में मैडल प्राप्त खिलाडिय़ों को सम्मानित कर रहे है। यह खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगें। उन्होंने कहा कि समिति के प्रोत्साहन से युवा खिलाड़ी उत्साहित होंगें और नशे जैसी प्रवृति से दूर होकर अपनी असीम ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करेंगें। उन्होंने कहा कि समिति लगातार तीन साल से खिलाडिय़ों का मनोबल बढाने, प्रोत्साहित करने और सामाजिक कार्यो के लिए प्रोत्साहन करने का कार्य कर रही है तथा जिम्मेदारी के साथ खेलों को बढावा देने के लिए लगी हुई है।ं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। खेलों से उसका शरीर तंदरूस्त रहता है तथा उसके व्यवहार एवं आचार विचार अच्छा रहता है। इसके साथ साथ जो युवा निरंतर कसरत करते हैं ऐसेे युवा पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल रहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा सरकार ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए नई खेल नीति के तहत करोड़ों रुपए के पुरस्कार के साथ उन्हें सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं। खेल में जैसा पदक लाया है वैसी ही राशि एवं नौकरी आसानी से मुहैया करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है ।
इस अवसर पर पंचकूला के विधायक एवं  सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 2010 में सोसायटी का गठन किया गया और अपना पहला कबड्डी टूर्नामेंट खटौली में आयोजित किया गया। इसके अलावा जिला उत्कृष्ट खिलाडिय़ों, जिन्होंने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल किए हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जा रहा है और सोसायटी की ओर से यह तीसरा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में 80 विभिन्न खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया है। इनमें पैरा ओलम्पिक विजेताओं एवं सीनियर सिटीजन खिलाडिय़ों को भी नकद राशि देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गोल्ड मैडल, रजत व कांस्य पदक विजेताओं को सोसायटी की ओर क्रमश 5100, 3100 व 2100 रुपए की नकद राशि व  प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। इन खिलाडिय़ों को लगभग अढाई लाख रुपए से अधिक नकद राशि प्रदान की गई है।  उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में उन खेलों के खिलाडिय़ों के ओलम्पिक खेलों में शामिल है।
इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कहा कि सोसायटी गत 8 वर्षो से जिले में गांव का चयन कर वहां  पर हर वर्ष कबड्डी टूर्नामेंट के साथ साथ रस्सा कस्सी प्रतियोगिता भी करवा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। इसके साथ साथ रक्तदान शिविर आयोजित करने के अलावा अन्य सामाजिक कार्यो में भी बढचढ कर भाग लिया जाता है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने यह भी घोषणा की है कि कबड्डी के खिलाडिय़ों को  प्रशिक्षण दिलवाकर राष्ट्रीय स्तर की खेल स्र्पधाओं में भेजा जाएगा।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने परम्परागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरूआत में भवन विद्यालय के बच्चों द्वारा वंदे मातरम गाया। विधानसभा अध्यक्ष कवंर पाल ने सोसायटी की गतिविधियों को बढावा देेने के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, उद्योगपति बृज लाल, जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला युवा मोर्चा के प्रधान योगेन्द्र शर्मा, सोसायटी के खंजाची डी पी सिंगला, विद्यालय भवन की वाईस प्राचार्य सोनिया, महासचिव नरेन्द्र देव शर्मा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

पेंशन धारकों को अब पेंशन में मिलेंगे 2000 रुपए

पंचकूला 13 नवम्बर:
हरियाणा सरकार द्वारा सभी पेंशन धारकों की पेंशन राशि 1800 रुपये से प्रतिमाह बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। यह राशि मास नवंबर की पेंशन जो माह दिसंबर में भेजी जायेगी। उनके बैंक एवं डाकघर खातों में मिलेगी।
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं बेसहारा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता व बोना भत्ता 2000 रुपये कर दी गई है। निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता 1100 रुपये प्रति बच्चा की गई है। इसी प्रकार जीरों से 18 वर्ष आयु के मंदबुद्धि बच्चे जो स्कूल नहीं जा सकते, को अब 1400 रुपये पेंशन दी जाएगी।
Chandigarh-Police

Police File

DATED

13.11.2018

Abetment for Suicide

A case FIR No. 402, U/S 306 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the direction of Hon’ble Court against unknown person in which complainant Rakesh Kumar Vig R/o # 508, Kagiwara, Ambala City (HR) alleged that her daughter who was student of BCA at said college was harassed by college authorities and on 18.02.2018 she committed suicide at Room No. 81, GCG Hostel, Sector 42, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rahul lied about Eric Trappier

Eric Trappier, Dassault Aviation CEO, Claims Rahul’s false statements made him sad.


Eric Trappier, Dassault Aviation CEO has earned his position by his intelligence and hard work. He is not a crown prince born as chief of a party


Dassault Aviation chief Executive officer(CEO) Eric Trappier in an exclusive interview to ANI rubbished allegations made by Congress Party president Rahul Gandhi that the former lied about the details of the  Dassault – Reliane Joint Venture(JV) for offset contracts in the Rafael Jet Deal

“I don’t lie. The truth I declared before and the statements I made are true. I don’t have a reputation of lying. In my position as CEO, you don’t lie,” said Trappier when asked to respond to rahul Gandhi’s charge that Dassault was covering up for Possible cronyism in awarding the offset deal to Anil Ambani led Reliance Group.

Rahul Gandhi, in a press conference on November 2, alleged that Dassault invested Rs 284 Crore in a loss making company promoted by Anil Ambani which was used to procure land in Nagpur. “ It is clear the Dassault  CEO is lying. If an inquiry starts in this Modi is not going to survive it, Guaranteed,” added Gandhi.

Trappier said that they had prior experience dealing with the Congress party and the comments made by the congress president made him sad

curtsy ANI

 

राज्यस्तरीय बाल महोत्सव 22 से-डॉ. यश

अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. यश गर्ग

डेमोक्रेटिक्फ़्र्ण्ट ब्यूरो, रोहतक:

रोहतक 12 नवम्बर। जिला में होने वाले राज्य स्तरीय बाल महोत्सव व बाल पखवाड़े के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त डॉ. यश गर्ग की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में चंडीगढ़ से आए सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओ.पी. मेहरा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में समारोह को सफल एवं भव्य तरीके से मनाने के लिए उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. गर्ग ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 15 से लेकर 18 नवम्बर तक होना था परन्तु किन्हीं कारणों से इसकी तिथियों में बदलाव किया गया है। अब यह राज्य स्तरीय आयोजन 22 से आरम्भ होकर 25 नवम्बर तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा और 25 नवम्बर को अंतिम दिन राज्यपाल हरियाणा सत्यदेव नारायण आर्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों सहित प्रदेश भर से करीब 10 हजार बच्चों के पहुंचने का अनुमान है।

सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओ.पी. मेहरा ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि राज्यस्तरीय बाल महोत्सव के अवसर पर 16 प्रकार की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। जिसके लिए प्रतिभागियों को चार ग्रुपों में बांटा गया है।

उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए झूले, उपहार और भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। आयोजन में कार्ड मेकिंग, सोलो डांस, समूह डांस, पोस्टर मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज, फैंसी ड्रेस सहित दर्जन भर प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। ये सभी प्रतियोगिता सभी चार ग्रुपों के लिए अलग अलग आयोजित की जाएगी।